Axis Bank Balance Check कैसे करे?

Axis बैंक एक प्राइवेट बैंक है जिसके साथ आज के समय में करोड़ो कस्टमर जुड़े है. ऐसे में अगर आपके पास इसका बैंक अकाउंट है और आप Axis bank account balance check करना चाहते है. तो आपको यहाँ पर 6 तरीको के बारे में जानकारी मिलेगा जिससे आप मोबाइल, कंप्यूटर, ATM और बैंक ब्रांच कही से भी अपने अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते है.

एक्सिस बैंक अपने ग्राहकों को बहुत साड़ी सुविधाएं प्रोवाइड करता है. ताकि उन्हें Banking service को इस्तेमाल करने में परेशानी ना हो और इन्ही सर्विस में से एक है online bank account balance inquiry करना ताकि आपको अपने अकाउंट के लेटेस्ट updates के बारे में जानकारी मिल सके. वैसे अगर अकाउंट से ट्रांसक्शन होता है तो अब Registered फ़ोन नंबर पर SMS आ जाता है.

तो चलिए जानते है,

Axis Bank Balance Check कैसे करे?

हमारे पास कुल 6 तरीके है जिसका इस्तेमाल करके Axis Bank account details online देख सकते है. मोबाइल से Mini statement निकाल सकते है और जरुरत पड़े तो बैंक से पूरा passbook statement download कर सकते है. तो आईये जानते है बैंक बैलेंस चेक करने के तरीको के बारे में।

  • Missed Call
  • ATM
  • Internet Banking
  • Passbook
  • SMS
  • Mobile Banking

SMS से अकाउंट बैलेंस चेक कैसे करे?

बहुत सारे ग्राहक ऐसे है जो की फीचर फ़ोन का इस्तेमाल करते है. ऐसे में Axis bank SMS bank account inquiry सर्विस ऑफर करता है ताकि कस्टमर बिना इंटरनेट और मोबाइल बैंकिंग के फ़ोन पर अपने अकाउंट डिटेल के बारे में जानकारी हासिल कर सके. SMS से बैलेंस चेक करना बेहद आसान है यह पर पूरा प्रोसेस दिया गया फॉलो करके चेक करे.

  • मोबाइल पर SMS Application ओपन करे.
  • नया मैसेज भेजने वाले आइकॉन पर क्लिक करे.
  • Message में लिखे BAL [Account number] to 5676782
  • मैसेज को सेंड कर दे.
  • 10 से 15 सेकंड में मैसेज में आपके बैंक बैलेंस के बारे में जानकारी आ जायेगा.

Missed Call से अकाउंट बैलेंस चेक कैसे करे?

SMS की तरह अगर आपके पास इंटरनेट नहीं है तो आप Registered नंबर से Missed call देकर भी अपने Axis bank account balance detail हासिल कर सकते है. इसके लिए आपको.खाते के बारे में जानकारी चाहिए तो ये सबसे आसान तरीका है इसके लिए ना तो इंटरनेट की जरुरत होगी और ना ही SMS का charge देना पड़ेगा.

  • मोबाइल पर डायल करे 1800 419 5959
  • जैसे ही रिंग जायेगा कॉल खुद Disconnect हो जायेगा.
  • कुछ समय में आपके पास Return call आएगा.
  • Call पर कंप्यूटर आपको bank balance inquiry के बारे में जानकारी देगा.

ATM से अकाउंट बैलेंस कैसे चेक करे?

जिसके पास सेविंग अकाउंट होता है उसके पास ATM भी होता है. ऐसे में अगर कही ATM के आस पास आप है तो वहा से भी चेक कर सकते है की आपके अकाउंट में कितने पैसे है. यहाँ पर कस्टमर को फ्रीडम होता है की वह किसी भी एटीएम से चेक कर सकते है कोई जरुरी नहीं है जब एक्सिस बैंक का एटीएम हो तभी ही आपको बैलेंस इन्क्वायरी देखने को मिले आप किसी भी बैंक के एटीएम से चेक कर सकते है.

  • ATM मशीन में Debit Card Swipe करे.
  • अपना ATM PIN दर्ज करे.
  • Balance Inquiry वाले ऑप्शन पर क्लिक करे.
  • आपका लेटेस्ट बैलेंस आपके सामने स्क्रीन पर होगा.

Internet Banking से अकाउंट बैलेंस चेक कैसे करे?

अगर आप Axis bank internet banking का इस्तेमाल करते है तो ऑनलाइन अपने खाते के बारे में जानकारी हासिल कर सकते है. यहाँ पर बैंक की तरफ से मिले User ID और password के माध्यम से पोर्टल पर लॉगिन कर सकते है. एक्सिस बैंक इंटरनेट बैंकिंग पोर्टल है https://www.axisbank.com यहाँ से लॉगिन करना है.

  • पोर्टल ओपन करे.
  • UserID और Password दर्ज करे.
  • My अकाउंट पर जाए.
  • यहाँ पर खाते में कितने रुपये है पता चल जायेगा.

Passbook से बैलेंस चेक कैसे करे?

बैंक बैलेंस इन्क्वायरी करने का सबसे पुराना तरीका और इसके लिए ना तो इंटरनेट और ना ही फ़ोन की जरुरत होगी। अगर आपके घर के पसस Axis बैंक का ब्रांच है तो आप Passbook लेकर डायरेक्ट बैंक में जा सकते है और आपके Passbook को प्रिंट  कराकर खाते के लेटेस्ट updates को जान सकते है.

  • अपने नजदीकी Bank of Baroda Branch पर जाये.
  • बैंक पर जाते समय पासबुक साथ जरूर ले जाये.
  • बैंक में सामने बैठे कैशियर के केबिन में जाये.
  • अपना पासबुक कैशियर को दे.
  • उससे बोले की पासबुक प्रिंट कर दे.
  • अब आपको Printed पासबुक पर लेटेस्ट बैलेंस दिख जायेगा.

Mobile Banking से बैलेंस चेक कैसे करे?

एक्सिस बैंक का अपना मोबाइल बैंकिंग सेवा है जो की एक App के माध्यम से ग्राहकों को मोबाइल पर बैंकिंग से जुड़े सभी सुविधा प्रोवाइड करता है. ऐसे में अगर फ़ोन पर इसके मोबाइल बैंकिंग अप्प को डाउनलोड करके आप खाते के बारे में जानकारी हासिल कर सकते है. लेकिन इसके लिए भी आपका फ़ोन नंबर खाते के साथ रजिस्टर होना चाहिए।

  • App ओपन करे.
  • ID और पासवर्ड दर्ज करे.
  • My Account में जाये.
  • यहाँ पर लेटेस्ट बैलेंस दिख जायेगा.

Axis Bank Mini Statement कैसे चेक करे?

बहुत सारे लोग खाते हुए पिछले कुछ ट्रांसक्शन के बारे में जानकारी चाहते है. ऐसे में एक्सिस बैंक से मोबाइल मिनी स्टेटमेंट सर्विस की शुरुआत की जिससे कोई भी ग्राहक केवल Missed call देकर अपने खाते हुए पिछले कुछ ट्रांसक्शन के बारे में जानकारी बस कुछ ही सेकंड में कर सकते है. ऐसे में अगर आपको भी चेक करना है अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट तो यहाँ दिए गए नंबर पर missed call करे और आपको जानकारी मिल जायेगा.

1800 419 6969 इस नंबर पर मिस्ड कॉल देकर मिनी स्टेटमेंट चेक किया जा सकता है. यह एक फ्री सेवा है आपका फ़ोन नंबर बैंक के साथ रजिस्टर है तो इसके लिए किसी भी तरह का चार्ज नहीं देना पड़ेगा.

Axis बैंक नजदीकी ATM कैसे पता करे?

अगर आपको अपने नजदीकी ATM या बैंक ब्रांच के लोकेशन के बारे में जानकारी चाहते है. तो इसके लिए आपको किसी से पूछने की जरुरत नहीं है. इसका अपना खुद का वेबसाइट है जहाँ से कोई भी नजदीकी एटीएम या ब्रांच के बारे में जानकारी हासिल कर सकते है. बस व्यक्ति अपना लोकेशन इनेबल करना होगा या फिर शहर, एरिया का एड्रेस दर्ज करना होगा नजदीकी में मौजूद सभी बैंक्स के बारे में जानकारी तुरंत मिल जायेगा.

दोस्तों, हमने यहाँ पर जाना की Axis bank balance check कैसे कर सकते है. इसके लिए हमें 6 सबसे आसान और पॉपुलर तरीको के बारे में जानकारी हासिल किया जो की हर के ग्राहक के लिए सूटेबल है. कोई भी इनमे से कोई एक तरीके का इस्तेमाल करके अपने खाते में मौजूद पैसे के बारे में जानकारी हासिल कर सकता है.

Leave a Comment