MX Player PC Download –

MX Player for PC download: आप में से जितने भी लोग Android Mobile का इस्तेमाल करते हैं वह लोग इस Application के बारे में बहुत अच्छे से जानते होंगे क्योंकि जब 2011 में यह Application आया था उसी समय इस Application ने धूम मचा दी थी. बहुत कम समय के अंदर ही इस पर लाखों में Download आ चुके थे और अभी भी MX Player नाम की इस Application को काफी लोग इस्तेमाल करते हैं.

वैसे एक बात तो है कि यह Application बहुत ही काम की Application मानी जाती है क्योंकि इसमें आप वीडियो के हर फॉर्मेट वाली वीडियो को आराम से चला सकते हैं। जिन लोगों को मूवीस देखना यह वीडियोस देखना काफी ज्यादा पसंद है वह लोग इस Application को इस्तेमाल करना बेहद पसंद करते हैं।

यह हो गई स्मार्टफोन की बात अब बात करते हैं कि हम इस Application को अपने Computer या Laptop में किस तरह से चला सकते हैं। दोस्तों कुल मिलाकर हम आपको अपने इस आर्टिकल में यह बताने वाले हैं कि आप किस तरह से एम MX Player Application को (Mx Player For Pc Download) अपने Windows Computer या Laptop में किस तरह से Install कर सकते हैं।

इसका पूरा Process हमने आपको अपने इस आर्टिकल द्वारा बताने की कोशिश की है हमारे बताए गए तरीके से आप अपने Computer में आसानी से इस एमएक्स प्लेयर Application को इंस्टॉल कर सकते हैं. यदि आप भी अपने Computer या Laptop में MX Player Application को Download करके इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें और आर्टिकल पसंद आने पर इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करके उन्हें भी बताइए कि वह अपने Computer में किस तरह से एम MX Player को चला सकते हैं.

MX Player क्या है?

MX Player एक बेहद ही शानदार Video Player है इस Application के अंदर आप हर प्रकार के वीडियो को या मूवी को चला सकते हैं और इतना ही नहीं दिन-प्रतिदिन MX Player से अपने Application के अंदर नए नए अपडेट लाता रहता है और इस Application को लोगों को पसंद किए जाने का एक कारण यह भी है कि यह Application मात्र 20 एमबी के अंदर इतने सारे फीचर्स दे जाता है कि आप इसे जरुर Download करना चाहेंगे. तो आप लोग MX Player के बारे में अच्छे से जानते होंगे अब जानते हैं इसके कुछ खास फीचर्स के बारे में,

In English,

Many people are fans of music and enjoy watching live shows, comedies, movies, and more. They often search for high-quality, feature-rich applications to enhance their experience. While there are many video players available, such as VLC Media Player and Windows Media Player, MX Player is widely used on Android smartphones. However, users also want to use MX Player on their personal computers. If you’re interested in using MX Player on your PC, read on for instructions.

MX Player is a popular and user-friendly application that supports a variety of file formats, including Blu-ray, MKV, MP4, and AVI. While MX Player has not been officially released for personal computers, there is an alternative method for using it on Windows 7/8/8.1/10. To install MX Player on your PC, you’ll need an Android emulator.

MX Player Features

आज इस Application को गूगल प्ले स्टोर पर लगभग रिलीज किए हुए 10 साल तक होते हैं और ऐसे में इस Application को अभी भी इतना पसंद किया जाता है की आपको अपने घरों के आसपास के लगभग सभी स्मार्टफोन में यह प्रश्न Download किया हुआ मिल जाएगा।

और यदि कोई भी Application हो यदि उन पर एक समय के बाद अपडेट ना दिया जाए तो वह Application किसी काम का नहीं रह जाता है इसी वजह से अच्छा है कि समय-समय पर इस में नई-नई चीजें लाई जाती है।

तो आइए जानते हैं उसी से जुड़े कुछ इसमें की खास फीचर्स:-

  • MX Player Application के इस्तेमाल करके आप New Web-Series, Bollywood Movies, Korean Shows, इत्यादि लगभग हर प्रकार के आप यहां पर एंटरटेनमेंट किए जाने वाले वीडियो को देख सकते हैं.
  • इतना ही नहीं आप MX Player का इस्तेमाल करके Gaana App पर लिस्टेड सभी सॉन्ग को इसी Application के अंदर ही सुन सकते हैं बिना Gaana App को Download किये.
  • पर यदि आप इस Application का इस्तेमाल करके कुछ पैसे कमाना चाहते हैं तो यहां पर आपको कुछ गेम्स खिलाए जाते हैं जिसमें आपको पहले पैसा लगाना होता है और उस पैसों से आप गेम खेल कर पैसे कमा सकते हैं.
  • जब बात आती है फाइल ट्रांसफर करने की तो हमारे मन में सबसे पहले Shareit! नाम आता है जो कि अब गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया गया है तो उसके स्थान पर आप MX Player का ShareKaro इस्तेमाल कर सकते हैं.

तो देख लीजिए दोस्तों आपको केवल यह एक छोटा सा 20 एमबी वाला Application को Download करना है और आपको इसमें इतने सारे खास और अधिकतर इस्तेमाल किए जाने वाले फीचर देखने के लिए मिल जाते हैं.

तो बताइए अब भला कोई इस Application को अपने Computer में क्यों Download नहीं करना चाहेगा इसीलिए हमने आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से यह बताना जरूरी समझा है कि आप कैसे MX Player को अपने Computer में इंस्टॉल कर सकते हैं.

Mx Player For PC Download

यदि आप लोगों ने भी अपना मन बना लिया है कि आपको भी अपनी Computer या Laptop में MX Player को Download करना है उसके लिए एक छोटा सा Process है उसे पूरा करके अपने Computer में भी इस MX Player सॉफ्टवेयर को चला सकते हैं.

Downoad Mx player App

यदि आप लोग ऐसा सोच रहे हैं कि जो आपने अपने स्मार्टफोन के लिए MX Player को Download किया है उसी को अपने Windows Computer में डाल देने पर वह चालू हो जाएगा तो ऐसा बिल्कुल नहीं हो सकता है. क्योंकि Windows Computer और Android Mobile दोनों ही अलग-अलग ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल करते हैं, दोनों के लिए ही जो Application या सॉफ्टवेयर बनाए जाते हैं उन दोनों को बनाने का तरीका भी अलग होता है। यही कारण है कि आप सीधे तरीके से MX Player को अपने Computer में नहीं चला सकते हैं.

इसको चलाने के लिए हमारे पास एक तरीका है उसके मदद से आप अपने Windows 7, 8,10 इस तरह के सभी विंडोस Computer में MX Player Application को चला सकते हैं. पिछले जानते हैं कि क्या है वह तरीका जिसका इस्तेमाल करके हम किसी भी Windows Computer या Laptop में इस Application को चालू कर सकते हैं.

Install MX Player In Windows 7 Or 10

Computer में MX Player Install करने का Process बताने से पहले मैं आप सभी को यह बता देना चाहता हूं कि  आपके पास एक अच्छी इंटरनेट स्पीड वाला कोई राउटर होना बेहद जरूरी है, क्योंकि आपको एक्स प्लेयर को Computer में चलाने के लिए कुछ बड़ी फाइल को Download भी करना पड़ेगा.

इसलिए आप पहले ही एक अच्छा इंटरनेट ले लीजिए या अगर आपके पास केवल स्मार्टफोन है और उसी के मदद से आप इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं तो उसके लिए आप सबसे पहले अपने उस Mobile में एक डाटा बूस्टर पैक एक्टिवेट करा लीजिए क्योंकि यहां पर आपको एक अच्छे और ज्यादा इंटरनेट की जरूरत पड़ेगी.

किसी भी Android Mobile के Application को यदि हम Computer में चलाना चाहते हैं तो उसके लिए हमें एक Emulator Engine की जरूरत पड़ती है, तो Windows Computer के लिए इंटरनेट पर बहुत सारे इस तरह के Emulator मौजूद हैं उसमें जो सबसे बेस्ट है हम उसी के बारे में आपको बताएंगे.

  • सबसे पहले आपको इंटरनेट पर जाकर “Bluestacks Download” इसका सर्च कर देना है।
  • गूगल के सर्च रिजल्ट में सबसे पहले आपको इनकी ऑफिशल साइट मिल जाएगी और वहीं पर आपको एक डाउट का बटन मिलेगा उस पर क्लिक करके आपको वह Emulator File Download कर लेनी है।
  • जब यह फाइल Download हो जाए तो उसके बाद आपको अपने Computer के Download वाले फोल्डर में ले जाना है, और इस Emulator फाइल को अपने Computer में ही इंस्टॉल कर लेना है।
  • इंस्टॉल हो जाने के बाद आपको यह Bluestacks नाम का सॉफ्टवेयर को चालू करना है।
  • उसके बाद Bluestacks का एक एंडॉयड Emulator Engine चालू हो जाएगा जिसके बाद आपको आपके Android Mobile की तरह ही सभी कुछ नजर आने लगेगा।
  • उसके बाद इसी में आपको गूगल प्ले स्टोर दिख जाएगा उस पर जाने के बाद वहां पर जो सर्च बॉक्स होता है उसमें आपको MX Player लिखकर सर्च कर देना है।
  • मगर इससे पहले आपसे गूगल प्ले स्टोर चालू हो जाने के बाद आपका जीमेल आईडी मांगा जाएगा वह आपको उससे गूगल प्ले स्टोर में लॉगिन कर लेना है।
  • MX Player वाला सॉफ्टवेयर आ जाने के बाद आप को इंस्टॉल वाले बटन पर क्लिक करके अपने Computer में यह फाइल Download कर लेनी है।
  • Download हो जाने के बाद आप इसको ओपन वाले बटन पर क्लिक करके अपने Mx Player For Windows 7 में चला सकते हैं।

यही कि एक छोटी सी Process जिसका इस्तेमाल करके आप अपने किसी भी Computer में इस फाइल को चालू कर सकते हैं भले ही आपके पास Windows 7 हो या Windows 10, और जो भी लोग अभी से ही Windows 11 का इस्तेमाल कर रहे हैं उन लोगों के लिए यह Android Emulator Engine पहले से ही Download किया हुआ मिलता है. वहां से ही आप Android Mobile के किसी भी Application को Directly अपने Windows 11 में चला सकते हैं.

Mx Player Alternative For Windows 7, Windows 10

अब आपने यह तो सीख लिया कि आप Mx Player Download For Computer/Laptop में कैसे चला सकते हैं। मगर यहां पर एक सवाल और आता है कि जब Windows ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए पहले से ही अच्छे-अच्छे वीडियो प्लेयर बनाए गए हैं तो आप MX Player को क्यों इस्तेमाल करें? मैं यहां पर यह बिल्कुल भी नहीं कह रहा हूं कि आप MX Player को अपने Computer में मत चलाइए यदि आपकी इच्छा है तो आप ऐसा कर सकते हैं और बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो कि एम MX Player को अपने Computer में चलाते हैं.

download mx player bluestacks

जिन लोगों के पास हाई स्पीड इंटरनेट नहीं है वह Computer के लिए भी बनाए गए वीडियो प्लेयर सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके अपने मनपसंद का कोई भी वीडियो या किसी भी फॉर्मेट कर वीडियो को आसानी के साथ चला सकते हैं. इसके लिए बस आपको एक वीडियो प्लेयर Download करने की आवश्यकता है, जबकि पहले वाले तरीके में आपको एक Android एम्बुलेटर Engine व MX Player Download करना पड़ा था।

मुझे तो यही तरीका उचित लगता है कि आप Windows़ के लिए बनाए गए वीडियो प्लेयर सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल ही कीजिए.

  • VLC Media Player
  • MPV
  • KM Player
  • GOM Player
  • Pot Player
  • DivX
  • 5K Player
  • Kodi
  • Plex

यह कुछ मीडिया प्लेयर या कहीं तो Computer में वीडियो को चलाने वाले फ्री सॉफ्टवेयर हैं (Free Video Player Software For Windows Computer/Laptop) जिनको आप गूगल से फ्री में Download करके अपने Computer में चला सकते हैं.

Mx Player For Mac PC/Laptop

क्या आप लोग जानते हैं कि आप अपने Macbook या Apple के किसी भी Computer या Laptop में MX Player Application को Download करके चला सकते हैं. जो Windows User उन लोगों को तो मालूम चल चुका होगा कि वह किस तरह से अपने Computer या Laptop में MX Player Application को Download कर सकते हैं, तो आइए यही थी अब हम मैकबुक को इस्तेमाल किए जाने वाले लोगों के लिए भी बताने वाले हैं।

जिस तरह से Windows के लिए Android Emulator Engine आता है ठीक उसी तरह से आपके मैकबुक के लिए भी यह Android Emulator Engine इंटरनेट पर उपलब्ध है, और इसके लिए आपको ₹1 भी देने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी यह सॉफ्टवेयर बिल्कुल मुफ्त है और यह दोनों ही यूजर्स के लिए है मेरे कहने का मतलब यहां पर यह है कि, यदि आप Windows का कोई Computer इस्तेमाल कर रहे हैं तभी भी आपको यह Android एम्बुलेटर Engine फ्री में मिले जाएगा और यदि आप एक Macbook User हैं तभी भी आपको यह फ्री में Download हो जाएगा. तो आइए जानते हैं इसी के उस प्रक्रिया के बारे में कि किस तरह से हम लोग अपने मैकबुक में MX Player  को Download कर सकते हैं.

यहाँ से करे Nox Player Download

MX Player Video Downloader

How To Download Mx Player For Mac Users?

इसके लिए भी एक छोटी सी विधि है जिसका इस्तेमाल करके आप अपनी Apple कि एक Computer या Laptop में MX Player को Download कर सकते हैं, तो चलिए जानते हैं उस तरीके के बारे में,

Install Mx Player In Mac Computer/Laptop

  • तो इसके लिए आपको अपने Mac का ब्राउज़र चालू करना है और उसके बाद वहां पर गूगल पर जाकर ” BlueStacks Download For Mac” लिख देना है।
  • उसके बाद आपको सबसे पहले वाली लिंक पर जाकर इस सॉफ्टवेयर को अपने Mac में Download कर लेना है।
  • Download हो जाने के बाद इसको इंस्टॉल कर लीजिए। 
  • फिर आपको एक Android Mobile के जैसा इंटरफ़ेस देखने के लिए मिले जाएगा तो जिस तरह से आप अपने Android Mobile में अपने गूगल के अकाउंट को लॉगइन करते हैं ठीक उसी तरह से सेटिंग्स में जाकर आप अपने गूगल अकाउंट से लॉगइन हो जाइए।
  • फिर उसमें आपको गूगल प्ले स्टोर का Application दिखेगा वहां पर जाकर आपको सर्च बॉक्स में ” MX Player” लिखकर सर्च कर देना है। 
  • इस सॉफ्टवेयर को आप Download कर लीजिए और Download हो जाने के बाद जब ओपन लिखा हुआ आएगा तब आपको इसको चालू कर लेना है।
  • और इस सॉफ्टवेयर में वीडियो को चलाने के लिए आपको आपके फाइल मैनेजर में जहां कहीं भी वीडियो है आपको उस वीडियो को Drag करके एमएक्स प्लेयर में लेकर आ जाना है उसके बाद आपका वह वीडियो एमएक्स प्लेयर में चालू हो जाएगा।

दोस्तों यही था वह छोटा सा तरीका जिसके इस्तेमाल करके आप अपने Mac की Computer व Laptop में बड़े ही आसानी के साथ MX Player को चला सकते हैं।

Conclusion:-

दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आप सभी को हमारा आज का यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा हमने अपने आज की इस आर्टिकल के अंदर आपको Mx Player Download For Windows 7 or 10 और  Mx Player Install In Mac Computer/Laptop के बारे में बताया है.

हमारी द्वारा बताया गया यह सबसे सरल तरीका है इस तरीके का इस्तेमाल करके आप अपने Computer और Laptop में MX Player को Install कर सकते हैं.  यदि आप ही बहुत दिनों से कोई ऐसा तरीका ढूंढ रहे थे जिससे कि आप अपने Computer या Laptop में MX Player को चला सके तो आज का हमारा आर्टिकल पढ़कर आपको यह जानकारी मिल चुकी होगी.

तो दोस्तों आज के हमारे इस आर्टिकल में बस इतना ही यदि आपको यह वीडियो पसंद आया हो तो आप इसको अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और यदि आप कोई हमें सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में लिखकर बताइए धन्यवाद दोस्तों।

Leave a Comment