Free Nickfinder App – क्या आप Game name के लिए एक unique nickname generate करना चाहते है? या फिर Style name चाहते है? आपको सब कुछ latest nickname finder app से मिलेगा और हम यहाँ पर बताएँगे की आप इसे कहाँ से डाउनलोड कर सकते है. अगर आप ऑनलाइन गेम खेलते है तो इसके लिए Nickname चाहिए. यह आपके लिए यूनिक नाम बना देगा जिसमे अलग-अलग तरीके के फॉण्ट स्टाइल होंगे, यूनिक आइकॉन होंगे और कुछ स्पशल गेम आइकॉन होंगे जो की केवल गेम खेलने वाले लोगो के लिए बनाया गया है
Nickname finder की मदद से आप unique और stylish name अपने गेम प्लेयर के लिए पा सकते है. आप जो भी गेम खेलते हो सभी के यहाँ पर unique नाम मिल जायेंगे ऐसे में अगर आप तलाश कर रहे है. एक ऐसे cool nickname generator app का तो यहाँ पर है और हम आपको विस्तार से इसके बारे में बताएँगे कैसे इसे डाउनलोड और इस्तेमाल आकर सकते है.
Nickfinder App क्या होता है?
यह एक online nickname generator tool है. जिससे गेमर अपने लिए unique और stylish name generate कर सकते है और साथ में अगर आप सोशल मीडिया पर stylish नाम इस्तेमाल करना चाहते है तो Nickname finder app वो भी मिल सकता है. यह एक फ्री एंड्राइड app और वेबसाइट है जिसके इस्तेमाल दुनियाभर के गेम खेलने वाले लोग करते है.
Games पर पर लोग stylish और unique तरीके का नाम इस्तेमाल करते है. नाम में Emoji के अलावा कुछ ऐसे characters और icon इस्तेमाल करते है. जो की हमें आसानी से कही और नहीं मिलते है ऐसे में Nickname finder की मदद से custom unique nickname generate कर सकते है फिर आप उसे कॉपी करके सोशल मीडिया, गेम्स कही पर इस्तेमाल कर सकते है.
Nickname Generator Key Features 🔥
हम सभी जानते है PUBG जैसे games पर इतने लोग जुड़ चुके है की आप कोई नाम दर्ज करते है. तो उसको already used ही बताता है. ऐसे में Nickname generator app आपके लिए मनचाहे नाम को unique बना सकता है और आप उसका इस्तेमाल कर सकते है. इस App कुछ पॉपुलर फीचर्स है जिन्हे डाउनलोड करने से पहले आपको जानना चाहिए.
- Customization: किसी भी गेम पर नाम लिखते समय customization नहीं मिलता है जिसकी वजह से आपका नाम साधारण तरीके से दीखता है. लेकिन अगर वही नाम Nickname generator से create करते है तो आपको text decoration, emoji, icon, style सब मिल जाता है. जिससे आप नाम unique और सबसे stylish बना सकते है.
- Text Decoration: इस App पर हज़ारो font styles, symbols और icons है जिससे text को decorate कर सकते है और उसे सबसे unique और बेहतर बना सकते है. बहुत से Facebook name को अपने style में देखा होगा तो आपके दिमाग में जरूर आता होगा की इसने अपना नाम किस तरह से बनाया होगा। आप इस app का इस्तेमाल करके बना सकते है.
- Random nicks generator: अगर आपको एक यूनिक और सबसे अलग Nickname चाहिए तो आप random feature का इस्तेमाल करके दुनियाभर में सबसे पॉपुलर game nickname generate कर सकते है और उसका इस्तेमाल अपने यूजरनाम की जगह कर सकते है. इससे आप गेम टीम में बिलकुल प्रो देखेंगे.
Download Free Nickfinder App
App Name | Free Nickfinder App 💎 |
Developer | Happy-verse |
Size | 9.7M |
Total Download | 5,000,000+ |
Current Version | 3.7 |
Requires Android | 4.3 and up |
यह एक फ्री मोबाइल app है जिसका इस्तेमाल एंड्राइड के लिए किया जा सकता है. ऐसे में अगर आप एंड्राइड User है तो आपको ये फ्री में डाउनलोड करने के मिल जायेगा जहाँ से आप इसे डाउनलोड कर सकते है और फिर इनस्टॉल करके इस्तेमाल कर सकते है. बहुत सारे Stylish name generator पैसे लेते है. लेकिन यहाँ पर जिसके बारे में बता रहे है.
Nickname Fire 🔥 : Free Nickfinder App 💎 यह बिलकुल फ्री है. ऐसे में अगर आप ध्यान से इसी को डाउनलोड करे वरना हो सकता है. यूनिक नाम के लिए आपको पैसे देने पड़ जाये। लिंक यहाँ निचे दिया है.
Nickfinder App का Use कैसे करे?
डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद इसे इतेमाल करना बेहद आसान है. इसमें कोई ऐसा function नहीं है जो की gaming user को समझ में ना जाये। लेकिन फिर हम इसके इस्तेमाल करने के बारे में जानकारी हासिल कर लेते है ताकि किसी नए यूजर को app के इस्तेमाल में किसी प्रकार का प्रॉब्लम नाम हो.
स्टेप 1. Install करने के बाद जैसे ही आप इस Application को ओपन करेंगे सबसे पहले यह language सेलेक्ट करने के बारे में पूछेगा। इसमें हिंदी और English दोनों का ऑप्शन मिलता है कोई भी एक सेलेक्ट करके Submit बटन पर क्लिक करके नेक्स्ट स्टेप में जाए.
स्टेप 2. अब यहाँ पर आपको 2 बटन मिलेंगे Generate Nickname और Popular Nicknames – अगर आपको अपने नाम का Unique निकनेम चाहिए तो generate पर क्लिक करे और अगर आप Random नाम चाहते है तो इसके लिए Popular निकनेम्स पर क्लिक करे. चुकी हम अपने नाम का बना रहे है तो Generate पर क्लिक करेंगे.
स्टेप 3. अब अपना नाम दर्ज करे जिसका Unique Nickname generate करना चाहते है. फिर Generate बटन पर क्लिक करके नेक्स्ट स्टेप पर जाए.
स्टेप 4. अब आपका नाम दिखाई देगा साथ में निचे नाम लेफ्ट, राइट लगाने के लिए बहुत से icons, Symbol और emojis देखने को मिलेंगे साथ में नाम को style देने के लिए बहुत सारे font style मिलेंगे उसमे से कोई सेलेक्ट करे और आपको preview वही पर नया stylish nickname देखने को मिल जायेगा.
स्टेप 5. अब अपना निकनेम रेडी है आप इसे कॉपी कर सकते है या फिर सोशल मीडिया पर शेयर भी कर सकते है. कॉपी करके इसका इस्तेमाल कही पर भी paste करके कर सकते है. जैसे की गेम का नाम बना सकते है, WhatsApp Status पर लगा सकते है या फिर किसी भी सोशल मीडिया पर इस्तेमाल कर सकते है.
नाम फाइंडर App के फायदे
- यह बिलकुल फ्री मोबाइल App है जिसके लिए स्टाइलिश नाम बना सकते है.
- यहाँ पर आपको सबसे यूनिक नाम मिलता है जो की आपके गेम प्रोफाइल के लिए सही है.
- इसमें टेक्स्ट को स्टाइल करने के बहुत सारे फॉण्ट फॅमिली मिल जाता है जिसको को बोल्ड, साइज और अगर स्टाइल भी लगा सकते है.
- इसमें बहुत सारे गेमिंग आइकॉन मिलते है. जो की स्पशल गेम खेलने वाले लोगो को के लिए बनाया गया है.
- यहाँ से नाम कॉपी करके आप कही पर भी इस्तेमाल कर सकते है. सबसे बड़ा फायदा की नाम के साथ आइकॉन भी कॉपी किया जा सकता है.
दोस्तों हमने यहाँ पर Free Nickfinder App के बारे में जानकारी दिया है उम्मीद है आपके लिए यह जानकारी हेल्पफुल रहा हो अगर आपका को सवाल या सुझाव है तो कमेंट में इसके बारे में जरूर बताये। आप इस मोबाइल app से Games और सोशल मीडिया के लिए यूनिक नाम बना सकते है जो की दूसरे सोचते है बनाने के लिए.