241543903 इस नम्बर को गलती से ना करे Google पर सर्च

एक नम्बर 241543903 जो Google Search का एक रहस्यमयी नम्बर बन गया है। क्योंकि इस नम्बर को सर्च करने पर कुछ ऐसा दिखायी देता है। जिसको देखने के बाद आप हैरान हो जाएँगे। अगर गूगल पर 241543903 सर्च करते है तो मिलता है एक Image जो कि एक व्यक्ति का होता है जो कि फ़्रीज़ में अपना सर डाले होता है जिसको कहाँ जाता है Heads In Freezers।

2009 Flickr पर एक फ़ोटो अपलोड किया गया जिसका Title 241543903 था और इस फ़ोटो में एक व्यक्ति अपना Head एक फ़्रीज़ में डाले होता है। उसके बाद यह फ़ोटो Internet पर यह बहुत Viral हो गया और आज Internet पर बहुत सर्च किए जाने लगा और आज भी यह एक Viral meme बन चुका है जिसका नाम Heads In Freezers meme।

आपको यह पर 241543903 से जुड़े इतिहास और इससे जुड़े बहुत सारे रहस्यों के बारे में जानकारी मिलेगा जिसके बारे में शायद अपने सोचा ना हो की Internet पर भी ऐसी चीजें हो सकते है। तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े

241543903 का राज

241543903 जिसको Heads in Freezers नाम से भी जाना जाता है। यह नम्बर 2009 से ही Popular है। इस नम्बर का Internet पर ज़्यादा सर्च होने का राज यह है की जब एक व्यक्ति ने अपने अकाउंट से Flickr पर एक फ़ोटो अपलोड करता है और कुछ समय बाद यह Image Internet पर share किए जाने लगा

चुकी फ़ोटो का title 241543903 था तो इसलिए फ़ोटो जो की Meme बन चुका था तो यह भी Viral होने लगा और यह नम्बर Internet पर इतना Viral हुया की यह एक Keyword बन गया और आज दुनियाभर में सर्च किए जाने लगा

Photo TypeMeme
Title241543903
Other NameHeads in Freezers
OriginFlickr

यह नम्बर गूगल image में Index हो चुका है और इसको देखकर बहुत सारे लोगों ऐसे ही meme बनाए और Internet पर share करने लगे और कुछ समय बाद हज़ारों लोग ऐसे फ़ोटो अब गूगल पर आपको अपलोड मिलेगा और यह पर कुछ image आपको देखने को मिल जाएगा

241543903 Origin

April 6th, 2009 को एक व्यक्ति जिसका नाम David Horvitz जो अमेरिका के न्यू यॉर्क शहर का रहने वाला था उसने Flickr website पर 241543903 नाम से एक फ़ोटो अपलोड की जो कि उसके UserName SanPedroGlueSticks द्वारा अपलोड किया गया था और कुछ समय बाद यह पोस्ट Tumblr पर दिखायी देने लगा

उसके बाद यह फ़ोटो गूगल सर्च में इंडेक्स हो गया और यह Image ऑप्शन में दिखायी देने लगा और फिर यह दूसरे सोशल मीडिया पर share किए जाने लगा और फिर लोग इसको meme की तरह अपलोड करने लगे फिर देखते देखते यह नम्बर Internet का सबसे सर्च किए जाने वाले नम्बर्ज़ में से एक हो गया।

December 2010 में एक Interview के समय David Horvitz ये खुलासा किया इसका एक दोस्त जो फ़्रीज़ में अपना head डाला होता है और यह मोबाइल से एक फ़ोटो क्लिक कर लेता है जिसका title ऑटमैटिक मोबाइल में 241543903 से सेव हो जाता है और बिना rename किए उस फ़ोटो को डिरेक्ट अपलोड कर देता है अपने अकाउंट पर फिर आज यह Viral हो गया।

Internet पर कैसे Viral हुया?

यह सबसे बड़ा रहस्य है की यह नम्बर internet पर कैसे viral हो गया और ऐसा ही एक Meme जिसका नाम Xavier है उसक रहस्य हमने बताया है। इस नम्बर को April 23rd एक व्यक्ति 241543903.com नाम से डोमेन register करता है और फिर इस तरह के बहुत सारे इमिज अपलोड किए जाते है जो कि Head in Freez नाम से होते है।

फिर 2010 यह सभी सोशल मीडिया पर तेज़ी के साथ Internet पर share किए जाने लगा और लोग इसको सोशल मीडिया Apps और Website पर इस्तेमाल किए जाने लगे और फिर यह Japan और पूरे America में एक trend बन गया हर कोई ऐसा ही फ़ोटो खींचकर Internet पर अपलोड करने लगा।

Notable Examples

head in a freezer

241543903 Videos

सबसे बड़ी खबर तब हो गयी जब लोग इसका Video भी बनाने लगे और यह Video भी Internet पर viral होने लगा और यह अब Video meme बन गया और कई सारे videos बनाए गए और Internet पाए अपलोड किया और आज आपको बहुत सारे videos मिलेंगे। यहाँ पर आपको मिल जाएगा एक video देखने को मिलेगा

241543903 Google Search Result

यहाँ शायद आपको विश्वास ना हो लेकिन गूगल सर्च रिज़ल्ट कुछ प्रूफ़ दिखाते है इस नम्बर को लेकर कैसे लोगों ने इसको internet पर सर्च किया है। जिसकी वजह से आज भी यह Internet का एक viral meme बना हुया है।

दुनियाभर से कई हज़ार लोगों ने इसको सर्च किया है। इस गूगल ट्रेंड रिज़ल्ट आपको देखने को मिलता है जहां पर पिछले पाँच साल का रिज़ल्ट है। जबकि इसकी शुरुआत चौदह साल पहले हुया था और अब लोगों को अब यह meme बहुत पसंद होता है। उम्मीद करते है आपको यह जानकारी पसंद आया हो और अगर कोई सवाल तो इसके बारे में कॉमेंट में हमें जानकारी दे।

Leave a Comment