Instagram Story Viewer – Instadp For Instagram

Instagram Story Viewer हो या फिर किसी इंस्टाग्राम अकाउंट का Full Size DP देखना हो इन सभी के बारे में जानकारी ऑनलाइन मिल जाता है. ऐसे में अगर किसी व्यक्ति का Instagram Full Size DP देखना या फिर Story Viewer का इस्तेमाल करके किसी भी अकाउंट का स्टोरी देखना तो इसके लिए यहाँ पर एक कमाल का तरीका बताया गया है.

Instagram Full Size DP देखना हो या फिर किसी पब्लिक या प्राइवेट इंस्टाग्राम अकाउंट का स्टोरी देखना है. तो ये आसान नहीं होता है लेकिन इंटरनेट पर ऐसे टूल मौजूद है जिससे हम प्राइवेट को भी पब्लिक बनाकर उसके अकाउंट के बहुत सारे इनफार्मेशन को जान सकते है और स्टोरी, फोटो और DP देख सकते है. ऐसे में लोगो के सवालों का जवाब यहाँ पर जो की सर्च कर रहे है Story Viewer टूल के बारे में.

सोशल मीडिया पर ज्यादातर लोग प्रोफाइल को प्राइवेट रखते है ऐसे में Users को बिना Follow किये उनके फोटो और वीडियो को देखने का मन करता है. ऐसे में शायद किसी ऐसे डेवलपर को भी दिमाग में आया और उसमे बना दिया एक ऐसा टूल जिसका नाम है Instadp For Instagram जिससे इंस्टाग्राम के बारे में कोई जानकारी हासिल की जा सकती है.

Instadp For Instagram

इस टूल का नाम Instadp और यह एक Web application है जो की फ्री में अवेलेबल है. जिसका इस्तेमाल कोई भी फ्री में कर सकता है यहाँ पर लॉगिन करने की यह इंस्टाग्राम इनफार्मेशन से लॉगिन करने की जरुरत नहीं है. बस जिसका Full Size DP देखना है तो इसके लिए Username की जरुरत होती है. जो की InstaDP टूल पर दर्ज करके उसके बारे में जानकारी निकाल सकते है.

Instadp all-in-one टूल है जहा पर कम्पलीट सलूशन मिलता है इंस्टाग्राम सोशल मीडिया के लिए यहाँ पर जितने भी तरह के पोस्ट और अपलोड होते है. इस टूल से उन सभी को देखा या डाउनलोड किया जा सकता है. ऐसे में अगर आप सर्च कर रहे है की इंस्टाग्राम से किसी Instagram DP को देखना है, Instagram Story Viewer को देखना है या फिर कोई भी फोटो और वीडियो को डाउनलोड करना है.

यहाँ पर इस टूल का इस्तेमाल करने के बारे में जानकारी देंगे और बताएँगे की कैसे कोई डाउनलोड कर सकते है. इसकी मदद से किसी फोटो या वीडियो डाउनलोड कर सकता है यहाँ पर सभी फीचर को एक एक करके विस्तार से बताया गया है.

Instagram DP Viewer & Downloader

जैसा की इसका नाम है Instagram DP Viewer का इस्तेमाल किया जाता है किसी भी अकाउंट के प्रोफाइल फोटो को देखने के लिए और यहाँ से किसी भी यूजर का UserName इंटर करके डायरेक्ट उसके अकाउंट से प्रोफाइल पिक्चर को देख सकते है. चुकी सभी का प्रोफाइल पिक्चर एक छोटे से सर्किल में दिखता है. ऐसे में पता नहीं चलता है की फोटो कौन सा और किसका है?

ऐसे में Instadp में एक फीचर मिलता है Full Size का ऑप्शन मिलता है जिसपर क्लिक करते ही प्रोफाइल फोटो फुल स्क्रीन में दिखने लगेगा और कोई भी उस बड़े साइज का इमेज डाउनलोड कर सकता है और इमेज किसका है और इसको कंप्यूटर या मोबाइल पर डाउनलोड कर सकते है. इसमें Downloader साथ में मिलता है जो की बस एक क्लिक में वीडियो को डाउनलोड कर देता है.

Instagram DP Viewer

Instagram Story Viewer

इंस्टाग्राम स्टोरी व्यूअर का टूल शायद ही कोई हो जहा से किसी भी अकाउंट का स्टोरी देखा जा सके ऐसे में Instadp ने एक ऐसा रास्ता निकाला जिससे किसी भी Instagram Story View कर सकते है. किसी प्रोफाइल का स्टोरी देखना है तो इसके लिए उसका UserName चाहिए होगा और फिर उसको सर्च बॉक्स में लिखकर आइकॉन पर क्लिक करना होगा.

जैसे ही क्लिक करते है प्रोफाइल में अपडेट किये गए सारे Stories दिखने लगता है. ऐसे में जो भी स्टोरी देखना है तो इसके लिए बस उस पर क्लिक करना होगा और स्टोरी दिखने लगेगा और जो भी स्टोरी डाउनलोड करना है तो उस पर क्लिक करना होगा और फिर आप उसे मोबाइल पर या कंप्यूटर पर सेव कर सकते है.

Instagram Story Viewer

Instagram Video Downloader

Instagram Video Downloader के बारे में सभी सर्च करते है और इसके माध्यम से हम किसी भी Reels Video download कर सकते है. इसके लिए बस जिस प्रोफाइल का रील डाउनलोड करना है वहा से जाकर रील्स का यूआरएल कॉपी करना होगा और फिर सर्च बॉक्स में यूआरएल पेस्ट कर देना है. उसके बाद सर्च बॉक्स पर क्लिक करने के बाद डाउनलोड का ऑप्शन मिल जाता है.

यहाँ से रील्स को डाउनलोड कर सकते है. इस तरह जब हम रील्स वीडियो डाउनलोड करते है उसमे कुछ वॉटरमार्क देखने को मिलते है. ऐसे में इसके लिए जरुरत होता है एक Video Watermark remover की और इसके बाद वीडियो क्लीन हो जाता है जिसका इस्तेमाल कही पर भी कर सकते है.

Step to Use Instagram Story Viewer Tool:

बहुत सारे लोगो को DP full size को देखना कैसे है ये पता होगा और यह बहुत आसान भी है. लेकिन Instagram Story Viewer का इस्तेमाल करने के बारे में लोग नहीं जानते है. ऐसे में यहाँ पर स्टेप स्टेप गाइड मिलेगा जहा से कोई भी यूजर इसका इस्तेमाल कर सकता है. तो आईये जानते है की कैसे इस टूल का इस्तेमाल करते है.

स्टेप 1. सबसे पहले https://reelsdownload.one/instagram-story-download वेबसाइट पर जाना होगा.

स्टेप 2. यहाँ पर Instagram Story Downloader का ऑप्शन मिलता है. उस पर क्लिक करे.

स्टेप 3. अब जिस प्रोफाइल का स्टोरी देखना है उसका UserName दर्ज करके सर्च बटन पर क्लिक करे.

Instagram Story Downloader

स्टेप 4. अब यहाँ स्टोरीज देखने को मिल जायेगा पूरा लिस्ट.

स्टेप 5. अब आप जिस स्टोरी को चाहे डाउनलोड कर सकते है.

Instadp Pros & Cons:

कोई भी टूल परफेक्ट नहीं होता है हर किसी में कोई ना कोई नुकसान जरूर होता है. लेकिन ऐसा नहीं है की हर एक फीचर अच्छे नहीं होते है बहुत सारे अच्छे फीचरभी मिलते है. यहाँ पर हम कुछ Pros और Cons के बारे में जानकारी देते है.

  • यह एक फ्री टूल है.
  • इसमें इंस्टाग्राम के सभी फीचर मिलते है.
  • इंस्टाग्राम वीडियो और फोटो डाउनलोड कर सकते है.
  • DP को फुल साइज में देख सकते है.
  • किसी भी प्रोफाइल का स्टोरी देख सकते है.
  • ये कभी-कभी काम नहीं करता है.
  • टूल फ्री है जिसकी वजह से बहुत सारे Ads आते है.

दोस्तों ये कमाल के टूल जिसका इस्तेमाल करके Instagram Story Viewer, फोटो, वीडियो और DP को देखने के लिए कर सकते है. ये टूल फ्री है जिसका इस्तेमाल कोई भी यूजर कर सकता है और हम उम्मीद करते है आपको ये जानकारी पसंद आया हो अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो इस टूल के बारे में तो कमेंट में हमें जानकारी जरूर दे.

Leave a Comment