Bank of India Account Balance कैसे चेक करे?

BOI Balance Enquiry – Bank of India (BOI) देश का बड़ा पब्लिक सेक्टर बैंक है और इसका इस्तेमाल देश के लाखों करोडो लोग करते है. ऐसे में हम इन ग्राहकों के लिए यहाँ पर बहुत सारे तरीके बताने वाले है जिससे Bank of India account balance check किया जाता है. ऐसे में अगर आप मोबाइल से BOI अकॉउंट बैलेंस इन्क्वायरी करना चाहते है तो हमारे साथ जुड़े रहे.

बैंक खाते में जमा राशि के बारे में जानकारी के लिए हम आम तौर पर बैंक जाकर पासबुक को प्रिंट करते है. तब जाकर हमें जानकारी मिलता है की अभी खाते में कितना पैसा है. लेकिन अभी बहुत से ऐसे तरीके है जिनसे घर बैठे मोबाइल पर खाते में जमा राशि के बारे में जानकारी हासिल कर सकते है और अगर कोई देनदार पैसे दे रहा है.

तो उसको घर बैठे फ़ोन नंबर और SMS से बता सकते है की पैसा खाते में आ गया की नहीं है. यहाँ पर हम  bank of India balance enquiry के लिए अलग-अलग तरीको का इस्तेमाल करेंगे जो की बेहद easy है और कोई भी इनका इस्तेमाल कर सकते है.

Bank of India Account Balance Check करने के तरीके

BOI अपने ग्राहकों को बहुत से तरीके देता है खाते की राशि के Updates के बारे में जानकारी के लिए और ग्राहक इनका इस्तेमाल करके मोबाइल, कंप्यूटर या ATM कही पर भी खाते में जमा राशि के बारे में जानकारी हासिल कर सकते है. यहाँ पर हम उन सभी तरीको के बारे में जानकारी दे रहे है जिससे बैंक ऑफ़ इंडिया अकाउंट बैलेंस को देखा जा सकता है.

  • Mobile Banking
  • Internet Banking
  • SMS
  • ATM
SMS से बैलेंस इन्क्वायरी
SMS BAL <SMSPassword> to 9810558585
BOI Net बैंकिंग से Visit Here
Missed कॉल देकर बैलेंस चेक करना Give miss call on 9266135135
मोबाइल बैंकिंग से बैलेंस चेक करना BOI StarToken
USSD का इस्तेमाल करके बैंक बैलेंस चेक करना Enter *99*47#

Mobile Banking से बैलेंस चेक कैसे करे?

मोबाइल बैंकिंग सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाला बैंकिंग सर्विस बन रहा है. जिस ग्राहक के पास बैंक ऑफ़ इंडिया अकाउंट है उसके पास मोबाइल बैंकिंग की सुविधा जरूर होगा ऐसे में में आप खाते में जमा राशि के बारे में जानकारी अपने मोबाइल पर हासिल कर सकते है. इसके लिए BOI mobile banking app पर लॉगिन करे और अपने अकाउंट Summary में जाए आपको latest balance दिख जायेगा.

  • App ओपन करे.
  • ID और पासवर्ड दर्ज करे.
  • My Account में जाये.
  • यहाँ पर लेटेस्ट बैलेंस दिख जायेगा.

Internet Banking से अकाउंट बैलेंस चेक कैसे करे?

BOI इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करके Bank of India Account Balance Check करने के लिए ग्राहक के पास पहले से चालू इंटरनेट बैंकिंग सर्विस होना चाहिए तभी आप इस सुविधा का लाभ ले सकते है. इंटरनेट बैंकिंग के लिए आप इसके ऑफिसियल पोर्टल https://starconnectcbs.bankofindia.com अपना UserID और Password दर्ज करके अकाउंट में जमा राशि देखे.

  • पोर्टल ओपन करे.
  • UserID और Password दर्ज करे.
  • My account पर जाए.
  • यहाँ पर खाते में कितने रुपये है पता चल जायेगा

SMS से BOI अकाउंट बैलेंस चेक कैसे करे?

कही ऐसी जगह है जहाँ पर इंटरनेट की सुविधा नहीं है तो ग्राहक परेशान ना हो इसके लिए BOI ने SMS balance inquiry सर्विस प्रोवाइड करता है. जिससे कस्टमर कही से भी केवल एक SMS भेजकर अपने खाते के ताज़ा जानकारी हासिल कर सकते है. SMS का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है मोबाइल बैलेंस updates के लिए और आपका नंबर रजिस्टर्ड है तो आप बस कुछ सेकंड में updates मिल जायेंगे.

  • मोबाइल पर SMS Application ओपन करे.
  • नया मैसेज भेजने वाले आइकॉन पर क्लिक करे.
  • Message में लिखे SMS BAL <SMSPassword> to 9810558585
  • मैसेज को सेंड कर दे.
  • 10 से 15 सेकंड में मैसेज में आपके बैंक बैलेंस के बारे में जानकारी आ जायेगा.

ATM से BOI अकाउंट बैलेंस कैसे चेक करे?

अपने अकाउंट के लिए डेबिट कार्ड Issue कराया है तो किसी भी एटीएम से BOI अकाउंट बैलेंस इन्क्वायरी कर सकते है. इसके लिए आपको नजदीकी एटीएम पर जाना होगा और वहा मौजूद सर्विस का इस्तेमाल करके balance inquiry करना होगा जो की बेहद आसान है. PIN दर्ज करके केवल बैलेंस इन्क्वायरी पर क्लिक करे आपको जानकारी स्क्रीन पर दिख जायेगा

  • ATM मशीन में Debit Card Swipe करे.
  • अपना ATM PIN दर्ज करे.
  • Balance Inquiry वाले ऑप्शन पर क्लिक करे.
  • आपका लेटेस्ट बैलेंस आपके सामने स्क्रीन पर होगा.

इस तरीको का इस्तेमाल करके आप खाते में जमा धनराशि के बारे में जानकारी हासिल कर सकते है. इसके साथ ग्राहक के कुछ और सवाल होते है जिसका समाधान इन्ही तरीको का इस्तेमाल करके मिल जाता है.

BOI Account Mini Statement कैसे चेक करे?

इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, एटीएम या SMS किसी भी तरीके का इस्तेमाल करके बैंक ऑफ़ इंडिया अकाउंट के मिनी स्टेटमेंट को देखा जा सकता है. SMS के लिए बस आपको ये मैसेज TRANS <SMS Password><Account Number> to +919810558585 सेंड करना है और कुछ सेकंड में SMS में आपको जानकारी प्राप्त हो जायेगा।

इंटरनेट बेकिंग से आप Transactions में जाकर देख सकते है की पिछले कुछ transactions किसके साथ हुए है और कितने के हुए है. एटीएम से मिनी स्टेटमेंट प्रिंट किया जा सकता है. इसके लिए किसी भी नजदीकी एटीएम जाए कार्ड स्वाइप करके मिनी स्टेटमेंट प्रिंट करे.

Bonus: बहुत सारे बैंक SMS सर्विस के लिए चार्ज करते है. लेकिन BOI एक ऐसा बैंक है जो की अपने ग्राहक से किसी भी तरह का चार्ज नहीं लेता है SMS करने के लिए ऐसे में ये सर्विस आप जरूर इनेबल करे अपने अकाउंट के साथ ताकि आपको किसी भी होने वाले ट्रांसक्शन्स के बारे में तुरंत जानकारी मिल सके.

दोस्तों हमने यहाँ पर जानकारी हासिल किया की Bank of India balance inquiry कैसे कर सकते है. उम्मीद है ये जानकारी आपके लिए हेल्पफुल रहा हो और बैलेंस चेक करने को लेकर सभी सवालों का जवाब मिल गया हो अगर आपका कोई सवाल या किसी तरह का परेशानी आ रहा है. तो इसके बारे में हमें कमेंट में जरूर बताये और ये पोस्ट अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे ताकि उन्हें भी ये सभी ट्रिक्स पता चल जाये

Leave a Comment