Download Universal TV Remote App – किसी भी टीवी को कण्ट्रोल करे

Anamika Singh
9 Min Read

TV Remote के बिना आज के समय में चैनल बदलना भी बड़ा मुश्किल है. ऐसे में अगर आपके टीवी का रिमोट किसी वजह से ख़राब हो जाता है तो क्या करेंगे? शायद नया टीवी रिमोट खरीदेंगे? हो सकता ये सही भी हो लेकिन आज हम यहाँ पर जानकारी देने वाले है Universal TV Remote के बारे में की Sony, Samsung, UTV जैसे सभी ब्रांड्स के साथ काम करना है और Universal TV Remote Download करके मोबाइल से कण्ट्रोल भी कर सकते है.

Download Universal TV Remote App करने के लिए कोई पैसा देने की जरुरत नहीं होता है. यह Android Phones के लिए फ्री में अवेलेबल है जिसको कोई भी उसे डाउनलोड करके अपने टीवी को कण्ट्रोल कर सकता है. जैसे की टीवी चैनल बदलने के लिए, वॉल्यूम कण्ट्रोल करने के लिए और दूसरे काम जो की नार्मल रिमोट कर सकते है.

यहाँ पर इसके फीचर के साथ Universal TV Remote Download और इस्तेमाल करने के बारे में जानकारी मिलेगा ऐसे में कोई भी Users जो की इंडिया में मौजूद किसी ब्रांड्स का इस्तेमाल करते है. उनके लिए यह पोस्ट बहुत वैल्युएबल होने वाला है ऐसे में इसको ध्यान से पढ़े और इसको शेयर करे.

Universal TV Remote क्या है?

जैसा की इसका नाम है Universal TV remote जिसका मतलब होता है इंडिया में जितने ब्रांड्स है टीवी के जैसे की समसंग, UTV, Sony, MI, OnePlus, VU और दूसरे सभी के लिए यह काम करता है. इसको मोबाइल पर इस्तेमाल किया जाता है और फिर Wifi से टीवी के साथ कनेक्ट करके कण्ट्रोल किया जा सकता है. यूनिवर्सल टीवी रिमोट की सबसे खाश बात है की यह ओरिजिनल रिमोट का

Copy होता है और जो फीचर ओरिजिनल टीवी रिमोट में मिलते है. जैसे की चैनल बदलना, गूगल असिस्टेंट वौइस् कण्ट्रोल, Volume कण्ट्रोल, मेनू, WIFI कनेक्टिविटी और दूसरे फीचर्स सब कुछ इसमें मिल जाते है.

तो ऐसे में अगर कभी ऐसा होता है की क्रिकेट मैच देख रहे है या फिर कोई इम्पोर्टेन्ट मूवी, टीवी शो देख रहे है. ऐसे में अचानक टीवी रिमोट काम करना बंद कर देता है तो उस समय आप मोबाइल का इस्तेमाल करके बिना रिमोट के टीवी को कण्ट्रोल कर सकते है. ऐसे में मोबाइल पर एक App डाउनलोड करने के बाद सभी रिमोट वाले फीचर्स मोबाइल पर हो जायेंगे.

Universal TV Remote Features:

  • Voice Search मिलता है जिससे फ़ोन पर बोलकर टीवी चैनल को बदल सकते है या फिर कोई और दूसरे फंक्शन को शुरू कर सकते है.
  • बहुत सारे लोग सोचते है की टीवी तो मोबाइल से बंद नहीं हो सकता है. लेकिन Universal TV Remote App Download करने पर ये भी फीचर मिलेगा.
  • वॉल्यूम कण्ट्रोल का फीचर मिलता है.
  • स्मार्ट शेयरिंग मिलता है जो की यूनिवर्सल टीवी रिमोट से टीवी को अलग अलग मोड में शेयर किया जा सकता है.
  • इसके साथ सारे दूसरे फंक्शन्स बटन मिलते है कैसे की चैनल बटन, YouTube और दूसरे वीडियो स्ट्रीमिंग App को ओपन करने के लिए शॉर्टकट से ओपन करने का तरीका
  • 75 Million से ज्यादा लोग Universal TV Remote App Download करके इस्तेमाल करते है.

Download Universal TV Remote App

मोबाइल से टीवी चलाने के लिए जरुरी है की एक सही Universal TV Remote App Download करने की जरुरत है. क्योकि जैसा की सभी को आईडिया होगा की इंडिया में अगर कोई मोबाइल App पॉपुलर हो रहा है. तो बहुत सारे फेक बन जाते है और लोग उसके चक्कर कभी सही अप्प तक पहुंच नहीं पाते है. ऐसे में यूनिवर्सल टीवी रिमोट जो की हर एक टीवी के लिए काम करेगा उसको डाउनलोड करने के लिए

यहाँ पर जो प्रोसेस बताया गया है उसको ध्यान से फॉलो करे और यहाँ बताये गए तरीके से डाउनलोड करे यूनिवर्सल टीवी App और मोबाइल पर इनस्टॉल करने बाद इस्तेमाल करना शुरू करे. तो सबसे पहले इसके बारे में कुछ हाइलाइट्स देखते है.

App NameUniversal TV Remote Control
Version1.1.24
Total Download100,000,000+
Requires Android4.2 and up
Download size9 MB

आईये जानते है यूनिवर्सल टीवी रिमोट App डाउनलोड कैसे करे?

Step 1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाए.

Step 2. प्ले स्टोर में सर्च करे Universal TV Remote Control.

Step 3. यहाँ पर सर्च में सबसे पहला App जो मिलेगा जिसका 10 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड है.

Universal TV Remote App

Step 4. यहाँ पर दिए गए Install बटन पर क्लिक करे.

Step 5. अब यह फ़ोन में डाउनलोड और इनस्टॉल हो गया है इसको इस्तेमाल करना शुरू कर सकते है.

इस तरह इसको गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड करके इस्तेमाल करना शुरू कर सकते है. ऐसे में अगर किसी यूजर को सर्च करने में प्रॉब्लम हो रहा है या फिर उनको कोई ऐसा तरीका चाहिए जो की आसानी के साथ काम करे तो इसके लिए लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट जाकर डाउनलोड कर सकते है.

Universal TV Remote के फायदे

अब एक सवाल का जवाब तो जानना जरुरी है की इसके किस तरह के फायदे है. क्या यह ओरिजिनल टीवी रिमोट को रेप्लस कर सकता है? इसमें ऐसे कौन से फीचर मिलते है जो की किसी और दूसरे मोबाइल अप्प पर नहीं मिलते है जो की टीवी के लिए बनाये गए है.

  • सबसे बड़ा बेनिफिट है की यह किसी भी ब्रांड के टीवी के लिए काम करता है जैसे की समसंग, UTV, VU, Sony और दूसरे जितने भी ब्रांड्स इंडिया में है. सभी के लिए यह एप्लीकेशन काम करेगा.
  • अगर कभी घर का टीवी रिमोट ख़राब हो जाता है या फिर उसका बैटरी ख़तम हो गया है. ऐसे में मोबाइल से टीवी को चला सकते है अगर आपको ये तरीका पता है.
  • यह ओरिजिनल रिमोट को रेप्लस नहीं कर सकता है. हाँ अगर घर में सभी लोग मोबाइल में यूनिवर्सल टीवी App को डाउनलोड कर लिए तो शायद रिमोट की जरुरत ना पड़े. क्योकि जिस फ़ोन में नहीं रहेगा उसको ही इस्तेमाल करने को मिलेगा और ऐसे यह सभी के फ़ोन में होना जरुरी है.
  • बहुत बार ऐसा होता है की रिमोट ज्यादा दूर से काम नहीं करता और अगर हमें वॉल्यूम कम या ज्यादा करना है, क्यों चैनल बदलना है तो इसके लिए टीवी के पास आना पड़ता है. जब की अगर यह मोबाइल में अप्प का इस्तेमाल करके करते है तो एक बार कनेक्ट हो जाने के बाद घर में आप कही से भी इसको कण्ट्रोल कर सकते है.
  • सबसे बड़ी बात यह बिलकुल फ्री है हलाकि इसका पेड वर्शन भी आता है. लेकिन अगर यूजर चाहे तो इसको फ्री में भी इस्तेमाल कर सकते है. लोगो को खरीदने की जरुरत नहीं है.

उम्मीद करते है Universal TV Remote Download करने में कोई परेशानी नहीं हुआ हो और यह कमाल का टीवी रिमोट एप्लीकेशन है. जो की एंड्राइड Users के लिए फ्री में अवेलेबल है. इसके इस्तेमाल करके कोई भी यूजर ओरिजिनल रिमोट ना होने पर इसका इस्तेमाल कर सकते है. चुकी यह हर एक ब्रांड के टीवी के साथ काम करता है तो ऐसे में एक अप्प से सारे काम हो जायेगा.

Share this Article
Leave a comment