दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं आज के डिजिटल जमाने में मोबाइल की जरूरत बढ़ गई है। इसलिए हर व्यक्ति को एक स्मार्टफोन खरीदने की जरूरत पड़ती है. परंतु इस स्मार्टफोन काफी महंगे होने के कारण लोग इसे नहीं खरीद पाते हैं। इसलिए लोग गूगल पर यह ढूंढने का प्रयास करते हैं कि Discount me Mobile Kaise Kharide?
तो आइए आज के इस लेख में हम जानेंगे कि Discount me Mobile Kaise Kharide? हम आपको discount में मोबाइल खरीदने के अलग-अलग तरीके बताएंगे जिसके माध्यम से आप सस्ता मोबाइल खरीद पाने में सक्षम होंगे।
Discount में मोबाइल खरीदना क्या होता है
जब कोई भी व्यक्ति किसी मोबाइल को कम पैसे में खरीद लेता है तो इसे discount पर मोबाइल खरीदना कहते हैं।
जहां सभी मोबाइल की कीमत बढ़ रही है वहीं मोबाइल पर discount पाने के भी कई तरीके आ गए हैं जिसके माध्यम से लोग अच्छे से अच्छा मोबाइल discount पर आसानी से खरीद पा रहे हैं।
Discount में मोबाइल कैसे खरीदें? (Discount me Mobile Kaise Kharide?)
discount में मोबाइल खरीदने के कई तरीके हैं। साथ ही कई E-commerce प्लेटफॉर्म भी ऐसे हैं जो अपने ग्राहकों को कम पैसे में मोबाइल खरीदने की अनुमति देते हैं। तो चलिए हम discount में मोबाइल खरीदने के कुछ तरीकों के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं।
सेल से Discount में मोबाइल खरीदें
आपने कई बार देखा होगा कि कई E-commerce प्लेटफॉर्म जैसे – FlipKart, Amazon, Meesho, इत्यादि द्वारा अक्सर कई तरह के सेल ऑर्गेनाइज करते रहते हैं।
जिसमें मोबाइल sale offer के अंतर्गत 20% से 40% का छूट लोगों को दिया जाता है। तो यदि आप discount में मोबाइल खरीदना चाहते हैं तो आप e-commerce platform पर लगने वाले सेल के माध्यम से आसानी से खरीद सकते हैं।
- 2022 में दिवाली के समय अमेजॉन और फ्लिपकार्ट द्वारा सेल लॉन्च किया जाएगा जिसमें से आप discount में मोबाइल खरीद पाएंगे।
- E-commerce वेबसाइट से मोबाइल खरीदने के लिए आप पहले से ही अपने मनपसंद मोबाइल को काट में ऐड कर ले।
- इसके साथ उस वेबसाइट में आप अपना एड्रेस भी पहले से जोड़ दें।
- इसके बाद सेल चालू होने पर आप तुरंत ही कार्ट में जाकर बाई ना ऊपर क्लिक करके मोबाइल खरीद लें।
- ऐसा करना इसलिए जरूरी है क्योंकि सेल से अक्सर कई लोग मोबाइल खरीदते हैं और कभी-कभी आर्डर करते समय ज्यादा देरी लगने पर आपका ऑर्डर कैंसिल भी हो जाता है।
क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके discount में मोबाइल खरीदें
जैसा कि आप जानते हैं आजकल बाजार में कई प्रकार के क्रेडिट कार्ड लांच हो चुके हैं। जो हमेशा अपने ग्राहकों को अलग-अलग प्रकार के discount देते रहते हैं और ऑफर भी देते हैं।
क्रेडिट कार्ड की कंपनियों द्वारा ऑफर देने के साथ-साथ कुछ ऐसे क्रेडिट कार्ड भी होते हैं जिस पर ई-कॉमर्स वेबसाइट भी ऑफर देती है। जैसे कि आपको HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करने पर 40% की छूट इत्यादि।
इस प्रकार आप कुछ अच्छे बैंकों जैसे – ICICI बैंक, HDFC बैंक, SBI बैंक इत्यादि के क्रेडिट कार्ड ले सकते हैं, और उनसे अपने मोबाइल फोन की शॉपिंग कर सकते हैं।
आपको केवल इतना करना होगा कि जब आप मोबाइल खरीदने जाएं तो आप अपने क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करें जिस पर discount हो।
इसके अलावा कई बार जब आप credit card का उपयोग shopping करने के लिए करते हैं तो आपको कुछ Points भी दिए जाते हैं, जिसका उपयोग करके आप मोबाइल को discount में प्राप्त कर सकते हैं। इस प्रकार आप discount में मोबाइल आसानी से खरीद पाने में सक्षम होंगे।
Discount Coupon का इस्तेमाल करके discount में मोबाइल खरीदें
आप यदि discount में मोबाइल खरीदना चाहते हैं तो आपको Coupon का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आपने अक्सर देखा होगा कि जब भी आप किसी को ऑनलाइन पेमेंट करते हैं तो आपको कुछ वेबसाइट के कूपन भी प्राप्त होते हैं।
जिसमें लिखा होता है कि इतने का सामान खरीदने पर 10% छूट या 20% छूट इत्यादि। तो आप ऐसे कूपन का इस्तेमाल करके मोबाइल में discount पा सकते हैं।
इसके अलावा यदि आप ऑनलाइन शॉपिंग भी करते हैं तो आपको कई बार ऑनलाइन शॉपिंग करने पर भी कुछ Discount Coupon प्राप्त होते हैं जिसके इस्तेमाल करके आप मोबाइल पर discount प्राप्त कर सकते हैं।
Price Compare करके discount में मोबाइल खरीदें
आजकल बाजार में कुछ ऐसी E-commerce वेबसाइट आ गई है जो आपको अलग-अलग वेबसाइट के Price को Compare करके यह बताती है कि इस समय कौन सा वेबसाइट सबसे सस्ता मोबाइल दे रहा है और कौन से मोबाइल में ऑफर चल रहा है?
प्राइस कंपेयर करने वाले कुछ वेबसाइट का नाम Voodoo, Price Dekho, My Smart Prize, www.grabon.in इत्यादि है।
- आप सबसे पहले इन वेबसाइट पर जाएं और अपने मनपसंद मोबाइल को सर्च कर ले।
- मोबाइल सर्च करने के बाद आपको वहां पर आप एक ही मोबाइल के कई Price दिखेंगे। जो कि अलग-अलग वेबसाइट के होंगे। आप उनके Price में से Compare कर सकते हैं और सबसे कम Price में जो भी वेबसाइट मोबाइल दे रही है उससे Discount mein mobile खरीद सकते हैं।
- इसके अलावा आप इन वेबसाइट में अपना बजट भी सेट कर सकते हैं और अलर्ट लगा सकते हैं। इस तरह यह वेबसाइट आपको उस समय अलर्ट का नोटिफिकेशन भेज देगी जिस समय मोबाइल की कीमत आपके बजट में होगी।
- इसके अलावा आप ऐसी वेबसाइट के App को भी डाउनलोड कर सकते हैं। प्ले स्टोर पर इन सभी वेबसाइट के ऐप भी मौजूद है।
EMI पर discount में मोबाइल खरीदें।
यदि आपके पास इस समय मोबाइल खरीदने का बजट कम है तो आप EMI का इस्तेमाल करके भी मोबाइल खरीद सकते हैं। आप किसी भी Offline Shop या Online shop द्वारा EMI पर आसानी से मोबाइल खरीद सकते हैं।
यदि आपको EMI पर मोबाइल लेते समय discount चाहिए तो आप EMI का पेमेंट Credit card द्वारा करें। क्योंकि अक्सर credit card द्वारा EMI चुकाने पर आपको कई तरह के discount भी प्राप्त होते हैं।
निष्कर्ष
आज के इस लेख में हमने आपको बताया कि Discount me Mobile Kaise Kharide? उम्मीद है कि इस लेख में दिए गए तरीकों को अपनाकर आप discount में मोबाइल प्राप्त कर पाएंगे। यदि आपको इस लेख से संबंधित कोई और प्रश्न पूछना है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कॉमेंट कर के पूछ सकते हैं।