Bank जाकर account balance check करना old fashion हो गया है अब ऐसे digital सुविधाएं है जिनके माध्यम से घर बैठे Mobile पर किसी भी bank account balance check कर सकते है. अगर आप नहीं जानते है all bank balance check online तरीके के बारे में तो क्यों बात नहीं, हम बताएँगे. खाते में जमा राशि को देखने के लिए आपको एटीएम या बैंक जाने की जरुरत नहीं है. यहाँ बताये गए तरीको का इस्तेमाल करे आपको पूरी जानकारी फ़ोन पर मिल जायेगा और साथ में हमने यहाँ पर सभी सरकारी बैंक्स के बैंक अकाउंट चेक करने के बारे में बताया है
कैसे आप किसी भी Bank account के balance को check कर सकते है? घर बैठे, इसके लिए आपको बैंक जाने की जरुरत नहीं है बस आप के पास मोबाइल होना चाहिए और थोड़ा internet फिर आप चेक कर सकते है बड़े आराम से, मोबाइल हमारे लिए सब कुछ है यह हमारे लिए बैंक भी बन जाता है. कस्टमर चाहे तो फ़ोन से बिल पे कर सकते है किसी को पैसे सेंड कर सकते है, पैसे रिसीव कर सकते है और खुद अकाउंट में कितना पैसा है ये भी देख सकते है.
Online bank account balance check करना अब बेहद आसान है. क्योकि मोबाइल पर हमें कई सारे तरीके मिल जाते है जैसे की Gpay, PhonePe, BHIM जैसे UPI के माध्यम से भी चेक कर सकते है, SMS से भी खाते का बैलेंस देख सकते है और सभी बैंको के USSD code होते है. उसके माध्यम से मोबाइल पर बैलेंस देख सकते है. हम यहाँ पर सभी बैंको और तरीको के बारे में जानकारी हासिल करेंगे.
Online Bank Balance पर कैसे Check करे?
अगर आप mobile पर अपना बैंक अकाउंट बैलेंस चेक करना चाहते है तो इसके आपका phone number account के साथ registered होना चाहिए तभी आप चेक कर सकते है. अगर पहले से registered है तो आप SBI, PNB, HDFC, ICICI, Allahabad या किसी भी बैंक सभी का अकाउंट का बैंक बैलेंस को चेक कर सकते है. यहाँ पर हमें आपको सभी बैंको का लिस्ट नीचे दिया है ऐसे में किसी एक बैंक के उस हर तरीके के बारे में जानना चाहते है. जिससे अकाउंट का बैलेंस देखा जा सके तो इसके लिए यहाँ बताये गए सभी टिप्स को ध्यान से पढ़े और उसका इस्तेमाल करके मोबाइल पर खाते में जमा पैसे को देखे.
यहाँ पर हमने ऑनलाइन बैंक बैलेंस चेक करने के 3 method बताये है. आप किसी का भी इस्तेमाल करके मोबाइल पर अपने खाते को चेक कर सकते है. ये सभी ऐसे तरीके है की देश के किसी भी सरकारी, प्राइवेट और पब्लिक बैंक्स के अकाउंट के बारे में जानकारी हासिल कर सकते है. सबसे अच्छी बात इन तरीका का इस्तेमाल करने के लिए आपको किसी तरह का चार्ज देने की जरुरत नहीं है ये सभी फ्री है.
Method 1: Bank App अकाउंट बैलेंस देखे
पहला तरीका यही की आप जिस भी बैंक का अकाउंट खुलवाए है उसका mobile banking app download करे और वहा से आपको अकाउंट के बारे में पूरी details मिल जायेगा. जैसे की अगर आप SBI bank account balance check करना चाहते है तो इसके लिए SBI Yono app डाउनलोड करे यह इसका mobile banking application है. यहाँ से आप अकाउंट के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर सकते है जैसे की transaction, debit, credit balance और balance inquiry online mobile पर देख सकते है.
ऐसे में बाकि के banks के भी अपने mobile app है जिन्हे आप play store से डाउनलोड कर सकते है और ये सभी आपको free में मिल जाते है.
हर एक बैंक का अपना एक ऑफिस मोबाइल बैंकिंग App होता है. जिसपर बैंक से registered mobile के द्वारा लॉगिन किया जा सकता है. आप का जिस भी बैंक में अकाउंट है आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर केवल उस बैंक का नाम लिखे आपको उसका App मिल जायेगा आप उसे डाउनलोड कर सकते है. फिर आप मोबाइल नंबर से लॉगिन करके अकाउंट स्टेटमेंट के साथ लेटेस्ट अकाउंट updates और Current account balance check कर सकते है.
Method 2: UPI App से Bank Balance Check करे
UPI Full form होता है Unified Payment Interface और इसको real-time payment processing के लिए बनाया गया हैं. इस समय India में मौजूद सभी सरकारी और गैर -सरकारी banks इसका इस्तेमाल करते है. UPI App के माध्यम से आप किसी भी bank account से पैसे send कर सकते है, किसी से पैसे receive कर सकते है.
National Payments Corporation of India जिसे short में NPCI भी कहते है इसने एक secure UPI app बनाया जिसे BHIM के नाम से जाना जाता है. इसके माध्यम से आप online bank balance inquiry कर सकते है और बिना account detail शेयर किये किसी से payment भी ले सकते है. BHIM से आप कैसे account balance देख सकते है आईये इसके बारे में जानते है.
स्टेप 1. BHIM app ओपन करे और Passcode enter करे. (हम ये मान के चल चल रहे है की आपका BHIM UPI पर बैंक अकाउंट ऐड किया गया है)

स्टेप 2. अब आप Profile icon पर क्लिक करे.
स्टेप 3. यहाँ पर आपके registered bank का नाम दिखेगा उस पर क्लिक करे.

स्टेप 4. आपके सामने Check balance का option होगा उसपर क्लिक करे और अपना UPI PIN दर्ज करे.

स्टेप 5. आपका balance आपके सामने होगा जो भी आपके अकाउंट में हैं.
इन आसान से 5 steps से आप किसी भी बैंक का अकाउंट balance check कर सकते है लेकिन आपको ध्यान रखना है. UPI application तभी काम करते है जब आपके अकाउंट के साथ phone number registered हो अगर नहीं है. तो पहले आप number registered कराये फिर आप इसका इस्तेमाल कर सकते है.
UPI Bank Balance Inquiry के फायदे
आज के समय में शायद कोई ऐसा व्यक्ति हो जिसके पास मोबाइल है, बैंक अकाउंट है और वो UPI app का इस्तेमाल ना करता हो और शायद ही ऐसी कोई online payment company हो जो की अपने app में UPI की सुविधा ना देती हो. चाहे PhonePe, GPay या Paytm हो सभी में आपको मिलेगा UPI payment system.
- UPI बहुत ही secure है इसके द्वारा अपने bank information जैसे की account, name जैसे जरुरी इनफार्मेशन को safe रखा जाता है.
- किसी भी bank account को एक ही app में add किया जा सकता है ऐसे में अगर आपके पास 2 से ज्यादा बैंक में अकाउंट तो सभी को एक ही app में add कर सकते है.
- आपको balance inquiry करना हो, किसी के account में पैसे transfer करने हो या फिर किसी से पैसे लेने हो आप UPI के माध्यम से किसी भी बैंक को पैसे send कर सकते है और किसी भी बैंक से पैसे ले सकते है.
- UPI का इस्तेमाल करना बहुत आसान है अगर अपने पहले कभी इस तरह के किसी app का इस्तेमाल नहीं किया फिर आप केवल tips को follow करके अपना सारा काम कर सकते है.
Method 3. Check Account Balance Using USSD Code:
अभी भी बहुत सारे लोग जो की मोबाइल app पर भरोषा नहीं करते है या फिर उनके पास smartphone नहीं होते है. ऐसे में वह कैसे check कर सकते है bank अकाउंट का बैलेंस? हमारे पास इसका भी सलूशन है आप केवल mobile phone पर कुछ number dial करके SMS के माध्यम से चेक कर सकते है की अभी current time में आप के खाते में कितने पैसे बचे हैं.
अगर फ़ोन में इंटरनेट नहीं तो ये तरीका बैंक अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए सबसे अच्छा होता है. सभी बैंक मोबाइल कम्पनीज से partnership करके अपने USSD code बना देते है जो की ऑफलाइन अकाउंट बैलेंस Inquiry करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. आप फ़ोन में डायल करेंगे बैंक बैलेंस आपके सामने होगा लेकिन ध्यान रखे यह केवल Registered नंबर के साथ काम करता है.
यहाँ पर मैंने आपके साथ सभी पॉपुलर bank का USSD code शेयर कर रहा हूँ.
बैंक का नाम | USSD कोड |
State Bank of India (SBI). | *99*41# |
Punjab National Bank. | *99*42# |
HDFC Bank. | *99*43# |
ICICI Bank. | *99*44# |
AXIS Bank. | *99*45# |
Canara Bank. | *99*46# |
Bank Of India. | *99*47# |
Bank of Baroda. | *99*48# |
IDBI Bank. | *99*49# |
Union Bank of India. | *99*50# |
Central Bank of India. | *99*51# |
India Overseas Bank. | *99*52# |
Oriental Bank of Commerce. | *99*53# |
Allahabad Bank. | *99*54# |
Syndicate Bank. | *99*55# |
UCO Bank. | *99*56# |
Corporation Bank. | *99*57# |
Indian Bank. | *99*58# |
Andhra Bank. | *99*59# |
State Bank Of Hyderabad. | *99*60# |
Bank of Maharashtra. | *99*61# |
State Bank of Patiala. | *99*62# |
United Bank of India. | *99*63# |
Vijaya Bank. | *99*64# |
Dena Bank. | *99*65# |
Yes Bank. | *99*66# |
State Bank of Travancore. | *99*67# |
Kotak Mahindra Bank. | *99*68# |
IndusInd Bank. | *99*69# |
State Bank of Bikaner and Jaipur. | *99*70# |
Punjab and Sind Bank. | *99*71# |
Federal Bank. | *99*72# |
State Bank of Mysore. | *99*73# |
South Indian Bank. | *99*74# |
Karur Vysya Bank. | *99*75# |
Karnataka Bank. | *99*76# |
Tamilnad Mercantile Bank. | *99*77# |
DCB Bank. | *99*78# |
Ratnakar Bank. | *99*79# |
Nainital Bank. | *99*80# |
Janata Sahakari Bank. | *99*81# |
Mehsana Urban Co-Operative Bank. | *99*82# |
NKGSB Bank. | *99*83# |
Saraswat Bank. | *99*84# |
Apna Sahakari Bank. | *99*85# |
Bhartiya Mahila Bank. | *99*86# |
Abhyudaya Co-Operative Bank. | *99*87# |
Punjab & Maharashtra Co-operative Bank. | *99*88# |
Hasti Co-Operative Bank. | *99*89# |
Gujarat State Co-Operative Bank. | *99*90# |
Kalupur Commercial Co-Operative Bank. | *99*91# |
ये पूरी list है इसके माध्यम से आप mini statement के लिए भी request कर सकते है और यह भी UPI की तरह ही secure है.
बैंक अकाउंट से जुड़े सवाल & जवाब
Q1. आधार नंबर से बैंक बैलेंस चेक कैसे करे?
Ans. बहुत सारे लोग अपने बैंक अकाउंट के साथ मोबाइल नंबर और आधार कार्ड लिंक कराये है ऐसे में उनके लिए बैंक अकाउंट बैलेंस चेक करना और भी आसान काम हो जाता है. आधार कार्ड से बैंक अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए मोबाइल पर *99# डायल करके प्रकिया शुरू कर सकते है. डायल करने के कुछ सेकंड में ऑप्शन दिखयी देने लगेंगे जिसमे से इन्क्वायरी ऑप्शन के माध्यम से बैंक बैलेंस के बारे में जानकारी मिल जायेगा.
Q2. भारतीय स्टेट बैंक खाता का बैलेंस चेक करना हैं?
Ans. SBI बैंक बैलेंस जानने के लिए ऊपर बताये गए किसी भी तरीके का इस्तेमाल कर सकते है बस आपका फ़ोन नंबर रजिस्टर्ड होना चाहिए अगर आपके पास स्मार्टफोन नहीं है तो आप *99*41# डायल करके बैलेंस इन्क्वायरी कर सकते है. बाकि आप Yono App, BHIM UPI या किसी भी डिजिटल एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर रहे है तो यहाँ से बैलेंस पता चल जायेगा.
Q3. ग्रामीण बैंक का बैलेंस कैसे चेक करें?
Ans. अब सभी ग्रामीण बैंक का डिजिटलीकरण हो गया है और ग्राहक ऑनलाइन मोबाइल से अपने खाते के बारे में जानकारी हासिल कर सकते है. जैसे की मिनिस्टटमेंट, बैलेंस इन्क्वायरी, ऑनलाइन लेन-देन इत्यादि. अगर आपको मोबाइल से केवल ग्रामीण बैंक का बैलेंस चेक करना है तो ऊपर सभी बैंको के USSD code दिए गए है उनके माध्यम से डायरेक्ट मोबाइल पर SMS के माध्यम से खाते में जमा राशि के बारे में जानकारी निकाल सकते है.
सरकारी बैंको का बैलेंस चेक कैसे करे? पूरी लिस्ट यहाँ पर है
- Punjab National Bank (PNB)
- J&K Bank Account
- Indian Overseas Bank
- Indian Bank
- Central Bank of India Account
- Canara Bank Account
- Bank of Maharashtra (BOM)
- Bank of India Account
- Axis Bank Balance
- Bank of Baroda (BOB)
- UCO Bank
यही तीनो मेथड का इस्तेमाल All banks के लिए होता है इसके साथ ऊपर जो लिंक दिख रहा है यहाँ से जाकर आप SMS और Tollfree नंबर से अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते है. ये ऊपर के जितने बैंक है अगर आपका उनमे से किसी में अकाउंट है तो आप मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग, SMS, Missed call किसी भी माध्यम से खाते को चेक कर पाएंगे.
दोस्तों उम्मीद है 3 methods के माध्यम से आप किसी भी bank account online balance को चेक कर सकते है? अगर आपको mobile banking app, UPI app या USSD code के इस्तेमाल करने में कोई मदद चाहिए तो आप direct comment में मैसेज कर सकते है या फिर आप सुझाव शेयर करना चाहते है तो अभी आप कमेंट कर सकते है.