ICC T20 World Cup Live कैसे देखे?

Anamika Singh
12 Min Read

Watch t20 World Cup Live Match – कुछ ही समय बाद Cricket T20 World Cup Match स्टार्ट होने वाला है और ऐसे में अगर आप Live सभी T20 Cricket World Cup match देखना चाहते है. तो यहाँ पर कुछ बेहतर तरीके बताये जायेंगे जहाँ से सभी Cricket Match को आप देख सकते है और Indian team के सभी Match ऑनलाइन मोबाइल, कंप्यूटर या फिर TV पर देख सकते है. आप सभी को पता है की इस बार एक Cricket World Cup India में नहीं होने वाला है. ऐसे में आपको Free में T20 World Cup Match Live देखने है.

T20 world cup live streaming channel के बारे में बहुत सारे लोग नहीं जानते है. ना ही लोग T20 World cup match schedule और उससे जुड़े सभी जानकारी आपको यहाँ पर मिलेगा की India का Cricket match किस किस देश के साथ और इंडिया में किस TV Channel पर इसका Live Streaming होने वाला है और फिर अगर किसी भी Mobile या computer पर देखना है तो इसके लिए आप कहाँ से देख सकते है.

T20 Cricket World Cup Live Watch

वैसे से तो सारे Cricket T20 वर्ल्ड कप इंडिया में होने वाला था लेकिन कोरोना वायरस की वजह से अब यहाँ UAE और Oman में होगा और सारे देश की टीम वहा पर जाकर सारे matches को खेलेंगे और पहला मैच 17 October से शुरू होगा और पहला मैच OMAN और PAPUA NEW GUINEA के बीच खेला जायेगा। इंडिया का पहला वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच 24 October को पाकिस्तान के साथ खेला जायेगा.

ICC T20 World Cup Match Schedule

सबसे पहले जान लेते है की कब किसका मैच है और फिर जानेंगे की ICC T20 World Cup live streaming के बारे में और हम आपको बताएँगे की आप कहाँ से टीवी और मोबाइल पर सभी क्रिकेट मैच को लाइव देख सकते है और वर्ल्ड कप का आनंद उठा सकते है. इस बार कुछ नए टीमें भी आपको देखने को मिलेंगे जैसे की Oman, Papua New Guinea, Namibia, Netherlands और Scotland इन सब टीमों को Sri Lanka और Bangladesh के साथ Round 1 में रखा गया.

Round 1 में से जो टीम सबसे आगे रहेगी वही टीम आगे के स्टेज Matches को खेलेंगे और जो Super 12 टीमें है. ये डायरेक्ट स्टेज मैच से शुरुआत करेंगे और इसमें दो ग्रुप है. Group 1 जिसमे Pakistan, Pakistan, Australia, New Zealand, West Indies, A1 और B2, Group 2 जिसमे India, England, South Africa, Afghanistan, B1 और A2 टीम होंगे.

Cricket World Cup Match Schedule कुछ प्रकार है आपको टेबल में टीम और टाइम के बारे में जानकारी मिल जायेगा जिससे आपको आईडिया लग जायेगा की इंडिया का मैच कब कब है और फिर आप उस दिन को ऑफिस से छुट्टी लेकर मैच देखने के लिए टाइम निकाल सकते है.

Date Team Time
23 Oct Australia vs South Africa 10:00 AM GMT / 02:00 PM LOCAL
23 Oct England vs West Indies 02:00 PM GMT / 06:00 PM LOCAL
24 Oct A1 vs B2 10:00 AM GMT / 02:00 PM LOCAL
24 Oct India vs Pakistan 02:00 PM GMT / 06:00 PM LOCAL
25 Oct Afghanistan vs B1 02:00 PM GMT / 06:00 PM LOCAL
26 Oct South Africa vs West Indies 10:00 AM GMT / 02:00 PM LOCAL
26 Oct Pakistan vs New Zealand 02:00 PM GMT / 06:00 PM LOCAL
27 Oct England vs B2 10:00 AM GMT / 02:00 PM LOCAL
27 Oct B1 vs A2 02:00 PM GMT / 06:00 PM LOCAL
28 Oct Australia vs A1 02:00 PM GMT / 06:00 PM LOCAL
29 Oct West Indies vs B2 10:00 AM GMT / 02:00 PM LOCAL
29 Oct Afghanistan vs Pakistan 02:00 PM GMT / 06:00 PM LOCAL
30 Oct South Africa vs A1 10:00 AM GMT / 02:00 PM LOCAL
30 Oct England vs Australia 02:00 PM GMT / 06:00 PM LOCAL
31 Oct Afghanistan vs A2 10:00 AM GMT / 02:00 PM LOCAL
31 Oct India vs New Zealand 02:00 PM GMT / 06:00 PM LOCAL
1 Nov England vs A1 02:00 PM GMT / 06:00 PM LOCAL
2 Nov South Africa vs B2 10:00 AM GMT / 02:00 PM LOCAL
2 Nov Pakistan vs A2 02:00 PM GMT / 06:00 PM LOCAL
3 Nov New Zealand vs B1 10:00 AM GMT / 02:00 PM LOCAL
3 Nov India vs Afghanistan 02:00 PM GMT / 06:00 PM LOCAL
4 Nov Australia vs B2 10:00 AM GMT / 02:00 PM LOCAL
4 Nov West Indies vs A1 02:00 PM GMT / 06:00 PM LOCAL
5 Nov New Zealand vs A2 10:00 AM GMT / 02:00 PM LOCAL
5 Nov India vs B1 02:00 PM GMT / 06:00 PM LOCAL
6 Nov Australia vs West Indies 10:00 AM GMT / 02:00 PM LOCAL
6 Nov England vs South Africa 02:00 PM GMT / 06:00 PM LOCAL
7 Nov New Zealand vs Afghanistan 10:00 AM GMT / 02:00 PM LOCAL
7 Nov Pakistan vs B1 02:00 PM GMT / 06:00 PM LOCAL
8 Nov India vs A2 02:00 PM GMT / 06:00 PM LOCAL

लिस्ट में आप देख सकते है की इंडिया का मैच कब और किसके साथ इसके लिए हमने इंडिया के सभी Matches को highlight कर दिया है. ताकि आप T20 World Cup match schedule से आप Indian team के सभी Matches को आसान से देख सके और सबसे बड़ी बात सबसे पहला मैच हमारा पकिस्तान के साथ, तो ऐसे में फाइनल जैसा मजा पहले ही मैच में आ जायेगा.

T20 World Cup 2021 India Schedule के बारे में आप सभी जान लिया और सभी टीम और उनके होने वाले Matches के बारे में जानकारी अपने हासिल कर ली अब बारी है जानने की दुबई और ओमान में होने वाले वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच को हम इंडिया में लाइव किस चैनल पर देख सकते है और किस तरीके से T20 World Cup Free Live Steaming watch कर सकते है.

ICC T20 World Cup Live ऐसे देखे

ICC T20 World Cup 2021 Live Streaming के लिए जो ब्रॉडकास्ट राइट है वो अलग अलग देश के लिए अलग अलग चैनल के पास होता है. लेकिन हमें केवल इंडिया से लेना है. India में सभी मैच के Broadcasting rights Star sports के पास है और आप TV पर India के सभी Cricket live streaming star sports पर देख सकते है. इतना ही नहीं देश के आस पास के सभी देश जैसे की नेपाल, श्री लंका और दूसरे देशो में भी स्टार स्पोर्ट्स पर ही देखा जा सकता है.

लेकिन अब एक सवाल और चुकी देश में बहुत कम लोग है जो की टीवी पर मैच को देखते है सभी अब मोबाइल पर या फिर इंटरनेट के माध्यम से देखते है. ऐसे में ऑनलाइन डिजिटल राइट्स हमेशा की तरह Disney Hotstar के पास है सभी वर्ल्ड कप के लाइव मैच यहाँ पर दिखाए जायेंगे जिन्हे आप कभी और कही भी ऑनलाइन देख सकते है.

लेकिन जिसके पास Disney Hotstar का Premium subscription है केवल वही लोग Live World Cup Cricket देख सकते है और टी20 वर्ल्ड कप का मज़ा ले सकते है. लेकिन एक ऐसा तरीका है जिससे आप सभी मैच को फ्री में देख सकते है. आप सभी जानते है की T20 World Cup 2021 Live Hotstar पर देखने को मिलेगा और इसके लिए आपको इसका प्रीमियम Subscription लेना पड़ेगा.

लेकिन एक ऐसा तरीका है जिससे आपको Hotstar T20 World Cup देखने के लिए इसका subscription free में मिल जायेगा और हम आपको यहाँ पर जानकारी देते है कैसे आप फ्री में इसका प्रीमियम सब्सक्रिप्शन हासिल कर सकते है और मैच को फ्री में मोबाइल और कंप्यूटर कही पर भी सकते है.

Watch Free T20 World Cup 2021 Live

किसी भी चीज़ को फ्री में इस्तेमाल करने के इंटरनेट पर बहुत सारे तरीके होते है और ऐसे में अगर आपको Live T 20 World Cup Match देखना है. तो इसके लिए Hotstar VIP अकाउंट चाहिए। जो की हर महीने पैसे देने पर इसका सब्सक्रिप्शन मिलता है. ऐसे में एक तरीका है जिसका इस्तेमाल करके ऑनलाइन फ्री हॉटस्टार का अकाउंट पा सकते है.

अगर आपके पास Jio SIM है तो इसपर इस समय Cricket special offer है जहाँ पर केवल जिओ सिम पर रिचार्ज करने पर Hotstar VIP Subscription बिलकुल फ्री में मिल जाता है. ऐसे में आप केवल फ़ोन का रिचार्ज करेंगे और वर्ल्ड कप क्रिकेट लाइव देखने के लिए हॉटस्टार अकाउंट फ्री में मिल जायेगा और इंडिया के सभी मैच को Mobile App और Website पर इसे आप देख सकते है.

Jio Hotstar Cricket Recharge Plan

यहाँ से जाकर जैसे आप प्लान सेलेक्ट करके रिचार्ज करेंगे आपको तुरंत मोबाइल पर इसका नोटिफिकेशन आ जायेगा और आप जिस नंबर से रिचार्ज किये है. उसी नंबर से हॉटस्टार का अकाउंट फ्री में activate कर सकते है. फिर आप सभी मैच को देखे लाइव क्रिकेट मैच देख सकते है और कुछ समय बाद ही आपका वर्ल्ड कप मैच स्टार्ट होने वाला है.

दोस्तों यहाँ पर बताया गया है T20 World cup Cricket Match Live Steaming देख सकते है. इसके लिए हमने ऐसा तरीका बताया है जिससे आपको फ्री में सभी क्रिकेट मैच देखने को मिल जायेंगे और फिर आप आराम से मोबाइल पर स्टार्टिंग से लेकर फाइनल तक के साथ क्रिकेट मैच फ्री में मोबाइल पर देख सकते है. ऐसे में अगर Subscription खरीदने में कोई प्रॉब्लम हो रहा हो या फिर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट में इसके बारे में जानकारी जरूर दे.

Share this Article
Leave a comment