1k, 10k, 100k का मतलब क्या होता है?

Anamika Singh
7 Min Read

1k, 10k, 100k meaning Hindi के बारे में यहाँ पर जानकारी हासिल करेंगे. 1k, 10k, 100k का मतलब क्या होता है? इसकी शुरुआत किसने की और सोशल मीडिया पर इस्तेमाल होने वाले k meaning क्या होता है? इस पोस्ट हम इन्ही इंटरनेट फैक्ट्स के बारे में बात करे.

सोशल मीडिया पर बहुत सारे लो जब देखते है की 100k like, 1k share लिखा होता है या फिर YouTube पर 1k Subscribers लिखा होता है. तो इसका मतलब क्या होता है? लोग इसका अंदाजा नहीं लगा पाते है ऐसे में हमने इसके बारे में विस्तार से बताने की कोशिश की है और उम्मीद करते है. ये पोस्ट पढ़ने के बाद आपको K term से जुड़े हर एक सवाल का मतलब पता चल जायेगा.

1k, 10k, 100k का मतलब क्या होता है?

1k, 10k, 100k meaning तुरंत समझ में आ जायेगा अगर हमें पता चल जाये की K का मतलब क्या होता है?

K meaning होता है Kilo, जिसे Kilometer भी कहाँ जा सकता है. चुकी एक किलो में 1000 ग्राम और एक किलोमीटर में 1000 मीटर होते है. इसलिए 1000 संख्या को दर्शाने के लिए इस्तेमाल में लाया गया K जिसका मतलब 1000 होता है.

1k 100k meaning hindi

अब बात कर लेते है की 1k, 10k, 100k मतलब क्या होगा?

  • 1k = 1000
  • 10k= 10*1000=10,000
  • 100k=100*1000=100,000

1k का मतलब हो जायेगा एक हज़ार क्योकि इसमें k=1000 के बराबर है और अगर 1 को 1000 से Multiple करेंगे तो वैल्यू 1000 ही आएगा। ऐसे में अगर सोशल मीडिया या इंटरनेट पर कही भी लिखा हो 1k तो इसका मतलब समझ लीजिये की 1000 की बात हो रही है. यह एक हज़ार लाइक, कमेंट, शेयर, सब्सक्राइबर्स या रुपया कुछ भी हो सकता है.

10k meaning भी इसी तरह है k=1000 को 10 से Multiple करेंगे तो वैल्यू आएगा 10,000 और अगर कही पर आपको लिखा दिखे 10k तो इसका मतलब समझ लीजिये 10 हज़ार होता है. चुकी यह नंबर है तो इसका इस्तेमाल कही पर भी कुछ भी काउंट करने के लिए हो सकता है.

100k meaning आप समझ ही गए होंगे k=1000 और अगर इसमें 100 का Multiple किया जाये तो वैल्यू 100000 हो जायेगा और अगर कही पर 1000k लिखा है. तो इसके मतलब समझ लीजिये की 1 लाख होता है और यह भी लाइक, शेयर, कमेंट या काउंटिंग के लिए पर इस्तेमाल कर सकते है.

Social media पर इसका इस्तेमाल क्यों होता है?

सोशल मीडिया पर तो एक आम इंसान के फोटो, वीडियो और किसी पोस्ट पर केवल 100, 200 या 300 Like, Share और comment आते है. लेकिन जो Influencers, Celebrity होता है उसके पोस्ट पर लाखो, करोड़ो में लाइक, शेयर और कमेंट होते है. ऐसे में अगर इन्हे नंबर में लिखा जाये तो यह बहुत बड़ा दिखेगा और यह ना तो देखने में अच्छा लगेगा और ना ये User friendly होंगे.

जैसे की अगर मान लीजिये किसी Facebook पोस्ट पर 1 करोड़ लाइक आये है तो इसे अगर k तरीके से लिखा ये तो केवल 2 नंबर और एक करैक्टर का इस्तेमाल करके लिखा जा सकता है जैसे की 10M (M = Million) = 1 करोड़.

लेकिन अगर यही डायरेक्ट नंबरो में लिखना हो तो 10,000,000 ऐसा लिखा जायेगा जो की देखने में ही अच्छा नहीं लगेगा आप सोचे अगर किसी के फेसबुक फोटो का लाइक इस तरीके से लिखा हो तो कैसा लगेगा इसलिए सोशल मीडिया पर Character counter का इस्तेमा किया जाता है. ये बड़ी से बड़ी संख्या को केवल कुछ ही नंबर और करैक्टर में दर्शा सकते है.

सोशल मीडिया पर कितने तरह के काउंटर होते है?

जिस तरह k का इस्तेमाल 1000 को दर्शाने के लिए होता है इसलिए सोशल मीडिया ये Facebook, YouTube, Twitter, Instagram और जितने तरह के सोशल मीडिया कुछ terms इस्तेमाल किये जाते है. जिसका इस्तेमाल काउंटर के नाम पर होता है.

  • K – K का मतलब होता है 1000 और सोशल मीडिया पर अपने 1k, 2k देखा होगा.
  • M – M का मतलब Million यानि 10 लाख होता है या सोशल मीडिया पर 10 लाख लाइक, शेयर, कमेंट और Subscribers के लिए इस्तेमाल किया जाता है. अपने देखा होगा 1M जो की 10 लाख के बराबर होता होता है.
  • B – B मतलब होता है Billion यानि 1000M यानि 100 करोड़ इसका इस्तेमाल सोशल मीडिया पर 1B शेयर, कमेंट, लाइक और सब्सक्राइब को दर्शाने के होता है.

Note: बिलियन के इस्तेमाल को लेकर एक फैक्ट है YouTube पर 2012 से पहले किसी वीडियो पर बिलियन views नहीं हुए थे लेकिन जब Psy का Gangnam Style song आया तो YouTube का Counter Break हो गया और फिर YouTube अपने प्लेटफार्म Billion views counter जोड़ा और आज बहुत सारे गाने है जिनपर बिलियन से ज्यादा व्यूज हैं.

दोस्तों, हमने यहाँ पर 1k, 10k, 100k का मतलब क्या होता है इसके बारे में जानकारी हासिल किया और सोशल मीडिया काउंटर के बारे जानकारी हासिल किया उम्मीद है. सोशल मीडिया काउंटर से जुड़े सभी सवालों का जवाब हमने यहाँ पर जोड़ दिया है और अगर आप किसी लाइक, शेयर और कमेंट में आपको इस तरह के 100k, 10M जैसा लिखा मिले तो आपको तुरंत समझ में आ जायेगा. आपको पूरी जानकारी समझ में आ गया हो अगर आपका इसके बारे में सवाल या सुझाव है तो इसके बारे में कमेंट में हमें जरूर बताये.

Share this Article
1 Comment