Cable TV Recharge कैसे करे? 5 मिनट में

Cable tv recharge online – केबल टीवी का जमाना अभी उतना पुराना नहीं हुआ है बहुत सारे बड़े कम्पनीज अभी लोगो को केबल टीवी के माध्यम से अभी भी चैनल्स को देखते है. इसलिए हम यहाँ पर बताने वाले है की Cable TV Recharge कैसे करे? और इसके लिए हम सबसे आसान तरीके के बारे में बताएँगे जिससे 5 minute के अंदर मोबाइल से ऑनलाइन रिचार्ज कर सकते है.

एक समय था जब Cable TV का एकक्षत्र राज्य था लेकिन डायरेक्ट टू होम ने इनको थोड़ा कमज़ोर किया और लोगो ने बिना केबल वाला टीवी इस्तेमाल करना शुरू कर दिया लेकिन अभी भी लोग अच्छे क्वालिटी के TV Channel देखने के लिए लोग Cable television का इस्तेमाल करते है. इसलिए लोगो को जरुरत पड़ती है रिचार्ज पहले इसके लिए आपको ऑफलाइन रिचार्ज सेण्टर जाकर Cable TV recharge करना होता था.

यहाँ पर हम online cable TV recharge करने के बारे में जानकारी हासिल करेंगे और यहाँ हम आपको कम्पलीट गाइड देंगे जिससे आप खुद ऑनलाइन मोबाइल से रिचार्ज कर पाएंगे और आज भी Hathway जैसी बड़ी कम्पनिया केबल टीवी सर्विस प्रोवाइड करती है और इंडिया में बहुत सारे लोग इस्तेमाल करते है. ऐसे में अगर आप नहीं जानते इसके बारे में तो थोड़ा सा ओवरव्यू हो जाये.

Cable TV क्या है?

Cable TV एक टेलीविज़न प्रोग्रामिंग सिस्टम है जो की रेडियो फ्रीक्वेंसी पर काम करता है और इसके डाटा coaxial cables के माध्यम से टेलीविज़न तक पहुंचाया जाता है. जो भी यूजर Cable TV connection लेते है उनके घर तक ये coaxial cable, ऑपरेटर के द्वारा लाया जाता है और फिर सेटअप किया जाता है. इसमें यूजर को अलग से छतरी लगाने की जरुरत नहीं होती है.

केबल टीवी के माध्यम से सभी प्राइवेट और प्रीमियम टीवी चैनल्स को देखा जाता है जैसे की Colours, Zee, SetMax इस तरह के जितने भी टेलीविज़न है. उन सभी को आप केबल के माध्यम से देखा जाता है. जैसा की आप DTH के माध्यम से सबा देखते है. DTH आज जाने से लोगो को केबल टीवी के इस्तेमाल से दूर होते देखा गया है.

लेकिन देश में बहुत सारे जगह ऐसे भी है जहाँ पर आज भी DTH काम नहीं करता है और वहा पर लोग केबल टीवी ही देखते है. जैसे की शहरो में अपने देखा होगा की लोग बिल्डिंग्स में रहते है तो ऐसे में उनके पास छतरी लगाने की जरुरत नहीं होती है उन सभी को केबल टीवी का इस्तेमाल करना होता है. ऐसे और भी बहुत से वजह से आज भी केबल टीवी का उतना इम्पोर्टेंस है.

Top cable TV Providers In India

देश के लगभग सभी राज्यों में आपको Cable TV connection मिल जाता है और इनमे से कुछ सबसे टॉप प्रोवाइडर्स यहाँ पर है जिनका इस्तेमाल देश में सबसे ज्यादा लोग करते है. अगर आप इनमे से किसी का इस्तेमाल करते है तो आपको online cable tv recharge करने में आसानी होगी और यहाँ पर जो तरीका हमने बताया है उससे आप मोबाइल से रिचार्ज तुरंत कर सकते है.

  • DEN Networks
  • Hathway Digital
  • GTPL Hathway
  • Fastway Transmission
  • DISH Network
  • Dish TV

Cable TV Recharge कैसे करे?

लोगो को पहले Cable TV recharge करने में बहुत परेशानी होती थी क्योकि DTH आ जाने से लोगो ने इसको भाव देना बंद कर दिया है और डिजिटल वर्ल्ड में लोग DTH को ज्यादा प्रेपोरिटी देने लगे ऐसे को ध्यान नहीं दिया online Cable TV recharge करने के लेकिन समय बदल गया और लोगो को समझ में आया की इसका अहमियत है और देश में अभी करोड़ो users है जो अभी इस्तेमाल करते है.

ऐसे में डिजिटल पेमेंट सिस्टम ने ऑनलाइन केबल टीवी रिचार्ज के लिए पूरा सिस्टम बनाया और आज लोगो के पास ऐसा तरीका है. ऐसे में अगर आप किसी कंपनी का केबल टीवी का इस्तेमाल करते है तो यहाँ बताये गए तरीके से ऑनलाइन से आप रिचार्ज कर सकते है जो की बेहद आसान है और आप PhonePe से केवल 4 स्टेप्स में घर बैठे रिचार्ज कर पाएंगे.

स्टेप 1. सबसे पहले आप गर PhonePe App Download नहीं किये है तो इसे डाउनलोड करे और अपना अकाउंट बना ले. (चुकी डिजिटल पेमेंट की बात है तो मैं यह मान के चल रहा हूँ की आप सभी के PhonePe पहले से इनस्टॉल और अकाउंट बना है).

स्टेप 2. अब आप Home पर Cable TV के आइकॉन पर क्लिक करे. यह आपको PhonePe App ओपन करने के बाद तुरंत नीचे ही दिख जायेगा और आइकॉन से आप इमेज में देख कर पहचान सकते है.

Click On Cable TV

स्टेप 3. अब यहाँ पर सारे ऑपरेटर्स के नाम आपको दिखाई देने लगेंगे आपको यहाँ से उस ऑपरेटर को सेलेक्ट करना है जो आप इस्तेमाल करते है. जैसे की Hathway.

Select cable TV Operator

स्टेप 4. अब यहाँ पर आप Account No./VC No./MAC ID एंटर करे और फिर अकाउंट से पेमेंट कर दे आपका Cable TV recharge हो गया.

Enter Account Number

आप ने देख लिया की ये कितना आसान है और आप केवल 4 steps को फॉलो करके अपने Cable TV mobile से रिचार्ज कर सकते है. मोबाइल से करने का सबसे बड़ा फायदा आपको यहाँ से कैशबैक मिल जाता है और PhonePe ऐसा App है जो की देश का सबसे बड़ा Bill payment App है. इससे आपको और बहुत से फायदे मिलते है.

Cable TV पर Channel Add कैसे करे?

बहुत बार ऐसा होता है की आपके मूवी, स्पोर्ट्स या किसी नए चैनल को Add करना हो तो इसके लिए आपको ऑपरेटर के पास जाने की जरुरत नहीं है. आप अपने रिमोट से नए चैनल को add कर सकते है इसके लिए आपको बस,

  • सबसे पहले TV Remote में दिए गए Menu ऑप्शन पर क्लिक करे.
  • अब यहाँ पर Programming ऑप्शन से चैनल लिस्ट देखे.
  • यहाँ पर चैनल लिस्ट मिलते है यहाँ से जो भी नया चैनल आपको चाहिए उसे आप ऐड कर सकते है और मोबाइल से रिचार्ज करके उसे स्टार्ट कर सकते है.

दोस्तों यहाँ पर बताया गया की मोबाइल से Online Cable TV recharge कैसे कर सकते है इसके लिए हमने PhonePe के तरीके के बारे में बताया है. यह सबसे आसान तरीका है इसके साथ Paytm और दूसरे Apps का भी इस्तेमाल कर सकते है. उम्मीद है आपको जानकारी पसंद आया हो और आपके लिए Helpful रहा हो और इससे जुड़ा कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट में इसके बारे में हमें जानकारी दे.

Leave a Comment