सीईओ इस शब्द को आपने कई बार Social Media या News Channel पर सुना होगा अभी हाल ही में आपने Parag Aggarwal [CEO Of Twitter] के बारे में काफी सुना तो यदि आप भी यही जानना चाहते है कि सीइओ की Salary कितनी होती है तो उससे पहले हमे ये जानना होगा कि CEO Full Form In Hindi या CEO Meaning In Hindi फिर इसके बाद हम आप लोगों को सीईओ कौन होता है और सीईओ कैसे बनते है इसके बारे में जानकारी दी हुई है तो यदि आप इस तरह की जानकारी को पढ़ने में रूचि रखते है तो आप हमारे इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े हम आपको यहाँ पर Sundar Pichai [CEO Of Google and Alphabet] की Salary के बारे में भी बताया हुआ है तो तब आप Sundar Pichai Google CEO Salary को Guess कर सकते है.
आप लोगों में से भी बहुत ऐसे लोग होंगे जिनका सपना होगा की वो भी किसी दिन एक कंपनी के सीईओ बने तो ऐसे आपको पहले से ये मालूम होना चाहिए की सीईओ बनने के लिए कौन-सी पढाई करनी होती है ताकि आप भी पढाई करके सीईओ बन सके और करोडो रूपए कमा सके.
यदि आप लोग बारहवीं कक्षा के बाद सीईओ बनाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको खुद का कोई बिजनेस चालू करना होगा अब जाकर आप एक सीईओ कहला सकते हैं और यदि आप किसी और के कंपनी में सीईओ बनाना चाहते हैं उसका तरीका हमने आपको नीचे बताया हुआ है जिसके लिए आपको यह आर्टिकल को पूरा पढ़ना पड़ेगा.
CEO Full Form In Hindi
CEO का फुल फॉर्म “Chief Executive Officer” होता है और इसे हिंदी में हम “मुख्य कार्यकारी अधिकारी” [CEO Meaning In Hindi] भी कह सकते है, ऐसी बहुत सारे विदेशी बड़ी-बड़ी कंपनी है जिनके सीईओ भारतीय है जिनमे से सबसे प्रशिद्ध व्यक्ति गूगल के सीईओ सुन्दर पिचाई है और अभी हाल ही में Parag Aggarwal ट्विटर के सीईओ बने है इस समय ये भी काफी चर्चा में बने हुए है.
जब बात आती है की पूरे विश्व से सबसे अधिक सैलरी लेने वाला इंसान कौन है तो इस तरह के जगहों पर सुन्दर पिचाई का नाम जरूर आ जाता है और गर्व की बात तो ये है कि गूगल के सीईओ हमारे ही भारत देश के रहने वाले है.
सीईओ क्या होता है?
आपने सीईओ शब्द को टीवी पर दिखाए जाने वाले प्रोग्राम, न्यूज़ चैनल, समाचार पत्र या सोशल मीडिया लगभग हर जगह पर इसके बारे में जरुर सुना होगा आइये अब ये जानते है आखिर सीईओ किसे कहा जाता है, हर कंपनी का एक सीईओ बनाया जाता है और इसे हम Managing Director भी कह सकते है.
असल में सीईओ उस कंपनी के मालिक के सामान ही होता है परन्तु जरुरी नहीं है कि उस कंपनी कि शुरुआत भी उसी व्यक्ति ने हो और कुछ स्थिति में यदि वो कंपनी ज्यादा बड़ी नही हो तो उस कंपनी का मालिक ही सीईओ भी बन सकता है. सीईओ कौन होता है इसके बारे में आप जब अच्छे से समझेंगे जब आप इसके कार्यो के बारे में जानेंगे.
सीईओ को क्या काम करना पड़ता है?
सीईओ का कार्य कर पाना हर एक इंसान के बस कि बात नही है केवल देखने से ही ऐसा लगता होगा कि सीईओ का एक अलग केबिन होता है और वो पूरा दिन केवल बैठे का पैसा लेता है तो ऐसा बिलकुल भी नही है कंपनी कि सबसे ज्यादा जिम्मेदारी सीईओ पर ही होती है तो आइये हम अब सीईओ के कार्य के बारे में भी जान लेते है.
- कंपनी में किस तरह से विकास लाया जाए उसके बारे में सोच विचार करना.
- जितने भी कर्मचारी उस कंपनी में काम कर रहे हैं उन सभी को उनके कार्य के प्रति मोटिवेट करना.
- उस कंपनी में जिस प्रकार का भी कार्य होता हो उसके लिए सबसे अच्छे तरीके से काम करने वाले कर्मचारियों को खोजना.
- किस तरह से कंपनी की सेल्स बढ़ाई जाए इसके बारे में सोच विचार करना.
- उस कंपनी में जो भी प्रोडक्ट बनता है उसको जांच ना कि क्या उस प्रोडक्ट की क्वालिटी अच्छी है भी या नहीं यदि नहीं है तो उसमें सुधार करवाना.
- यदि किसी कारण से कंपनी का विकास दर कम होती जा रही है तो उसको देखना और कंपनी के विकास दर को बढ़ाने का पूरा प्रयास करना.
तो कुछ इस प्रकार के कार्य को करना सीईओ की जिम्मेदारी होती है और इस तरीके के काम करना हर एक व्यक्ति के बस की बात नहीं होती है.
CEO कैसे बने?
अगर आपने अपने भविष्य के लिए यही सोचा हुआ है कि आप सीईओ बनाना चाहते हैं तो कुछ लोगों का ऐसा मानना है कि वह पढ़ाई करके सीधा सीईओ के पद के लिए आवेदन करके नौकरी पा सकते हैं तो यह केवल आपका एक भ्रम है ऐसा होना संभव नहीं है.
अगर आप अभी 12वीं कक्षा में तो सबसे पहले आपको पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद कोई भी बिजनेस वाले कोर्स करने होंगे जैसे कि आप बीबीए या एमबीए कर सकते हैं और उसके बाद आप जिस भी कंपनी में काम करना चाहते हैं आप उसमें काम करिए और कुछ वर्षों के बाद जैसे-जैसे आपका प्रमोशन होगा और आप काफी मन लगाकर काम कर रहे होंगे तो कंपनी आपको उसी कंपनी का सीईओ बना सकती है.
ऐसे किसी भी व्यक्ति को कोई भी कंपनी सीईओ नहीं बनाती है जब तक आप में एक छवि ना दिखाई दे क्योंकि सीईओ एक ऐसा व्यक्ति होना चाहिए जिसमें काफी सारे हुनर हो जो कि कंपनी के विकास दर को और भी अधिक ऊंचाइयों तक ले कर जा सके इसी तरह के व्यक्ति को ही सीईओ बनाया जाता है.
तो मैं आशा करता हूं कि आप लोगों को अब समझ आ चुका हुआ कि सीईओ कैसे बना जाता है और इसके लिए क्या पढ़ाई करने की आवश्यकता है.
नीचे हमने आपको एक चार्ट द्वारा यह बताया है कि किस कंपनी का सीईओ कौन है तो यदि आप लोग इस चीज में भी जानकारी रखना चाहते हैं तो आप इस चार्ट को देख सकते हैं
Company Name | CEO Name |
Google LLC & Alphabet INC | Sundar Pichai |
Parag Aggarwal | |
Adobe | Shantanu Narayen |
MasterCard | Ajaypal Singh Banga |
Microsoft | Satya Nadella |
IBM Group | Arvinnd Krishna |
Reliance Industries | Mukesh Ambani |
Infosys | Salil Parekh |
TCS | Rajesh Gopinathan |
Nokia | Rajeev Suri |
ऊपर लिखे गए 10 कंपनियों में से कुछ कंपनियां भारत की है तो कुछ विदेशी कंपनी है इनमें सबसे अच्छी बात यह है कि इन सभी कंपनी के सीईओ भारतीय हैं और यह बहुत ही गर्व की बात है कि हमारे भारत के ही लोग इतनी बड़ी बड़ी कंपनियां चला रहे हैं.
सीईओ की सैलरी कितनी होती है?
अब आज का सबसे बड़ा सवाल यही होता है कि CEO Ki Salary Kitni Hoti Hai? इस बारे में मैं आप लोगों को पहले ही बता देना चाहता हूं कि किसी भी सीईओ की सैलरी तय नहीं की जाती है कि दुनिया में जितने भी कंपनी है उन सभी के सीईओ की सैलरी इतनी ही रहेगी हर कंपनी के सीईओ की सैलरी अलग-अलग होती है मान लीजिए कोई छोटी कंपनी है तो उसके सीईओ की सैलरी 1 लाख रुपए तक हो सकती है.
और वही अगर आप किसी बड़े कंपनी के सीईओ बने हैं तो ऐसे में आपकी सैलरी एक करोड़ रुपए भी हो सकती है तो इसलिए हम इस बारे में आपको सही जानकारी नहीं दे पाएंगे आइए हम नीचे आपको कुछ सीईओ की सैलरी बताते हैं इसके बारे में जानने के लिए काफी लोग इच्छुक हिंदी रहते हैं.
Sundar Pichai Salary:
सुंदर पिचाई की उम्र 49 वर्ष है और यह गूगल के लिए काफी सालों से काम कर रहे हैं 2021 में इनकी सैलरी करीब 2.3 करोड़ डॉलर है जिसको यदि हम भारतीय रुपए में बदलते हैं तो उसकी कीमत कुछ 176 करोड़ रुपए होती है.
यदि हम Sunday Pichai Per Day Income को देखें तो कुछ यह 5.87 करोड़ रुपए तक पहुंचती है और यह सैलरी इनके वर्ष 2021 के अनुसार बताई जा रही है 2022 में यह अधिक भी सकती है.
Parag Aggarwal Salary:
पराग अग्रवाल यह दिसंबर 2021 में ही ट्विटर के सीईओ बने हैं और इनको हर महीने एक मिलियन डॉलर की सैलरी दी जा रही है इसको यदि हम भारतीय रुपए में कन्वर्ट करते हैं तो यह कुछ 7 करोड़ 54 लाख रुपए के आसपास होते हैं.
इनको सीईओ बने हुए अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है इसी वजह से इन्हें इतनी सैलरी दी जा रही है भविष्य में इसे और भी बढ़ाया जा सकता है.
Satya Nadella Salary:
सत्य नडेला यह भी एक भारतीय जी हैं और यह माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ हैं और इनकी सैलरी या वेतन हर महीने कुछ $ 10 लाख है जिसको यदि हम भारतीय रुपए में बदलते हैं तो उसकी कीमत कुछ ₹75 करोड़ होते हैं, सत्या नडेला के बेटे जिनका नाम से नरेला है वह एक बीमारी से जूझ रहे हैं इसी की वजह से वह एक विकलांग हैं उनकी उम्र 25 वर्ष है.
तो दोस्तों आप लोगों को हमारा यह पोस्ट कैसा लगा वह आप हमें नीचे कमेंट में बता सकते हैं और आपने आज हमारे इस पोस्ट से CEO Full Form In Hindi, CEO Meaning In Hindi था CEO kaise bane इसके बारे में सीखा है अगर आप लोग हमें सपोर्ट करना चाहते हैं इस पोस्ट को आप अपने फेसबुक और व्हाट्सएप पर भी शेयर कर सकते हैं.