चीन में कितने राज्य है?

चीन हमारा पड़ोसी देश जिससे हमारी कभी नहीं बानी है. आज हम जानेंगे की चीन में कितने राज्य है? इस देश के बारे में बहुत बाते तो हम जानते है की चीन सबसे ज्यादा आबादी वाला देश है और क्षेत्रफल में यह दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा देश है. लेकिन जब बात इसके आतंरिक चीज़ो की होती है तो इसके बारे में लोग कम जानते है.

China में सरकार के कण्ट्रोल में सब कुछ होता है और सरकार जो चाहती है केवल वही न्यूज़, जानकारी देश से बाहर जाती है. बहुत कम जानकारी है जिसके बारे में लोग जानते है क्योकि चीन एक hidden country है जहा से अंदर की बाते बाहर ला पाना बहुत मुश्किल है. लेकिन आज हमने उसके भौगोलिक जानकारी के बारे में पता लगाया है. तो आईये जानते है चीन में कितने राज्य है.

china me kitne rajya hai

चीन में कितने राज्य हैं?

चीन में कुल 34 राज्य है जिसमे पूर्ण और केंद्र शासित प्रदेश शामिल है. इस सभी राज्यों को उसके भौगालिक, राजनैतिक और सामाजिक स्थिति के हिसाब से बांटा गया है. यहाँ राज्य नहीं कहाँ जाता है यहाँ पर देश को 34 अलग-अलग प्रांतो में बनता गया है. जो की निम्नलिखित हैं

  • Anhui
  • Beijing
  • Chongqing
  • Fujian
  • Gansu
  • Guangdong
  • Guangxi
  • Guizhou
  • Hainan
  • Hebei
  • Heilongjiang
  • Henan
  • Hubei
  • Hunan
  • Jiangsu
  • Jiangxi
  • Jilin
  • Liaoning
  • Nei Mongol
  • Ningxia Hui
  • Shaanxi
  • Shandong
  • Shanghai
  • Shanxi
  • Sichuan
  • Tianjin
  • Xinjiang Uygur
  • Xizang
  • Yunnan
  • Zhejiang

30 तो इसके मुख्य राज्य है इसके साथ Hong Kong, Macau को चीन ने स्पेशल राज्य का दर्जा दिया हुआ है और यह Taiwan को भी अपने देश का हिस्सा मानते है. इसके वजह से इसे भी एक दर्जा मिला चीन में – ऐसे में अगर कोई पूछता है की चीन में कितने राज्य है?

तो इसका सही जवाब दे पाना बहुत मुश्किल है लेकिन आप बोल सकते है की 30 पूर्ण राज्य है और 3 को स्पेशल राज्य की केटेगरी में रखा गया है. इसमें से एक राज्य केंद्रशासित प्रदेश है. तो इन सभी को मिलकर चीन बना है. वैसे तो यह क्षेत्रफल के मामले में अमेरिका से बड़ा है लेकिन अमेरिका में 50 राज्य है और यहाँ पर केवल 34.

सबसे बड़ा राज्य कौन है?

Xinjiang Uygur राज्य चीन का सबसे बड़ा राज्य है जो की 16 लाख 60 हज़ार किलोमीटर में फैला है. इस राज्य की जनसँख्या लगभग 24,867,600 है. इसकी राजधानी Xinjiang है और यह अपने प्राकृतिक खूबसूरती के लिए जाना जाता है. यहाँ पर बहुत सारे टूरिस्ट प्लेस है जो की नेचुरल ब्यूटी की वजह से देश में प्रसिद्ध है.

चीन का प्रधानमंत्री कौन है?

चीन में प्रधानमंत्री नहीं होता है यहाँ पर देश का सबसे बड़ा शासक प्रेसिंडेंट (राष्ट्रपति) होता है. इस समय China के President है Xi Jinping. जो की 2013 से लेकर अभी तक है और आगे भी यही रहेंगे. प्रेजिडेंट होने के साथ-साथ यह Central Military Commission (CMC) के Chairman है.

चीन की राजधानी का क्या नाम है?

China के राजधानी को लेकर अकसर लोग कंफ्यूज रहते है क्योकि बहुत सारे लोगो को लगता है की संघाई यहाँ की राजधानी है. जबकि ऐसा नहीं है China की राजधानी बीजिंग है और संघाई देश का सबसे बड़ा शहर है.

चीन में राज्यों की संख्या कितनी है?

आपको बता दे कि चीन में राज्य नहीं प्रांत होते हैं जिनके नाम निम्नलिखित है. चीन में कुल 34 प्रांत है जो एक देश को जोड़े हुए हैं.

चीन की भाषा क्या है?

चीन में बोले जाने वाले भाषा को आमतौर पर लोग Chinese के नाम से जानते है. लेकिन यह कोई भाषा नहीं है बस लोग चीन के नाम से ऐसा बोल देते है की यहाँ की भाषा Chinese है. यहाँ की ऑफिसियल भाषा Mandarin Chinese हैं जिसको पूरी दुनिया में करीब 1.2 Billion लोग बोलते है.

कौन सा धर्म माना जाता है?

यहाँ की संस्कृति बहुत पुरानी है और यहाँ के लोग मुख्य 3 धर्म का पालन करते है.
  • चीनी लोक धर्म
  • बौद्ध धर्म
  • इस्लाम धर्म

लगभग देश की 74% आबादी चीनी लोक धर्म का पालन करती है. यह कोई मानक धर्म नहीं है बस यहाँ के लोग अपने लोकल धर्म का पालन करते है जो की दुनिया के किसी धर्म से नहीं जुड़ा है. 16% लोग धर्म का पालन करते है और बाकि के लोग इस्लाम, ईसाई और दूसरे किसी धर्म का पालन करते है. यहाँ की जनसँख्या ज्यादतर हान समुदाय की है जो की केवल लोक धर्म का पालन करते है.

चीन से जुड़े रोचक तथ्य

  • यहाँ पर पैसे वाले लोग अगर कोई जुर्म करते है तो वह सजा मिलने पर अमीर व्यक्ति अपने जगह किसी और किराये पर Hire करके जेल भेज सकते है.
  • वैसे तो चीन दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यस्था लेकिन खरीदने के मामले में यह दुनिया में सबसे आगे है.
  • अंग्रेजी तो अमेरिका की भाषा है लेकिन चीन में यहाँ से ज्यादा लोग अंग्रेजी बोलते है.
  • यहाँ पर एक ऐसी वेबसाइट है जहाँ से कोई भी कुछ समय के लिए गर्लफ्रेंड उधार ले सकते है.
  • यहाँ पर आपको दुनिया के हर बड़े ब्रांड के डुप्लीकेट स्टोर मिल जायेंगे जैसे की Apple Store, Walmart और बाकि की दूसरी कम्पनीज के भी.
  • 2025 तक चाइना में अमेरिका के नई यॉर्क जैसा 10 शहर होंगे क्योकि यहाँ पर तेजी के साथ डाउनलोड कर रहे है.
  • यह दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा देश है क्षेत्रफल में और पहला देश है जनसँख्या में.

दोस्तों हमने यहाँ पर जाना की चीन में कितने राज्य है? और साथ में हमने इस एशियाई देश से जुड़े कुछ फैक्ट्स के बारे में जानकारी हासिल किया है. उम्मीद है आपको जानकारी पसंद आया हो अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो हमें कमेंट में जरूर बताये और इस देश को लेकर आपका क्या विचार है वो जानकारी भी आप साझा करे.

Leave a Comment