Bank of Baroda Account Balance कैसे चेक करे? 6 तरीके

Bank of Baroda Account Balance Check – अगर आप BOB के कस्टमर है और आपको जानना है की BOB account balance check कैसे करते है? तो आपको इसके बारे में यहाँ पर पूरी जानकारी मिलेगी आप मोबाइल, कंप्यूटर या ATM के माध्यम से ऑनलाइन बैंक बैलेंस चेक कर सकते है.  किसी भी बैंक अकाउंट बैलेंस चेक करना आज के डिजिटल युग आसान है. क्योकि बैंक अपने ग्राहकों को इतने सुविधा प्रोवाइड करते है की किसी ना किसी तरीके से ग्राहक का काम हो जाता है. ऐसे में हमने यहाँ पर 6 तरीके से बताये है बैंक ऑफ बड़ौदा अकाउंट के बैलेंस देखने के लिए, ऐसे में अगर आपका अकाउंट इस बैंक में है तो यहाँ पर इनमे से किसी भी तरीका का इस्तेमाल करके देख सकते है.

Bank of Baroda देश का बड़ा बैंक है और इसके साथ बहुत सारे customers जुड़े हुए है. ऐसे में अगर आपके किसी परिवार, दोस्त, उधारदार ने पैसे दिए तो इसके बारे में जानकारी होना चाहिए की मोबाइल पर अगर SMS नहीं आया है. तो कैसे चेक कर सकते है bank account balance को सामने वाले को बता सके की पैसा आपके अकाउंट में आ गया है.

बहुत सारे कस्टमर ऐसे होते है जिनके पास इंटरनेट और स्मार्टफोन दोनों होते है लेकिन बहुत सारे ऐसे कस्टमर भी है. जिनके पास आज भी एक नार्मल फ़ोन है जिसमे इंटरनेट नहीं चलता है. ऐसे में हमने यहाँ पर एक पॉसिबल तरीके बारे में बताया है ताकि सभी तरह के कस्टमर जो की कोई भी सुविधा इस्तेमाल करते है वो बैंक ऑफ बड़ौदा का अकाउंट बैलेंस जानें और ये सभी फ्री है.

बैंक ऑफ बड़ौदा अकाउंट बैलेंस कैसे चेक करे?

बैंक ऑफ बड़ौदा देश का बड़ा बैंक है जिसके शाखाये पूरे देश में है. ऐसे में बैंक अपनी जिम्मेदारी समझता है की किस तरीके से ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं प्रोवाइड किये जा सकते है. इसके लिए बैंक ऑफ बड़ौदा टीम दिन रात काम करते है ताकि आपको 24 ऑवर बैंकिंग सर्विस प्रोवाइड कर सके और किसी ग्राहक को किसी भी तरीके का प्रॉब्लम ना हो.

यहाँ पर बैंक ऑफ बड़ौदा टीम ने 6 मुख्य तरीके बनाये है जिससे कस्टमर अपने खाते का बैलेंस देख सकते है. जिसमे बड़ौदा ग्रामीण बैंक बैलेंस इन्क्वारी नंबर से लेकर इनके ऑनलाइन पोर्टल और मोबाइल बैंकिंग जैसे सुविधाएं भी शामिल है. हमने यहाँ पर सभी के बारे में एक एक करके विस्तार से बताया है. उन गाइड को फॉलो करके आप आसानी से बैंक ऑफ बड़ौदा बैलेंस इन्क्वारी कर सकते है.

BOB Balance Inquiry

Bank of Baroda जिसे हम शार्ट नाम BOB से जानते है इसके पूरी दुनिया में कस्टमर्स है और यह 20 से ज्यादा देशो में इस्तेमाल किया जाता है. ऐसे में किसी भी व्यक्ति को BOB account balance check करने की कभी भी जरुरत पड़ सकती है. इसके लिए बैंक ने बहुत सारे सुविधाएं दिए है जिससे customers को परेशानी ना हो और वह आराम से अपना बैलेंस चेक कर पाए.

इन्ही में से हम आपको सबसे अच्छे और सबसे आसान तरीको के बारे में यहाँ जानकारी दे रहे है. ऐसे में अगर आपके पास स्मार्टफोन है या नहीं तो भी आप बैंक ऑफ़ बरोदा अकाउंट बैलेंस को चेक कर सकते है.

  1. SMS
  2. Missed Call
  3. ATM
  4. Internet Banking
  5. Passbook
  6. Mobile Banking

SMS से बैलेंस चेक कैसे करे?

अगर आपके पास Feature फ़ोन है जिसमे इंटरनेट नहीं चल सकता है. तो आप बैंक को SMS भेजकर अपने बैलेंस updates के बारे में जानकारी हासिल कर सकते है. इसके लिए आपको निम्न स्टेप को फॉलो करना होगा.

  • मोबाइल पर SMS Application ओपन करे.
  • नया मैसेज भेजने वाले आइकॉन पर क्लिक करे.
  • Message में लिखे BAL <space> to 8422009988
  • मैसेज को सेंड कर दे.
  • 10 से 15 सेकंड में मैसेज में आपके बैंक बैलेंस के बारे में जानकारी आ जायेगा.

Missed Call से बैलेंस चेक कैसे करे?

SMS की तरह अगर आपके पास इंटरनेट नहीं है तो आप Registered नंबर से Missed call देकर भी अपने BOB account balance के बारे में जानकारी हासिल कर सकते है. इसके लिए आपको

  • मोबाइल पर डायल करे 8468001111
  • जैसे ही रिंग जायेगा कॉल खुद Disconnect हो जायेगा.
  • कुछ समय में आपके पास Return call आएगा.
  • Call पर कंप्यूटर आपको Latest bank balance के बारे में जानकारी देगा.

ATM से बैंक बैलेंस कैसे चेक करे?

अगर आपके पास Bank of Baroda का ATM card तो आप इसके इस्तेमाल से भी बैंक अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते है. इसके लिए आपको किसी नजदीकी ATM जाना होगा ध्यान रहे अगर ATM BOB का होगा तो आपके लिए प्रोसेस आसान हो जायेगा.

  • ATM मशीन में Card Swipe करे.
  • अपना ATM PIN दर्ज करे.
  • Balance Inquiry वाले ऑप्शन पर क्लिक करे.
  • आपका लेटेस्ट बैलेंस आपके सामने स्क्रीन पर होगा.

Internet Banking से बैलेंस चेक कैसे करे?

अगर अपने इंटरनेट बैंकिंग सुविधा चालू कराकर ID और Password लिया है. तो आप इंटरनेट की सहायता से कही पर भी अपने BOB अकाउंट का Balance चेक कर सकते है. इसके लिए बस आपको https://www.bankofbaroda.in वेबसाइट पर जाना होगा और अपने User ID और Password से लॉगिन करना होगा फिर आपको सामने लेटेस्ट बैलेंस अपडेट दिख जायेगा.

Passbook से बैलेंस चेक कैसे करे?

पासबुक से बैंक अकाउंट बैलेंस चेक करने का तरीका पुराना है और इसके बारे में सभी को जानकारी है. अगर आप Printed रूप में देखना चाहते है की आपके अकाउंट में कितना बैलेंस है तो इसके लिए आपको निम्न स्टेप को फॉलो करना होगा फिर आपको BOB अकाउंट का बैलेंस पता चल जायेगा.

  • अपने नजदीकी Bank of Baroda Branch पर जाये.
  • बैंक पर जाते समय पासबुक साथ जरूर ले जाये.
  • बैंक में सामने बैठे कैशियर के केबिन में जाये.
  • अपना पासबुक कैशियर को दे.
  • उससे बोले की पासबुक प्रिंट कर दे.
  • अब आपको Printed पासबुक पर लेटेस्ट बैलेंस दिख जायेगा.

Mobile Banking से बैलेंस चेक कैसे करे?

Mobile banking भी इंटरनेट बैंकिंग की तरह होता है और एक ही ID से दोनों जगह लॉगिन कर सकते है. लेकिन मोबाइल बैंकिंग के लिए आपके पास BOB mobile banking App होना चाहिए तभी आप चेक कर पाओगे.

  • App ओपन करे.
  • ID और पासवर्ड दर्ज करे.
  • My Account में जाये.
  • यहाँ पर लेटेस्ट बैलेंस दिख जायेगा.

Bank of Baroda mPassbook

अगर आपको क्रेडिट कार्ड, चाहिए या दूसरे किसी फाइनेंसियल काम को करना है. तो इसके लिए बैंक एक स्टेटमेंट जरुरी है जो की बैंक पासबुक से मिलता है. ऐसे में बैंक ऑफ़ बरोदा ने mPassbook बना दिया है. mPassbook के मोबाइल app है जिसके माध्यम से customers अपने बैंक बैलेंस updates के बारे में सारी जानकारी रख सकते है.

जैसे की,

  • बैंक बैलेंस चेक कर सकते है.
  • अकाउंट स्टेटमेंट निकाल सकते है.
  • किसी भी Language में जानकारी हासिल कर सकते है.

अगर कस्टमर का मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट के साथ registered है तभी इस App का इस्तेमाल कर सकते है. इसलिए पहले आप फ़ोन नंबर को register कराये उसके बाद इसका इस्तेमाल करना शुरू करे.

Bank of Baroda account Statement Download कैसे करे?

अगर आपको ऑनलाइन अपने बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट चाहिए तो आपके लिए यह बेहद आसान है. बस कस्टमर का मोबाइल नंबर अकाउंट के साथ रजिस्टर हो या फिर इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा हो उसके बाद कस्टमर mPassbook App पर या फिर इंटरनेट बैंकिंग पर लॉगिन करके अपने अकाउंट का स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकते है. इसके लिए बस Accounts ऑप्शन में जाए यहाँ पर bank account statement PDF download करने को मिल जाता है.

Bank of Baroda mini statement कैसे मिलेगा?

अगर आप mini statement मोबाइल पर देखना चाहते है. तो इसके लिए बस आप BOB को एक SMS या Missed call कर दे. Account mini statement आपके फ़ोन पर होगा। मैसेज में MINI < space > XXXX (last 4 digits of your Bank of Baroda account number) टाइप करे और 8422009988 पर सेंड कर दे.

ये सारे तरीके आप इस्तेमाल करके आप PNB के बारे में बहुत सारे बैंकिंग सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकते है. अगर इस तरीके और सुविधाओं के बारे में जानना चाहते है तो Techkari का नाम याद रखे आपको जरूर मदद मिलेगा और आपके हर तरीके के बैंकिंग प्रॉब्लम यहाँ से Solve हो जायेंगे और आप सभी सुविधाओं का बेहतर इस्तेमाल कर पाएंगे

दोस्तों हमने यहाँ पर जानकारी हासिल किया की Bank of Baroda account balance check कैसे करे. इसके लिए हमने 6 तरीको से जाना जो की बैंक अकाउंट में कितने पैसे पता कर सकते है. उम्मीद है इसके बारे में आपको सभी जरुरी जानकरी मिल गया गया हो. अगर आपका कोई सवाल या कोई परेशानी हो रहा है तो इसके बारे में हमें कमेंट में बताये और पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे.

Leave a Comment