Instagram चलाने के फायदे और नुकसान

आज हम बात करने वाले है इंस्टाग्राम के बारे में, आज हम जानेगे की इंस्टाग्राम से क्या क्या फायदे और क्या क्या नुकसान होते हैं.आज हम बात करेंगे  इंस्टाग्राम के फायदे के बारे में यदि आप  इंस्टाग्राम के फायदे और नुकसान के बारे में जानना चाहते है, टी इस पोस्ट को पूरा पढ़े। इंस्टाग्राम के बारे में तो आप सब जानते ही होंगे और बहुत  से लोग इंस्टाग्राम का इस्तेमाल भी करते होंगे .जिस पर हम वीडियो फोटो पोस्ट करते है, और अपने दोस्तों के पास भेजते भी है। 

इंस्टाग्राम को 2010 में iOS में लंच किया गया था . इसको बनाने वाले दो वैज्ञानिक  केविन सिस्ट्रॉम और माइक क्राइगर थे. 2010में लांच होने के बाद देखते ही देखते लोगो को इतना लोकप्रिय हो गया। 

एक रिपोर्ट के अनुसार 2010 से लेकर 2023 तब लगभग 100 मिलियम से ज्यादा ही वीडियो और फोटो  पोस्ट हो गया है।

इंस्टाग्राम सबसे ज्यादा डाउनलोड किये जाने वाला आप्लिकेशन है। 

ऐसे मै आपको बता दूँ की मै इंस्टाग्राम बहुत ज्यादा यूज़ करत हु इसलिए मै आज आपको अपना एक्सपीरियंस आपके साथ साझा करूंगा की इससे क्या फायदा होता है और क्या नुकसान।  

इंस्टाग्राम के फायदे 

Instagram ke fayde

 1. मनोरंजन

इंस्टाग्राम  मनोरंजन के किया एक अच्छा आप्लिकेशन है , आप मौज मस्ती के लिया इसका इस्तेमाल कर सकते है इस पर कई प्रकार से वीडियो और पोस्ट अपलोड होते है.

फनी वीडियो, सैड वीडियो, गेम, स्पोर्ट, आदि आप इस पर जैसे चाहे वैसा पोस्ट देख सकते है.

बहुत सरे लोग तो बस मनोरंजन के लिया ही इंस्टाग्राम का यूज़ करते है .बहुत  से लोग अपना काम करने के बीच में भी इंस्टाग्राम यूज़ कर लेते है नया फोटा और वीडियो देखने के लिया,आप इसपर अपना समय मनोरंजन के लिया बीता  सकते है। 

2.इंस्टाग्राम को यूज़ करना ही आसान है 

इंस्टग्राम यूज़ करना बहुत ही आसान है, हम इसको प्ले स्टोर से और एप्पल स्टोर से  एप्प को आसानी से डाउनलोड कर सकते है .उसके बाद हम इंस्टाग्राम का अकॉउंट बना लेते है , इसपर अकॉउंट बनाना बहुत ही आसान है , इसपर फेसबुक की तरह बहुत सरे ऑप्शन नहीं होते है.

हम  अकॉउंट बहुत आसानी से बना सकते है अकॉउंट बंनाने के बाद हम इस पर अलग अलग फोटो और वीडियो देख सकते है , और हम खुद अपना भी फोटो और वीडियो पोस्ट कर सकते है.

आप वीडियो को लाइक और कमेंट भी कर सकते है ,अगर आपको कोई पोस्ट अच्छा नहीं लगा तो आप उसको हाईड भी कर सकते है। 

Download Instagram Mod APK FREE

3.फोटो  सेल कर सकते है 

 यदि आप एक फोटोग्राफर या आर्टिस्ट है तो आपके लिया इंस्टाग्राम एक बेस्ट साधन है, यहाँ पर आप अपने आर्ट या फोटो को अपलोड कर सकते है, अगर आप एक अच्छे और शानदार फोटोग्रफर या आर्टिस्ट है तो आप अपने फोटा को सेल भी कर सकते है ,इसके अलवा आप दूसरे वेबसीटे का लिंक यह पर दे सकते है।

जिससे अगर किसी को आपका आर्ट या फोटा पसंद आया तो ओ ओहा से ऑनलाइन खरीद सकता है .बहुत से लोग इंस्टग्राम यूज़ करके अपने आर्ट और फोटो को सेल करते है और पैसा कमाते है। 

4.इंस्टाग्राम से पैसा भी कमा सकते है

इंस्टाग्राम की मदद  से आप भी पैसा कमा सकते है, अगर आपके पास अच्छे फॉलोवर्स है, तो आप आसानी से पैसे कमा सकते है। 

इंस्टाग्राम से पैसे कामने का सबसे पहला तरीका यह है की आप किसी दूसरे के ब्रांड को प्रचार करे, आज कल बहुत सरे ब्रांड ऐसे है. जो अपने प्रचार के लिए सोसल मिडिया के ऑकउंट का प्रयोग करते है। 

यदि आपके पास ज्यादा  फोलोवर्स है तो आप यह कम करके भी पैसे कमा सकते है। Affiliate marketing भी एक तरीका है जिसकी मदद से आप पैसे कमा सकते है, इसके लिया आपको अमेजन या फ्लिपकार्ट का लिंक यूज़ कर सकते है .और किसी भी प्रोडेक्ट के फोट और लिंक के साथ प्रमोट कर सकते है इसके अलवा आपका कोई अपना प्रोडेक्ट है तो आप उसको इंस्टाग्राम पर बेच सकते है। 

5.बेहतर रिव्यु भी मिल सकता है 

इसमें बस सेलर को ही फायदा नहीं होता है ,इंस्टाग्राम से जो प्रोडेक्ट क्रीड़ा जाता है ,उसके ऊपर कई यूजर कमेंट करते है ,उस प्रोडेक्ट पर अपनी राय देते है, जिसकी वजह से हमको सही  प्रोडेक्ट चुनने में आसानी हो जाती है। यूजर कमेंट में प्रोडेक्ट के बारे में बताता है और इसके लाइक देख कर हम ये अनुमान लगा सकते है की प्रोडेक्ट कैसे है। जिससे  हमें प्रोडेक्ट को लेना चाहिए की नहीं इसकी जानकारी मिल जाती है। 

6.अपनी पसंदीदा हस्तियों से जुड़ना 

हर किसी का कोई न कोई पसंदीदा हस्ती तो होगा ही, आप उससे इंस्टाग्राम से जुड़ सकते है और ओ जो भी पोस्ट करेगा आपको उसकी जानकारी मिलती रहेगी ,आप अपने दोस्तों से ,रिस्तेदारो से आसानी से जुड़ सकते है , उनके साथ अपनी फीलिंग साझा कर सकते है पोस्ट को उनके पास शेयर  कर सकते है इसके अलवा आप एक ब्लोगर है तो दूसरे ब्लॉगर्स  से जुड़ सकते है इससे आप अपने बिचारो को आपस में साझा कर सकते है, सब कुछ मिला कर यह बहुत शानदार अहसास है। 

7.अधिक यूजर तक पहुंचना 

भारत के अंदर लगभग सभी मोबाइल के अंदर आपको इंस्टाग्राम देखने को मिल जायेगा ,इतने अधिक लोगो के साथ जुड़ने से व्यवसाय करने वालो के लिया बहुत फायदा है, अब एक सेलर के लिया अपने कस्टमर से जुड़ने के लिया बहुत ही आसान हो गया है। यदि आप एक बिजनेस मैन  है तो आपको इंस्टाग्राम से अवस्य ही जुड़ना चाहिए ,क्युकी आप इसकी सहयता से अपने प्रोडेक्ट को आसानी से प्रचार कर सकते है, और अधिक लोगो तक आसानी से पंहुचा सकते है। 

8.लोकप्रियता हासिल करना 

आप इंस्टग्राम पर अपनी पहुंच को बढ़ा कर पॉपुलर हो सकते है। यदि आपको कुछ अच्छा आता है तो आप इंस्टाग्राम का यूज़ करके फेमिस हो सकते है इसके लिया आपको कोई सेलिब्रटी होना जरुरी नहीं है, और आप लोगो के दिलो पर राज कर सकते है। जिसके जितने अधिक फोलोवर उसको उतना ज्यादा सक्सेस मन जाता है। यदि किसकी का बहुत ज्यादा फोलोवर है तो ओ पॉपुलर हो जाता है और उसको कई प्रोजेट में काम मिल जाता है यदि आप अपने आपको अधिक लोगो तक पहुंचना चाहते है तो इंस्टग्राम बहुत सही प्लेटफार्म है आप इसपर असामी से अपने आपको अधिक लोगो तक पंहुचा सकते है। आप अपना अकॉउंट बनाओ और अपने काम पर लग जाइए। 

9.शार्ट वीडियो साझा कर सकते है 

इंस्टाग्राम पर आप छोटे छोटे  वीडियो reels के रूप में पोस्ट कर सकते है।, अगर आप शार्ट वीडियो बनाने के शौकीन है तो आप इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर सकते है, और अपने दोस्तों के साथ शैयर कर सकते है ,बहुत से लोग वीडियो पोस्ट करते है, मनोरंजन के लिया इंस्टाग्राम पर बहुत से वीडियो अपलोड है। आप अगर सैलर है तो अपने प्रोडेक्ट का वीडियो बना कर भी पोस्ट कर सकते है। जिससे कस्टमर आपके प्रोडेक्ट के बारे में जान सके। 

10.ऐड दे सकते है 

इंस्टाग्राम चलने  का एक यह भी फायदा है की आप बिजनेस मैन है तो आप उस पर अपना ऐड दे कर सकते है , इसपर आप अच्छा रिस्पॉन्स भी प्राप्त कर सकते है , इसलिए अब बहुत से ब्रांड अब  इंस्टग्रामम की  मदद से मार्केटिंग करना पसंद करते है। 

ऐड के साथ आप शॉप करने का लिंक भी शियर कर सकते है जिससे कोई भी आसानी से उसको खरीद सकते। 

11.Model Girls के लिए बेस्ट 

यदि आप मॉडलिंग में अपना करियर बनाना चाहते है तो आपके लिया इंस्टग्राम बेस्ट प्लेटफार्म साबित हो सकता है। आज कल बहुत से लड़किया और लड़के अपने किस्मत आजमा रहे है इस फिल्ड में ,ओ दिन रत मेहनत करते है और वीडियो और फोटो शूट करते है और इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते  है। इसके अंदर सफल होना बहुत कठिन है, लेकिन अगर आप किसी मोडल यूजर को भा गए तो आप रातो रात  स्टार बन जायेंगे। हालाँकि बहुत से लोग अपनी किस्मत अजमते है सफल होने के किया लेकिन अक्सर लोग असफल हो जाते है। 

12.बिजनेस को भरोसेमंद बनाता है 

दोस्तों कोई भी बिजनेस तभी सफल होता है जब ओ भरोसेमंद हो , इंस्टग्राम भरोसा हासिल करेने में काफी मदद करता है। इंस्टाग्राम के आदर कई कम्पनी अपनी अंदर की चीज़ भी पोस्ट करती है जैसे की प्रोडेक्ट कैसे बनया जाता है इसको बनाने की बिधि क्या है कैसे बनता है। और जो लोग काम करते है उनके बातचीत का भी वीडियो पोस्ट करती है , जिससे लोगो के बिच उस प्रोडेक्ट को लेकरफ विश्वास और ज्यादा हो जाता है ,ऐसा करने से लोगो को लगता है की आपका व्यवसाय का भी एक मानविय पक्ष है, और ओ आपके व्यवसाय पर अधिक विश्वास करते है। 

13.नए दोस्तों से जुड़ना 

जिस तरह फेसबुक लोगो से जुड़ने की सुविधा देता है उसी तरह हम इंस्टग्राम पर भी दोस्तों को जोड़ सकते है, आप उनको फोलो कर सक है इतना ही नहीं आप उनके अकॉउंट को किसी और के साथ साझा भी कर सकते है ,उनके अकॉउंट  द्वारा  शैयर किये गए इमेज और वीडियो को भी देख सकते है और रिप्लाई भी कर सकते है, कई लोग ऐसे होते है जो अपने जान पहचान के लोगो को अपने साथ जोड़ते है ,उनके साथ समय बिताते है इंस्टाग्राम भी फेसबुक की तरह लोगो के बिच दूरिया काम करता है। 

इंस्टाग्राम के नुकसान 

instgram ke nuksan

1.आप अपने समय को खरब कर सकते है 

बहुत से  पढ़ने वाले स्टूडेंट पढाई को छोड़ कर इंस्टाग्राम चलने लग जाते है, यह कोई नाइ बात नहीं है , बहुत से यूजर को इसकी लत लग जाती है। देर रात तक ओ इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहते है और अपना समय बर्बाद करते है।  इन सोसल मीडिया की लत इतनी बरकार है की यदि आपको एक बार लग गई तो इससे बहार निकल पाना बहुत मुश्किल है। मै ऐसे कई लोगो को जनता हूँ जो अपना पूरा टाइम इंस्टाग्राम पर बर्बाद कर देते है। जिस समय उन्हें अपना इम्प्रोटेन्ट काम करना चाहिए ओ भूल जाते है और अपना पूरा समय ओ इंस्टग्राम पर खरब कर देते है इंस्टाग्राम आपके बच्चो का भविष्य को दावं पर लगा सकता है , आपको ध्यान रखना चाहिए की कही आपके बच्चे तो नहीं समय बर्बाद कर रहे है। 

2.अश्लीलता 

दोस्तों इंस्टाग्राम पर पोस्ट  शैयर किया जाता है। जब से इंस्टाग्राम आया है तब से छोटी छोटी लड़किया अपना अंग पर्दर्सन कर रही है ,और इन सब चीजों का बहुत बुरा असर पड़ता है समाज पर  आज एक 10 साल के लड़के को भी गर्लफ्रेंड चाहिए। 

इंस्टाग्राम पर हद तो तब हो जाती है जो कुछ लड़किया फेमस होने के लिए अपने अश्लील वीडियो को पोस्ट कर देती है।वीडियो को वायरल होने के चक्कर में किसी भी हद तक चली जाती है। देखे जाये तो आज इंस्टाग्राम अश्लीलता का अड्डा बन गया है इसका बहुत भयनक परिणाम आने वाले समय में भुगतना पड़ेगा। 

3.अफवाहें फैलाने का काम 

बहुत बार अपने देखा होगा की लोग इंस्टग्राम का प्रयोग अफवाहें फैलाने के लिए करते है। वे इस पर कुछ ऐसे तस्वीरें अपलोड कर देते है जो अफवाहें फैलने का कार्य करता है। बहुत बार नकली फोटो को असली बता कर अफवाहें फैलाया जाता है.भारत के अंदर ये सब आम बात है यह पर अक्सर फर्जी पोस्ट करके अफवाहें फैलाया जाता है। फर्जी पोस्ट निरंतर वायरल होते है। 

4.आपका डाटा सुरक्षित नहीं है 

दोस्तों आप इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट करते है और आप यह समझते है की आपकी डाटा सुरक्षित है तो आप गलत है। क्युकी कभी कभी जो आपको पसंद नहीं करते है ओ पागल कुत्ते के तरह आपके पीछे लग जाते है। और जब कई सरे लोग रिपोर्ट करते है तो आपका अकॉउंट ब्लॉक या सस्पैंड हो जाता है। ऐसे बहुत से यूजर है जो अपना डाटा खो चुके है। 

5.पैसा कामना आसान नहीं है   

इंस्टग्राम का एक नुकसान यह भी है की आप इस पर आसानी से पैसे नहीं कमा सकते है। यदि आप पैसे कामने के लिया इंस्टग्राम पर अकॉउंट बनये है तो ये आसान नहीं होगा आपके लिए क्युकी यह पर जल्दी कोई ऐड नहीं मिलता है।

आपको को और अन्य सोर्स से पैसे कामने पड़ते जो की बहुत मुश्किल है। ऐड की तुलने बहुत कठिन है।

Leave a Comment