IFHRMS Login 2023 Karuvoolam.tn.gov.in | Employee Pensioners

IFHRMS Login 2023 जिससे एम्पलॉयी & पेंशनर के बारे में पूरी जानकारी मिलेगा और यहाँ से IFHRMS Pension और Payslip के बारे में जानकारी मिलेगा और फाइनेंसियल इंटीग्रेटेड प्लेटफार्म IFHRMS Login, IFHRMS full form से लेकर लॉगिन तक की सही तरह के जानकारी आपको मिलेगा। तमिलनाडु सरकार के इस फाइनेंसियल मैनेजमेंट में लॉगिन कैसे करना है पेंशन की जानकारी और Payslip download सब कुछ मिलेगा.

IFHRMS का फुल फॉर्म होता है Integrated Financial and Human Resource Management System जो की तमिलनाडु सरकार के अंतर्गत काम करने वाली एक संस्था है. जो की एम्प्लोयी डिटेल से जुड़े जानकारी प्रोवाइड करता है. IFHRMS login करने के बाद 6 RJDs, 1 PPO, 9 PA, उप-पीएओ, 32 जिला कोषागार, उप कोषागार के 243 कार्यालय और 18000 से अधिक अन्य उपयोगकर्ता की डिटेल हासिल कर जा सकती है. क्योकि यह मैनेजमेंट इन सभी को कवर करता है.

IFHRMS

एकीकृत वित्तीय और मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली तमिलनाडु सरकार की एक संस्था है जो की 6 RJDs, 1 PPO, 9 PA, उप-पीएओ, 32 जिला कोषागार, उप कोषागार के 243 कार्यालय और 18000 से अधिक अन्य उपयोगकर्ता को मैनेज करती है. IFHRMS Portal का इस्तेमाल बजट मैनेजमेंट, फाइनेंसियल प्लानिंग, एम्प्लोयी पेंशन, पेयस्लिप और फाइनेंसियल सिस्टम के लिए होता है.

तमिलनाडु सरकार के लिए इस सिस्टम को विप्रो कंपनी ने बनाया है. इसका इस्तेमाल करके सरकार लगभग राज्य के सभी डिपार्टमेंट का फाइनेंसियल सिस्टम मैनेज करता है जैसे की बजट का प्लान करना हो, एम्प्लोयी पेयस्लिप डाउनलोड करना हो या फिर किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल प्लानिंग हो. एम्प्लाइज अपने IFHRMS ID से लॉगिन करके देख सकते है और डाउनलोड कर सकते है.

IFHRMS Benefits:

  • सभी तरह बजट और फाइनेंसियल प्लानिंग किया जाता है.
  • इससे इंसानो द्वारा होने वाली सभी त्रुटियों दूर किया जाता है.
  • यहाँ से पेंशन और एम्प्लोयी प्लेस्लिप डाउनलोड कर सकते है.
  • यह फाइनेंसियल डिसिशन मेकिंग को बेहतर बनता है.

IFHRMS Login 2023

IFHRMS ID के साथ मेमेबर्स इस तरीके से लॉगिन कर सकते है इस पोर्टल में,

स्टेप 1. सबसे पहले https://www.karuvoolam.tn.gov.in/web/tnta/oamlogin पर जाए.

स्टेप 2. यहाँ से सेलेक्ट करे Employee और Pensioner में से एक ऑप्शन.

employee or pensioner

स्टेप 3. अब यहाँ पर ID और Password दर्ज करके लॉगिन करे.

login to ifhrms portal

IFHRMS Forgot Password

अगर एम्प्लोयी यह पेंशनर पासवर्ड भूल गए है तो नीचे दिए गए Forgot Password बटन पर क्लिक करके अपने पासवर्ड को फिर से रिसेट कर सकते है. इसके लिए जरुरी की एम्प्लोयी ID या फिर PPO Number पता होना चाहिए, अगर इसके बारे में भी जानकारी नहीं है तो Employee IFHRMS login नहीं कर सकते है. उनको डिपार्टमेंट से जाकर जानकारी हासिल करना होगा.

forgot password

IFHRMS Karuvoolam

लॉगिन करने के बाद एम्प्लोयी या पेंशनर डैशबोर्ड में पहुंच जायेंगे और यहाँ से वो अपना सारा फाइनेंसियल काम कर सकते है. एम्प्लोयी अपने सैलरी और डिपार्टमेंट के फाइनेंसियल उपदटेस को देख सकते है और सैलरी स्लिप डाउनलोड कर सकते है. पेंशनर अपने पेंशन के बारे में जानकारी हासिल कर सकते है. तमिलनाडु सरकार ने बहुत सोचा समझकर इस पोस्ट को बनवाया है. इसमें हर तरह के जानकारी मिल जाते है जैसे की लोन, सैलरी, बजट, ग्रांट लेवल, पेयस्लिप और बहुत कुछ.

जैसा की बताया गया है ये पोर्टल केवल एम्प्लोयी और रिटायर्ड पेंशनर्स के लिए है तो वही लोग केवल लॉगिन करके फाइनेंसियल इनफार्मेशन देख सकते है. इस पोर्टल का बहुत ही योगदान है एम्प्लाइज को अपने सैलरी और फाइनेंसियल के बारे जानकारी रखने के लिए.

IFHRMS Customer Care

अगर किसी भी प्रकार की समस्या एम्प्लोयी या पेंशनर को आ रहा है. तो इनका अपना एक हेल्पलाइन कस्टमर केयर सर्विस भी है जहाँ पर फ़ोन करके समाधान मिल सकता है. इसके लिए बस आपको helpdesk@karuvoolam.tn.gov.in पर ईमेल करना होगा या फिर डायरेक्ट 9144 40172172 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करना होगा.

IFHRMS Pay Slip

यहाँ पर एक पेयस्लिप का ऑप्शन मिलता है जो की एम्प्लोयी और पेंशनर के लिए होता है. अगर ये चाहे तो यहाँ से अपने सैलरी स्लिप डाउनलोड कर सकते है या फिर किसी प्रकार का बिल जैसे की लोन का पेमेंट या फिर कोई बिल पेमेंट किया है तो उसका भी स्लिप डाउनलोड कर पाएंगे इस ऑनलाइन पोर्टल से, जिसमे एम्प्लोयी का नाम, सैलरी अमाउंट, टैक्स, एम्प्लोयी ID नंबर और बहुत सारे डिपार्टमेंट से जुड़े जानकारी होते है.

FAQs

Q1. IFHRMS एम्प्लोयी लिस्ट कैसे मिलेगा?

  • इसके लिए सबसे पहले ऊपर बताये गए तरीके से IFHRMS login करे.
  • अब मेनू से Report Viewer ऑप्शन पर जाए.
  • फिर Employee List View डिटेल रिपोर्ट में जाए

Q2. कर्मचारी स्थानांतरण लेनदेन को कोई कैसे बनाए रखता है?

  • ट्रांसफर और पोस्टिंग
  • ट्रांसफर आर्डर एंट्री

Q3. जॉइनिंग ऑफिस में जॉइनिंग ऑर्डर एंट्री को कोई कैसे अपडेट करता है?

  • इसके लिए पोर्टल में लॉगिन करे.
  • जोइनिंग रिपोर्ट एंट्री में जाए.
  • यहाँ से My Saved लिस्ट देखे.

Q4. किसी कर्मचारी के लिए पहले के अवकाश शेष को कैसे अपडेट किया जाता है?

  • IFHRMS login करे.
  • मेनू से Human Resources ऑप्शन पर जाये।
  • यहाँ से Leave Process पर जाये
  • प्रोसेस से Leave Balance पर जाये
  • यहाँ पर वेब ADI अपडेट करे

Q5. HOA, पोस्ट प्रकार और GO को कोई कैसे बदलता है?

पोर्टल में जाने के बाद बाद Finance से Payroll पर जाए. यही पर GTN Post type और HOA update WebADI का ऑप्शन मिल जायेगा.

Q6. बैंक डिटेल अपडेट कैसे करे?

लॉगिन करने के बाद Employee profile से जाकर बैंक डिटेल अपडेट कर सकते है.

Q7. एक कर्मचारी के लिए बकाया और कटौतियों को कैसे जोड़ा जाता है?

इसके लिए Bill DDO user के रूप में लॉगिन करने के बाद फाइनेंस से पेरोल से जाकर Dues & Deductions में जाना होगा.

Q8. पीएफ दीक्षा प्रविष्टि को संसाधित करते समय, कोई व्यक्ति अग्रिम/आहरण प्रकार LOV सूची विवरण कैसे बना सकता है?

जीपीएफ कर्मचारी केवल पीएफ अग्रिम के लिए पात्र हैं. इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए DOJ और DOR चेक करना होगा.

Q9. पात्र कर्मचारियों के लिए कोई एचआरए (हाउस रेंट अलाउंस – ड्यूज़) कैसे सक्षम करता है?

लॉगिन करे और फिर GTN Payroll से जाकर Rent Recovery Details अपडेट करे.

Q10. IFHRMS में वेतन विवरण कैसे अपडेट किया जाता है?

पोर्टल में लॉगिन करने के बाद GTN Pay service में जाए और यहाँ पर सैलरी अपडेट करे.

IFHRMS Login 2023 के बारे में यहाँ पर सभी जानकारी दिया गया है. इस तरह से कोई भी एम्प्लोयी या पेंशनर इस पोर्टल में लॉगिन करके फाइनेंसियल सुविधाओं का लाभ उठा सकता है. तमिलनाडु सरकार ये यह डिजिटल सुविधा प्रोवाइड करने के बाद लोगो को बड़ी सुविधा हो गयी है. कोई भी एम्प्लोयी जो की तय सरकारी डिपार्टमेंट में नौकरी करते है वो जाकर सैलरी स्लिप डाउनलोड करना हो या फिर सैलरी से रिलेटेड जानकारी हासिल करना हो खुद से लॉगिन करके सब कुछ जान सकते है.

Leave a Comment

[postx_template id="10077"]