Conditional Call Forwarding Turn off कैसे करे?

आज आपका हमारे इस लेख में आज के इस लेख में हम आपको conditional call forwarding Turn off kaise kare? की संपूर्ण जानकारी को विस्तार से बताएंगे जिसे जानने के बाद आप भी कॉल फॉरवर्डिंग को बंद कर सकेंगे।

अक्सर ऐसा होता है कि हम कॉल फॉरवर्डिंग को ऑन तो कर देते हैं लेकिन हमें ऑफ करना नहीं आता है। अब आपकी इस समस्या का इस लेख में दिया गया है इसलिए आपको इस लेख को अंतिम शब्द तक पढ़ना है। ताकि आप भी इस जानकारी को जान सके और कॉल फॉरवर्डिंग को ऑफ कर सके।

Conditional Call Forwarding Turn off कैसे करे?

Conditional call forwarding क्या हैं?

कॉल फॉरवर्डिंग एक ऐसा फीचर्स होता है। जिसके जरिए हम अपने मोबाइल नंबर पर आने वाली कॉल को किसी अन्य मोबाइल नंबर पर फॉरवर्ड कर सकते है।

वर्तमान समय में इस ऑप्शंस का उपयोग अनेक सारे लोग कर रहे हैं। कॉल फॉरवर्डिंग में जिस मोबाइल नंबर पर कॉल को प्राप्त नहीं करना है उस मोबाइल नंबर से दूसरे मोबाइल नंबर पर कॉल को फॉरवर्ड कर देते हैं। व्यक्तियों को कॉल फॉरवर्डिंग के द्वारा अनेक सारे बेनिफिट भी मिलते हैं और अब आप जान चुके हैं कि कॉल फॉरवर्डिंग किसे कहते हैं अब आगे इस लेख में आपको कॉल फॉरवर्डिंग को बंद करने के तरीके को बताया जाएगा।

क्या आप जानते हो आख़िर call Forwarding का असली मतलब क्या होता है

Conditional Call Forwarding Turn off कैसे करे?

देखा जाए तो अनेक सारे ऐसे तरीके मौजूद हैं जिनके जरिए आप कॉल फॉरवर्डिंग को बंद कर सकते हैं। और सबसे अच्छी बात यह है कि इसके लिए आपसे किसी भी प्रकार का कोई भी चार्ज नहीं लिया जाता है।

सबसे पॉपुलर दो तरीके हैं जिनका उपयोग करके अनेक सारे लोग अपनी कॉल फॉरवर्डिंग को बंद करते हैं।

  • USSD Code
  • मोबाइल सेटिंग के द्वारा

USSD Code से कॉल फॉरवर्डिंग कैसे हटाए?

आपके पास किसी भी कंपनी की कोई भी सिम क्यों ना हो उसकी कॉल फॉरवर्डिंग को हटाने के लिए आप USSD Code ##002# का उपयोग कर सकते हैं। USSD Code के द्वारा नंबर की कॉल फॉरवर्डिंग को तुरंत हटाया जा सकता है।

ussd code for call forwarding

USSD Code से कॉल फॉरवर्डिंग हटाने की प्रक्रिया

USSD Code के द्वारा कॉल फॉरवर्डिंग को हटाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें इन्हें फॉलो करने पर आप आसानी से कॉल फॉरवर्डिंग हटा सकते हैं।

Step1. सबसे पहले आपको डायलर पैड को ओपन करना है। और वहां पर ##002# इस कोड को लिखना है। अब आपको उस मोबाइल नंबर के द्वारा कॉल करना है जिसका कॉल फॉरवर्डिंग आप हटाना चाहते हैं।

Step 2. कॉल कॉल करने पर कुछ ही सेकंड में आपकी कॉल फॉरवर्डिंग तुरंत ही डीएक्टिवेट हो जाएगी। अब आपको जिस मोबाइल नंबर पर पहले कॉल नहीं आ रहा था उस मोबाइल नंबर पर कॉल आने लगेगा यानी कि आपकी कॉल फॉरवर्डिंग हट जाएगी।

मोबाइल सेटिंग के द्वारा कॉल फॉरवर्डिंग को डीएक्टिवेट कैसे करें?

Step 1. कॉल फॉरवर्डिंग को डीएक्टिवेट करने के लिए सबसे पहले आपको कॉल फॉरवर्डिंग की सेटिंग में जाना होगा कॉल फॉरवर्डिंग की सेटिंग में जाने के लिए सबसे पहले कॉल सेटिंग में जाएं और वहां पर कॉल फॉरवर्डिंग को सर्च करें। अब आपको कॉल फॉरवर्डिंग का एक ऑप्शन मिल जाएगा उस ऑप्शन पर आपको क्लिक कर देना है।

turn off call forwarding from setting

Step 2. अगर आपके मोबाइल में दो सिम मौजूद है। तो आपको सिम कार्ड सिलेक्ट करने का ऑप्शन मिलेगा और यदि आपके मोबाइल में केवल और केवल एक ही सिम है तो आपको सिलेक्ट करने का कोई भी ऑप्शन नहीं मिलेगा।

Step 3. अब जिस भी सिम के ऊपर आप क्लिक करेंगे तो क्लिक करने के बाद वीडियो और वॉइस में से किसी एक पर क्लिक करना होगा क्योंकि वीडियो और वॉइस दोनों प्रकार की कॉल फॉरवर्ड की जाती है। तो अधिकतम लोगों के द्वारा वॉइस कॉल ही फॉरवर्ड की जाती है। अगर आपके मोबाइल नंबर की भी वॉइस कॉल फॉरवर्ड है। तो आप वॉइस के ऊपर क्लिक करें। और यदि वीडियो कॉल फॉरवर्ड  हैं, तो वीडिओ पर क्लिक करें।

Step 4. अब कुछ सेकंड इंतजार करने के बाद कुछ प्रोसेसिंग चलेगी और फिर when unreachable का ऑप्शन आपको मिलेगा।

Step 5. इसी ऑप्शन के साथ में आपको तीन ऑप्शन और मिलेंगे तो आपको यह देखना है कि आपका कौन सा ऑप्शन ऑन है जो भी ऑप्शन ऑन होने पर आप उस पर क्लिक करके उसे ऑफ कर सकते हैं। ऑफ करने पर आपकी कॉल फॉरवर्डिंग बंद हो जाएगी।

Call forwarding कब नहीं हटता है।

अनेक बार ऊपर बताई गई प्रक्रिया को पूरी करने के बाद भी कॉल फॉरवर्डिंग नहीं हटता है। तो ऐसा इसलिए हो सकता है कि या तो आप के मोबाइल नंबर पर कोई रिचार्ज ना हो या नेटवर्क की दिक्कत हो या आपने वैलिडिटी रिचार्ज ना करवाया हो ऐसी स्थिति में कॉल फॉरवर्डिंग नहीं हटता है। इसके अतिरिक्त टेलीकॉम ऑपरेटर के सरवर की समस्या के कारण भी कॉल फॉरवर्डिंग ऑफ नहीं होता है।

FAQ

1. Conditional call forwarding Turn off kaise kare?

USSD Code ##002# व मोबाइल सेटिंग कॉल फॉरवर्डिंग का ऑप्शन इन दोनों के द्वारा आप कॉल फॉरवर्डिंग को डीएक्टिवेट कर सकते हैं।

2.  मेरे पास एयरटेल का सिम है क्या मैं कॉल फॉरवर्डिंग को डीएक्टिवेट कर सकता हूं?

जी हां एयरटेल के सिम में भी कॉल फॉरवर्डिंग को डीएक्टिवेट कर सकते हैं।

3. Call फॉरवार्डिंग डीएक्टिवेट होने में कितना समय लगता है?

कॉल फॉरवर्डिंग डीएक्टीवेट होने में 1 से 2 मिनट का समय लगता है।

4. कॉल फॉरवर्ड का मतलब होता हैं?

कॉल फॉरवर्ड का मतलब यह है कि आवश्यकता पड़ने पर हम अपने मोबाइल नंबर के कॉल को सेटिंग करके दूसरे नंबर पर सेट कर सकते हैं जिससे जब भी सामने वाला व्यक्ति हमें कॉल लगाएगा तो वह हमारे दूसरे मोबाइल नंबर पर आएगा।

5. मेरे पास जियो का सिम है। जिओ सिम की कॉल फॉरवार्डिंग डीएक्टिवेट कैसे करूं?

अगर आपके पास जियो की सिम है। और अगर आप उसकी कॉल फॉरवर्डिंग को डीएक्टिवेट करना चाहते हैं। तो इसके लिए USSD Code ##002# पर कॉल करें कॉल करने पर आपके जिओ सिम की कॉल फॉरवार्डिंग डीएक्टिवेट हो जाएगी।

निष्कर्ष

Conditional call forwarding Turn off kaise kare? की संपूर्ण जानकारी को अब आप विस्तार पूर्वक जान चुके हैं। इस लेख में आपको दो तरीके बताए गए हैं जिन्हें अपनाकर आप conditional call forwarding Turn off कर सकते हैं।

हमें उम्मीद है दोस्तों की आज की यह जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी अगर आज के इस लेख के माध्यम से आपने कुछ भी सीखा है। तो इस लेख को आपको अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर कर देना है ताकि वह भी इस प्रकार की जानकारी को जान सके।

Leave a Comment