आर्मी के लिए कुछ टॉप पोस्ट के लिए भर्ती होता है CDS के माध्यम से और बहुत सारे लोग इस पोस्ट के लिए अप्लाई करते है. यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा हर साल एग्जाम कराया जाता है. यही से भर्ती होती ही CDS में और यहाँ पर हम इसी के बारे में जानकारी की CDS Salary कितनी होती है? और इसके साथ भी देश के शहीद CDS Vipin Rawat से जुड़े फैक्ट्स और सैलरी के बारे में कुछ उपदटेस शेयर करेंगे.
CDS जिसका फुल फॉर्म होता है Combined Defence Services और यह एक डिफेन्स एग्जाम है जिसे इंडिया के टॉप एग्जाम कराने वाली सस्था UPSC मैनेज करती है और यहाँ से पास होने के बाद देश के मिलिट्री में अफसर चुने जाते है. ये प्रकिया आसान नहीं होता है ऐसे में जो अफसर चुने जाते है उनकी सैलरी भी बेहतर होती होगी ये सब कुछ आपको CDS salary और बेनिफिट्स के बारे में जानकारी मिलेगा.
CDS Salary
CDS एग्जाम पास करने के बाद कण्डीडेट्स को अलग अलग मिलिट्री एकेडेमिक्स में अड्मिशन मिलता है फिर उसके बाद वो अफसर बन जाते है और देश को सर्वे करना शुरू कर देते है.इसके बाद देश की सेवा के साथ साथ फॅमिली की सेवा कर सके और सर्विस के लिए सरकार की तरफ से CDS salary दी जाती है और आज के समय में करीब 56100 रुपये प्रति महीने सैलरी मिलता है.
इसके साथ और भी बहुत सारे बेनिफिट्स मिलते है जो इस पोस्ट में आपको जानकारी मिलेगा क्योकि बहुत सारे दूसरे भत्ते भी मिलते है CDS की सैलरी की के साथ साथ और
CDS Salary & Pay Scale | ||
CDS Ranks | CDS Pay Scale | Pay Level |
Lieutenant | Rs 56,100/ to 1,77,500/ Per month | Level 10 |
Captain | Rs 61,300/ to 1,93,900/ Per month | Level 10B |
Major | Rs 69,400/ to 2,07,200/ Per month | Level 11 |
Lt Colonel | Rs 1,21,200/ to 2,12,400/ Per month | Level 12A |
Colonel | Rs 1,30,600/ to 2,15,900/ Per month | Level 13 |
Brigadier | Rs 1,39,600/ to 2,17,600/ Per month | Level 13A |
Major General | Rs 1,44,200/ to 2,18,200/ Per month | Level 14 |
Lieutenant General HAG Scale | Rs 1,82,200/ to 2,24,100/ Per month | Level 15 |
HAG+Scale | Rs 2,05,400/ to 2,24,400/ Per month | Level 16 |
VCOAS/Army CDR/ Lieutenant General (NFSG) | Rs 2,25,000/ (fixed) Per month | Level 17 |
COAS | Rs 2,50,000/ (fixed) Per month | Level 18 |
CDS Bipin Rawat Salary
Chief of Defence Staff of the Indian Armed Forces सर बिपिन रावत जी के बारे में देश हर एक युवा जानते है. इन्होने ने देश के तीनो सेनाओ को एक साथ जोड़ने में अहम् योगदान दिया लेकिन अब यह हमारे बीच नहीं है लेकिन युवा में आज भी सर बिपिन रावत को लेकर आज भी वही जोश है और सर को कहे या फिर CDS पोस्ट की सैलरी ₹260,000 महीने होता है.
बहुत सारे लोग ये तय नहीं कर पाते है की CDS का मतलब क्या होता है? ऐसे में सभी के लिए ये जानकारी है की जब CDS शब्द का प्रयोग किसी व्यक्ति के साथ जैसे की CDS Bipin Rawat इसका मतलब होता है Chief of Defence Staff of the Indian Armed Forces और अगर बात हो रही है एग्जाम की तो वहा पर Combined Defence Service के बारे में जानकारी दी जा रहा है.
CDS Allowances
जैसा की हमने बताया सैलरी के साथ बहुत सारे और भत्ते मिलते है जो की मिलिट्री में सर्वे करने के लिए दिए जाते है. ऐसे में जो की CDS exam पास करके देश को सेवा देते है. इसके लिए सरकार बहुत सारे भत्ते देती है जिसमे से कुछ के बारे में आपको यहाँ से जानकारी मिल जायेगा.
- Qualification Grant: सभी एम्प्लाइज को हायर क्वॉलिटफिकेशन ग्रांट मिलता है जिसमे हर महीने इंसेंटिव दिया जाता है.
- Flying Allowance: जो भी पायलट Level 10 के अंतर्गत सर्वे करते है उनको हर महीने फिक्स 25000 रुपये फ्लाइंग भत्ता मिलता है.
- Kit Maintenance Allowance: नए ड्रेस के लिए हर साल 20000 रुपये का Allowance मिलता है जो की नए ड्रेस और मिलिट्री किट के लिए होता है.
- Field Area Allowance: अलग अलग रैंक के हिसाब से Allowance दिया जाता है HAFA को INR 16,900 पर मंथ, Field Area Allowance को INR 10,500 per month और Modified Field Area Allowance को INR 6,300 per month दिया जाता है.
- High Altitude Allowance: इसमें भी 3 केटेगरी है CAT I जिनको INR 3,400 per month, CAT II में आने वाले ऑफिसर्स को INR 5,300 per month और CAT III को INR 25,000 per month का Allowance मिलता है.
- Siachen Allowance: यहाँ के लिए स्पेशल भत्ता मिलता है INR 42,500 per month.
- Transport Allowance: सभी ऑफिसर्स को ट्रांसपोर्ट अलाउंस मिलता है INR 3,600 + DA per month से लेकर INR 15,750 + DA per month तक मिलता है.
- Children Education Allowance: बच्चो के पढ़ाई के लिए हर महीने INR 2,250 per month भत्ता मिलता है.
- Free Ration: सभी ऑफिसर्स को फ्री राशन मिलता है.
CDS Salary: Additional Benefits
CDS एग्जाम पास करके ज्वाइन होने वाले सभी ऑफिसर्स को साल में 60 दिन का लीव मिलता है जो की पेड लीव होता है और साथ में 20 दिन का कैज़ुअल लीव मिलता है हर साल और किसी भी समय किसी जरुरी काम की वजह से ऑफिसर्स 10 दिन का एक्स्ट्रा लीव ले सकते है.
उम्मीद है आपको ये जानकारी पसंद आया हो और CDS सैलरी के बारे में जानकारी मिल गया हो इसका पेपर हर साल होता है. जिस तरह IAS के लिए UPSC एग्जाम कराता है उसी तरह इसी के माध्यम से इंडियन डिफेन्स में भर्ती किया जाता है. ऐसे में अगर और भी जानकारी चाहिए तो Techkari का नाम याद रखे और इस पोस्ट को दूसरे लोगो के साथ साझा करे.
Bahut hi accha information diya hai aapne. Aagey bhi aise hi acche blogs likh ke hamara gyan badhate rahein.