Fastag online सुविधा के बारे में अभी बहुत सारे लोग अनजान है लेकिन अगर आप नियमित रूप से travel करते है तो आपको आपको पता होना चाहिए की Fastag क्या है? और कैसे आप online Fastag recharge कर सकते है? क्योकि यह आपका समय और पैसा दोनों बचा सकता है. भारत सरकार के ऐसे सुविधाओं जो की आपका पैसा और समय दोनों बचा सके तो इसके बारे में हमें जानकारी रखना चाहिए.
अगर आपको नहीं पता की Fastag electronic toll collection के features और फायदों के बारे में जानकारी नहीं है तो कोई बात नहीं हम यहाँ पर फास्टैग और इससे जुड़े सभी फैक्ट्स और guidelines के बारे में विस्तार जानकारी देंगे जो की नियमित रूप से travel करने वाले सभी लोगो के लिए फायदेमंद होगा. देखिये सीधी बात है आने वाले समय में सभी टोल प्लाजा को इलेक्ट्रॉनिक्स कर दिया जायेगा और आपको इसके लिए Fastag बनवाना जरुरी हो जायेगा ऐसे में आपको इसके लिए पहले से तैयारी करना होगा.
आज अपने कार ख़रीदा है तो कल ही Fastag Activate कर ले क्योकि जब यह सबके लिए जरुरी हो जायेगा तो शायद आपको आज जो 100 रुपये में मिल रहा है. वो 500 रुपये भी ना मिले इसलिए पहले आप समझे की फास्टैग क्या है? और ये क्यों जरुरी है.
Fastag क्या है?
FASTag के electronic toll collection system है जो की हमारे देश में National Highway Authority of India (NHAI) द्वारा operate किया जाता है. यह radio frequency पर काम करता है और online direct payment करके toll payments कर सकते है.
आप सभी जानते है की जब highway पर आप जा रहे होते है तो रास्ते में बहुत से toll पड़ते है और इसको पार करने के लिए आपको पैसे देकर पर्ची लेना होता है. जो की tax के रूप में भारत सरकार के पास जाता है और ये ठीक भी है. लेकिन toll पर जो सबसे बड़ी problem होती है आपको पर्ची लेने के लिए आपको घंटो इंतजार करना पड़ता है.
ऐसे में अगर आप Fastag का इस्तेमाल करते है तो आपको toll के लम्बे लाइन से आप बच सकते है और आपके लिए टोल का गेट आटोमेटिक खुल जायेगा और आपको टोल पर कोई रोकेगा भी नहीं क्योकि Fastag की मदद से आपका toll online automatic pay हो जायेगा.
Fastag कैसे ख़रीदे?
Fastag अलग-अलग तरह के vehicle के लिए अलग-अलग होता है और लगभग सभी banks, digital payment apps fastag ऑफर करते है. अगर आपके पास Car, Jeep और Van के लिए buy करना चाहते है तो आपको यहाँ पर हम सबसे आसान तरीके Paytm के बारे में बताते जहाँ से आप किसी भी vehicle के आसानी के साथ फास्टैग खरीद सकते है.

स्टेप 1. Paytm App या website ओपन करे.
स्टेप 2. अपना अकाउंट लॉगिन करे.
स्टेप 3. सर्च बॉक्स में सर्च करे Fastag buy
स्टेप 4. सबसे पहला tag आपको car, jeep और van के लिए मिल जायेगा.
स्टेप 5. अपने व्हीकल का रेगिस्ट्रशन नंबर दर्ज करे.
स्टेप 6. Delivery Address और अपने बारे में इनफार्मेशन दर्ज करे.
स्टेप 7. Payment करे आपको कुछ समय बाद tag घर पर मिल जायेगा.
Fastag को Use कैसे करे?
जब आप fastag buy कर लेते है तो कुछ दिन बाद कोरियर के माध्यम से आपके घर पर reactivated deliver हो जाता है यानि वह direct use करने के लिए ready होता है. आपको बस उसे अपने front शीशे पर लगाना है और इसके बाद आपका फास्टैग काम करना स्टार्ट कर देगा.
मतलब जिस तरह से आप election के time पर सामने वाले शीशे पर परमिशन की पर्ची चिपका लेते है ठीक उसी तरह से आप फास्टैग स्टीकर को आप सामने वाले शीशे पर चिपका सकते है और जब कोई toll आएगा आपके लिए एक अलग से special लेन होगा जहा पर कोई पर्ची काटने वाला नहीं होगा आटोमेटिक आप जाओगे कार्ड स्कैन होगा और गेट खुल जायेगा.

Paytm से Fastag Recharge कैसे करे?
अगर आप के फास्टैग का रिचार्ज ख़तम हो गया है और आपको फिर से recharge करना है तो आप Paytm से ही रिचार्ज कर सकते है लेकिन यह थोड़ा नार्मल तरीके से अलग है. हम यहाँ पर आपको एक quick guide के माध्यम से अपने tag को recharge कर सकते है.
आपको Manage Tags में जाना होगा जहा पर आपको FASTag sub-wallet मिलेगा और आप वही से अपने tags को आप wallet से link कर सकते है इससे आपको recharge करने में आसानी होगी.
आपको Tag से related transaction और recharge history के बारे में पूरी जानकारी मिल जायेगा और साथ में आपको एक बात ध्यान देना है. जब भी recharge करते है तो tag को activate होने में कम से कम 20 min का समय लगता है ऐसे में आपको इंतजार करना होगा toll पर जाने से पहले ताकि आपका टैग activate हो जाये.
कौन से Banks दे रहे है फास्टैग?
Paytm के साथ-साथ देश के बहुत से Banks भी फास्टैग सुविधा दे रहे है जहा पर net banking और UPI payment रिचार्ज जैसे सुविधाएं भी मिलेंगे. अगर आपके पास ICICI, HDFC, Airtel Payments Bank, Axis Bank Ltd जैसे देश के किसी भी बैंक जो की डिजिटल, क्रेडिट और डेबिट पेमेंट करते है. उनसे आप फास्टैग issue करा सकते है और ये सभी उसके रिचार्ज के लिए भी आपको सुविधा देंगे जो की कम से कम 100 रुपये और अधिकतम 1 लाख रुपये तक होगा.
यहाँ पर NETC FASTag Live Members की पूरी लिस्ट हम आपके साथ साझा करते है. यहाँ से देखे किसी भी बैंक का बैलेंस मोबाइल पर
- Airtel Payments Bank
- Allahabad Bank
- AU Small Finance Bank
- Axis Bank Ltd
- Bank of Baroda
- Bank of Maharashtra
- Canara Bank
- Central Bank of India
- City Union Bank Ltd
- Equitas Small Finance Bank
- Federal Bank
- FINO Payments Bank
- HDFC Bank
- ICICI Bank
- IDBI Bank
- IDFC FIRST Bank
- Indusind Bank
- Karur Vysya Bank
- Kotak Mahindra Bank
- Nagpur Nagarik Sahakari Bank
- PAYTM Bank
- Punjab National Bank
- Saraswat Co-operative Bank
- South Indian Bank
- State Bank of India
- Syndicate Bank
- Union Bank of India
- Yes Bank Ltd
फास्टैग के फायदे (Benefits of Fastag in Hindi)
- सबसे बड़ा फायदा ये है की अब वाहन चालक को टोल प्लाजा पर घंटो लाइन में खड़ा नहीं रहना होगा.
- कैश लेकर चलने की अब जरुरत ख़तम डायरेक्ट टैग ही टोल पर पेमेंट हो जायेगा.
- फास्टैग पूरी तरह से डिजिटल है अगर बैलेंस ख़त्म हो गया तो इसे आप तुरंत ऑनलाइन रिचार्ज कर सकते है.
- सिक्योर है और बेहतर आपको टोल की पर्ची लेकर चलने की जरुरत नहीं है.
- सभी टोल ट्रांसक्शन के बारे में SMS के द्वारा वाहन मालिक को जानकारी मिल जायेगा.
- ऑनलाइन रिचार्ज करने पर बहुत से कम्पनीज और बैंक कैशबैक देते है इससे बचत भी हो जाएगी.
- यह पॉलूशन कम करने में मदद करेगा जो घंटो टोल पर खड़े वाहनों की वजह से होता था.
- इससे घूसखोरी भी कम होगी जो की टोल प्लाजा पर होता कैश की वजह से होता है.
इन्हे देखे,
दोस्तों उम्मीद है आपको जानकारी मिल गया हो की Fastag क्या होता है? और कैसे आप टाइम और पैसा बचा सकते है एक शहर से दूसरे ट्रेवल करते समय toll पर और इस समय आपको cashback भी रहा है. अगर आपका कोई सवाल या सुझाव तो कमेंट में जरूर बताये.