5 Best Bandukwala Games Download करे

बहुत सारे लोग सर्च करते है की Best Bandukwala games के बारे में जानकारी चाहिए इसलिए हमने सोचा इसके बारे में आप सभी को विस्तार से बताते है और Android phone के लिए 5 Best Bandukwala Games है. जिन्हे आप डाउनलोड कर सकते है अगर आप एक्शन मोबाइल गेम खेलना चाहते है और PUBG से बोर हो गए है कुछ नया Try करना चाहते है.

इंडिया में एक्शन गेम के दीवाने बहुत है और इसके लिए मोबाइल यूजर का फ़ोन चेक कर सकते है आपको कोई नाम कोई Action game मिल जायेगा और बंदूकवाला गेम उसी का हिस्सा है. बहुत सारे लोग जो की नाम नहीं जानते है एक्शन गेम को तो वह सर्च करते है Bandukwala Games Download के बारे में इसलिए हमने सोचा की जब हिंदी में है तो एक्शन गेम नहीं बन्दुक वाला गेम

यहाँ जितने भी बड़े गेम है इन्हे आप फ्री में गेम खेल सकते है और ये सभी गेम्स केवल एंड्राइड Users के लिए है जो की हेडशॉट, स्नाइपर और दूसरे तरह के एक्शन मोबाइल गेम्स के शौक़ीन है. मेरा फेवरेट गेम वैसे तो कॉल ऑफ़ ड्यूटी है हमने इसे बहुत खेला है इसी तरह आप के भी कोई ना कोई फेवरेट गेम होगा और उम्मीद करते है आपको इस लिस्ट में वो मिल जायेगा.

Bandukwala Games List

बन्दूकवाले गेम को बहुत सारे लोग खेलते है जिसमे ज्यादातर लड़के शामिल है क्योकि इन्हे एक्शन और एडवेंचर पसंद होता है और इसलिए आपको देखने को मिलेगा PUBG, Free Fire जैसे गेम्स को ज्यादतर खेलते है. लेकिन यहाँ पर ऐसे बन्दूक वाला गेम नहीं शामिल करने वाले है इस लिस्ट में इसमें आपको कुछ नया और ज्यादा एक्शन गेम देखने को मिलेंगे जिसे ज्यादातर लोग खेलते है.

यहाँ पर top 5 Bandukwala Games का लिस्ट में आपको नया experience मिलने वाला है. मोबाइल गेमर सबसे ज्यादा नए नए गेम्स को try करते है. इसलिए हमने एकदम नया लिस्ट बनाया है जो की किसी ऐसे गेम का नहीं है जिसे अपने पहले खेला है और इसमें कोई ऐसा नहीं जिसे खेल कर आप बोर हो सकते है. तो आईये देरी किस बात की देखते है लिस्ट को

1. Sniper 3D: Fun Free Online FPS Shooting Game

Sniper 3D के multiplayer FPS गेम जिसे आपको भरपूर एक्शन और लेवल देखने को मिलेगा अगर आप स्नाइपर गेम के शौक़ीन है. तो इसे आप अकेले या फिर दोस्तों के साथ टीम में देख खेल सकते है इसमें आपको दुनिया के सबसे बेहतर स्नाइपर देखने को मिलेंगे और साथ अलग अलग लोकेशन और मिलेट्री कैंप में जाने का मौका मिलेगा.

Sniper 3D Fun Free Online FPS Shooting Game

इसमें आपको Tier 26 Sniper Rifle के साथ एडवेंचर से भर गेम लेवल मिलेंगे जो की मोबाइल एक्शन के लिस्ट में इसे सबसे बेहतर बनाते है और आप जब इसे खेलोगे तो कही से इसमें ग्राफ़िक्स और एड्स का प्रॉब्लम नहीं मिलेगा और अगर आप चाहे तो लेवल को Upgrade करके कई सारे एडवांस स्नाइपर राइफल को हासिल कर सकते है.

इस गेम की सबसे ज्यादा खाश बात है की इसमें को बहुत ज्यादा कण्ट्रोल करने की जरुरत नहीं है. बहुत सारे चीज़े पहले से सेट है और आपको बस खेल पर फोकस करना है. हर एक लेवल या मिशन के बाद आपको कुछ नए गेम टूल मिलेंगे जिसमे शूट, मैप और राइफल शामिल होंगे और साथ में इसके Purchase का ऑप्शन भी है तो आप पैसे देकर भी चीज़े हासिल करके दूसरे से आगे हो सकते है.

Installs 500,000,000+
Requires Android 4.4 and up
Current Version 3.37.1
Size 131M

Download Sniper 3D

2. Special Ops 2021: Multiplayer Shooting Games 3D

First person shooter game का नाम शायद ही अपने पहले सुना हो ऐसे में अगर आप इस Bandukwala Game को खेलते है तो इसका भी एक्सपीरियंस ले सकते है. इस गेम आपको आर्मी बैटल मिलेगा और उसके हिस्सा आप होंगे जिसमे हर तरह के गेम टूल जैसे की टीम, वर्दी, हथियार और अलग अलग लोकेशन पर मैप ये गेम एक मिशन बेस्ड गेम है.

Special Ops

Special Ops जैसा की इसका नाम है आपको असाइन किया जायेगा एक सीक्रेट मिलिट्री मिशन के लिए और इसके लिए आपको लड़ना होगा किसी दूसरे मिलिट्री से और एक्शन गेम के नाम पर आपको इसमें सब कुछ मिलेगा जैसा की FUAG और PUBG में मिलता है. ये कह लीजिये यह गेम दोनों को मिलाकर बनाया गया और इसका साइज बहुत कम जिसे किसी भी एंड्राइड फ़ोन पर खेला जा सकता है.

अगर आप किसी दूसरे मैच को ज्वाइन करना चाहते है जो किसी और मिशन है तो उसे भी आप ज्वाइन कर सकते है और अपने टीम का हेल्प कर सकते है. दोस्तों अगर अपने इस बन्दूक वाले गेम को एक बार try किया तो आपको पक्का मज़ा आ जायेगा और आप इसको दिन में एक दो बार जरूर खेलेंगे क्योकि इसमें आपको Realistic 3D graphics और बेहतर एनीमेशन देखने को मिलेंगे.

Installs 500,000,000+
Requires Android 5.0 and up
Current Version 1.1.6
Size 70M

Download Special Ops

3. Fps Robot Shooting Games – Counter Terrorist Game

अगर आप बिलकुल नया बन्दूक वाला गेम एक्सपीरियंस करना चाहते है तो आपको डाउनलोड करना चाहिए Fps Robot Shooting Games. क्योकि यह बिलकुल नए तरीके का एक्शन गेम है जिसमे आपको करैक्टर रोबोट के रूम में मिलेंगे और दुनियाभर में जितने भी बड़े आर्मी ऑपरेशन होते है उनके मिशन को मिलकर बनाया गया है.

Fps Robot Shooting Games

यह एक तरीके का फन और मिशन गेम दोनों है और ऐसा पहले कोई भी एक्शन खेल अपने नहीं देखा होगा इसमें भी आपको स्नाइपर और दूसरे लेवल देखने को मिलेंगे जो की इसे इंटरेस्टिंग बनाते है. Counter terrorist shooting game के नाम पर यह सबसे ज्यादा पॉपुलर है और मिनिक्राफ्ट जैसे खेल में इंटरेस्ट रखने वाले लोग इसे जरूर डाउनलोड करते है.

गेम खेलने का मज़ा तभी आता है जब उसमे बहुत सारे लेवल, मैप और गेम टूल हो और इस में आपको वो हर एक चीज़ मिलेगा जो की खेल को रोमांचित और बेहतर बनता है. मोबाइल यूजर के हिसाब से ग्राफ़िक्स बनाया गया है जिससे यह किसी भी एंड्राइड फ़ोन पर आसानी से खेला जा सके और अच्छा एक्सपीरियंस मिल सके. आज लाखो लोग इसको डाउनलोड करके खेल रहे है तो आप पीछे क्यों इसे एक बार try करे आपको खेलने में बहुत मज़ा आएगा.

Installs 10,000,000+
Requires Android 5.0 and up
Current Version 3.6
Size 61M

Download Robot Shooting game

4. Gun Strike 2 : Commando Secret Mission-FPS Game

PUBG गेम में आपको बहुत से लिमिटेशन मिलते है जैसे की टोटल लोग 100 ही हो सकते है. ऐसे में अगर आप को एक ऐसा Bandukwala Game download करना है जो की PUBG का Modify हो तो आपको डाउनलोड करना चाहिए Gun Strike 2. यह एक Commando Secret Mission game है जिसमे आपको मज़ा PUBG जैसा मिलेगा बिना किसी लिमिटेशन के.

Gun Strike 2

इसे #1 3d fps offline shooting लिस्ट में रखा गया तो इससे आप समझ सकते है की यह कितना मजेदार गेम है और जो लोग इसे डाउनलोड करते है. उनका एक्सपीरियंस Gun Strike 2 को लेकर बहुत अच्छा है और इस गेम को उन्हें बहुत मज़ा आता है क्योकि इसमें PUBG से ज्यादा एक्शन है ऐसा माना जाता है. वैसे तो जब आप इसे डाउनलोड करके खेलेंगे तो आपको आईडिया मिल जायेगा की यह बेस्ट एक्शन मोबाइल गेम है.

इसमें 20+ weapons, 185 single quests और बहुत सारे मैप लोकेशन मिलेंगे जो की इसे और बेहतर बनाते है. इसमें आपको अलग अलग तरह हैवी हथियार मिलेंगे जो की शायद आपको दूसरे किसी और एक्शन मोबाइल गेम में ना मिलते हो और इसे आप टीम और सोलो दोनों तरीको से खेल सकते है. प्ले स्टोर से इसे फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है और बिना इंटरनेट के भी खेला जा सकता है.

Installs 10,000,000+
Requires Android 4.4 and up
Current Version 1.1.1.9
Size Varies with device

Download Gun Strike 2

5. Gun Wali Game Offline

जैसा की इसके नाम से आईडिया लग गया होगा की यह एक इंडियन बन्दूक वाला गेम है और इसका नाम भी Gun Wali Game Offline यह एक एक्शन मोबाइल गेम है. जिसमे आपको इंडिया आर्मी और एयर फाॅर्स के मिशन देखने को मिलेंगे और इसका सबसे बेहतर फीचर है की आप इसे इंटरनेट और बिना इंटरनेट दोनों तरीको से खेल सकते है.

Gun Wali Game Offline

Gun Wali Game Offline सबसे अच्छे लिस्ट में रखा गया और इसे केवल एंड्राइड User के लिए बनाया गया है इसमें कोई लेवल नहीं है. हर एक मिशन गेम के साथ शुरू होता है और गेम ख़त्म होने पर मिशन खत्म हो जाता है लेकिन जब भी आप विनर होते है तो उसके लिए कुछ पॉइंट्स मिलते है जिनका इस्तेमाल आप इंवेटरी से जरुरी समान खरीदने के लिए कर सकते है.

Shooting Games के शौक रखने वालों के लिए यह बहुत सही गेम है अगर आप PUBG खेलते पक गए है तो इस Alternative को try करे. इसे आप किसी भी फ़ोन में डाउनलोड करके Smooth खेल सकते है और अगर नेट नहीं है तब भी खेल सकते है. इसके ऑफलाइन फीचर की वजह से लाखो लोगो ने डाउनलोड किया है और हर दिन इसे खेलते है. ऐसे में आप भी एक बार जरूर try करे.

Installs 10,000,000+
Requires Android 4.4 and up
Current Version 1.9
Size 34M

Download Gun Game

6. Cover Fire: Offline Shooting

Cover Fire Offline Shooting Game आपका सबसे Best Gun Game हो सकता हैं जिसे आप अपने मोबाइल में खुद खेल कर देख सकते हैं. इसे आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से खेल सकते हैं यह बिलुकल फ्री गेम हैं यह बेस्ट एक्शन शूटर गेम हैं जिसे आप आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं. इसमें आपको Realistic 3D Graphics के साथ ऑफलाइन मिशन मिलते हैं इसमें आप अपनी guns को upgrade और कस्टमाइज करके शूटिग का मज़ा ले सके है यहाँ आप ऑफलाइन सिंगल प्लेयर मिशन भी मिलता हैं जिसे आप खेल सकते हैं.

अगर इसके फीचर्स की बात करे तो इस गेम में आपको 12 thriller लेवल खेलने को मिलते है जिसमे आपको आर्मी मिशन, स्नाइपर, हेलिकोप्टर से हैवी बंदुको के साथ शूटिंग करने का fun मिलने वाला हैं. Bandukwala गेम हैं तो आपको इसमें शूटगन भी बहुत स्पेशल, आइकोनिक और मोर्डन देखने को मिलती हैं जिसे आप upgrade भी कर सकते हैं. इस गेम के ऑनलाइन टूर्नामेंट में खेले जाते हैं जिसमे वर्ल्डवाइड और अपने दोस्तों के साथ भी खेल सकते हैं जिसमे आपको वॉर जितना होता है और बेस्ट शूटर बनना होता हैं first रेंक की घोषणा ऑनलाइन लीडरबोर्ड के द्वारा की जाती हैं.

Installs 10+ करोड़
Requires Android 6.0 And Up
Current Version 1.21.28
Size 47M

7. Modern Ops: Gun Shooting Games

इस गेम में आपको endless शूटिंग का मज़ा मिलने वाला हैं. इस game का नाम ही मॉडर्न Ops शूटिंग गेम हैं तो आप इससे अंदाजा लगा सकते हैं की आपको कैसी guns के साथ खेलने का मौका मिलने वाला हैं. यह ऑनलाइन गेम हैं जो की बिलकुल फ्री है. इसमें आप free fire जैसे strategies और टैक्टिस का यूज कर सकते हैं मैप्स के अन्दर.

इस गेम में Main Features की बात करे तो आपको इसमें 30 से भी ज्यादा  मॉडर्न Guns, पिस्तौल, Camos, स्नाइपर शूटगन्स, मशीन गन्स, हैवी राइफल के आप्शन मिलने वाले हैं जिसे चुन कर बस आपको लड़ाई में कूद जाना हैं. इसमें आप टीम के साथ और वर्ल्ड में किसी के साथ इस गेम को खेल सकते हैं. उसके साथ बैटल खेल कर हाईएस्ट रेंक हासिल कर सकते हैं. यहाँ guns से related अपडेट होते रहते हैं. ताकि आप और भी बढ़िया guns का मज़ा ले पाए endless फायर करके साथ ही आपको फ्री फायर की मैपिंग का जैसा मज़ा भी मिलने वाला है.

Installs  5+ करोड़
Requires Android 4.4 and up
Current Version 7.11
Size 560M

8. Block Gun FPS PVP Action – Online Shooting Games

यह Game FPS Lovers के लिए बहुत ही खास होने वाला इसमें आपको 100% Real Time FPS Maps के साथ multiplayer battle खेलने का मौका मिलेगा. जो आपके PC में बिलकुल Smoothly चलने वाला है. अगर आपको ऑनलाइन शूटर, स्नाइपर, सिंगल प्लेयर FPS, Multiplayer Shooting करना पसंद हैं तो इस गेम में आपको बहुत मज़ा आने वाला है. इसके साथ ही हाल ही में इस गेम में बहुत सारे new अपडेट्स किये गए हैं जिसमे नए मैप्स, हथियार, गन्स में बहुत कुछ नया और मजेदार मिलने वाला है.

Main Feature में आपको रियल टाइम FPS Guns Action का एक्सपीरियंस खेलने को मिलेगा. इसमें आपको रियल वर्ल्ड जैसी गन्स AK47 और 21 तरह के हथियार मिलते हैं जिसे आप चुन सकते हैं बैटल के लिए. साथ ही इस game का graphics काफी बढ़िया हैं. इसमें आप टीम मोड़ on करके अपने दोस्तों के साथ गेम का मज़ा ले सके हैं. इस गेम में आप टेरर बैटल, स्नाइपर शूटर व के साथ ऑफलाइन सिंगल player गेम भी खेल सकते हैं.

Installs 10+ करोड़
Requires Android 5.0 and up
Current Version 7.2
Size 89M

9. Gun War: Shooting Games

Gun War नया ऑफलाइन शूटिंग गेम हैं जो साइज़ छोटा हैं लेकिन Bandukvale गेम्स में बहुत ही मज़ेदार और thriller से भरा हुआ है. इस गेम के फीचर बहुत ही खास और स्पेशल हैं जो इसे guns game के लिए खास बनाता हैं. इस गेम में आपको 15 से ज्यादा लैंग्वेज मिलती है जिसे आप अपनी इच्छा से चुन सकते हैं.124 तरह के शूटर टैंक के साथ आप 6 टाइप्स के गेम्स का मज़ा ले सकते हैं. साथ ही आप इसमें 50 से ज्यादा के लोकेशन मैप्स सीन में shooting कर सकते है.

हथियारों में आपके पास 50 से ज्यादा का आप्शन है जिसे आप upgrade भी कर सकते हैं. इसे आप टीम में भी खेल सकते हैं जहा आप वर्ल्ड चैम्पियनशिप का पार्ट बन सकते है और फर्स्ट रेंक जीत सकते है. इसे कंट्रोल करना भी बहुत आसन हैं साथ ही आपको इसका बैटल साउंड भी पसंद आने वाला हैं. इसे आप अपने एंड्राइड में बड़ी आसानी से खेल सकते हैं. इसमें आपको कोई परेशानी नही होने वाली हैं.

Installs 10+ करोड़
Requires Android 4.1 and up
Current Version 2.9.0
Size 63M

10. Dead WarFare RPG Zombie Shooting – Gun Games

यह गेम उन लोगों के लिए खास है जो Zombie Shooting Games के शोकिन हैं. ये फ्यूचर पर बेस्ट हैं जिसमे बताया गया है की धरती पर आधे से ज्यादा लोग zombie बन गए हैं और बाकि के लोगों को भी ऐसा ही बनाना चाहते हैं. आप इस गेम में बचे हुए लोगों में हैं जिन्हें बाकि के लोगों को भी बचाना है. और साथ ही इन zombie पर shooting करके इन्हें मिटा देना हैं. इसके आपके पास स्नाइपर, हथियार, गन्स, राइफल जैसे हथियार हैं जिनकी मदद से आपको एक डरावनी जर्नी पूरी करनी है.

गेम फीचर की बात करे तो आपको इसमें Realistc Looking 3D Shooter Guns के साथ Survival Theme देखने को मिलेगी. यह इमोशन से भरपूर game है जो की बिलुकल फ्री है. आप इस अपने एंड्राइड फ़ोन में आसानी से खेल सकते है.  इसमें आपको अलग अलग तरह के zombie देखने को मिलेंगे जिनके साथ आप बैटल करेंगे अपने हथियारों के साथ. साथ ही इसमें आपको केरेक्टर और बंदूके 3D में देखने को मिलेगी जो आपको रियल फाइट जैसी feeling देगी. इस गेम में shooting स्किल्स भी काफी क्लासिक और डिफरेंट आपको बस ट्रिगर पर हाथ रखना है फिर आप अपनी speed से शूट कर सकते हैं. यह RPG shooter games में सबसे बढ़िया हो सकता हैं आपके लिए साथ ही इसका FPS भी काफी बेहतरी है. thriller से भरे इस Bandukwale game को खेलकर आप इसके बादशाह बन सकते हैं.

Installs 10+ करोड़
Requires Android 4.4 and up
Current Version 2.21.14
Size 116M

 

दोस्तों यहाँ पर Best Bandukwala Games के बारे में बताया गया है जिसे आप डाउनलोड करके एक्शन खेल का मज़ा ले सकते है. ऐसे में अगर आप सोलो या टीम के साथ खेलना है इंटरनेट और बिना इंटरनेट से खेलना है तो इसमें से कोई गेम जरूर डाउनलोड करे. क्योकि ये सभी ऐसे games है जिन्हे आप कभी भी खेल सकते है और इस लिस्ट में आपका फेवरेट कौन सा है इसके बारे में हमें कमेंट में जरूर बताये.

Leave a Comment

[postx_template id="10077"]