Canara Bank Account Balance Check कैसे करे?

Anamika Singh
8 Min Read

Canara Bank Account Balance Check – यहाँ पर हम Canara bank account balance check करने के बहुत से तरीको के बारे में जानकारी हासिल करने वाले है. ऐसे में जो भी कनारा बैंक खाताधारक है उन सभी के लिए यह पोस्ट बहुत हेल्पफुल होने वाला है. वह सभी मोबाइल, वेब, SMS और Missed call करके खाते में पैसे जमा हुए या नहीं इसके बारे में जानकारी हासिल कर सकते है.

Canara bank एक public sector सरकारी बैंक है जिसके कस्टमर्स देश के कोने-कोने में है. ऐसे में ग्राहक को बिना बैंक जाए अकाउंट summary देखना होता है. बहुत सारे लोगो को किसी ने पैसे भेजे होते है ऐसे में वो देखना कहते है की उनके अकाउंट में पैसे पहुंचे की नहीं इसके लिए bank balance inquiry करना होता है.

यहाँ पर Canara bank account balance check करने के कुछ बेहद useful और आसान तरीको के बारे में जानकारी दे रहे है. जो की बिना इंटरनेट और इंटरनेट के साथ दोनों तरीके से इस्तेमाल में जा सकते है. तो आईये देर ना करते हुए देखते है.

Canara Bank Account Balance Check कैसे करे?

Canara bank balance inquiry करने के 5 सबसे आसान और Useful तरीके है. जिसका इस्तेमाल ग्राहक आये दिन अपने अकाउंट के ताज़ा जानकारी हासिल करते है. बैंक भी इन्ही तरीको का इस्तेमाल करके अपने ग्राहकों सभी जरुरी सुविधाएं जैसे की Balance Inquiry, Mini Statement, Mobile नंबर updates ये सभी काम बिना बैंक जाए किया जा सकता है.

  • Missed Call
  • Internet Banking
  • Mobile Banking
  • Passbook
  • SMS & Toll Free Number

Missed Call से Canara Bank Account Balance Check करे?

यह बैंक का सबसे बेसिक तरीका है जिससे गांव या शहर में रहने वाले कोई भी कस्टमर बिना इंटरनेट के इस्तेमाल कर सकते है. कस्टमर को बैंक में एक मिस्ड कॉल देना होगा और Canara bank account balance के बारे में सारी जानकारी ग्राहक को दे देगा। लेकिन इसके लिए ग्राहक का फ़ोन नंबर अकाउंट के साथ रजिस्टर्ड होना चाहिए.

Bank ने कुछ number जारी किये है जहाँ पर कस्टमर कॉल कर सकते है.

  • 0-9015-483-483 – English
  • 0-9015-613-613 – Hindi

Step to check Balance by Missed Call

  • सबसे पहले कस्टमर ऊपर दोनों में से किसी एक नंबर पर कॉल करे.
  • कॉल खुद से डिसकनेक्ट हो जायेगा.
  • बैंक की तरफ से एक मैसेज में अकाउंट बैलेंस के बारे में सभी जानकारी दी गयी होगी.

अगर कस्टमर को पिछले 5 transaction के बारे में जानकारी चाहिए यही एक तरीके से Missed call से Mini statement निकलना है. तो इसके लिए बस कस्टमर 0-9015-734-734 पर मिस्ड कॉल कर दे बैंक पिछले 5 transaction का लेखा-जोखा ग्राहक के SMS में सेंड कर देगा.

Internet Banking से Canara Bank Account Balance Check करे?

Internet banking एक पॉपुलर ऑनलाइन बैंकिंग है जिसका इस्तेमाल लगभग सभी ग्राहक करते है. जिनके पास इंटरनेट की सुविधा होती है ऐसे में अगर अपने Canara bank account के साथ Net banking की सुविधा स्टार्ट कराया है तो ऑनलाइन कंप्यूटर या मोबाइल पर इसके ऑफिसियल पोर्टल पर लॉगिन करके balance summary check कर सकते है.

  • कस्टमर सबसे पहले कनारा बैंक पोर्टल पर जाए https://www.canarabank.com.
  • अब कस्टमर अपने UserID और Password दर्ज करके लॉगिन करे.
  • अकाउंट लॉगिन करने के बाद Bank Details ऑप्शन में जाए.
  • यहाँ पर जाकर कस्टमर बैंक अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते है.

Mobile Banking से Canara Bank Account Balance Check करे?

मोबाइल बैंकिंग को आप कह सकते है की मोबाइल App से balance check करना है. यह एक तरीका जिसे हर एक smartphone user जो की Canara धारक लोग इस्तेमाल कर सकते है. इसका मोबाइल App एंड्राइड और iOS दोनों के लिए उपलब्ध है जिसे कस्टमर फ्री में डाउनलोड कर सकते है. ऐसे में अगर आप ने App download किया है तो कुछ बेसिक स्टेप्स का इस्तेमाल कर सकते है.

  • CANDI- Mobile Banking: यह बैंकिंग सोलूशन्स के लिए IMPS और RTGS का इस्तेमाल करके पैसे ट्रांसफर करने के लिए होता है.
  • Canara eInfobook: इस App का इस्तेमाल Canara bank balance check करने के लिए समरी में देखने के बनाया गया है.
  • Canara DiYa: यह अप्प इस्तेमाल किया जाता है नया सेविंग अकाउंट खोलने के लिए.

इसमें से आपको Canara eInfobook app download करना है. तो इसके बाद स्टेप्स देखना है.

  • आप App ओपन करे.
  • अकाउंट में लॉगिन करे.
  • My Account पर जाए.
  • यहाँ पर बैंक बैलेंस दिख जायेगा.

SMS & Toll Free Number

कंपनी ने अपने ग्राहकों के हेल्प के लिए एक toll free number जारी किया है. जिससे कस्टमर डायरेक्ट बैंक में फ़ोन करके बैलेंस चेक कर सकते है. इसके लिए नंबर है 1800-425-0018. ये नंबर सभी के लिए फ्री है और इसके माध्यम से SMS service भी शुरू करा सकते है और वहा से बैलेंस चेक कर सकते है. यह सर्विस कस्टमर के लिए फ्री होता है.

Canara bank के public sector होने के कारण ग्राहक को इससे बहुत फायदे मिलते है. जो सुविधाएं प्राइवेट बैंक में पेड होती है वो सभी यहाँ पर फ्री में मिल जाते है जैसे की टोल फ्री नंबर। यहाँ पर कस्टमर कॉल करे अपने समस्या बताये सभी सोलूशन्स मोबाइल पर मिल जायेगा.

इन बैंक के भी बैलेंस चेक करे,

Passbook

Canara bank अकाउंट होल्डर को एक पासबुक मिलता है जिसका इस्तेमाल बैलेंस चेक करने के, बैंक प्रूफ के तौर पर होता है. अगर आप ऊपर दिए गए किसी तरीके इस्तेमाल नहीं करना चाहते है. तो आप बैंक जाकर अपने पासबुक को प्रिंट कराकर बैलेंस चेक कर सकते है. बैंक में जैसे ही केशियर अपने पासबुक को प्रिंट करेंगे.

अकाउंट होल्डर को उसके लेटेस्ट बैलेंस के बारे में जानकारी पासबुक पर प्रिंट हो जायेगा और यह भी एक फ्री सर्विस है. लेकिन इसके लिए कस्टमर को बैंक जाना होगा.

इसी तरह कस्टमर ATM के माध्यम से Balance inquiry कर सकते है. इसके लिए बैंक से एक डेबिट कार्ड होना चाहिए.

  • ATM जाए कार्ड स्वाइप करे.
  • अपना PIN Code दर्ज करे.
  • बैलेंस इन्क्वायरी पर क्लिक करे.
  • अकाउंट बैलेंस सामने होगा.

दोस्तों, हमने यहाँ पर जाना की Canara bank balance check कैसे करे और इसके लिए हमने यहाँ पर बहुत से तरीके बताये है. जिसमे SMS, Missed call, Internet और Mobile banking के बारे में बताया है. उम्मीद है आपको ये जानकारी आपके लिए helpful रहा हो अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो इसके बारे में कमेंट में जरूर बताये.

Share this Article
Leave a comment