FSSAI Assistant Salary के बारे में बहुत सारे लोगो का सवाल है. जब FSSAI Job vacancy आयी है इसमें टेक्निकल अफसर, फ़ूड सेफ्टी अफसर, और फ़ूड एनालिस्ट पद पर भर्ती आ गया है. ऐसे में जो लोग ऑनलाइन फॉर्म भरना चाहते है उन सभी को inhand salary और FSSAI Assistant Salary slip के बारे में जानकारी चाहते है. ऐसे में आप भी अगर फ़ूड सेफ्टी डिपार्टमेंट में जॉब के लिए अप्लाई किये है तो आपको इसके सैलरी के बारे में जानकारी यहाँ से मिलेगा.
FSSAI technical assistant salary के बारे में लोग जानते होंगे लेकिन बहुत सारे लोगो को 7th pay commission के बारे में जानकारी नहीं है. ऐसे में लेटेस्ट FSSAI सैलरी कितना है? लोगो को टैक्स कटने के बाद कितना सैलरी बैंक अकाउंट में मिलेगा इसको लेकर लोगो का सवाल होता है. क्योकि बहुत सारे ऐसे अभ्यर्थी होते है जिनका लगभग एक जैसे पोजीशन पर 2 सरकारी जॉब मिल जाता है.
ऐसे में जिसमे सैलरी ज्यादा होगा उसी में जाकर जोइनिंग करेंगे इसलिए हम यहाँ पर FSSAI Assistant Salary के बारे सभी जानकारी प्राप्त हो जायेगा ऐसे में आपको जोइनिंग से पहले मिलने वाले वेतन के बारे में आईडिया हो जायेगा और फिर आप तय कर सकते है. फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट के किसी भी नौकरी को ज्वाइन करना चाहिए या नहीं लेकिन इससे पहले एक जरुरी बात जो लोग नहीं जानते है.
FSSAI Full Form In Hindi
FASSAI का फुल फॉर्म होता है Food Safety and Standards Authority of India (भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण) और यह भारत सरकार की एक संस्था है जो की देश में फ़ूड सेफ्टी बनाये रखने का काम करता है. FASSAI बहुत ज्यादा पुराना डिपार्टमेंट नहीं है इसकी शुरुआत 2008 में ही किया गया था जो की Food Safety and Standards Act, 2006 के अंतर्गत आता है.
2006 से पहले देश में कोई भी फ़ूड सेफ्टी डिपार्टमेंट नहीं था लेकिन आज ये है. कुछ लोगो के लिए यह जॉब का माध्यम है और पूरे देश के लिए यह एक ऐसे डिपार्टमेंट है जो की लोगो के लिए यह सुनिश्चित कराती है की उन्हें अच्छे क्वालिटी के फ़ूड मार्किट में मिल पाए. कोई भी फ़ूड को लेकर कालाबाज़ारी ना कर पाए क्योकि अक्सर दिवाली, रमज़ान जैसे त्योहारों के समय मार्किट में मिलावटी खाने आ जाते थे.
FSSAI Assistant Salary कितनी होती है?
FSSAI Salary का पूरा लिस्ट यहाँ पर है कितना सैलरी मिलता है? किस जॉब प्रोफाइल और बेसिक पे से लेकर सभी तरह के वेतन से जुड़े जानकारी आपको यहाँ से मिलेगा ऐसे में ज्वाइन करने से पहले इस लिस्ट को चेक कर ले ताकि आपको असिस्टेंट, एनालिस्ट या किसी भी पोस्ट की सैलरी के बारे में जानकरी मिल जाये और वैसे में भी हम DM salary से लेकर एक हवलदार की सैलरी तक सभी के अरे में जानकारी दिया है.
FASSAI Assistant की सैलरी Rs.25,500/- to Rs.44,900/ होता है और इसके साथ बहुत सारे और दूसरे बेनिफिट होते है. जो की एम्प्लाइज को मिलते है यहाँ पर हम पूरा लिस्ट शेयर कर रहे है इस डिपार्टमेंट के सैलरी स्ट्रक्चर के बारे में जो इस टेबल से मिलेगा.
Organisation | Food Safety and Standards Authority (FSSAI) |
Pay Scale | 7th Pay Commission |
Pay Level | Level 4 to Level 10 |
In-hand Salary | Rs.25,500/- to Rs.44,900/- |
Posts | Technical Officer, Central Food Safety Officer, Assistant & Others |
Probation Period | 2 years |
Job Location | Across India |
Official website | fssai.gov.in |
यहाँ पर तो बस कुछ पोस्ट जैसे की असिस्टेंट, एनालिस्ट और दूसरे जॉब पोस्ट के लिए है. FASSAI के और भी जॉब पोस्ट है जिसकी सैलरी आपको यहाँ से मिलेगा ऐसे में अगर किसी और पोस्ट पर नौकरी मिला है या फिर अगर कोई जॉब Vacancy आता है और लिस्ट में से दिए गए किसी पोस्ट के लिए apply करते है तो इसके बारे में जानकारी आपको यहाँ से मिल जायेगा.
Name of the Post | Level | Grade Pay | Pay Scale |
Technical Officer | Level 07 | Rs.4,600/- | Rs.44,900/- to Rs.1,42,400/- |
Central Food Safety Officer | Level 07 | Rs.4,600/- | Rs.44,900/- to Rs.1,42,400/- |
Assistant | Level 06 | Rs.4,200/- | Rs.35,400/- to Rs.1,12,400/- |
Food Analyst | Level 10 | Rs.5,400/- | Rs.56,100/- to Rs.1,77,500/- |
Assistant Manager (IT) | Level 07 | Rs.4,600/- | Rs.44,900/- to Rs.1,42,400/- |
Assistant Manager | Level 07 | Rs.4,600/- | Rs.44,900/- to Rs.1,42,400/- |
Hindi Translator | Level 06 | Rs.4,200/- | Rs.35,400/- to Rs.1,12,400/- |
Personal Assistant | Level 06 | Rs.4,200/- | Rs.35,400/- to Rs.1,12,400/- |
IT Assistant | Level 06 | Rs.4,200/- | Rs.35,400/- to Rs.1,12,400/- |
Junior Assistant Grade- I | Level 04 | Rs.2,400/- | Rs.25,500/- to Rs.81,100/- |
FSSAI Job के लिए Apply कैसे करे?
हर साल फ़ूड सेफ्टी डिपार्टमेंट के लिए जॉब Vacancy निकलता है जिसमे 1000 या इससे कम पोस्ट के लिए भर्ती लिया जाता है. इस साल 2022 300+ पदों के लिए भर्ती निकला था और इसमें लाखो लोगो ने एग्जाम दिया जिसमे से कुल 300 लोगो को FASSAI के टेक्निकल असिस्टेंट, फ़ूड एनालिस्ट और असिस्टेंट के पदों पर नौकरी मिला.
ऐसे में अगर आप भी इस डिपार्टमेंट में नौकरी करना चाहते है तो इसके लिए आपको इंतजार करना होगा इसके अगले भर्ती का क्योकि फ़ूड डिपार्टमेंट में एक साल में केवल एक बार भर्ती होता है. ऐसे में इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर इसके बारे में अपडेट दिया जाता है की Vacancy कब आएगा और कितने पदों के लिए आएगा.
fssai.gov.in जो की इसका ऑफिसियल वेबसाइट है यहाँ पर सभी प्रकार के नोटिफिकेशन और updates मिल जायेंगे जैसे की नए जॉब Vacancy, एडमिट कार्ड और रिजल्ट से जुड़े। इसके साथ एक और वेबसाइट है जिसका नाम है सरकारी रिजल्ट इस वेबसाइट पर देश के सभी सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और स्कूल के एडमिशन से जुड़े अपडेट मिलते है.
FASSAI के नए जॉब के बारे में सरकारी रिजल्ट पर भी जानकारी मिल जायेगा और कोई भी अभ्यर्थी यहाँ से जानकारी डायरेक्ट जॉब के लिए अप्लाई कर सकता है.
यहाँ पर FASSAI Assistant Salary और साथ में ऐसे और फ़ूड सेफ्टी डिपार्टमेंट के पदों पर मिलने वाले सैलरी के बारे में जानकारी दिया है. उम्मीद करते है जानकारी आपके लिए हेल्पफुल रहा हो और जो भी जानकारी आपको चाहिए थी यहाँ से मिल गया हो इसी तरह के और भी लेटेस्ट जॉब और सैलरी updates के लिए Techkari वेबसाइट को बुकमार्क करे और इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करे.