पहला आईपीएल कब खेला गया था?

पहला आईपीएल कब खेला गया था? आज ये सवाल क्रिकेट प्रेमी से भी कर दे तो बहुत कम लोग होंगे जिनको पहले IPL खेले जाने का समय और साल याद होगा। इसलिए हमने सोचा आईपीएल का महावोत्सव चल रहा है। तो क्यों ना इस सवाल का जवाब लोगों को दिया जाए की पहला आईपीएल कब और किन टीमों के बीच खेला गया था?

IPL की शुरुआत 2008 में हुया था ये बहुत सारे लोगों को जानकारी है। लेकिन जब एक समय, तारीख़ पूछा जाए कि आईपीएल किस दिन शुरू हुया था? तो बहुत सारे लोग नहीं बता पाएँगे.

पहला आईपीएल कब खेला गया था?

पहला IPL 18 अप्रैल, 2008 को खेला गया था और इसे कहते है। आईपीएल इतिहास का पहला मैच, लेकिन अभी बहुत सारे लोग जानते है। की यह मैच किसके बीच और किस स्टेडीयम में खेला गया था और दोनो टीमों के कप्तान कौन थे? ये सब कुछ यहाँ पर विस्तार से बताया गया है।

पहला आईपीएल कब खेला गया था?

आईपीएल का पहला मैच 18 अप्रैल 2008 को चिन्नास्वामी स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया था। 2008 में कुल 7 टीमों ने हिस्सा लिया था। जो कि हैं चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु, डेक्कन चार्जर्स, राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, किंग्स 11 पंजाब यह सभी टीमों के कप्तान का नाम बताया गया है।

पहले आईपीएल की टीमें और उनके कप्तान:

  • पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वॉर्न को राजस्थान टीम का कोच व कप्तान दोनों बनाया गया।
  • दिल्ली टीम का कप्तान आईकन खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग को बनाया गया और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर शिफर्ड को कोच बनाया गया।
  • पंजाब टीम का कप्तान खिलाड़ी युवराज सिंह को बनाया गया और कोच टॉम मूडी को बनाया गया
  • चेन्नई टीम का कप्तान आईकन खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी को बनाया गया और केपलर वेसल को कोच बनाया गया।
  • कोलकाता टीम का कप्तान आईकन खिलाड़ी सौरव गांगुली को बनाया गया वहीं जॉन बुचनान को कोच बनाया गया।
  • डेक्कन चार्जस टीम का कप्तान आईकन खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण को बनाया गया और रॉबिन सिंह को कोच बनाया गया।
  • मुंबई टीम का कप्तान आईकन खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को बनाया गया और लालचंद राजपूत को कोच बनाया गया।
  • बैंगलुरू टीम का कप्तान आईकन खिलाड़ी राहुल द्रविड़ को बनाया गया और कोच वेंकटेश प्रसाद को बनाया गया।

पहला आईपीएल किस स्टेडीयम में खेला गया था?

यह सवाल का जवाब पहले भी दिया जा चुका लेकिन फिर भी अगर किसी यूज़र का सवाल है की उसको जानना है की पहला आईपीएल किस स्टेडीयम में खेला गया था? तो इसका जवाब है एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेला गया था। उस समय आईपीएल की घरेलू टीम रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु का मैच खेला गया था।

उम्मीद है आपको यहाँ पर बतायी गयी जानकारी दी गयी है। वो पसंद आया हो और इसी तरह के जानकारी के लिए Techkari को विज़िट करते रहे और सोशल मीडिया पर share करे ताकि इस सवाल का जवाब और लोगों को मिल पाए।

Leave a Comment