4G Sim Port to 5G – 4G सिम को 5G पोर्ट कैसे करे?

4G सिम 5G पोर्ट कैसे करे? – अगर आप भी Jio या Airtel इन दोनों के 5G Service को इस्तेमाल करना चाहते है तो क्या आपको Jio, Airtel 5G चलाने के लिए पुराने 4G Sim को Port करवाना होगा या नहीं? ये सवाल आप लोगों के मन मे भी आ ही रहा होगा.

तो इसका जवाब है, नहीं आपको पुराने Airtel और Jio 4G Sim को Port करवाने की जरूरत नहीं है। इन दोनों ही सिम कार्ड ऑपरेटर ने अपने-अपने वेबसाइट पर लिखा हुआ है कि आपको 5G Sim इस्तेमाल करने के लिए पुराने वाले सिम कार्ड को अपडेट या Port करवाने की कोई जरुरत नहीं है.

अब सवाल है जब Port करवाना ही नहीं है तो हम 5G Internet Speed को अपने मोबाइल में कैसे इस्तेमाल करेंगे, इसके बारे में पूरी जानकारी के लिए के लिए आपको हमारा ये पूरा पोस्ट पढ़ना होगा। 

4G Sim को 5G मे Port कैसे करें?

सिम पोर्ट उस स्तिथि मे करवाया जाता है, जैसे की अभी आप Airtel का सिम कार्ड इस्तेमाल कर रहे है और आपको इनकी सर्विस पसंद नहीं आ रही है और आप अपने उसी नंबर को जिओ मे बदलवाला चाहते है। तब आपको अपने नंबर को Port करवा सकते है। 

मगर यहाँ पर आप लोग 4G Sim को 5G मे Port करवाना चाहते है जबकि इसकी कोई भी जरूरत नहीं है, हाँ यदि आप Airtel 5G के जगह पर Jio 5G लेना चाहते है तो आप Port का उपयोग कर सकते है.

इसे करने के लिए आप अपने मोबाइल से नीचे बताए हुए Steps को फॉलो कर सकते है:

  • दोनों मे किसी भी सिम यूजर्स को अपने नंबर से एक मैसेज करना होगा। 
  • जिसमे आपको Capital Letters मे “PORT” लिख देने के बाद अपना मोबाइल नंबर लिखना है Example :- PORT 8700xxxx89 कुछ इस प्रकार से मैसेज लिख देने के बाद। 
  • आपको ये 1900 इस नंबर पर भेज देना है। 
  • अब आपके पास कुछ देर के बाद एक मैसेज आ जाएगा जिसमे Unique Port Code लिखा होगा जिसे आप किसी दूसरे के साथ शेयर न करें। 
  • अब आपको जिस भी Operator का सिम लेना है उनके ऑफिस पर जाकर सिम Port करवा सकते है। 
  • जहां आपको अपना Original Aadhar Card ले जाना अनिवार्य है। 
  • फिर वो आपके Unique Port Code लेंगे तो आपको उन्हे Port Code बता दीजिए। 

कुछ इस प्रकार से आप अपने सिम सर्विस को बदलना चाहते है तो इस प्रकार से किसी भी नंबर को Port करवा सकते है, मगर हम आपको दोबारा बताया दे रहे है कि यदि आप पहले से ही Airtel 4G Sim उपयोग कर रहे है मगर अब आपको 5G इस्तेमाल करना चाहते है तो उसके लिए Sim Port करवाने की कोई जरूरत नहीं है। 

4G Sim को 5G मे कैसे बदले?

अब बात करते है जो आपके सभी के सभी जरूरी है कि अपने पुराने 4G Sim को 5G कैसे बनाए? इसके लिए सभी के मोबाइल मे अलग-अलग सेटिंग्स हो सकती है मगर तरीका आप लोगों को यही इस्तेमाल करना होगा.

Oneplus, Samsung, MI, Oppo या Vivo ये सभी मोबाइल बनाने वाली कंपनी ने अपने-अपने 5G Smartphone Launch किए हुए है जिन्हे आप लोग इस्तेमाल कर रहे होंगे और अपने मोबाइल मे 5G Internet Speed इस्तेमाल करना चाहते है तो नीचे बताए हुए स्टेप को देखकर 5G Activate कर सकते है। 

  • सबसे पहले आप लोग अपने मोबाइल मे Settings को Open करें। 
  • वहाँ पर अब आपको Sim Card Settings मे जाकर Preferred Mobile Network को Change करना है। 
  • पहले ये 4G LTE पर Select होगा जिसे बदल कर आपको 5G पर Select करके Apply कर देना है। 
  • इसके बाद कुछ देर के आपके मोबाइल के Network कुछ देर के चले जाएंगे और आपने आप आ भी जाएगा उसके लिए आपको कुछ भी करने की जरूरत नहीं है। 
  • तो कुछ इस प्रकार से आप अपने पुराने 4G Sim को 5G मे बदल सकते है। 

मगर ये आपको 5G Service जब ही मिल पाएगी जब आपके क्षेत्र मे Jio और Airtel ने 5G Network Add किया होगा, ये आप लोगों को खुद से ही चेक करना होगा की क्या आपके क्षेत्र मे ये लोग सर्विस दे रहे है या नहीं। 

Final Words:- 

आप लोगों इस तरह के सवाल बहुत सारे आ रहे थे कि “Airtel या Jio 4G Sim को 5G me Port कैसे कराए?” , “5G Sim Use कैसे करें?” तो हमने इन सभी चीजों के बारे मे आपको पूरी जानकारी इस आर्टिकल मे दी हुई है.

यदि आपको इससे संबंधित कोई सवाल या सुझाव हो और अगर आप किसी दूसरी चीज के बारे मे भी जानकारी चाहते है तो नीचे कमेन्ट बॉक्स मे लिखकर पूछ सकते है। 

Leave a Comment

[postx_template id="10077"]