Group D में Salary कितनी मिलती है?

Anamika Singh
8 Min Read

Group D के सरकारी नौकरी के बारे में कौन नहीं जानता लेकिन अगर बात करे Group D Salary की बहुत कम लोगो को पता है की Group D की Salary कितनी होती है? ग्रुप डी में सबसे ज्यादा जॉब Railway में है और यह सबसे बेहतर जगह नौकरी करने के लिए और यहाँ पर आपको जानकारी मिलेगा की अगर आप रेलवे में ग्रुप डी में नौकरी करते है तो आपको कितना सैलरी मिलेगा.

RRB Group D Salary के बारे में बहुत कम लोग जानते है और बहुत सारे confusion होता है. क्योकि Group D का नाम जुड़ने से लोगो सोचते होंगे यह किस तरह का जॉब है और रेलवे में किस पोजीशन नौकरी करते है. महीने की सैलरी कितना मिलती है और इसका Vacancy कैसे निकलता है. इन सब के बारे में पूरी जानकारी मिलेगा और आप नौकरी पाने के साथ कितना सैलरी मिलेगा.

 

रेलवे ग्रुप डी सैलरी – RRB Group D Salary

Group D Salary

Group D की सैलरी कितनी है इसके बारे में जानने के लिए पहले स्ट्रक्चर को समझाना जरुरी है क्योकि इंडिया में जितने भी सैलरी मिलते है उनका एक फॉर्मेट होता है. क्योकि इससे ही तय हो पता हो की सैलरी कितना मिलेगा और किस तरह से मिलेगा जैसा की अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी करते है तो आपको आईडिया होगा की ग्रुप डी का जॉब रेलवे में मिलता है.

जो की Level 1 की केटेगरी में आता है और आज के समय में भारत सरकार की तरफ से 7th Central Pay Commission (CPC) के हिसाब से वेतन दिया जाता है Employees को और यह तय करता है रेलवे रेक्रुइट्मेंट बोर्ड जो की भारतीय रेलवे के अंतर्गत काम करता है. तो सबसे पहले जानते है इसके Pay scale और उसके Structure के बारे में तो इससे आपको आईडिया मिल जायेगा.

ग्रुप डी सैलरी स्ट्रक्चर
नाम RRB Group D Salary
Pay-Level Level-1
Pay Matrix 7th CPC
Pay Scale Rs. 5,200-20,200
Basic Pay Rs. 18,000
Grade Pay Rs. 1,800
HRA 8% to 24%
DA Rs. 3,060
Travel Allowances Depend upon location
Gross Salary Rs. 22,500-Rs.25,380

ये सैलरी स्ट्रकचर है जिसके हिसाब से वेतन दिया जाता है लेकिन इसमें सबसे खाश बात की ये आपको सैलरी अलग अलग नहीं एक साथ मिलता है. लेकिन जब सैलरी स्लिप डाउनलोड करेंगे तो आपको मिलेगा और अगर अभी समझ में नहीं आया तो यहाँ पर जानकारी मिल जायेगा की अगर कोई ग्रुप डी का एम्प्लोयी है तो महीने के उसे कितना सैलरी मिलेगा? यह होगा Rs.22,000-25,000 हर महीने जिसमे बेसिक पे और दूसरे सभी कमिशन जुड़े होते है.

जैसा की हमने बताया की ग्रुप में लेवल 1 लेकर बहुत सारे और पोस्ट पर नौकरी मिलता है. जिनकी सैलरी अलग अलग होती है जॉब प्रोफाइल के हिसाब से और यहाँ पर उन सभी के बारे में जानकारी दे देते है. ऐसे में आपको क्लियर हो जायेगा की किस पोस्ट पर आपको किस तरह की सैलरी मिल सकती है.

Group D Pay Band (PB)

ग्रुप डी में 5 Pay Band होते है जिन्हे BP1, BP2, BP3, BP4, और BP5 और सैलरी भी इसी तरह से तय होती है. पहले बैंड के एम्प्लोयी कम सैलरी मिलता है और आखिरी बैंड में सबसे ज्यादा सैलरी मिलता है. यहाँ पर हमने सभी बैंड के बारे में विस्तार से बताया है किसमें कितना सैलरी मिलता है और इससे आपको आईडिया मिल जायेगा और जैसे आपको जानकारी मिलेगा की आप किस बैंड एक एम्प्लोयी है आप सैलरी के बारे में आईडिया लगा सकते है.

  • PB-1 में नौकरी करने वाले लोगो को Rs. 15,600-60,600 हर महीने सैलरी मिल सकता है. अगर PB 1 एम्प्लोयी हो तो उनकी सैलरी कभी भी इससे ज्यादा नहीं होगा.
  • PB-2 में नौकरी करने वाले लोगो को Rs. 29,900-1,04,400 हर महीने सैलरी मिल सकता है. अगर PB 2 एम्प्लोयी हो तो उनकी सैलरी कभी भी इससे ज्यादा नहीं होगा.
  • PB-3 में नौकरी करने वाले लोगो को Rs. 29,900-1,04,400 हर महीने सैलरी मिल सकता है. अगर PB 3 एम्प्लोयी हो तो उनकी सैलरी कभी भी इससे ज्यादा नहीं होगा.
  • PB-4 में नौकरी करने वाले लोगो को Rs. 46,800-1,17,300  हर महीने सैलरी मिल सकता है. अगर PB 4 एम्प्लोयी हो तो उनकी सैलरी कभी भी इससे ज्यादा नहीं होगा.
  • PB-5 में नौकरी करने वाले लोगो को Rs.1,12,200-2,01,000  हर महीने सैलरी मिल सकता है. अगर PB 5 एम्प्लोयी हो तो उनकी सैलरी कभी भी इससे ज्यादा नहीं होगा.

ग्रुप डी में रेंट पर कितना छूट मिलता है?

जैसा की सभी जानते होंगे इंडियन रेलवे अपने employees को हाउस रेंट के लिए पैसे देता है की उसके एम्प्लोयी किसी भी शहर में आराम से रह सके और इसके लिए इंडियन रेलवे ने 3 अलग अलग केटेगरी में बांटा और उसी हिसाब से रेंट मिलता है.

  • पहला X category city जिसमे 50 लाख से कम लोग रहते है. इस तरह के सिटीज में नौकरी करने वाले व्यक्ति को 4320 रुपये हर महीना किराया मिलता रहने के लिए.
  • दूसरा Y category city जिसमे 50 लाख लोग रहते है. इस तरह के सिटीज में नौकरी करने वाले व्यक्ति को 2880 रुपये हर महीना किराया मिलता रहने के लिए.
  • तीसरा Z category city जिसमे 50 लाख से ज्यादा लोग रहते है. इस तरह के सिटीज में नौकरी करने वाले व्यक्ति को 1440 रुपये हर महीना किराया मिलता रहने के लिए.

ग्रुप डी में कितने फायदे मिलते है?

जैसा की शायद आपको जानकारी होगा की सरकारी नौकरी के साथ बहुत सारे बेनिफिट मिलते है. ऐसे में सरकार बहुत सारे बेनिफिट्स अपने employees को देते है ताकि सभी लोग पूरा मन लगाकर नौकरी करते है.

  • महंगाई भत्ता
  • मकान किराया भत्ता
  • परिवहन भत्ता
  • रात्रि ड्यूटी के लिए भत्ता
  • ओवरटाइम भत्ता
  • यात्रा भत्ता
  • छुट्टियों के मामले में मुआवजा
  • निश्चित वाहन भत्ता
  • वाहन भत्ता
  • विशेष प्रतिपूरक भत्ते
  • रेलवे स्कूल के शिक्षकों को विशेष भत्ता
  • कर्मचारियों के बच्चों की देखभाल के लिए विशेष भत्ता
  • विकलांग महिलाओं के लिए भत्ता
  • चिकित्सीय लाभ
  • पेंशन योजना

दोस्तों यहाँ पर आपको ग्रुप डी सैलरी के बारे में जानकारी दिया गया है और उम्मीद करते है. ये जानकारी आपको पसंद आया हो और यहाँ पर पूरा लिस्ट दिया गया ग्रुप डी वेतन की पूरी जानकारी जिसमे बैंड और मिलने वाले फायदे के बारे में जानकारी मिलेगा और अगर आपका कोई सवाल हो तो इसके बारे में जानकारी आप कमेंट में हमें दे सकते है.

Share this Article
Leave a comment