Temporary (Temp) Email Create कैसे करे? Create Temp Email

Temporary or Temp email account create – अक्सर आप इंटरनेट Temp email का नाम सुनते होंगे और अगर आप एक ऐसा Temporary email create करना चाहते है. जो की आपके लिए किसी छोटे से टाइम में ईमेल सेंड और रिसीव कर सके तो यहाँ पर हम जानेंगे की Temporary Email Create कैसे करे? जिससे आप बिना ईमेल अकाउंट बनाये, बिना जीमेल का इस्तेमाल किये आप एक ईमेल एड्रेस बना सकते है.

बहुत सारे ऐसे वेबसाइट, अप्प्स होते है जहाँ पर हम अपना real email address इस्तेमाल नहीं करना चाहते है. ऐसे में इन websites पर अकाउंट बनाने के लिए या ईमेल वेरिफिकेशन के लिए एक temp email की जरुरत होती है. कुछ इंटरनेट websites ऐसे है जहाँ पर कोई भी व्यक्ति ईमेल क्रिएट कर सकते है और कुछ समय के लिए उनका इस्तेमाल कर सकते है.

Temp email create करने का सबसे बड़ा फायदा ये है की इसका रियल ईमेल एड्रेस कोई कनेक्शन नहीं होता है और दूसरा हम इनका इस्तेमाल एक रियल ईमेल की तरह से इस्तेमाल कर सकते है. किसी भी वेबसाइट पर अकाउंट बना सकते है, ईमेल वेरिफिकेशन कर सकते है, और ईमेल भी receive कर सकते है.   तो आपको समझ में आ गया होगा इसका काम एकदम रियल ईमेल एड्रेस की तरह होगा लेकिन यह रियल नहीं होगा.

Temp Email क्या होता है? What is Temp Email?

Temp जिसको Disposable और Fake email के नाम से जाना जाता है.  यह एक ऐसा ईमेल होता है जिसको बिना यूजर नाम, फ़ोन या किसी Identity के क्रिएट किया जा सकता है. ऐसे dark email के लिए किसी भी identity की जरुरत नहीं होता है. लोग इसका इस्तेमाल Short time के लिए या फिर किसी भी वेबसाइट पर बिना अपने बारे में जानकारी शेयर किये अकाउंट बनाना चाहते है तो उसके लिए इस्तेमाल किया टेम्प ईमेल का इस्तेमाल किया जाता है.

इंटरनेट पर आज बहुत सारे वेबसाइट है जो की temp email account provide करते है और उनका इस्तेमाल लाखो लोग करते है. इसको लोग इंटरनेट पर सर्च करते है temp email generator और फिर बनाते है अपने लिए एक ऐसा ईमेल जिसके लिए उन्हें अपने कांटेक्ट डिटेल, नाम और सिस्टम इनफार्मेशन ना शेयर करना पड़े.

Temp Email Create कैसे करे?

एक आम ईमेल अकाउंट बनाने के लिए यूजर को अपने बारे में थोड़ा जानकारी साझा करना होता है. जैसे की अगर आप Gmail account बना रहे है तो आपको अपना नाम, फ़ोन नंबर और एड्रेस जैसी जानकारी साझा करना होता है. लेकिन Temp या fake email create करने के लिए ऐसा कुछ करने के लिए जरुरी नहीं है. कोई भी यूजर बिना अकाउंट बनाये, बिना अपने बारे में जानकारी साझा किये एक temp email generate कर सकता है और उसका इस्तेमाल कही भी कर सकते है.

जैसे की अगर आपको किसी वेबसाइट पर अकाउंट बनाना है जहाँ पर ईमेल की आवश्यकता और आप उस वेबसाइट पर अपना ओरिजिनल जीमेल एड्रेस शेयर नहीं करना चाहते है. तो आप कुछ समय के लिए Temp email create करके इस्तेमाल कर सकते है और वेबसाइट पर successfully ईमेल अकाउंट बना सकते है. यहाँ पर हमने एक वेबसाइट के बारे में बताया है.

इस वेबसाइट का इस्तेमाल बहुत सारे लोग करते है वैसे तो इंटरनेट पर बहुत सारे वेबसाइट है जहाँ से आप बना सकते है. लेकिन temp-mail.org सबसे पॉपुलर वेबसाइट है और यहाँ पर एक भरोसेमंद फेक ईमेल बना सकते है जो की आपके लिए रियल ईमेल की तरह काम करता है.

जिस भी व्यक्ति को अपने लिए ऐसा temporary ईमेल चाहिए उन्हें temp-mail.org वेबसाइट पर जाना होगा और यहाँ पर आपको मिलता है ‘Your Temporary Email Address’ यहाँ पर पहले से एक ऑटो generate ईमेल मिल जाता है. आप चाहे तो इसका ही इस्तेमाल कर सकते है और चाहे तो QR Code आइकॉन पर क्लिक करके नई टेम्प ईमेल कर सकते है और उसे कॉपी करके कही पर भी इस्तेमाल कर पाएंगे.

generate temp email

Temp Email Use कैसे करे?

इसका इस्तेमाल करना तो बिलकुल आम ईमेल की तरह है. आप इसको हर उस जगह इस्तेमाल कर सकते है जहाँ पर Gmail का इस्तेमाल करके अकाउंट बनाते है. वहां पर टेम्प ईमेल का इस्तेमाल करके अकाउंट बना सकते है किसी से ईमेल रिसीव कर सकते है और अकाउंट बना सकते है और भी ऐसे बहुत सारे काम कर सकते है.

App Account:

बहुत सारे ऐसे Apps होते है जहाँ पर ईमेल के माध्यम से लॉगिन करना होता है. ऐसे में अगर आप Temporary email address create करते है. तो इसका इस्तेमाल ऐसे Apps पर अकाउंट बनाने के लिए कर सकते है. यह बिलकुल रियल जैसा होगा और आपको किसी की तरह का प्रॉब्लम नहीं होगा.

Website Account

बहुत से वेबसाइट होते है जहाँ पर आपको लगता है की यहाँ पर रियल ईमेल शेयर करना सही नहीं है. तो ऐसे जगह पर इसका इस्तेमाल कर सकते है. इससे आप स्पैम से बच सकते है और अकाउंट बना सकते है यहाँ पर आपको वेरिफिकेशन ईमेल भी मिल जाता है और आपका अकाउंट वेरीफाई भी हो जायेगा.

Create Gmail Signature Free

Temp Email के Advantage और Disadvantage

जाहिर सी बात है अगर कोई ऐसा ईमेल है जिसका नाम शुरू होता है फेक, टेम्प ईमेल से उसके कुछ फायदे भी होंगे और कुछ नुकसान भी होंगे। यहाँ पर हम इसी के कुछ advantage और disadvantage के बारे में यहाँ पर देखने को मिल जायेगा जिसे आप इस्तेमाल करते समय देख सकते है. जो की इनका इस्तेमाल करते है तो उनको भी इसी तरह का एक्सपीरियंस मिला है.

Advantage

  • 1 Minute में Email बना सकते है.
  • बिना अपने बारे में डिटेल शेयर किये आपको बहुत सारे temporary email address मिल जाता है.
  • किसी भी वेबसाइट जिसके सिक्योरिटी के बारे में आप नहीं जानते है. वह पर इस तरह ईमेल एड्रेस इस्तेमाल कर सकते है.
  • यह बिलकुल फ्री है और कोई भी वेबसाइट या App के माध्यम से बना सकते है.
  • यह आपके रियल ईमेल एड्रेस को spam में जाने से बचाता है.

Disadvantage

  • यह एक फेक ईमेल है तो इसका इस्तेमाल ज्यादे समय के लिए हो सकता है.
  • बहुत सारे वेबसाइट इनको सपोर्ट नहीं करते है यानि वहा पर इनके माध्यम से अकाउंट नहीं बना सकते है.
  • यह से मिलने वाला ईमेल की कम टाइम पीरियड के लिए होता है.

दोस्तों यहाँ पर बताया गया है Temp email create करने के बारे में बताया है और उम्मीद है आपको ये जानकारी पसंद आया हो अगर आप कम टाइम के लिए ऐसा जीमेल बनाना चाहते है जिसके लिए आपको पर्सनल डिटेल ना शेयर करना पड़े. इसका इस्तेमाल आप मार्केटिंग और ऐसे काम के लिए कर सकते है जहाँ से आपको स्पैम से बचाना है. अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो उसके बारे में कमेंट में जानकारी दे.

Leave a Comment