TikTok not working ये इशू बहुत सारे लोगो के साथ आता है. लेकिन अब इंडिया में तो यह बैन है लेकिन अभी भी बहुत से लोग है जो की VPN के माध्यम से TikTok का इस्तेमाल करते है. यहाँ पर जानकारी देने वाले है Fix Fix Fix Open तरीके से इसको फिक्स करने की और अगर आपके फ़ोन पर टिकटोक काम नहीं कर रहा है. तो Tiktok Fix Fix Fix Open से तुरंत फिक्स हो जायेगा.
यहाँ पर Tiktok Not Working को Fix करने के लिए 5 तरीके बताये गए है. जो की किसी भी ब्रांड या मॉडल के Smartphones में ना काम करने का कारण पता लगाकर उसे फिक्स कर देंगे और इन 5 तरीको में Fix Fix Fix Open तरीका का इस्तेमाल किया गया है. जो की TikTok App को फिक्स करके ओपन करने में मदद करता है.
ऐसे में उन सभी लोगो के लिए टिकटोक का यह तरीका सबसे बेस्ट होगा जो की फ्री में इस App को सही से इस्तेमाल करना चाहते है. तो आईये जानते है Fix Fix Fix Open TikTok के तरीके
Fix Fix Fix Open – TikTok not working? Here’s how to fix it
ये 5 तरीके है जिससे App को फिक्स करके उसे फिर से इस्तेमाल में लाया जाता है. कई बार ऐसा होता है की हमें जानकारी नहीं होता की फ़ोन में एक छोटे से इशू के कारण ऐसा हो रहा है. ऐसे ही कुछ तरीके बताये गए है जो की यहाँ पर है.
- Test internet connection (इंटरनेट कनेक्शन देखे )
- Restart app (App को फिर से शुरू करे)
- Check for updates (नए अपडेट देखे )
- Clear app data (App के हिस्ट्री को क्लियर करे)
- Check if TikTok is down (टिकटोक का सर्वर डाउन तो नहीं )
Test internet connection (इंटरनेट कनेक्शन देखे)
Fix Fix Fix Open का पहला तरीका है की आपका इंटरनेट चेक करो जिसका मतलब है की बहुत बार ऐसा होता है की फ़ोन में इंटरनेट कनेक्शन नहीं होता है. लेकिन इसके बारे में हमें जानकारी नहीं होता है और हमें लगता है की इंटरनेट है लेकिन App काम नहीं कर रहा है.
लेकिन सच्चाई होता है की इंटरनेट ना होने की वजह से App काम नहीं कर रहा है. जिसको लोग समझते है की App में ही कुछ प्रॉब्लम है. इसलिए सबसे पहले इंटरनेट कनेक्शन चेक करे हो सकता है सारे इशू इसी वजह से है.
इसके लिए इंटरनेट स्पीड का इस्तेमाल करके कनेक्शन टेस्ट कर ले फिर अप्प को चालू करे. ताकि इंटरनेट का इशू होने पर तुरंत इसको फिक्स किया जा सके और उसके बाद आप Tiktok का इस्तेमाल सही तरीके से कर पाओ.
Restart app (App को फिर से शुरू करे)
कई बार ऐसा होता है की अप्प किसी छोटे से प्रॉब्लम की वजह से काम नहीं करता है. ऐसे में उसका तरीका होता है की Fix Fix Fix Open मॉडल का इस्तेमाल किया जाए और अप्प को बार बार ओपन करे.
इससे इशू फिक्स हो जाता है जो की एक अननोन एरर की वजह से ऐसा होता है. क्योकि कई बार दूसरे अप्प्स के एक जैसे फाइल्स की वजह से ऐसे इशू आते है. ऐसे में अप्प को दोबारा ऐसा करके इसे फिर से शुरू किया जा सकता है. ऐसे में अगर आपका TikTok Not Working में है तो ये तरीका इस्तेमाल करके हो सकता है ये काम कर जाए.
Check for updates (नए अपडेट देखे)
बहुत सारे लोग अपने फ़ोन में आटोमेटिक अपडेट को बंद रखते है जिसकी वजह से फ़ोन में अगर किसी App का अपडेट आता है. जिसकी वजह से कोई भी जो फ़ोन में पहले से Installed है वो अपडेट नहीं हो पाते है.
ऐसे में Apps Update नहीं हो पाते है और फिर वो काम करना बंद कर देते है. क्योकि किसी भी देश में इस्तेमाल किये जाने वाले Apps को वहा के साइबर लॉ के हिसाब से बहुत सारे अपडेट देने होते है. इसके साथ Apps को खुद अपडेट रखने के लिए नए फीचर add करने के लिए बहुत सारे अपडेट करने पड़ते है.
ऐसे में जब आटोमेटिक अपडेट ऑफ होता है तो अप्प अपडेट नहीं हो पाता है. ऐसे में तीसरा कारण है की आपका टिकटोक अप्प काम नहीं कर रहा है. तो इसके लिए आप सबसे पहले अप्प को अपडेट करे और फिर ओपन करे और उसके बाद आप इस्तेमाल कर सकते है.
Clear app data (App के हिस्ट्री को क्लियर करे)
जब हम फ़ोन में किसी अप्प का इस्तेमाल करते है. तो उसका Cache बनता जाता है और वह App History के रूप में सेव हो जाता है. जो की अप्प को स्लो कर देता है और कई बार यह इतना ज्यादा हो जाता है की अप्प को ओपन नहीं करने देता है.
ऐसे में यह भी एक कारण होता है जिसकी वजह से टिकटोक काम करना बंद कर देता है. ऐसे में यूजर को सबसे पहले App सेटिंग में जाकर उसके Cache को क्लियर कर देना चाहिए इससे App काम करना शुरू कर देता है.
तो इसलिए सबसे पहले हिस्ट्री क्लियर कर दे उसके बाद फिर टिकटोक को ओपन करे और वह काम करना शुरू कर देगा.
Check if TikTok is down (टिकटोक का सर्वर डाउन तो नहीं )
यह दुनिया का सबसे पॉपुलर शार्ट वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म है और इंडिया को छोड़कर पूरी दुनिया में इसके users है. ऐसे में बहुत बार ऐसा होता है की इसका सर्वर कुछ समय के लिए डाउन हो जाता है. ऐसे में जैसे सर्वर डाउन होता है यह काम करना बंद कर देता है.
अगर आप उस समय App को ओपन करते है तो यह काम नहीं करेगा और यह तब तक ऐसा होगा जब तक उसमे सर्वर को फिक्स ना कर दिया जाए. जैसे ही सर्वर का इशू फिक्स होता है यह फिर काम करना शुरू कर देता है.
ये पांच तरीके जो की किसी भी प्रकार के इशू को फिक्स कर देंगे और फिर आपका अप्प करना शुरू कर देगा लेकिन इसके बाद कई बार ऐसा होता है. जिसके वजह से TikTok Not Working का इशू आता है. ऐसे में आप कस्टमर केयर को कांटेक्ट करे क्योकि कई बार ऐसा होता है Fix Fix Fix Open तरीका काम नहीं करता है. तो इसके लिए टीम सपोर्ट प्रोवाइड करता है.
इसी तरह के और भी टेक इनफार्मेशन के लिए Techkari का नाम याद रखे और यहाँ पर किसी भी App से जुड़े जानकारी मिलते है. जो की एंड्राइड और iPhone इस्तेमाल करने वाले User के लिए सटीक जानकारी देते है. उम्मीद करते है इससे टिकटोक App का प्रॉब्लम फिक्स हो गया हो और वह फिर से काम करना शुरू हो जायेगा.