CCTV Full Form in Hindi – Installationके बारे में पूरी जानकारी

CCTV camera अपने बहुत बार देखा होगा लेकिन क्या आप जानते है CCTV full form और Hindi meaning के बारे में अगर नहीं तो आप बिलकुल सही जगह है. हम यहाँ पर CCTV full form के साथ-साथ installation और pricing के बारे में जानकारी देंगे ताकि अगर आपको जरुरत हो तो आप budget ने security camera खरीद सके.

यह दो शब्दों से मिलकर बना है CC और TV जिसका full form होता है Closed-circuit television और इसे आम लोग video surveillance के नाम से भी जानते है. अगर आसाम तरीके से कहे तो यह एक पूरा complete video security system है जिसमे camera के माध्यम से दूकान, बैंक, बिज़नेस या फिर घर पर निगरानी रखा जाता है.

एक कैमरा होता है जो security computer के साथ connect होता है और हमेशा ON होता है और कैमरा के सामने आने वाले हर के व्यक्ति की video बनता रहता है और कंप्यूटर से लगे storage device में save करता रहता है. अगर कोई आपत्तिजनक घटना हो जाती है जैसे की दूकान में कोई चोरी कर रहा है तो ये सब वीडियो में रिकॉर्ड हो जाता है और owner को पता लग जाता है चोरी किसने की है.

 

CCTV क्या होता है?

CCTV पूरा नाम क्या होता है इसके बारे में आपको जानकारी मिल गया है Closed Circuit Television और यह एक security system होता है. जिसे मानवरहित निगरानी के लिए बनाया गया है. इसके माध्यम से किसी वास्तु या स्थान की निगरानी रखा जाता है और इसके लिए एक camera और एक computer system की जरुरत होता है.

यह live recording करता है कैमरा के सामने गुजरने वाले हर एक व्यक्ति, वास्तु का रिकॉर्डिंग करके कंप्यूटर में save कर देता है. जिसे जरुरत पड़ने कभी भी देखा जा सकता है. इसके द्वारा रिकॉर्ड किये जाने वाले video quality depend करता है उसके कैमरा के लेंस पर जितना अच्छा लेंस उल्टा अच्छा रिकॉर्डिंग.

Example: अपने बहुत जगह देखा होगा लिखा रहता है आप कैमरा के निगरानी में है आय फिर इंग्लिश में लिखा होता है You’re under CCTV surveillance. यह इसी वजह से लिखा होता है क्योकि वहा पर सिक्योरिटी कैमरा लगा होता है. यहाँ पर मैं आपको कुछ उदहारण बताता हूँ जहा पर आसानी के साथ इसे देख सकते है.

  • ATM
  • Bank
  • School
  • Society
  • Office
  • Shopping Mall
  • Private Shopping Complex

CCTV कैसे काम करता है?

इसके काम करने के 3 मुख्य हिस्से होते है जिसके माध्यम से सिक्योरिटी कैमरा दिन-रात हमारे घर, ऑफिस और स्कूल का निगरानी करते है.

  • Camera: Security system बनाने के लिए सबसे पहली जरुरत होती एक camera जो की अच्छी quality का हो जिसमे साफ़ video दिख सके ताकि अगर कोई आपत्तिजनक घटना होता है आपके दूकान, स्कूल या घर में तो वह रिकॉर्ड हो सके साफ़ वीडियो के साथ.
  • Application & Technology: कैमरा को manage करने के लिए और live video screen देखने के लिए एक computer application की जरुरत होती है जो की कैमरा और कंप्यूटर को आपस में कनेक्ट कराता है और साथ में networking connectivity जैसे की wire या wireless की जरुरत होता सॉफ्टवेयर से कैमरा को कनेक्ट करने के लिए.
  • Computer & Storage: इस system को सही तरीके से चलाने के लिए और record video file को store करने के लिए एक computer और storage device की जरुरत होता है.

ये तीनो चीज़े मिलकर security system को पूरा करते है और camera के माध्यम से live video streaming और recording किया जाता है. सॉफ्टवेयर के माध्यम से आप रिकॉर्डिंग और लाइव स्ट्रीमिंग को कंप्यूटर पर देख सकते है जैसा की आप movie और videos देखते है.

CCTV Security के फायदे?

1. Detect Criminal Activity: 

सबसे बड़ा बेनिफिट है की अगर घर, शॉप या किसी भी जगह जहा पर सिक्योरिटी कैमरा लगाया गया है. वहा पर होने वाले किसी भी क्रिमिनल एक्टिविटी को रिकॉर्ड कर सकते है और फिर बाद में police के साथ मिलकर उस व्यक्ति का इंडेंटिफिकेशन कर सकते है. जिस घर में कैमरा लगा होता है वहा पर देखा गया क्रिमिनल एक्टिविटी कम होता है.

2. Improve Monitoring:

अब टेक्नोलॉजी इतने एडवांस हो गए की IP वाले सिक्योरिटी कैमरा को कही से भी केवल एक कोड के माध्यम से access किया जा सकता है. आप कही पर भी रहे mobile connectivity के माध्यम से home, shop पर कैमरा के जरिये मॉनिटर कर सकते है. इससे किसी भी तरह के होने वाले गतिविधियों के बारे में आपको जानकारी होगा.

3. Cost Effective:

एक अच्छे quality security कैमरा सेटअप बहुत कम कीमत में हो जायेगा और एक जॉब करने वाला व्यक्ति भी अपने घर में इसे लगवा सकता है. बहुत सारे लोग सोचते है इसका कीमत बहुत ज्यादे होगा लेकिन ऐसा नहीं है. यह एक cost effective product है जो की आपके लिए हमेशा काम आएगा और इसके निगरानी में रात को आराम से सो सकते है.

CCTV Camera Install कैसे करे?

अगर आप अपने दूकान, घर, ऑफिस कही पर भी CCTV installation करना चाहते है तो इसके लिए बहुत से कम्पनीज है. जो की home, office security system installation का काम करती है. अगर आपको खुद इसे install करना है तो इसके लिए कुछ tips हैं जिन्हे आप फॉलो करके कही पर भी अपना security camera setup कर सकते है. 

1. Manual ध्यान से पढ़े

जिस भी कंपनी का security system आप खरीदते है उसके साथ सेटअप करने का पूरा manual मिलता है. जिसे अगर आप ध्यान से पढ़े और उसमे बताये गए सभी steps को ध्यान से पढ़े तो आपको किसी technician की जरुरत नहीं पड़ेगा आप उस manual से पूरा सेटअप खुद कर सकते है. इससे आपके पैसे भी बचेंगे और आप कुछ नया भी सीख जायेंगे.

security camera manual

2. Lite Fitting Planning से करे

जब आप security camera install करे तो wire का खाश ध्यान रखे अच्छे quality के wire ही इस्तेमाल करे. इसके साथ घर, ऑफिस या दूकान में किस जगह कैमरा लगाना है इसका चुनाव सोच समझकर करे क्योकि अगर कैमरा सही जगह नहीं लगा तो सिक्योरिटी सिस्टम का क्यों फायदा नहीं है. इसके साथ आपका कंप्यूटर मॉनिटर कहा फिट होगा जहा से आप कैमरा पर नज़र रख सके.

3. Access Change करते रहे

हर एक security camera में access होता है ये समझ लीजिये एक कोड की तरह होता है जिसका इस्तेमाल करके सिक्योरिटी सिस्टम में एक्सेस किया जाता है. ऐसे में अगर आप पूरे system को secure रखना चाहते है तो आपको access change करते रहना होता है इससे आपका पूरा CCTV system secure रहेगा. अगर एक्सेस कोड गलत व्यक्ति के हाथ लग गया तो आपका पूरा security system उसके पास चला जायेगा और आप सब कुछ करने के बाद भी परेशान होते रहेंगे और इसके लिए आपको फिर technician को बुलाना होगा.

4. IP Address को Safe रखे

Camera का एक unique IP address होता है जिससे live recording को computer, mobile और tablet से देखा जा सकता है. अगर आप घर से दूर है तो IP के माध्यम से अपने कैमरा को चेक कर सकते है. ऐसे में camera IP Address को safe रखना जरुरी होता है क्योकि अगर यहाँ किसी को मिल गया तो उसे पता चल जायेगा की आपका कैमरा कहा है और कितना एरिया कैमरा की नज़र में.

 

इसके साथ installation के लिए networking के बारे में थोड़ी जानकारी होनी चाहिए ताकि जरुरत पड़ने पर छोटे मोटे issue को fix कर सके. उम्मीद है आपको  full form और इसके installation से जुड़े सभी जरुरी जानकारी यहाँ पर मिल गया हो. अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप कमेंट में हमें बता सकते है.

Leave a Comment

[postx_template id="10077"]