IPL TV APK Download – Watch Live IPL Matches Free! Possible Or Not?

Download IPL TV Apk Latest Version – आईपीएल का समय चल रहा है और ऐसे में एक ऐसा तरीका मिल जाये जिससे आप आईपीएल मैच लाइव फ्री देख सके तो इससे बेहतर क्या हो सकता है. टाइटल में नाम लिखा है IPL TV APK इस नाम से तो App नहीं है लेकिन फ्री में t20 match देखने का तरीका है. जो की इस आर्टिकल में शेयर किया गया है. जिसके पास इंटरनेट है वो मोबाइल पर इस App download करके फ्री में मैच देख सकता है.

चुकी आईपीएल मैच के ब्राडकास्टिंग का राइट हॉटस्टार के पास है. ऐसे में अगर कोई भी दूसरा App इसे फ्री में दिखने की कोशिश करता है. तो उसको इंटरनेट से बैन कर दिया जाता है और पिछले साल इसके लिए एक डेवलपर को इस तरह के काम करने के लिए जेल हो गया. ऐसे में अभी ऐसा कोई यूनिक टीवी App नहीं है जो की फ्री लाइव स्ट्रीमिंग कर रहा हो आईपीएल मैचेस का लेकिन एक तरीका है. जिससे Free IPL Match Live देख सकते है और यहाँ पर इसी तरीके के बारे में बताया गया है.

IPL TV APK Download

IPL Live Match Free APK latest v1.1 for Android चाहिए तो आप आईपीएल टीवी अप्प डाउनलोड कर सकते है. यह किसी अप्प का नाम नहीं है बल्कि एक टर्म है जो की इस्तेमाल किया जाता है ऑफिसियल क्रिकेट स्ट्रीमिंग अप्प Hotstar के लिए, बहुत सारे लोग अब इसे IPL TV के नाम से भी जानते है. क्योकि सालों से केवल यही ब्राडकास्टिंग राइट रखा है और ऑनलाइन मोबाइल, कंप्यूटर हर जगह आपको हॉटस्टार पर ही मैच देखने को मिलेगा.

वैसे तो हॉटस्टार प्ले स्टोर पर मिल जाता है. लेकिन उसके लिए पेड सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा तभी मैच को फ्री में देख सकते है. लेकिन यहाँ बताये गए मेथड से कोई भी मोबाइल यूजर IPL TV APK Download केटेगरी में इसको डाउनलोड करके फ्री में इस्तेमाल कर सकता है. जो की IPL Live TV APK की तरह ही काम करेगा और मैच बिलकुल फ्री में देख सकते है.

 

Hotstar Free IPL TV APK Download

ये हम सभी जानते है Jio TV पर IPL Match नहीं दिखाया जाता है ऐसे में Reliance Jio कंपनी हॉटस्टार के साथ पार्टनरशिप किया है ताकि अपने customers को सस्ते कीमत लगभग फ्री में Hotstar VIP अकाउंट दिला सके. अगर आप जिओ customer है तो इसके लिए monthly, yearly recharge करते होंगे Internet और voice call के लिए.Jio और Hotstar  partnership की वजय से अब आपको उसी रिचार्ज के साथ 1 साल VIP subscription मिल जायेगा जिसका इस्तेमाल आप cricket, movie, TV show और web series देखने के लिए कर सकते है.

Hotstar VIP free

हर महीने आप Jio पर रिचार्ज करते होंगे उसे April month में करना होगा थोड़ा change क्योकि Jio का यह नया offer कुछ special prepaid recharge पर है और जब कस्टमर इन्हे रिचार्ज करते है तभी उन्हें subscription free में मिलता है और तभी IPL free देख पाएंगे अपने मोबाइल पर.

  • Rs 401 Monthly Plan: इसमें 90GB high speed internet, अनलिमिटेड वौइस् कॉल के साथ Rs 399 की कीमत वाला Disney+ VIP subscription मिलेगा फ्री में.
  • Rs.499 Cricket Pack: अगर आप 499 रुपये का रिचार्ज करते है 84GB डाटा मिलेगा 56 दिनों के लिए और साथ में हॉटस्टार VIP अकाउंट फ्री में मिलगा जिसमे आप IPL free देख सकते है.

इसके साथ 777 रुपये का quarter और 2599 रुपये का annual plan है जिसमे आपको आईपीएल लाइव फ्री टीवी वाला हॉटस्टार vip अकाउंट मिल जायेगा और अगर आप प्लान नहीं लेना चाहते तो आप 51 रुपये के 12 रिचार्ज vouchers खरीद कर भी क्रिकेट के सभी मज़े ले सकते है.

Free IPL 2021

जब आप रिचार्ज कर लेते है तो आपको एक कूपन मिल जायेगा Myjio App जहा पर डायरेक्ट क्लिक करके हॉटस्टार पर जाकर अकाउंट activate कर सकते है या फिर आप मैन्युअली कोड दर्ज करके एक्टिवटे कर सकते है.

स्टेप 1. सबसे पहले रिचार्ज करे अपने जिओ सिम कार्ड को

स्टेप 2. अब App Install करे.

स्टेप 3. उसी Jio Number से App पर अकाउंट बनाये.

स्टेप 4. आपका अकाउंट Activate हो जायेगा.

अगर आपको recharge या अकाउंट activation में कोई प्रॉब्लम हो रहा हो तो आप Jio customer care पर call करके इसके बारे में जानकारी हासिल कर सकते है. अगर आप जिओ सिम का इस्तेमाल नहीं करते है इसकी जगह एयरटेल का सिम इस्तेमाल करते है तो भी आपको हॉटस्टार फ्री में मिल जायेगा और आप आईपीएल 2021 match free देख सकते है बस आप लिंक पर क्लिक करे और जानकारी हासिल करे.

क्या IPL TV लीगल है?

यह पूरी तरह से लीगल IPL t20 Live streaming TV App है. जिसे कोई भी मोबाइल यूजर डाउनलोड और इस्तेमाल कर सकता है. यहाँ तक की हॉटस्टार ही आईपीएल का ऑफिसियल पार्टनर है ऑनलाइन मैच देखने के लिए और जो यूजर इसका इस्तेमाल कर उनको यहाँ बताये गए तरीके से फ्री टीवी देखने को मिल जाता है.

तो ऐसे में किसी भी यूजर को ये टेंशन लेने की जरुरत नहीं है की वह इसका इस्तेमाल की तरह से करता है. हाँ! बहुत सारे ऐसे illegal Apps आ चुके थे इसलिए हो सकता है किसी के मन में सवाल हो लेकिन इसका टेंशन नहीं है. यह बिलकुल फ्री मोबाइल अप्प है लेकिन इसके लिए आपको तरीके लगाकर इस्तेमाल करना होगा जो की ऊपर बताया गया है.

आईपीएल टीवी डाउनलोड कैसे करे?

इसके बारे में ऊपर जानकारी दिया गया है अगर आपको इसका इस्तेमाल करना है. तो गूगल प्ले स्टोर से डायरेक्ट इसे डाउनलोड कर सकते है. यह अप्प फ्री में अवेलेबल होता है. लेकिन यहाँ पर मैच देखना फ्री नहीं है ऐसे में आपको इस्तेमाल करना होगा रिचार्ज का तकनीक जो की ऊपर बताया गया है. जहा से आपको सब्सक्रिप्शन फ्री में मिल जायेगा और आप केवल रिचार्ज करके ही इसे हासिल कर सकते है.

Download IPL TV Live Match Free APK latest v1.1 for Android को इस तरह डाउनलोड करके सभी मैच को देख सकते है फ्री में और आपको एक्स्ट्रा रिचार्ज नहीं करेगा पड़ेगा आज के समय सबसे ज्यादा डिमांड वाला अप्प यही है. क्योकि यहाँ से क्रिकेट के साथ बहुत सारे और मैच फ्री में देखने को मिल जाते है. आप इसको Try करे और केवल इंटरनेट का रिचार्ज करके इसे फ्री में Use कर पाएंगे.

Leave a Comment

[postx_template id="10077"]