Happy Valentine Day Shayari In Hindi

Happy Valentine Day Shayari In Hindi – हर साल वैलेंटाइन डे फ़रवरी महीने में आता है और यह पूरे एक week का festival होता है जिसमे Girlfriend, Boyfriend, Husband और wife एक दूसरे को romantic और love शायरी, quotes सेंड करते है. यहाँ पर हम कुछ ऐसे ही popular 2021 valentine’s day quotes, SMS और हिंदी शायरी का कलेक्शन लेकर आये है.

इन्हे आप अपने दोस्त, प्रेमी या प्रेमिका को सेंड कर सकते है ये सभी Valentines Day Love Message In Hindi सेंड करके wish कर सकते है. इस पूरी लिस्ट में आपको सभी नए और लेटेस्ट शायरी और मैसेज देखने को मिलेंगे.

Happy Valentine Day Shayari In Hindi

Images for Happy Valentine Day Shayari In Hindi चाहिए या फिर टेक्स्ट में लिखा हुआ शायरी आपको सब कुछ यहाँ पर मिलेगा 2021 में आने वाले इस वैलेंटाइन को कुछ खाश बनाना है और उसके लिए आपको अपने चाहने वाले को कुछ खाश शायरी और इमेज शेयर करने होंगे। यहाँ से आपको मिलेगा पूरे सात दिन के वैलेंटाइन वीक के लिए कुछ खाश.

Valentines day message

लोग कहते फिरते हैं कि वो जिससे प्यार करते हैं. वो एक चाँद का टुकड़ा है. पर मैं कहता हूँ कि मैं जिसे प्यार करता हूँ. चाँद उसका एक टुकड़ा है.

Valentine day shayari

मेरे प्यार की पहचान तू है, मेरे जीने का अरमान तू है, कैसे बयां करें आलम इस दिल का, मेरी आशिकी सिर्फ तू है.

Valentine's day shayari 2021

करनी है खुदा से एक गुज़ारिश, तेरे प्यार के सिवा कोई बंदगी ना मिले, हर जनम में साथी हो तुम जैसा या फिर कभी ज़िन्दगी ही ना मिले.

Valentine's day shayari 2

मुहब्बत मैं करने लगा हूँ, उलझनों में जीने लगा हूँ. दीवाना तो मैं था नहीं लेकिन,तेरा दीवाना बनने लगा हूँ.

Valentine's day shayari 3

ऐ चाँद तू भूल जायेगा अपने आपको, जब सुनेगा दास्तान मेरे प्यार की, क्या तू करता है गुरुर अपने आप पे इतना. तू तो सिर्फ परछाई है मेरे प्यार की

Valentine's day shayari 4

आपकी याद में सबकुछ भुलाये बैठे हैं, चिराग ख़ुशियों के बुझाये बैठे हैं, हम तो मरेंगे आप की बाँहों में, ये भी मौत से शर्त लगाए बैठे हैं.

Happy Valentine Day Shayari in Hindi 2021

कुछ ऐसे Valentine’s day हिंदी मैसेज और शायरी जिन्हे आप 14 फ़रवरी को दोस्तों, प्रेमी और प्रेमिका के साथ साझा कर सकते है. ये सभी लेटेस्ट लिखे गए शायरी है जो आपको कही और नहीं मिलेंगे और इस साल 2021 के वैलेंटाइन डे को अपने लिए सबसे खाश बनाने का मौका आपके पास है.

लोग कहते फिरते है जिसे हम प्यार करते है
वो एक चांद का टुकड़ा है
पर उन्हें क्या पता जिसे मैं प्यार करता हूं
चांद उसका एक टुकड़ा है

एक अजनबी से मिले थे
फिर मिलते चले गए
करनी थी सिर्फ दोस्ती उनसे
मगर वो हमारे दिल की धड़कन बनते चले गए

चले गए हैं दूर कुछ पल के लिए
मगर करीब है हर पल के लिए
कैसे भुलायेंगे आपको एक पल के लिए
जब हो चुका है प्यार उम्र भर के लिए

चलो आज खामोश प्यार को इक नाम दे दें,
अपनी मुहब्बत को इक प्यारा अंज़ाम दे दें
इससे पहले कहीं रूठ न जाएँ मौसम अपने
धड़कते हुए अरमानों एक सुरमई शाम दे दें

मेरे ख्वाबों को जैसे कोई मुकाम मिल गया
जिंदगी को यह सुबह और शाम मिल गया
जगी दिल में फिर एक चाहत की किरण
वैलेंटाइन डे का मैसेज मिलेगा मेरे नाम से सनम

मोहब्बत के भी कुछ अंदाज़ होते है
जागती आँखों में भी कुछ ख्वाब होते है
ज़रूरी नही है कि गम में ही आँसू निकले
मुस्कुराती आँखों में भी सैलाब होते हैं

जहाँ देखूं सामने नजर आती हो तुम
प्यार की परछाइयों से हमेशा याद आती हो तुम
मेरे ख्वाबों की दुनिया में रहती हो तुम
मेरे पास आकर मुस्कुराती हो तुम
मोहब्बत की इन राहों में आके तड़पाती हो तुम
प्यार हमें दे कर दूर चली जाती हो तुम

ऐ चाँद तू भूल जायेगा अपने आपको
जब सुनेगा दास्तान मेरे प्यार की
क्या तू करता है गुरुर अपने आप पे इतना
तू तो सिर्फ परछाई है मेरे प्यार की

आपकी मुस्कान हमारी कमज़ोरी है
कह न पाना हमारी मज़बूरी है
आप क्यों नहीं समझते इस ख़ामोशी को
क्या ख़ामोशी को ज़ुबान देना ज़रूरी है

महक सी जाती हो रातों में
जब तूम ख़्वाब बनकर समाती हो
यादों की तस्वीर दिल में उतर जाती हैं
जब तुम रूबरू सामने आती हो

दिल से आवाज़ आती हे की उनका कोई और नाम ना ले,
उन प्यारी सी निगाहो का जाम कोई और ना ले,
कुछ बातो के लिए हमने उनका हाथ नहीं छोड़ा,
लकिन वो गिर जाए तो उनको कोई और थाम ना ले.

दिल ने जिसे ज़िन्दगी भर चाहा है
आज करूँगा में उनसे इकरार
जिसको सदियों से तम्मना की है
उनसे करूँगा मेरे प्यार का इजहार

तेरी पहली मुलाकात जिन्दगी में एक बहार लाई थी
हर आईने में तेरी तस्वीर मुझे नजर आई थी
लोग कहते हैं प्यार में नींद उड़ जाती है
हमने तो नींदों में ही प्यार की दुनिया बनाई थी

प्यार शब्दों का मोहताज नही होता
दिल में हर किसी के राज़ नही होता
क्यों इंतज़ार करते है सभी वैलेंटाइन डे का
क्या साल का हर दिन प्यार का हक़दार नही होता.

मुस्कान हो तुम इन होठों की
धड़कन हो तुम इस दिल की
हंसी हो तुम इस चेहरे की
जान हो तुम इस रूह की

तेरी पहली मुलाकात जिन्दगी में एक बहार लाई थी
हर आईने में तेरी तस्वीर मुझे नजर आई थी
लोग कहते हैं प्यार में नींद उड़ जाती है
हमने तो नींदों में ही प्यार की दुनिया बनाई थी.

क्या आप जानते है?

ये सभी 100+ Valentine’s day message 2021 और शायरी हैं जिनके आप WhatsApp, Telegram या text message के माध्यम से सेंड कर सकते है और इस साल के अपने वैलेंटाइन डे को स्पेशल बना सकते है. क्योकि आप ये जानते है की लड़का हो या लड़की सभी के लिए वैलेंटाइन डे कितना खाश होता है ऐसे में अगर आप valentine day heart touching shayari in Hindi

शेयर करते है तो वह आपके प्यार में पागल हो जायेगा.

3 thoughts on “Happy Valentine Day Shayari In Hindi”

Leave a Comment