Gmail Account कैसे बनाये?

Gmail फ्री मेल सर्विस है जिसको गूगल ने बनाया है. इसकी शुरआत 1 April 2004 में हुआ था और आज के समय यह 105 अलग अलग भाषाओ में उपलब्ध है. यहाँ पर जानकारी हासिल करेंगे Gmail Account कैसे बनाये? ऐसे में अगर मोबाइल से जीमेल अकाउंट बनाना है या फिर कंप्यूटर से तो यहाँ पर जानकारी मिल जायेगा किस तरह से अकाउंट बना सकते है.

आज के समय में इंटरनेट पर कोई भी काम करना हो किसी भी वेब एप्लीकेशन पर अकाउंट बनाना हो तो उसके लिए जरुरी होता है. क्योकि इसके माध्यम से कही पर अकाउंट बनाया जा सकता है और अगर स्टूडेंट है तो यहाँ से उनके एग्जाम, नए क्लास अपडेट और बहुत कुछ जानकारी मिल सकते है. ऐसे में Gmail अकाउंट क्रिएट करने के बारे में पूरी जानकारी.

Gmail Account कैसे बनाये?

जीमेल को मोबाइल App और Web Application दोनों के माध्यम से एक्सेस और मैनेज किया जा सकता है. ऐसे में दोनों जगह से भी अकाउंट भी बनाया जा सकता है. यहाँ पर दोनों के लिए Step-Step Guide मिलेगा.

यहाँ पर हम टाइम बर्बाद ना करते हुए डायरेक्ट बात करते है की कैसे कोई यूजर नया जीमेल अकाउंट क्रिएट करे. क्योकि ये सभी को पता है की यह गूगल का एक ईमेल सर्विस टूल है जो की फ्री में सभी के लिए अवेलेबल है और @gmail.com से कोई भी नया ID बनाया जा सकता है. यहाँ पर 15GB फ्री स्पेस मिलता है जहा पर फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट और ईमेल को सेव कर सकते है.

Computer पर Gmail अकाउंट बनाये?

Step 1. कंप्यूटर ब्राउज़र ओपन करे.

Computer par Browser Open kare

Step 2. ब्राउज़र पर mail.google.com वेबसाइट को ओपन करे.

Step 3. अब यहाँ से Create an Account बटन पर क्लिक करे.

Gmail Account Banane ke liye click kare

Step 4. यहाँ पर अपना नाम, जीमेल (जीमेल जो आपको चाहिए) और पासवर्ड दर्ज करके नेक्स्ट बटन पर क्लिक करे.

Name UserName aur Password Darj kare

Step 5. अब अपना फ़ोन नंबर वेरीफाई करे.

Phone Number Verify kare Gmail account banane ke liye

Step 7. आपका अकाउंट बन गया है लॉगिन करने के लिए Gmail.com पर जाए

Mobile पर Gmail अकाउंट बनाये?

सबसे पहले मोबाइल पर जीमेल App को ओपन करे.

Gmail App Ko Open Kare

अब यहाँ पर Google का ऑप्शन मिलेगा यहाँ पर क्लिक करे.

Google wale naam par click kare

यहाँ पर create an account का ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करे.

Gmail App par create account par click kare

अब अपना नाम दर्ज करके नेक्स्ट बटन पर क्लिक करे.

Apna Naam Darj kare Gmail App par

अब यहाँ पर Date of Birth दर्ज करे.

Gmail App Par apne Date of Birth Darj kare

गूगल कुछ जीमेल ID सुग्गेस्टस करता है आप इसमें से कोई सेलेक्ट करे.

Apna Gmail Account ID Select kare

जीमेल अकाउंट के लिए पासवर्ड दर्ज करे और सबमिट कर दे.

Gmail App Par Password Darj kare

अकाउंट बन गया है.

क्या जीमेल फ्री है?

यह एक फ्री सर्विस है लेकिन इसमें केवल 15GB स्टोरेज फ्री मिलता है. जब यह स्टोरेज फुल हो जाता है उसके बाद यूजर को एक्स्ट्रा स्टोरेज खरीदना पड़ता है.

जीमेल कस्टमर केयर को कांटेक्ट कैसे करे?

इनका कोई डायरेक्ट फ़ोन सपोर्ट नहीं है. लेकिन गूगल के सर्विसेज बहुत फ़ास्ट होते है और कस्टमर केयर पर अगर किसी भी प्रकार के परेशानी के लिए कांटेक्ट करना है तो इनका एक ऑफिसियल ईमेल ID है support-in@google.com. यहाँ से कोई भी यूजर कांटेक्ट कर सकता है.

क्या जीमेल में हमेशा के लिए ईमेल सेव रहते है?

हाँ, जब तक की यूजर उसे डिलीट ना कर दे यहाँ पर ईमेल पर हमेशा के लिए सेव रहते है. अगर किसी ईमेल को Trashed किया जाता है तो यह 30 दिन बाद रिमूव कर दिया जाता है.

जीमेल पासवर्ड कैसे चेंज करे?

  1. अगर जीमेल अकाउंट पासवर्ड भूल गए है तो इसके लिए ये स्टेप फॉलो करे.
  2. अपना यूजरनेम दर्ज करे.
  3. पासवर्ड बॉक्स के निचे दिए गए Forget password वाले लिंक पर क्लिक करे.
  4. जो फ़ोन नंबर अकाउंट के साथ रजिस्टर्ड है वह नंबर दर्ज करे.
  5. नंबर पर एक OTP जायेगा उसे वेरीफाई करे.
  6. अब नया पासवर्ड दर्ज करके सेव कर दे.

 

Leave a Comment

[postx_template id="10077"]