अगर आप सरकारी या प्राइवेट जॉब करते है तो आपको हर महीने सैलरी के साथ-साथ EPF भी मिलता होगा जो की आपके दूसरे एक PF account में जमा होता रहता है. ऐसे में अगर आप चेक करना चाहते है की आपके EPF account में कितना balance हो गया तो कैसे कर सकते है शायद आपको पता हो या फिर नहीं लेकिन हम बताएँगे EPF Balance Mobile पर Check कैसे करे? और इसके दूसरे तरीके कौन-कौन है.
EPF जिसका फुल फॉर्म होता है Employees Provident Fund यह एक कर्मचारी का सहारा होता है और यह वो hidden investment होता है जिसके बारे में हम सोचते तो नहीं है लेकिन यह हमारे लिए बहुत काम का होता है. ऐसे में अगर आप किसी कंपनी में जॉब करते है और आपको कंपनी EPF दे रही है तो उसका अकाउंट डिटेल जरूर आपको मिला होगा.
इस अकाउंट डिटेल का इस्तेमाल करके ही आप EPF balance चेक कर सकते है और यहाँ पर हम आपको मोबाइल पर प्रोविडेंट फण्ड बैलेंस देखने के बहुत से तरीको के बारे में बताएँगे जिसमे जो चाहे उनका इस्तेमाल कर सकते है.
ईपीएफ बैलेंस कैसे चेक करे?
सरकारी काम काज का डिजिटलीकरण होने से हमारा सबसे बड़ा फायदा है की हम घर बैठे EPF (Employees Provident Fund ) ऑनलाइन मोबाइल पर चेक कर सकते है. यहाँ पर चार मुख्य तरीके है जिनका इस्तेमाल कोई कर्मचारी कर सकता है.
- EPF App
- Online Web Portal
- Call Number
- Mobile SMS
1. EPF App पर बैलेंस चेक करे?
प्ले स्टोर पर कोई भी भारत सरकार EPF official app नहीं है लेकिन application के माध्यम से PF account balance check करना है तो उसके लिए डाउनलोड करना होगा.
उमंग App में बहुत से सरकारी organization जुड़े है और उनके बारे में जानकारी डायरेक्ट इसी एक application से हो जाता है. EPF mobile पर चेक करना हो तो अभी आप उमंग app से कर सकते है.
- ऊपर दिए लिंक से App डाउनलोड करे.
- EPFO सर्विस पर क्लिक करे.
- अपना UAN number और Password दर्ज करे.
- प्रोविडेंट फण्ड बैलेंस आपके सामने होगा.
2. Online Web Portal पर EPF बैलेंस चेक करे?
EPF India के official पोर्टल पर जाकर भी मोबाइल पर provident फण्ड चेक कर सकते है यह एक आसान तरीका है और ज्यादातर कर्मचारी इसी तरीके का इस्तेमाल करते है अपने PF balance को चेक करने के लिए. अगर आप भी app का इस्तेमाल नहीं करना चाहते है तो वेबसाइट के माध्यम से भी चेक कर सकते है यह बिलकुल net banking balance check करने की तरह होता है.
- EPF India पोर्टल पर जाये.
- E-Passbook का Option मिलेगा उस पर क्लिक करे.
- UAN number और Password दर्ज करे.
- फिर आप लॉगिन कर क्लिक कर दे.
- आपका ईपीएफ बैलेंस सामने होगा अगर आप चाहे तो ईयर के हिसाब से डाउनलोड भी कर सकते है.
3. Phone Call से EPF Balance check कैसे करे?
बहुत सारे पुराने कर्मचारी ऐसे है जो की अभी भी स्मार्टफोन चलाना पसंद नहीं करते है ऐसे में वो कॉल के माध्यम से भी अपने अकाउंट से प्रोविडेंट फण्ड बैलेंस चेक कर सकते है और इसके लिए आपके पास UAN number, आधार कार्ड या PAN number से कोई ना कोई आपके पास होना चाहिए.
- सबसे पहले आप रजिस्टर नंबर से 01122901406 इस पर missed call दे.
- 2 रिंग के बाद कॉल खुद से कट जायेगा अगर ऐसा नहीं होता है तो नंबर को चेक जरूर करे.
- 30 से लेकर 60 सेकंड पर आपके फ़ोन पर मैसेज आ जायेगा जिसमे आपका PF बैलेंस डिटेल होगा.
4. SMS से EPF Balance check कैसे करे?
अगर आपको ये तीनो तरीके नहीं पसंद है तो इस लास्ट वाले को try कर सकते है इसमें आप केवल SMS भेजकर पता कर सकते है की आपके EPF account में balance कितना है है बस इसके लिए आपके पास ऐसा फ़ोन नंबर होना चाहिए जो की EPF अकाउंट के साथ रजिस्टर होना चाहिए फिर आप
- मोबाइल पर SMS एप्लीकेशन ओपन करे.
- Type करे – EPFOHO <Space> UAN <Space> ENG.
- अब इस मैसेज को 7738299899 पर भेज दे.
- जैसे ही मैसेज सेंड हो जायेगा ईपीएफ बैलेंस दिखाई देने लगेगा.
ये चार मुख्य तरीके से जिनका इस्तेमाल करके आप मोबाइल पर EPF balance check कर सकते है और इसको जरूर चेक करना चाहिए इससे आपको आईडिया भी मिल जायेगा की एम्प्लायर आपके अकाउंट में हर महीने कितने पैसे सेंड कर रहा है और आपको टोटल कितने रुपये मिल रहे है.
दोस्तों, अगर आप 4 Ways to Check PF Account Balance In 2021 का इस्तेमाल करते है तो आपके प्रोविडेंट फण्ड का अकाउंट बैलेंस जरूर चेक हो जायेगा और यहाँ पर बताये गए तरीके का इस्तेमाल इंटरनेट के साथ और बिना इंटरनेट के भी कर सकते है. इसके बारे में आपके क्या विचार है कमेंट में जरूर बताये.