Best Gift Ideas For Diwali 2023

Shailesh Chaudhary
13 Min Read

नमस्कार दोस्तों, क्या आप लोग भी अपने Staff Ke Liye Diwali Gift खोज रहे है और ऐसे में आप उन्हें कोई ऐसा Gift देना चाहते है जो की उनके काम में भी आ जाए और साथ ही में Gift आपने Budget के Under ही आ जाए तो आप लोगों के लिए ही हम आज यहाँ पर कुछ Best Gift Ideas For Diwali के बारे बताने वाला हूँ. 

हमने अपने इस पोस्ट में अंदर जितने भी Gifts शामिल किये है वो सभी ऐसे Gift जिन्हे आप Diwali पर्व पर अपने परिवार, दोस्त या स्टाफ मेंबर को भी दे सकते है, इन Gifts को खरीदने के लिए आपको घर से भी बाहर जाने के जरुरत नहीं पड़ेगी.

मेरे कहने का मतलब यह है कि इस पोस्ट में जो आपको Best Gift Ideas में Gift बताये  गए है उनको आप Online भी खरीद सकते है, और ये जितने भी Gifts है इनको Online Shopping Website Amazon और Flipkart पर अच्छे Reviews मिले हुए है. तो अगर आप भी कुछ दिनों से Diwali Gifts खोज रहे है तो मैं उम्मीद करता हूँ हमारा ये पोस्ट आपके मदद जरूर करेगा.

Best Gift Ideas For Diwali 2021

Best Diwali Gift Ideas 2023

दोस्तों जैसा कि आप सभी लोग जानते ही होंगे कि दिवाली पर हम अपने परिवार, दोस्तों, रिश्तेदारों, स्टाफ में काम करने वाले लोगों इत्यादि इसी तरह के लोगों के लिए आप लोगों को Gift या तोहफा देने होते है. यदि आप लोगों को कुछ भी नहीं सोच रहा है कि आप इन लोगों को क्या Gift दिया जाए जो कि आपके बजट के अंदर में ही आ जाए तो इसके लिए आप हमारे द्वारा बनाई गई इस लिस्ट को देख सकते हैं इसके अंदर हमने आप लोगों के लिए Diwali Ke Liye Best Gifts रखे हुए हैं.

आप इनमें से अपने मनपसंद के Gift को Choose कर सकते हैं फिर उसे आप हमारे द्वारा दिए गए Link से खरीद भी सकते हैं और यदि आप इन्हीं Gift को ऑफलाइन खरीदना चाहते हैं तो आप अपने घर के नजदीकी बाजार या दुकान पर भी जाकर इन Gift को खरीद सकते है.

1. Electric Wala Ganesh Ji Ka Murti 

यह एक गणेश जी का मूर्ति है जिसके अंदर लाइट जलती है जिसके वजह से गणेश जी की मूर्ति और भी सुंदर दिखती है इस मूर्ति को आप अपने परिवार के लिए खरीद सकते हैं और बाद में उन्हें दिवाली पर Gift कर सकते हैं.

इस मूर्ति की कीमत मात्र ₹199 है जिसे आप ऐसा भी कह सकते हैं कि यह Best Diwali Gift Under ₹200 या Best Diwali Gift For Family भी कह सकते हैं. जब आप गणेश जी की मूर्ति को अपने पूजा स्थल पर लगाएंगे तब यह वहां पर आपके मंदिर की शोभा बढ़ा देगा और Led Light Wali Ganesh Ji Ki Murti दिवाली के समय पर और भी अच्छी लगती हैं.

इस Gift को खरीदने के लिए आपको केवल नीचे दिए गए Link पर क्लिक करना है और आप इसे ऑनलाइन आर्डर करके अपने घर पर मंगवा सकते हैं.

2. Cadbury Chocolate Gift

दिवाली को हम मिठाइओ का त्योहार भी कह सकते है क्योंकि इस दिन हम अपने सभी रिश्तेदारों को और आस-पड़ोस के घरो में मिठाई लेकर एक भेंट के रूप में उन्हें Diwali Gift देते है। दिवाली के समय में आप लोग देखते ही होंगे की मिठाई की दूकान पर सही तरीके के मिठाई नहीं बनाई जाती है जिसके कारण आपकी तबियत पर भी बुरा असर पड़ सकता है.

तो इसलिए मेरी सलाह यही है आप यदि आप Diwali Gift For Relatives के बारे में कुछ जानकारी खोज रहे थे तो उन्हें आप ये Chocolate का Box Gift कर सकते है.

ये Best Gift Under Rs.300 हो सकता है क्योंकि Cadbury का ये Combo Chocolate Pack आपको मात्र Rs.299 में मिल जाता है। जिसके अंदर आपको 3 Cadbury Dairy Milk Chocolate (23 Gram), 2 Five Star Chocolate, 3 Gems, 3 Cadbury Dairy Milk Chocolate (12 Gram) 1 Five Star Chocolate ये सभी चीज़े आपको मात्र Rs. 299 में ही मिल जाती है.

 3. Haldiram’s Dry Fruits Box

जब बात हो Diwali Gift की और Dry Fruits की बात ना हो ऐसा होना तो संभव ही नही है, जब भी आप लोगो के घर मिठाई के डिब्बे आते है तो उनमें से सबसे ज़्यादा लोग सोनपापड़ी के डिब्बे या Dry Fruits के डिब्बे ही दिए जाते है.

अब यदि किसी को आप सोनपापड़ी Gift करते है तो वह ऐसे में किसी और के घर पर ही ट्रांसफर कर दी जाती है यदि आप चाहते हैं कि आपका Gift वही इस्तेमाल करें जिसको आपने दिया है तो उसके लिए आप Dry Fruits खरीद कर उन्हें दे सकते है.

अगर Dry Fruits खरीदने के लिए बाहर बाजार में जाते हैं तो ऐसे में आपको यह सभी चीजें अलग-अलग से खरीदनी पड़ जाएंगे अगर आप यह चाहते हैं कि एक ऐसा बॉक्स हो जिसके अंदर अलग-अलग प्रकार के Dry Fruits हो तो इसके लिए आप Haldiram’s के Dry Fruits Box को Best Diwali Gift के तौर पर किसी को भी दे सकते हैं.

4. Led Lamp [Best Diwali Gift For Sister]

हमारे घर की जितनी भी महिलाएं होती हैं उन्हें घर में साफ सफाई बेहद पसंद होती हैं ऐसी चीजें जो कि घर को और अच्छा दिखने में मदद करें तो इसके लिए आप अपने बहन को एक Led Lamp खरीद कर दे सकते हैं.

यह Lamp एक ऐसा Lamp है जब आप इस Lamp को चालू करेंगे तो आपको इसमें बहुत सारे रंग देखने के लिए मिलते हैं आप अपने मन की स्थिति के अनुसार उस Lamp के रंग को बदल सकते हैं.

जब आप इस Lamp को अपने घर में Install कर लेंगे तब यह आपके घर में चार चांद लगा सकता है क्योंकि यह Lamp देखने में बिल्कुल एक चांद के जैसा ही है।

इस Lamp में हमें 16 रंग मिलते हैं आप जिस भी रंग में उस Lamp को बदलना चाहते हैं उसके लिए आपके पास एक Remote रहता है जिस पर 16 रन के बटन दिए जाते हैं उन बटन का इस्तेमाल करके आप Lamp का रंग बदल सकते हैं.

इस Gift को आप अपने बहन को Diwali Gift के तौर पर जरूर दीजिए ये Gift आपके बहन के लिए Best Diwali Gift For Sister हो सकता है.

5. Neckband

यदि आप एक लड़का है या फिर लड़की और इस दोनों ही मामलों में यदि आप अपने भाई को कोई Diwali Gift दिल्ली के बारे में सोच रहे हैं, तो ऐसे में हमारा यह पोस्ट जिसके अंदर हम आपको Best Diwali Gift Ideas के बारे में बता रहे हैं यह काफी मदद करेगा.

तो Best Diwali Gift For Brother के तौर पर अपने भाई को एक छोटा सा Diwali Gift देना चाह रहे हैं तो ऐसे में आप उन्हें एक Neckband Gift कर सकते हैं.

ये Neckband उनके लिए जरूरी हो सकता है क्योंकि यदि आपका भाई अभी स्कूल या कॉलेज की पढ़ाई कर रहा है तो ऐसे में उसे Online Class Attend करते समय अपने अध्यापकों की आवाज सुनाई देने में समस्या होती होगी.

इस चीज को ध्यान में रखते हुए आप उन्हें एक अच्छा Neckband गिफ्ट कर सकते हैं तो हमने आप लोगों के लिए यह Ptron का सबसे अच्छा Neckband चुना है.

जो कि आपको मात्र Rs. 559 में मिल रहा है इस समय Amazon पर Diwali Sale चालू है इसलिए आपको यह सभी चीजें थोड़ी सस्ती भी मिल जाती हैं तो यदि आप लोग यह खरीदना चाहते हैं तो नीचे वाले लिंक पर क्लिक करके आप इसकी कीमत देख सकते हैं.

6. Lg 7 Kg Washing Machine

अगर आप दिवाली के इस समय में अपनी मम्मी के लिए कोई गिफ्ट खोज रहे हैं तो ऐसे में आपको उन्हें कोई ऐसा गिफ्ट देने के बारे में सोचना चाहिए जिनसे उनके रोजाना किए जाने वाले काम में आसानी हो.

तो इसके लिए हमने काफी चीजें ढूंढी और उसमें से हमें यह नजर आया कि जब हमारी मम्मी कपड़े धोती हैं तो उन्हें कपड़े धोने में काफी समय और मेहनत दोनों लग जाती हैं.

इसके लिए आप अपनी मम्मी के Diwali Gift के लिए एक Washing Machine खरीद कर उन्हें दे सकते हैं इससे उनके रोजाना किए जाने वाले कामों में आराम मिलेगा और इससे आपकी मम्मी काफी खुश भी हो जाएंगी.

तो मेरा ऐसा मानना है कि ये गिफ्ट आपके लिए Best Diwali Gift For Mother हो सकता है क्योंकि उन्हें इसी तरह की चीजों की आवश्यकता है. इसके लिए हमने आपके लिए एक Sabse Sasta Washing Machine खोजा है जो कि बेहद कम दाम में मिलता है और इसे इंटरनेट पर अच्छे रिव्यूज भी मिले हैं.

यह वॉशिंग मशीन 7kg Wala Washing Machine है, और ये एक Semi-Automatic Top Loading Washing Machine है.

7. Best Diwali Gift For Gf

दिवाली वाले दिन आप लोग लगभग सभी लोगों को कुछ ना कुछ गिफ्ट जरूर देते होंगे तो ऐसे में यदि आपकी भी गर्लफ्रेंड है तो ऐसे में आप उनके लिए भी एक Best Diwali Gift दे सकते है.

आप लोग यह बहुत अच्छे से जानते होंगे कि ज्यादातर लड़कियों को Teddy Bear बहुत अच्छे लगते हैं तो यदि आप एक Teddy Bear खरीदने जाएंगे तो आपको मार्केट में महंगे से महंगे Teddy Bear मिल जाएंगे.

मगर हमें अपने बजट के अंदर ही यदि Gf Ke Liye Diwali Gift चाहिए तो उसके लिए हमने आप  Best Gift Ideas For Diwali के बारे में बताते हुए यहाँ पर कुछ गिफ्ट Suggest किये हुए है. जिनमें से हमने आपके लिए Amazon पर मिलने वाला Diwali Gift Under Rs.500 For Girlfriend एक Teddy Bear को चुना है.

या इनके अलावा आपके पास और भी Options है जैसे कि आप अपने Girlfriend के लिए Makeup Kit, Ear Rings, Necklace, इत्यादि और भी इसी तरह की चीज़ें है जो कि आप अपनी Girlfriend को दे सकते है.

Final Words:

हमने अपने इस Article में आपको कुछ Best Diwali Gift Ideas के बारे में बताया हुआ है और ये सभी Gift को आप Online Order कर सीधा उनके घर पर भिजवा सकते है जिनके लिए भी आप ये Gift आर्डर करना चाहते है. ये सभी वो Best Diwali Gifts है जिनके Online Review काफी अच्छे है। तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर बताइये की आपको इनमें से कौन-सा Diwali Gift पसंद आया.

यदि आप इसी तरह के और भी जानकर को पढ़ना पसंद करते है तो आप हमारे ब्लॉग के पब्लिश बाकी पोस्ट को भी पढ़ सकते है, जिनमें हमने आपको अलग-अलग प्रकार की जानकारी दी है. तो आज के ये पोस्ट Diwali Ke Liye Best Gift आपको पढ़कर कैसा लगा हमे बताइये और इस पोस्ट को अपने दोस्तों को शेयर जरूर कर दीजिए ताकि हमे थोड़ा सपोर्ट मिल सके धन्यवाद दोस्तो

Share this Article
Follow:
TechKari एक हिंदी Tech ब्लॉग है जहा पर टेक्नोलॉजी, इंटरनेट और मोबाइल से जुड़े सभी जानकारी आपको यहाँ से मिल जायेगा
Leave a comment