Image Download कैसे करे? Download Latest Photo

Download Latest Image – कोई भी इमेज, फोटो डाउनलोड करने है तो आपको गूगल पर सर्च करते ही मिल जाते है. लेकिन किसी भी फोटो को आप इंटरनेट से डाउनलोड करके इस्तेमाल नहीं कर सकते है. यह सही तरीका नहीं होता है ऐसे में हम यहाँ पर बताएँगे की Image Download कैसे करे? और यहाँ हम बताएँगे सही तरीका जिससे आप अपने काम का फोटो डाउनलोड कर सकते है.

अगर किसी आज के समय कोई सवाल करे की इमेज कैसे डाउनलोड करे? तो शायद बेतुका लगेगा क्योकि सभी को इंटरनेट इस्तेमाल करने आता है और सभी इंटरनेट पर फोटो सर्च करना और उसे डाउनलोड सब पता होता है. लेकिन जब भी Google से डायरेक्ट सर्च करके कोई इमेज डाउनलोड करते है तो वह सही तरीका नहीं होता है और ऐसा क्यों होता है इसका कारण भी हम आपको बताएँगे.

किसी भी तरह का इमेज डाउनलोड करना चाहते है JPG, PNG या GIF यही तीन फॉर्मेट के इमेज सबसे ज्यादा डाउनलोड किये जाते है और इनके लिए बहुत सारी websites है. ऐसे में हम कुछ ऐसे ही सोर्स और तरीके के बारे में बताएँगे जहाँ से फ्री इमेज डाउनलोड किये जा सकते है इसके लिए हम सबसे पहले जानकारी हासिल करते है की इंटरनेट से कोई भी इमेज डाउनलोड करने का तरीका क्या है?

Image Download कैसे करे?

इमेज डाउनलोड करना है बहुत आसान है और कोई जो इंटरनेट इस्तेमाल करना जानते है. वो बहुत आराम से किसी भी नाम का फोटो सर्च करके उसे डाउनलोड कर सकते है जैसे की अगर आपको Mobile background photo download करना है बस सर्च करे और फिर आपको लिस्ट मिल जायेगा जो पसंद हो उसे आप डाउनलोड कर सकते है.

यहाँ पर हम दोनों तरीको के बारे में बताये है. ये सबसे पहला तरीका है इंटरनेट से फोटो डाउनलोड करने का जहाँ से आपको कोई भी इमेज तो मिल जायेगा लेकिन इसका इस्तेमाल आप किसी और दूसरे काम के लिए नहीं कर सकता है. हाँ अगर आपको दोस्त को Happy Birthday wish करना है तो उसके लिए इस तरीके का इस्तेमाल कर सकते है. लेकिन अगर आपको बिज़नेस और प्रमोशन के लिए इस्तेमाल करना है तो इनसे दूर रहे.

आप बस Google.com पर जाए और सर्च करे वो केटेगरी जो जिस तरह का फोटो सर्च करना चाहते है उसे Type करे. जैसे की अगर हमें डाउनलोड करना है Cake इमेज तो केक के नाम गूगल पर सर्च करेंगे.

Cake Image google

अब जो भी इमेज आपको पसंद आ जाये उस पर क्लिक करे और फिर उसको माउस बटन का राइट क्लिक करके उसे डाउनलोड कर ले और यह आपके लोकल स्टोरेज में सेव हो जायेगा.

Download Cake Image

ये सबसे आसान तरीका किसी भी तरह के इमेज को डाउनलोड करने का गूगल पर जिस भी केटेगरी फोटो सर्च करेंगे आपको उसका लिस्ट मिल जायेगा और अगर आप गूगल आपका खुद का नाम सर्च करेंगे तो उसके लिए बहुत सारे फोटो मिल जायेंगे हो सकता है कोई पब्लिक इमेज इंस्टाग्राम से आपका भी मिल जाए. लेकिन यह सही तरीका नही होगा और आप इसका इस्तेमाल किसी पर्सनल पर्पस कर सकते है.

Free Image Download कैसे करे? (Copyright Free)

बहुत सारे website ऐसे है जहाँ से Copyright free Images download मतलब ऐसे फोटो जिनका इस्तेमाल कही पर भी किया जा सकता है. आप बिज़नेस प्रमोशन, ब्लॉग, सॉफ्टवेयर पर लगाने के लिए या डॉक्यूमेंट बनाने के लिए कही पर इस्तेमाल कर सकते है. वैसे तो इन्हे बहुत सारे लोग पैसे देकर खरीदते है जिन्हे जानकरी नहीं होता है इसके बारे ऐसे आप इन वेबसाइट का जरूर इस्तेमाल करे.

इन सभी वेबसाइट का इस्तेमाल दुनिया के छोटे से छोटे सोशल मीडिया यूजर से लेकर बड़े से बड़े कम्पनीज तक करती है. क्योकि यहाँ पर मिलते है फ्री कॉपीराइट फोटो जो की पैसे देकर खरीदने पड़ सकते है. ऐसे में कौन नहीं चाहेगा की इन वेबसाइट का इस्तेमाल करे और अपने काम के लिए बहुत से फोटो को डाउनलोड कर ले.

Pexels.com

यह दुनिया के सबसे टॉप वेबसाइट है जहाँ पर हर तरह के Images मिलते है. Pexels पर आप जिस केटेगरी का फोटो सर्च करेंगे वो लिस्ट आपके सामने होगा और आप उसे डाउनलोड कर सकते है फ्री में इतना ही Pexels पर बहुत से Stock video मिल जाते है जिनका इस्तेमाल मार्केटिंग और YouTube video बनाने में कर सकते है.

आपको जानकारी हैरानी होगा Pexels, पॉपुलर Photo Editing कंपनी Canava का हिस्सा है. तो यहाँ पर बहुत सारे फोटोग्राफर और डिज़ाइनर भी जुड़े होते है. जो की खुद ऐसे Graphics Photo और वीडियो बनाकर शेयर करते है रहते है जिन्हे कोई भी डाउनलोड कर सकता है और commercial use के लिए इस्तेमाल कर सकता है. Pexels पर हर resolution और हर size का फोटो मिल जाता है. ऐसे में बिज़नेस ओनर, ब्लॉगर और मार्केटर को कोई प्रॉब्लम नहीं होता है इनका मोबाइल और वेब कही पर इस्तेमाल कर सकते है.

Pixabay.com

सबसे ज्यादा इंडिया में फेमस यही वेबसाइट है इसके बारे में सभी जानते है Pixabay से हर दिन लाखो इमेज डाउनलोड किये जाते है और लोग इनका इस्तेमाल किसी भी तरह के काम के लिए करते है यह भी Canava का एक हिस्सा है. लेकिन यहाँ पर कुछ अलग तरीके के इमेज और वीडियो मिलते है जो की ज्यादातर वेब और कंप्यूटर के लिए इस्तेमाल किये जाते है.

Pixabay पर कैसे कॉपीराइट फ्री फोटो और वीडियो मिल जाते है? ऐसा सवाल आपके दिमाग में आता होगा तो इसका जवाब है की यह custom Pixabay license का इस्तेमाल करता है. जो की यूजर को फ्रीडम देता है यहाँ से कंटेंट को डाउनलोड करके किसी भी तरह इस्तेमाल करने का और इसी वजह से यह प्लेटफार्म इतना फेमस है क्योकि यहां वो हर कंटेंट फ्री में मिल जाता है जिसके लिए पैसे देने पड़ते है.

Shutterstock

Shutterstock USA की बहुत बड़ी कंपनी है जो की फ्री और प्रीमियम इमेज प्रोवाइड करता है. यहाँ से अगर किसी को बिज़नेस के लिए पेड इमेज और वीडियो चाहिए तो वो मिल जाते है और अगर किसी को फ्री फोटो डाउनलोड करना है तो Shutterstock पर उसकी भी लिस्ट है. यहाँ पर काम के हिसाब से कंटेंट, मार्केटिंग, बिज़नेस के आईडिया के हिसाब से सटीक फोटो मिलते है.

Shutterstock पर Photos, Vectors, Illustrations, Editorial, Footage के साथ साथ म्यूजिक भी मिल जाते है जो की Copyright फ्री होते है और उनका कोई भी इस्तेमाल कर सकता है. ऐसे में अगर आपको चाहिए Bulk image stock तो इस वेबसाइट पर एक बार जरूर विजिट करे. क्योकि इस सभी प्रकार जैसे की Ads, Social Media पोस्ट और कवर फोटो सब कुछ मिल जाता है.

ये तीनो वेबसाइट सबसे अच्छे है जिसका इस्तेमाल आप मोबाइल और वेब दोनों जगह से कर सकते है और अगर आपको जानकारी चाहिए तो क्लिक करे – Image Format का मतलब जानने के लिए

Google से Copyright Free Images कैसे Download करें?

जैसे की हमने ऊपर जो तरीका बताया है उससे आप किसी भी इंटरनेट फोटो को डाउनलोड कर सकते है. लेकिन वो सभी फोटो डाउनलोड करेंगे तो उसे ब्लॉग पर, बिज़नेस के लिए या फिर सोशल मीडिया प्रमोशन के लिए इस्तेमाल नहीं कर सकते है. इसके लिए एक ऐसा इमेज चाहिए होता है जिसके owner यानि copyright holder आप खुद हो या फिर इंटरनेट से फ्री लाइसेंस वाले इमेज आपको मिल जाए.

गूगल केवल एक सर्च इंजन नहीं है यह एक टूल का पैकेज है जिसपर Developer से लेकर marketer तक के लिए बहुत सारे हेल्पफुल फीचर मिल जाते है. एक ऐसा ही इनका फीचर है लाइसेंस फ्री इमेज जिसके इस्तेमाल से हम गूगल से केवल उन फोटो को सर्च कर सकते है. जिनपर कोई लाइसेंस नहीं है या फिर कह लीजिये कॉपीराइट फ्री है और सभी के इस्तेमाल के लिए अवेलेबल है.

Copyright free google se download kare

स्टेप 1. सबसे पहले आप Google Search Engine को ओपन करे Google.com सर्च करके.

स्टेप 2. अब यहाँ वो नाम लिखे जिसे आपको सर्च करना है जैसे की Cake.

स्टेप 3. अब यहाँ पर कई तरीके के सर्च दिखेंगे जिसमे Map, Video और Image नाम भी होगा आपको इसमें से Image वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.

स्टेप 4. फिर आपको सर्च बॉक्स के नीचे साइड पर एक Tools का छोटा सा बटन दिखेगा उस पर क्लिक करे.

स्टेप 5. अब आप Usage Rights ऑप्शन से Creative Commons licenses का ऑप्शन सेलेक्ट कर ले आपको इसके बाद जितने भी इमेज दिखेंगे वो सभी फ्री होंगे और आप उनका इस्तेमाल किसी भी काम के लिए कर सकते है.

इस तरीके से आप गूगल से भी डायरेक्ट किसी भी इमेज का नाम सर्च करके उससे जुड़े कॉपीराइट फ्री इमेज डाउनलोड कर सकते है. अपने स्टेप्स में देखा होगा की यह तरीका कितना आसान है और कोई भी व्यक्ति जो की गूगल का नाम जानता है वो इसका इस्तेमाल कर सकता है. ऐसे में जब भी आपको फोटो और वीडियो की जरुरत हो तो उसको एक बार जरूर try करे.

Google से Copyright free images कैसे download किया जाता है? इसको लेकर बहुत सारे सवाल थे आपके हमने यहाँ पर सभी जवाब दे दिए है. आप इनका इस्तेमाल करे और अगर आपको कोई तरीका पसंद आये तो उसके बारे में कमेंट में जानकारी जरूर दे. ऐसे में अगर आप गूगल से गाड़ी वाले गेम डाउनलोड करना चाहते है तो यहाँ से वो भी कर सकते है. एक बात हमेशा ध्यान में रखे Commercial यानि फायदा कमाने के लिए किसी दूसरा के copyright photo का इस्तेमाल ना करे.

Leave a Comment