Blogging Playground For Beginners

अगर आप Beginner है, ब्लॉग्गिंग करना चाहते है? तो हम यहाँ पर प्रोवाइड करेंगे AdSense Approved ब्लॉग जहाँ पर, Blogging सीख सकते है. Practically प्रैक्टिस कर सकते है और पैसा कमा सकते है.

Blogging Playground शुरू करने का मेरा एक मकशद है नए ब्लॉगर जो की पैसे की वजह से डोमेन नहीं खरीद सकते है, होस्टिंग नहीं खरीद सकते है. उन लोगो को यहाँ एक कम्पलीट वर्डप्रेस प्लेटफार्म प्रोवाइड किया जायेगा जहाँ पर AdSense approved होगा और एक प्रोफेशनल ब्लॉग हो, जहाँ पर हिंदी या इंग्लिश में कंटेंट लिख सकते है.

प्लेग्राउंड के लिए अप्लाई करने के कुछ रूल्स है. जिनके बारे में जानना बेहद जरुरी है Apply करने से पहले ताकि जब आप इसमें रजिस्टर करे. तो दिमाग में ये पहले से तय हो की आप क्या करने आये है और क्यों ज्वाइन किया है.

Script

<script type="application/ld+json">{
    "@context": "https://schema.org",
    "@type": "WebSite",
    "name": "My Students Helpline",
    "alternateName": ["Students Helpline", "Education Blog", "MSH"],
    "url": "https://mystudentshelpline.com/"
  }</script>

Rules:

  • यह 100% FREE प्लेटफार्म है जो की केवल Blogging Insider YouTube चैनल Subscribers के लिए है.
  • यह प्लेटफार्म केवल नए Bloggers के लिए जो की ब्लॉग्गिंग सीखना चाहते है.
  • इसमें रजिस्टर करने वाले को डोमेन या होस्टिंग के लिए कोई भी पैसा देने की जरुरत नहीं है.
  • केवल वही लोग इस प्लेटफार्म के लिए चुने जायेंगे जिनके पास लैपटॉप/कंप्यूटर और इंटरनेट की सुविधा होगा.
  • इस प्लेटफार्म से आप फ्री होंगे दिए गए Niche से रेलऐड कीवर्ड फंड करना होगा, कंटेंट प्लान करना होगा और कंटेंट लिखना होगा.

Blogging Playground से पैसे कैसे कमाए?

ऐसा नहीं है की केवल ब्लॉग्गिंग प्लेग्राउंड पर नए ब्लॉगर लर्न करेंगे, इनको यहाँ से पैसे कमाने का मौका मिलेगा। जैसा की मैंने बताया है जिस ब्लॉग पर सभी प्रक्टिकली लर्न करने का मौका मिलेगा उसपर AdSense Approved है. यहाँ पर डायरेक्टली काम करना होगा.

जिसका कंटेंट जैसा परफॉर्म करेगा उस तरीका रिवॉर्ड उसको हर महीने earn करने का मौका मिलेगा.

ये अमाउंट कितना होगा उसका खुलासा उसी व्यक्ति के साथ किया जायेगा जो की काम कर रहा है.

Blogging Playground पर काम कैसे करना है?

Step 1. फॉर्म भरते समय आपको Niche चुनना है जिसपर काम करना चाहते है.

Step 2. अब उस Niche से रिलेटेड Trending keywords फंड करने होंगे Google Trends, Yahoo Trends, Twitter Trends या फिर Quora और Google सर्च से, इसके लिए इस वीडियो का मदद ले सकते है.

Step 3. जो भी Keywords find किया है उससे रिलेटेड कंटेंट प्लान करना होगा इसके लिए इस वीडियो को देखे कैसे कंटेंट प्लान करना है.

Step 4. अब कंटेंट प्लान के हिसाब से कंटेंट बनाना होगा.

Step 5. उस कंटेंट का ऑन पेज SEO ऑप्टिमाइजेशन करना होगा इस वीडियो अकॉर्डिंग.

Step 6. अब ब्लॉग को पब्लिश कर दे

Blogging Playground के लिए अप्लाई कैसे करे?

8 thoughts on “Blogging Playground For Beginners”

  1. No.1: SEO friendly topics लिखना
    No.2: कम से कम 500 से ज्यादा शब्द लिखना
    No.3: Grammar मिस्टेक न करना
    No.4: कही से कोपी न करना

    Reply
  2. आपका ये program काफ़ी अच्छा है ये हमें हमारे सपनों को पूरा करने में काफ़ी मदद कर करेगा इससे हम अपनी blogging skill को बढ़ाने ke साथ साथ कुछ पैसे भी earn करेंगे जिससे हम ख़ुद का blog भी start सफ़ल हो सकेंगे

    Reply
  3. मैं आपके और सतीश भैया को वीडियो से ब्लॉगिंग लर्न कर रहा हु और पैसा नही होने के कारण ब्लॉगर से स्टार्ट भी किया था लेकिन वह सक्सेस नही हुआ लेकिन सीखने को बहुत ज्यादा मिला मैं आपके साथ ब्लॉगिंग लर्न करना चाहता हु !
    इस अवसर के लिए आपको तहे दिल से धन्यवाद 🙏🙏

    Reply
  4. Hi Sir,

    My name is Danish from Dehradun and I just submitted my application under Automobile category. Please look into it and let me know about the next steps.

    Appreciate the opportunity.

    Thanks,
    Danish

    Reply

Leave a Comment