Indian Navy में कितना Salary मिलता है?

Indian Navy में जॉब करने की इच्छा रखते है तो देश को सर्व करने के साथ साथ एक और ख्याल जरूर मन में आता होगा की Indian Navy Salary कितना देता है अपने जवानो को? जो की हर एक जवान की इच्छा होती है की Lifestyle को बेहतर बनाने के लिए Salary मिलना जरुरी है. ऐसे में बहुत सारे लोग सवाल करते है की Indian Navy में Salary कितना मिलता है?

नेवी में दो तरीके से सैलरी दी जाती है Pay Scale of Sailors और Pay Scale of Officers, क्योकि Sailors और Officers दोनों का जॉब अलग अलग होता है और इसीलिए इनके काम के हिसाब से सरकार इन्हे वेतन और सुविधाएं भी मुहयिया करता है. ऐसे में यहाँ पर आपको Sailors के सैलरी और Indian Navy Officers दोनों के salary के बारे में जानकारी मिलेगा.

ऐसे में आप अगर आप नेवी ज्वाइन करना चाहते है तो आपको पहले से पता होगा की किस पोस्ट में जाने के बाद कितना सैलरी मिलेगा और साथ में Grade Pay कितना मिलगा क्योकि इससे ही तय होता है की नेवी में आपका पोस्ट कितना महत्वपूर्ण है और आप को सैलरी के साथ साथ और कौन सी सुविधाएं मिलाने वाली है. ऐसे में आपको तैयारी करते समय इन सब बातो का ध्यान रखना है.

Indian Navy Salary

लेकिन सैलरी से पहले सबसे जरुरी है इस बात को जान लेना की Indian Navy Job पाने के लिए कहाँ से apply करना होता है और कौन सा सबसे बेहतर तरीका है. क्योकि जबतक आपको नौकरी नहीं मिलेगा तबतक सैलरी के बारे में जानकारी रखने के कोई फायदा नहीं है हाँ आप मोटिवेशन के लिए इसके बारे में जानकारी रख सकते है. लेकिन उससे जरुरी है की आपको सबसे पहले जानकारी हो की इंडियन नेवी में जॉब कैसे पाए?

भारतीय नेवी कैसे ज्वाइन करें?

भारतीय नेवी में जाने का रास्ता आसान नहीं है. इसके लिए पहले से तैयार रहना होता है और जिन लोगो का बचपन का सपना होता है की वह एक दिन Navy के माध्यम से अपने देश की सुरक्षा में अपना योगदान देंगे उन्हें के लिए यह Possible हो पाए है. क्योकि Indian Navy में नौकरी पाने का सबसे अच्छा तरीका है 12वी के बाद होने वाला इसका परीक्षा जिसमे पास होने के बाद अभ्यर्थी के पास खुद मौका होता है की देश की किस सेना में जाना चाहता है.

अगर आप 12वी क्लास में जाने से पहले नेवी में जाने की तैयारी करते है तभी आपके लिए सबसे सही मौका है क्योकि 12वी अगर आपको जोइनिंग मिल जाता है. तभी आप Indian Navy सबसे Highest Salary वाले पोस्ट में जा सकते है. लेकिन इन सब के लिए आपको पहले NDA (National Defense Academy) के परीक्षा प्रणाली को समझाना होगा.

एनडीए (NDA For Indian Navy)

NDA परीक्षा में 12वी पास या पढ़ाई कर रहे छात्र बैठ सकते है और अगर ये एग्जाम पास करते है तो उनको नेशनल डिफेंस अकादमी में दाखिला मिल जाता है. उसके बाद आप उनके पास तीनो सेना में किसी भी जाने का मौका मिल सकता है. लेकिन NDA का परीक्षा इतना आसान नहीं है. आप इसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते है की NDA की परीक्षा को यूपीएससी करता है जो की IAS के परीक्षा कराता है.

NDA का परीक्षा साल में दो बार होता है. जो भी विद्यार्थी 12वी 60% Marks या इससे ज्यादा पाए है वो परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते है. लेकिन अगर आपकी इच्छा Navy join करने की है तो इसके लिए कुछ और Requirements है जो की आपके पास होना चाहिए तभी आप परीक्षा पास करने के बाद Indian Navy में Job पा सकते है.

  • नेवी में जाने के लिए कम से कम उम्र 16.5 साल होना चाहिए और ज्यादा से ज्यादा 19.5 साल होना चाहिए.
  • लम्बाई कम से कम 157 सेंटीमीटर होना चाहिए.

एग्जाम पैटर्न (Exam Pattern Of NDA)

NDA का एग्जाम 300 अंक का होता है और इसमें कुल 120 प्रश्न पूछे जाते है. जो की अभ्यर्थी को 2.5 घंटो में पूरा करना होता है. इसके बाद एक और पेपर होता है जो की Specially English और GS के लिए होता है यह 600 अंको का होता है और इसमें भी 2.5 घंटो का समय मिलता है. ऐसे में अगर आपको Indian Navy में Job पाना है तो इसके लिए इस परीक्षा को पास करना बेहद जरुरी है.

अगर आप इस परीक्षा को पास कर लेते है तो आपको नेशनल डिफेंस अकादमी में जोइनिंग करने का मौका मिल जाता है. उसके बाद आप पढ़ाई और ट्रेनिंग करते है फिर आपको Navy command में भेज दिया जाता है और NDA से ही आपका पोस्ट तय किया जाता है की आप नेवी में किस पोस्ट पर ज्वाइन करने वाले है और Indian navy में आपको सैलरी कितना मिलेगा.

Indian Navy में कितना Salary मिलता है?

अब इस पोस्ट के मुख्य सवाल के बारे में जानकारी हासिल करते है की Indian Navy में Salary कितना मिलता है? इसका जवाब तो पोस्ट के हिसाब से पता चल जाता है और मिलने वाले सुविधाओं के बारे में वैसे में भारत सरकार अपने सैनिको के लिए सभी तरह के सुविधाएं मुहयिया कराने की कोशिश करती है. ताकि दुनिया में सबसे ताक़तवर Navy बन सके इंडियन आर्मी क्योकि यह देश को बाहरी दुश्मनो से बचाते है.

जैसा की मैंने आपको पहले ही बताया था की Pay Scale of Sailors और Pay Scale of Officers दो तरीको से नेवी में मिलने वाले पोस्ट को बांटा गया है और इनकी सैलरी भी इसी हिसाब से होता है. ऐसे में दोनों का अलग अलग करके चार्ट हम सभी देखेंगे जैसे की अगर Sailors की बात करे तो Navy Sailors में सबसे highest Salary 151100 रुपये प्रति महीना होता है और वही इंडियन नेवी ऑफिसर्स में सबसे ज्यादा सैलरी 250000 रुपये महीने होता है.

नाविकों का वेतनमान (Pay Scale of Sailors)

Sailors के सभी पोस्ट को 2 group में बांटा गया है X और Y Group और इसी में सभी पोस्ट आते है. इनकी सैलरी भी इनके ग्रुप के हिसाब से ही है. तो आईये देखते है इंडियन नेवी में नौकरी करने वाले Sailors को कितना सैलरी मिलता है. यहाँ पर आपको X और Y Group नाम से दो सैलरी लिस्ट देखने को मिलेगा और अगर आप Indian Army Salary List check नहीं किये तो उसे भी कर ले.

X Group Sailors

RANK Level Salary MSP(Rs.)
Apprentice 3 21700-69100 5200
Artificer V 4 25500-81100 5200
Artificer IV 5 29200-92300 5200
Art III – I 5A 33300-105800 5200
Chief/Art 6 35400-112400 5200
MCPO II 7 44900-142400 5200
MCPO I 8 47600-151100 5200

Y Group Sailors

RANK Level Salary MSP(Rs.)
Seaman II 3 21700-69100 5200
Seaman I 3 21700-69100 5200
Leading Seaman 4 25500-81100 5200
Petty Officer 5 29200-92300 5200
Chief Petty Officer 6 35400-112400 5200
MCPO II 7 44900-142400 5200
MCPO I 8 47600-151100 5200

अधिकारियों का वेतनमान (Pay Scale of Officers)

Indian Navy Officers की Salary में कोई group नहीं है बस यह रैंक के हिसाब से बांटा जाता है. ऐसे इ नेवी में जितने भी पोस्ट है ये सभी हाई रैंक रेपुटेड पोस्ट है जिनको हासिल करने के लिए कठिन परीक्षा के गुजरना होता है. यहाँ पर आपको Indian Navy Officers Salary मिल जायेगा जिसमे आपको सबसे कम से लेकर सबसे ज्यादा सैलरी देखने को मिल जायेगा.

RANK LEVEL Salary MSP
SUB LIEUTENANT 10 56100-177500 15500
LIEUTENANT 10B 61300-193900 15500
LIEUTENANT COMMANDER 11 69400-207200 15500
COMMANDER 12A 121200-212400 15500
CAPTAIN 13 130600-215900 15500
COMMODORE 13A 139600-217600 15500
REAR ADMIRAL 14 144200-218200 NIL
VICE ADMIRAL 15 182200-224100 NIL
VICE ADMIRAL AND EQUIVALENT 16 205400-224400 NIL
DGAFMS 17 225000 NIL
VCNS / C-IN-C/ EQUIVALENT 17 225000 NIL
CNS / EQUIVALENT 18 250000 NIL

दोस्तों यहाँ पर हमने बताया है की Indian Navy में Salary कितना मिलता है? इसके साथ इसमें जॉब पाने के बारे में थोड़ी जानकारी दी है. उम्मीद करते है आपको ये जानकारी पसंद आया हो और आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ साझा करे ताकि उन्हें भी इसके बारे में जानकारी मिल सके और आप का कोई सवाल है तो इसके बारे में कमेंट में जरूर बताये.

Leave a Comment