नमस्कार दोस्तों, अगर आप भी गेम्स खेलने के दीवाने है तो आज हम आपके लिए फ्री ऑनलाइन गेम्स लेकर आये है जिसे आप अपने फ्री टाइम, वीकेंड्स में खेल कर मनोरंजन कर सकते है। तो चलिए साथ- साथ देखते है।
आज के टाइम में हर कोई मोबाइल फ्रेंडली हो गए है, गेम्स भी मोबाइल में खेला जा रहा है। आज हम आपको ऐसे गेम्स के बारे में बताएँगे जिसे आप मोबाइल में आसानी से डाउनलोड करके खेल सकते है। इन गेम्स को आप गूगल प्ले स्टोर से या आईओएस स्टोर से डाउनलोड कर सकते है।
आपको बता दे कि गेम यूज़र्स इन्हे खेलने से पहले ट्राई करना ज्यादा पसंद कर रहे है। इन गेम्स को आप फ्री में खेल सकते है। तो चलिए शुरुआत करते है पहले गेम से।
Among US Game
Among Us एक मल्टीप्लयेर गेम है। जो कि Andriod और iOS यूज़र्स के लिए नंबर वन फ्री ऑनलाइन गेम है। इस गेम को हमारे पुरे भारत के अलावा दुनिया भर के गेमर्स भी पसंद करते है। इस गेम को खेलने के लिए सभी प्लेयर्स को एक साथ टीम बनाकर खेलना पड़ता है। इसमें फीचर्स और weapons को अनलॉक करने के लिए गेम्स के पॉइंट कलेक्ट करना पड़ता है। इन वेपन्स का यूज़ स्पेस शिप में मौजूद दुश्मनो को मरने के लिए किया जाता है। इस आप को आप Andriod और iOS दोनों मोबाइल के यूज़र्स फ्री में डाउनलोड कर सकते है।
Red Crucible Reloaded Game
Red Crucible Reloaded गेम बहुत ही आसान ऑनलाइन गेम्स में से एक है , इसे आप अपने मोबाइल फ़ोन में ही नहीं बल्कि कंप्यूटर या लैपटॉप में भी खेल सकते है। इसे Android और iOS यूजर्स के लिए फ्री में ऑनलाइन खेल सकते है। आपको बता दे कि इस गेम को वर्ष 2016 में रॉकस्टार गेम्स स्टूडियो ने लांच किया था। Red Crucible Reloaded एक प्रकार का मिलिट्री गेम है जिसमे सभी यूज़र्स एक साथ मिलकर एनेमिस से फाइट करते है। इस गेम में आपको आपके गेमिंग एक्सपीरियंस को ज्यादा मजेदार बनाने के लिए 20 से भी ज्यादा व्हीकल और वेपंस मिल जाते है जिससे खेलने का मजा अलग ही आता है।
Fruit Slicer Game
Fruit Slicer गेम बहुत ही पॉपुलर और फेमस गेम है खासकर बच्चो के लिए। इस गेम को बच्चे खेलना बहुत पसंद करते है। यह गेम बहुत ही आसान है। इस गेम में एक साथ फ्रूट्स नीचे की तरफ गिरते है जिन्हे कट करना पड़ता है। जैसे जैसे फ्रूट्स कट होते जाते है आपके पॉइंट्स बढ़ते है। इसमें आपको बीच बीच में नीले कलर के बॉस भी दिखाई देंगे जिससे आपको बचना होता है यदि आप उन बॉस को कट कर देते हो तो आपक तुरंत गेम से आउट हो जाते हो।

Genshin Impact Game
यह बहुत ही मजेदार और आसान ऑनलाइन गेम्स में से एक है। इस गेम को यूजर Andriod और iOS डिवाइस में ऑनलाइन फ्री में खेल सकते है। इस गेम को खेलने के लिए प्लेयर खुद एक ट्रेवलर के जैसे अलग-अलग प्लेसेस में घूमकर इनफार्मेशन को सर्च करता है। इस गेम में प्लेयर्स को बीच में शंकरे और कठिनाई वाले रास्ते को पर करना पड़ता है जो कि बहुत ही चैलेंजिंग काम है। और इन रास्तो में एनेमिस भी मिलते है जिनसे बचना भी पड़ता है। इस गेम को आप गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर डाउनलोड कर सकते है।
Asphalt 9 Legends Game
Asphalt 9 Legends गेम एक कार रेसिंग गेम है जो की बहुत ही पॉपुलर ऑनलाइन गेम्स में से है। इस गेम को एंड्राइड और आईओएस डिवाइस के अलावा लैपटॉप या कंप्यूटर में भी खेलना बहुत आसान है। इस गेम में आपको कार रेसिंग के बहुत से फीचर्स और 50 से भी ज्यादा सुपर कार्स मिल जाती है।
Poker Play Game
यदि आप भी ताश खेलने के शौकीन हो तो यह गेम आपके लिए है। यह गेम बहुत ही फेमस गेम है जिसे आप अपने एंड्राइड या आईओएस डिवाइस में आसानी से डाउनलोड कर ऑनलाइन गेम्स फ्री में खेल सकते है। और इस गेम को खेल कर आप पैसे भी कमा सकते हो। इस गेम में आपको बहुत सरे रिवॉर्ड पॉइंट मिल जाते है।
Warface Game
Warface एक प्रकार का फ्री ऑनलाइन शूटर गेम है जिसे ज्यादातर यूजर कम्यूटर और लैपटॉप में खेलना पसंद करते है लेकिन अब यह एंड्राइड और आईओएस यूजर के लिए भी अवेलेबल है। इस गेम में आपको बहुत सारे हाई एन्ड ग्राफ़िक्स देखने को मिल जाते है। इस गेम को 2013 में पहली बार डिज़ाइन किया था।
दोस्तों तो यह थे फ्री ऑनलाइन 7 गेम्स जिन्हे खेलकर आप अपना फ्री में मनोरंजन कर सकते है। मुझे आशा है आपको हमारी पोस्ट आपको जरूर पसंद आई होंगी ऐसे ही लेटेस्ट इनफार्मेशन को जानने के लिए हमारी वेबसाइट पर बने रहे और हमारे चैनल को फॉलो जरूर करे।
ये भी पढ़े
- व्हाट्सएप हैक करने का नया तरीका , आपकी एक गलती से आपका व्हाट्सएप अकाउंट स्कैमर के पास जा सकता है।
- जियो बुक लैपटॉप ,31 जुलाई को होगा लॉन्च , इसमें है 4G कनेक्टिविटी के साथ ऑक्टो कोर प्रोसेसर ,कीमत लगभग 20,000 रूपये