Computer full form जानते है? शायद नहीं क्योकि कभी लोगो ने सोचा भी नहीं होगा की कंप्यूटर का भी फॉर्म है. अभी तक हमें लगता था की Computer एक word है लेकिन आज इस रहस्य से पर्दा उठ जायेगा की कंप्यूटर में इस्तेमाल हुए हर एक word का meaning क्या होता है? और कैसे दुनिया का सबसे पॉपुलर शब्द कंप्यूटर बना है.
कंप्यूटर के बारे में सब जानते है लेकिन जब बात आती है Computer full form का तो शायद ही कभी सुना हो की इसका भी कोई फुल फॉर्म होगा। अब होता है या नहीं इसके बारे में यहाँ से जानकारी मिल जायेगा लेकिन इंटरनेट पर बहुत सारे लोग जानना चाहते है की इसका फुल फॉर्म क्या होता है तो इसके लिए यहाँ पर इसके बारे में जानकारी देना जरुरी है.
Computer Full Form & Meaning in Hindi
Computer एक परिवर्णी शब्द नहीं है और इसका real कोई full form नहीं होता है यह बना है Compute word से जिसका हिंदी मतलब होता है गणना करना और ये हम सभी जानते है जब कंप्यूटर की शुरुआत हुआ था तो यह एक गणना करने वाले device था और इसी वजह से इसका नाम Computer पड़ा और इसका मतलब होता है संगणक device.
बहुत से जगह पर आपको Computer full form के रूप में देखने को मिलता है.
- C – Common
- O – Operating
- M – Machine
- P – Purposely
- U – Used for
- T – Technological
- E – Educational
- R – Research
यह कोई real full form नहीं है कंप्यूटर का इसे केवल लोगो द्वारा इसके क्रियाविधि के हिसाब से बना लिया गया है. इसमें हर एक उस वर्ड का इस्तेमाल किया गया है जो की आज के समय में कंप्यूटर करता है यानि आज हम कंप्यूटर को रिसर्च, education जैसे सभी जरुरी काम के लिए इस्तेमाल करते है.
चुकी इसका कोई fix नाम नहीं है तो ऐसे में computer full form के लिए लोग अपने हिसाब से कोई भी नाम रख लेते है. यहाँ पर हम कॉमन और popular दूसरे कंप्यूटर पूरे नाम के बारे में बताते है.
- Commonly Operating Machine Particularly Used for Technical and Education Research.
- Common Oriented Machine Particularly Used for Trade Education and Research.
- Computing Oriented Manipulation Programming Used in Technology Education and Research
- Common Oriented Machine Purely Used for Technical and Educational Research.
कंप्यूटर क्या है?
कंप्यूटर के Electronics device है जिसका इस्तेमाल अर्थमेटिक और लॉजिकल गणनाओं के लिए होता है और आज के समय इसका 5th जनरेशन चल रहा है जिसमे कंप्यूटर के साथ आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस को जोड़ा जा रहा है इससे कम्प्यूटर्स की गणना करने की क्षमता और बढ़ गयी है और अब बड़े-बड़े शोध के रिजल्ट ज्यादा सही मिलते है.
कंप्यूटर के दो मुख्य हिस्से होते है जिनकी वजह से यह अपने सारे काम को सही तरीके से कर पाता है और हमें सटीक रिजल्ट स्क्रीन पर दिखा पता है.
COMPUTER = Arithmetical Logical Unit (ALU) + Control Unit (CU)
- Arithmetical Logical Unit (ALU)
- Control Unit (CU)
Arithmetical Logical Unit (ALU):
यह एक लॉजिकल यूनिट है जिसमे बहुत से डिजिटल सर्किट इस्तेमाल किये जाते है अर्थमेटिक और bitwise ऑपरेशन्स के लिए और आज के समय में ALU बहुत ज्यादा smart हो गए है और एक छोटे से डिजिटल सर्किट की मदद से यह बहुत बड़े-बड़े लॉजिकल और अर्थिमटिक ऑपरेशन को परफॉर्म करते है.
Control Unit (CU)
यह सबसे इम्पोर्टेन्ट हिस्सा होता है किसी भी कंप्यूटर का और यह सीधे काम करता है CPU के साथ और प्रोसेसर के सभी टास्क को CU ही मैनेज करता है और देखता है. इसे आप समझ लीजिये यह एक mini brain है कंप्यूटर का जो की CPU के साथ जुड़ा होता है और सभी जरुरी काम को परफॉर्म करता है.
यह CPU को बताता है की कंप्यूटर में कौन से हार्डवेयर लगे है और उसमे से कौन काम कर रहे है और कौन नहीं और इस तरह कोई भी जानकारी जो की कंप्यूटर के लिए जरुरी होता है सारी जानकारी ये CPU तक पहुँचता है.
दूसरे शब्दों के फुल फॉर्म
UGC Full Form in Hindi
UGC का full form क्या होता है? इसके बारे में केवल वही जनता है जो की UGC के बारे में पहले कभी सुना होगा क्योंकि यह एक common word नहीं है. यह education sector में इस्तेमाल किये जाने वाला है एक word है ऐसे में अगर आप एक student है और आपको नहीं पता है UGC full form के बारे में तो यहाँ से जानकारी हासिल कर सकते है.
UGC full form होता है university Grants Commission जिसे हिंदी में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग कहते है. यह भारत सरकार की एक संस्था होता है जो की देश के सभी मान्यता प्राप्त universities को अनुदान देने की काम करती है. UGC का मुख्य उद्देश्य होता है शिक्षा प्रणाली को बेहतर बनाना और universities को पढाई से जुड़े सही तकनीक और अनुदान मुहयिया करना.
CEO Full Form in Hindi
CEO का full form होता है Chief Executive officer जिसे हिंदी में कहते है मुख्य कार्यकारी अधिकारी और यह किसी कंपनी का सबसे बड़ा अधिकारी होता है. जो की कंपनी के सारे काम-काज देखता है. एक CEO किसी company का सबसे top position होता है जो की पूरे management का काम देखता है और कंपनी में जितने भी लोग काम करते है वो सभी CEO के नीचे होते है.
CEO अपने काम को directly कंपनी के owner, investors और director को report करता है. कंपनी में होने वाले सभी छोटे-बड़े फैसले सीईओ ही लेता है और भारतीय दुनिया की बड़े-बड़े कम्पनीज के सीईओ है जैसे की Google, Microsft, Adobe, Master card इत्यादि.
DSP Full Form in Hindi
DSP का full form होता है Deputy Superintendent of Police जिसे हिंदी में कहते है उप पुलिस अधीक्षक और यह पुलिस डिपार्टमेंट का एक बहुत बड़ा अधिकारी होता है. जिसकी ज़िम्मेदारी होती है समाज में कानून व्यवस्था बनाये रखे. उप-अधीक्षक अब राज्य पुलिस अधिकारी हैं जो प्रांतीय पुलिस बलों से संबंधित हैं, या तो उस पद पर सीधे प्रवेश करते हैं या निरीक्षण से पदोन्नत होते हैं.
अगर कोई व्यक्ति लम्बे समय से पुलिस में कार्यरत है और अपनी बेहतर सेवाओं से पुलिस फाॅर्स का नाम आगे बढ़ा रहा है और साथ में पद के योग्य है तो उसे प्रोमोशन देकर DSP बनाया जा सकता है. दूसरा तरीका की अभ्यर्थी State PSC Exam को पास करके इस पद के योग्य हो सकता है.
GIF Full Form in Hindi
GIF एक animated image file होता है और GIF का full form होता है Graphics Interchange Format जिसे हिंदी में कहते है ग्राफिक्स बदलाव प्रारूप और यह एक Bitmap इमेज फ़ॉर्मेट होता है जिसे .gif से दर्शया जाता है. बाकि के दूसरे images की तरह GIF का बड़ा महत्त्व है और image designing और graphics designing के लिए इसका इस्तेमाल बहुत ज्यादा होता है.
GIF image बनाने के लिए बहुत से free और paid image editing tools है जो की आपको ऑनलाइन मिल जायेगा जिसे आप मोबाइल, विंडोज और मैक कंप्यूटर के लिए इस्टॉल कर सकते है.
CRPF Full Form in Hindi
CRPF का full form होता है Central Reserve Police Force जिसे हिंदी में कहते है केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल और यह एक अर्द्धसैनिक बल होता है. जो की केंद्र सरकार के बल के रूप में काम करता है. CRPF पुलिस किसी स्टेट गवर्नमेंट के अंदर काम नहीं करते है इनका मैनेजमेंट भारत सरकार के गृह मंत्रालय से किया जाता है.
CRPF का मुख्यालय नई दिल्ली में है और इसकी स्थापना सन्न 1939 में ही किया गया था यानि आज़ादी से पहले देश में CRPF पुलिस मौजूद है. इससे जुड़े एक और रोचक जानकारी है सन्न 1959 में चीन ने अचानक CRPF एक छोटे से बटालियन पर हमला कर दिया था जिसमे हमारे 20 जवान शहीद हो गए थे और उन्ही की याद में पुलिस समरणोतसव दिवस मनाया जाता है.
EPC Full Form in Hindi
EPC का full form होता है Engineering, Procurement and Construction जिसे हिंदी इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण कहते है. यह एक तरह के कॉन्ट्रैक्ट होता है जो की कस्ट्रक्शन करवाने के लिए कम्पनीज इसका इस्तेमाल करते है. EPC में कंस्ट्रक्शन से जुड़े सभी जानकारी होता है जैसे की प्रोजेक्ट का cost कितना होगा, मटेरियल किस तरह का होगा और प्रोजेक्ट बनाने में कितना समय लगेगा.
अगर कोई कंपनी कंस्ट्रक्शन करने के लिए EPC document sign करता है तो उस कंपनी को तय समय में प्रोजेक्ट बनाकर ready करना होता है. अगर कंपनी प्रोजेक्ट तय समय में नहीं बना सकती है तो एग्रीमेंट के हिसाब से कंस्ट्रक्शन कंपनी को फाइन देना होता है जो भी एग्रीमेंट में लिखा होता है.
CMS Full Form in Hindi
CMS का full form होता है content management system जिसे हिंदी में कहते है कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम और यह एक web application है. CMS का इस्तेमाल content management किया होता है जैसे की text, video और Image content को सही रूप में web पर publish करने के लिए और उनमे changes करने के लिए.
आजकल के CMS तो काफी smart होते है जिनमे हम अलग-अलग प्रकार के tool integrate करके social media, SEO friendly कंटेंट बनाया जाता है. ये जो कंटेंट हमने लिखा है यह भी एक CMS की मदद से बनाया गया जिसे WordPress कहते है और दुनिया के सबसे पॉपुलर CMS में से एक है.
RSCIT Full Form in Hindi
RSCIT का full form होता है Rajasthan State Certificate of Information Technology जिसे हिंदी में राजस्थान राज्य प्रमाण-पत्र सूचना प्रौद्योगिकी कहते है. यह राजस्थान सरकार द्वारा चलाया गया एक कंप्यूटर कोर्स है जिसका राजस्थान गवर्नमेंट में जॉब पाने के लिए बहुत मददगार होता है. इस कोर्स अंतर्गत अभ्यर्थी को इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी का कोर्स कराया जाता है और सर्टिफ़िकेट दिया जाता है.
- JPEG, PNG & GIF Full Form in Hindi
- WiFi Full Form
- GSLV & PSLV Full Form
- URL Full Form & Meaning in Hindi
- IST Full Form & Meaning in Hindi
- INR Full Form Hindi
- CCTV Full Form
- WWE Full Form
- NCR Full Form in Hindi
दोस्तों आपको आईडिया मिल गया होगा की Computer full form क्या होता है? और यह real फुल फॉर्म है या फिर बस लोगो ने खुद के लिए बनाया है अगर आपका इसके बारे में कोई सवाल या सुझाव है तो आप कमेंट में इसके बारे में जरूर बताये.