Google assistant क्या है? और इसका इस्तेमाल कैसे करे? Artificial Intelligence (AI) इतना आगे जा चूका है जो की एक आम आदमी के परिकल्पना से बाहर है. कुछ साल पहले जो चीज़ हमें फ़िल्मो में देखने को मिलती थी आज वो सच होगा गया. AI के माध्यम से Phone, car, office या घर सभी को कण्ट्रोल और मैनेज किया जाता है. आज हम एक ऐसे कमाल के AI tool Google assistant और setting के बारे में जानकारी हासिल करेंगे.
अपने लोगो को देखा होगा की वह फ़ोन में hey Google assistant बोलते है और फिर कोई कमांड देते है. जैसे की वीडियो प्ले करना, म्यूजिक प्ले करना या फिर किसी को कॉल लगाना तो फ़ोन automatic काम करता है और कमांड के हिसाब से फ़ोन कण्ट्रोल करता है. ऐसे में अगर आप भी चाहते है फ़ोन में AI feature को enable करना जो की आपके voice से control हो तो उसके लिए Google assistant set up करना पड़ेगा.
Google Assistant क्या है?
Google assistant एक AI powered voice control smart device है जिसे गूगल developers ने 2016 में बनाया था. आज के समय में यह सभी एंड्राइड phones में integrated होता है और OK Google कमांड से इसे activate किया जाता है. गूगल असिस्टेंट को बनाया गया है मोबाइल और smart home devices के लिए जिसमे 2-way conversation मिलता है.
सबसे पहले गूगल असिस्टेंट को बनाया गया Allo app के लिए लेकिन बाद यह इन सभी platform पर भी काम करने लगा,
- Android
- Google Nest
- Wear OS by Google
- Android TV
- Chrome OS
- Smart Speakers
- Headphones
- Smart Displays
- Google Allo
- iOS
- iPadOS
- Ubuntu
- Raspberry Pi
आज के समय में गूगल असिस्टेंट 90 से ज्यादा देशो में इस्तेमाल किया जाता है और 500 million से ज्यादा monthly traffic है. बहुत सारे लोग इसका इस्तेमाल फ़ोन और होम डिवाइस जैसे की Google Home के साथ करते है Music, News, light control, home security surveillance के लिए इस्तेमाल करते है. इसका सबसे खाश फीचर है की यह text और voice दोनों support करता है.
Name | Google Assistant |
Version | 0.1.187945513 |
Size | 1.3 MB |
Required | 5.0+ |
Join Us on Telegram | Join Here |
गूगल असिस्टेंट का इतिहास
Google assistant की नींव पड़ी थी 2011 में जब पहली बार phones ने Google voice search support दिया गया है. शुरुआत में यह Android smartphones, Chrome PC में आया था उस समय यह केवल इंग्लिश भाषा में ही काम करता है और इसके functionality बहुत बेसिक था. फिर 2016 में गूगल डेवलपर कांफ्रेंस में CEO सुन्दर पिचाई ने दो नए डिवाइस लांच किये smart home mini और messaging app Allo.
Allo के साथ एक smart assistant जुड़ा था जो की AI powered और 2 way communication करने में सक्षम था. यही उस समय Allo app से हम बात कर सकते है जो भी हम बोलते assistant हमें उसका जवाब देता.
2021 में गूगल ने announce किया की वह सभी Android phones में Google assistant का feature दे रहे है. जिसे डायरेक्ट फ़ोन के साथ जोड़ा जा रहा है. यही से Google assistant smartphones में आने लगा फिर बाद सभी devices के साथ इसे जोड़ दिया गया था. आज लगभग सभी smart device में जिसे गूगल ने बनाया है या उसके साथ पार्टनर है हमें असिस्टेंट feature देखने को मिलता है.
Google Assistant Open कैसे करे?
चुकी यह अब हर के latest stock android phones में दिया जाता है. तो ऐसे में कोई भी अपने फ़ोन का home button press करके Google assistant open कर सकता है और ‘Hey Google’ या ‘Ok Google’ बोलकर कमांड शुरू कर सकता है. इसमें text और voice दोनों तरीके के command दिए जाते है तो आप लिख कर भी कमांड सकते है या फिर आप mic पर क्लिक करके बोलकर कमांड दे सकते है.
Google assistant voice searching में बहुत स्मार्ट है जो भी कमांड आप इसे देंगे उसके हिसाब से यह आपको सबसे बेस्ट रिजल्ट दिखायेगा. जैसे की आप पूछते है Google मेरा नाम बताओ तो यह तुरंत आपका नाम बताएगा, मौसम का हाल जानना चाहते तो वो भी बताएगा.
मतलब ये समझ लीजिये फ़ोन में आप जो काम type करके कर सकते है वो काम आप बोलकर smart तरीके से भी कर पायेंगे अगर अस्सिटेंट फ़ोन है तो कॉल करना, SMS करना, MMS करना से लेकर आपको जोक्स सुनाने तक का काम यह आपके लिए करेगा.
चलिए जानते हैं की Google Assistant start करने के बाद क्या क्या कर सकती हैं:
- फ़ोन को केवल voice control से चलाया जा सकता है.
- घर में लगे स्मार्ट devices को control किया जा सकता है.
- Meeting, Calendar में किसी भी जानकारी को access और उसके लिए reminder set किया जा सकता है.
- SMS को पढ़ने के वजाय सुना जा सकता है.
- पूरी दुनिया के लेटेस्ट न्यूज़ को सुना जा सकता है.
- Google assistant Hindi language support करता है. इससे हिंदी में बात किया जा सकता है.
- किसी भी app को open या बंद किया जा सकता है.
- किसी भी ऑनलाइन बुकिंग जैसे की Restaurant, Flight के बारे में जानकारी हासिल किया जा सकता है.
- घर के अंदर बैठे बाहर के मौसम का हाल पता किया जा सकता है.
कैसे पता करें Phone में Google Assistant है या नहीं?
अगर आप पता करना चाहते है की आपके फ़ोन में Google assistant installed है या नहीं, तो इसके लिए Home button को press करे और OK Google बोले अगर कोई कमांड ओपन होता है तो यह आपके फ़ोन है. अगर नहीं ओपन होता है तो समझ लीजिये आपके फ़ोन यह install नहीं है आपको manually play store से Google assistant download और install करना होगा.
नोट: जब भी नए फ़ोन को सेटअप किया जाता है तो उस समय गूगल असिस्टेंट स्टार्ट करने का ऑप्शन होता है. अगर आप close कर देते है तो यह आपके फ़ोन में शो नहीं करता है. ऐसे में app के माध्यम से इसे फिर चालू किया जाता है.
Google Assistant Download कैसे करे?
अगर आपके फ़ोन में Google assistant पहले से install नहीं है तो आप इसे download कर सकते है. लेकिन इससे पहले इसकी कुछ requirements है जो की फ़ोन में होनी चाहिए तभी आप इसका इस्तेमाल कर पाएंगे. क्योकि एंड्राइड के बहुत सारे versions आ गए है और यह version 6 से नीच के किसी भी फ़ोन में काम नहीं करता है. ऐसे में आपको ये रुइरमेंट ध्यान में जरूर रखना है.
क्या आपका Phone इन requirements को meet करता है?
- Phone में कम से कम 1.5GB RAM होना चाहिए और फ़ोन में 720p video support करना चाहिए और साथ सबसे बेसिक गूगल प्ले स्टोर सर्विस सपोर्ट करना चाहिए.
- फ़ोन को Android 6 या उससे ऊपर का version में होना जरुरी है तभी Google assistant download किया जा सकता है.
अगर ये सभी फीचर है फ़ोन तो आप eligible है इसे डाउनलोड करने के लिए और सेटअप करने के लिए, तो आईये देखते है कैसे इसे डाउनलोड करेंगे?
स्टेप 1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाये.
स्टेप 2. Google assistant सर्च करे.
स्टेप 3. अब Install बटन पर क्लिक करे.
स्टेप 4. आपके फ़ोन में असिस्टेंट app इनस्टॉल हो गया है.
गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल कैसे करे?
गूगल असिस्टेंट को इस्तेमाल करना बेहद आसान है एक बार इनस्टॉल हो जाने के बाद Home button को press करके इसको स्टार्ट कर सकते है. फिर आप OK Google बोलकर कोई भी कमांड दे सकते है. साथ में अगर आप चाहे तो मॉर्निंग में मौसम का हाल, लाइट ऑफ/ऑन, कॉफ़ी मशीन स्टार्ट, न्यूज़ में डेली आटोमेटिक में सेट कर सकते है.
जैसा की हमने ऊपर बताया यह text और voice दोनों तरह के कमांड पर काम करता है. तो ऐसे में आप बोलकर या type करके कोई भी instruction असिस्टेंट को दे सकते है. Google assistant use करके फ़ोन में कोई app ओपन कर सकते है कोई भी सेटिंग बदल सकते है.
Android
- आप फ़ोन का होम बटन press करे.
- अब Ok Google बोले.
- आपका असिस्टेंट रेडी है आपके इस्तेमाल करने के लिए.
iPhone:
Voice match की सुविधा iPhone या iPad पर उपलब्ध नहीं है.
Smart Watch:
- स्मार्ट वाच को चालू करे.
- सेटिंग सेटिंग इसके बाद मन मुताबिक़ बनाना पर टैप करें.
- “Ok Google” की पहचान सुविधा को चालू करें.
Google Assistant Language Change कैसे करे?
शुरू में जब आप install करके इस्तेमाल करेंगे तो यह केवल English में होगा लेकिन असिस्टेंट Hindi भी support करता है. ऐसे में आज setting में जाकर इसे हिंदी में कर सकते है. इससे यह हिंदी में भी काम करेगा और आपको सारी इनफार्मेशन हिंदी में देगा। तो आईये देखते है इसका Language कैसे बदल सकते है.
फ़ोन की सेटिंग में जाए और वहा से Google assistant setting में जाए यहाँ पर language का option मिलेगा जहा पर इंग्लिश पहले से दिया होगा और साथ में new language add करने के लिए + sign बना होगा। आप उसपर क्लिक कर और हिंदी सर्च करे फिर उसे सेलेक्ट कर ले. लैंग्वेज add हो जायेगा और आपका असिस्टेंट हिंदी में भी काम करना स्टार्ट कर देगा.
टीवी पर Google Assistant सेट कैसे करे?
अगर आप चाहते है की TV को भी voice से control कर सके और जब आप बोले तो टीवी का चैनल बदल, volume कम ज्यादा हो सके. तो इसके लिए voice assistant टीवी पर सेट करना होगा. लेकिन आपको टीवी के लिए केवल अंग्रेज़ी, फ़्रेंच, जर्मन, इटैलियन, जापानी, कोरियन और स्पैनिश इसी में किसी भाषा का उपयोग करना होगा तभी यह काम करेगा.
इन चीज़ों की ज़रूरत पड़ेगी
- Google Assistant की सुविधा देने वाला टीवी
- Google एप्लीकेशन
- एक जीमेल अकाउंट
- Android 5.0 और इसके बाद वाले वर्शन पर चलता हो और 2.4 GHz या 5 GHz वाले वाई-फ़ाई नेटवर्क पर काम करता हो.
- इंटरनेट कनेक्शन और Wifi network.
सेट कैसे करे?
- अपने टीवी को उसी नेटवर्क के साथ कनेक्ट करे जिससे एंड्राइड फ़ोन कनेक्टेड है.
- Google assistant ओपन करे और कहे ‘Set up my Assistant device’.
- अब जो भी स्क्रीन पर निर्देश दिखाई दे रहे है उनका पालन करे.
Google Assistant से क्या-क्या पूछ सकते हैं?
गूगल असिस्टेंट कर इस्तेमाल करके इंटरनेट पर होने वाले सभी updates के साथ डिवाइस को पूरा कण्ट्रोल कर सकते है. ऐसे अनगिनत कमांड है जो आप बोल सकते है और असिस्टेंट आपके लिए वही काम करेगा – आज के समय का voice control इतना advanced है की वह आपके किसी भी सवाल का जवाब देने में सक्षम है. यहाँ पर कुछ कमांड जो की गूगल ने रेकमेंड किया है शेयर कर रहे है.
- मौसम: आज मौसम कैसा है?
- भोजन: आस-पास के पिज़्ज़ा रेस्टोरेंट ढूँढो
- कारोबार के खुले होने का समय: क्या Starbucks अब भी खुला है?
- रास्ते: घर जाने का रास्ता बताओ।
- ट्रैफ़िक: ऑफ़िस के रास्ते में ट्रैफ़िक कैसा है?
- रिमाइंडर: घर पहुँचने पर मुझे कपड़े धोने के बारे में याद दिलाना। हर रविवार को याद दिलाना कि मुझे माँ को कॉल करना है।
- Calendar के इवेंट: आज मेरी पहली मीटिंग कब है? मेरे कैलेंडर में मीटिंग जोड़ो।
- फ़्लाइट: क्या एयर इंडिया फ़्लाइट 777 समय पर है?
- गेम अपडेट: प्रीमियर कबड्डी लीग में कौन जीता?
- गणनाएँ: 80 का 20% कितना होता है?
- शब्दकोश: “प्रतिकार” का क्या मतलब होता है?
- अनुवाद: जर्मन में “आपसे मिलकर ख़ुशी हुई” कैसे बोलते हैं?
- वित्त: निफ़्टी 500 कैसा चल रहा है?
- इकाई में बदलाव करना: एक मील में कितने किलोमीटर होते हैं?
- खोज: गर्मी की छुट्टियों में जाने के लिए जगह ढूँढो।
- इमेज खोज: बिल्ली के बच्चों की तस्वीरें ढूँढो।
- वेब से जवाब: कपड़ों से चाय के दाग़ कैसे हटाए जाते हैं?
दोस्तों यहाँ पर हमने Google assistant app in Hindi में बताया है. जिसमे इसके डाउनलोड करने से लेकर इस्तेमाल करने के बारे में पूरी जानकारी दी है. अगर फ़ोन को स्मार्ट बनाना है तो एक बार इसे जरूर try करे. इससे फ़ोन को voice से कण्ट्रोल कर पाएंगे और अगर इस्तेमाल करने में कोई प्रॉब्लम हो रहा है या फिर आप Google assistant setting और सेट up के बारे में कोई issue शेयर करना चाहते है. तो हमें इसके बारे में कमेंट में जरूर बताये.