Iqoo z7 5g review: यह स्मार्टफोन के दो वेरिएंट मार्केट में अवेलेबल है जिनमें पहला है 6gb/128gb स्टोरेज और दूसरा 8gb/128gb स्टोरेज और या स्मार्टफोन मिली दो कलर्स में मिलता है पहला स्काई ब्लू और दूसरा ब्लैक। 8gb वाले ब्लैक वेरिएंट की की फ्लिपकार्ट पर कीमत ₹23999 है और 8gb वाले स्काई ब्लू वेरिएंट की फ्लिपकार्ट पर कीमत ₹21999 है तथा 6gb वाले स्काई ब्लू वैरीअंट की कीमत ₹21990 रखी गई है।

Iqoo z7 5g फोन में 6.38inchesऔर 90hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले मिलती है जिससे आप यूट्यूब पर HDR कंटेंट देख सकते हैं और नेटफ्लिक्स पर भी HDR कंटेंट इंजॉय कर सकते हैं।
Iqoo z7 5g फोन के अंदर 64mp का वाइड एंगल फैमिली कैमरा दिया गया है इसके साथ OIS सपोर्ट भी मिलता है और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा इसमें मिलता है इसके अलावा फोन में IP54 का सर्टिफिकेशन भी दिया गया है और इसमें शानदार गेमिंग के लिए Mediatek Dimensity 920 चिपसेट दिया है इसका antutu score 475000 के आसपास निकल कर आता है।
Iqoo z7 5g processor details
Iqoo z7 5g मैं आता है 2.5ghz क्लॉक स्पीड वाला ऑक्टा कोर Mediatek Dimensity 920 MT6877T प्रोसेसर जिसमें 6 core 2ghz वाली होती है और 2 cores 2.5ghz वाली रखी जाती है। इस प्रोसेसर antutu score जोकि 475000 के आसपास आता है से ही इस प्रोसेसर की गेमिंग परफॉर्मेंस का अनुमान लगाया जा सकता है।
इस प्रोसेसर के साथ आप PUBG New States को 90fps पर खेल सकते हैं और बैटलग्राउंड्स और BGMI गेम्स को 50fps पर खेला जा सकता है इसके अलावा इस फोन में सभी प्रकार के गेम्स को वेरी हाई सेटिंग्स पर भी इंजॉय किया जा सकता है। फोन के अंदर क्योंकि 6nm वाला प्रोसेसर दिया गया है इसलिए इसके साथ गेमिंग को और बेहतर बनाने के लिए Mali-G68 MC4 ग्राफिक्स अवसर का इस्तेमाल किया गया है और इस प्रोसेस के होने की वजह से इस फोन में अच्छी खासी गेमिंग की जा सकती है।
इसके मैन कैमरा के साथ ऑटोफोकस और 4k क्वालिटी में वीडियो बनाने की सुविधा भी दी गई है। इसके अलावा इसका सेल्फी कैमरा भी काफी अच्छी फोटो क्लिक करके देता है और उनमें में काफी डिटेलिंग देखने को मिलती है कुल मिलाकर यह एक अच्छा कैमरा फोन भी कहा जा सकता है।
Iqoo z7 5g display quality
Iqoo z7 5g मैं 6.38inches Full hd डिस्प्ले दी गई है जोकि 90hz की रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है और इसमें HDR/HDR10+ का सपोर्ट भी मिलता है। इसकी डिस्प्ले को सभी एंगल से देखा जा सकता है और कलर्स भी काफी ब्राइट और अच्छे मिलते हैं और डिस्पले क्वालिटी भी काफी अच्छी देखने को मिल जाती है लेकिन इसकी डिस्प्ले वॉटरड्राप नोच मिलता है।
Amoled डिस्प्ले का अच्छा यूज करने के लिए इसमें ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है। इसके अलावा यह फोन 7.8mm thick और 175gram का वेट कैरी करता है इसके वेट को देखा जाए तो यह एक हल्का और अच्छे थिकनेस वाला फोन है।
Iqoo z7 5g network and software updates
यह फोन 5g नेटवर्क को बहुत अच्छे से सपोर्ट करता है और इस फोन में एक हाइब्रिड स्लॉट मिलता है जिसमें आप एक मेमोरी कार्ड और एक सिम या फिर दो सिम को एक साथ यूज कर सकते हैं और फोन में दोनों ही सिम स्लॉट 5G सपोर्टेड दिए गए हैं।
5G कनेक्टिविटी को और बेहतर करने के लिए Iqoo z7 में 6 5G bands मिलते हैं और इंटरनेट स्पीड भी काफी अच्छी देखने को मिलती है। इसके अलावा Wifi 6.0 और वाईफाई कॉलिंग का सपोर्ट भी इसमें दिया गया है और UFS 2.2 टाइप की स्टोरेज इसमें दी गई है।
Iqoo z7 को 21 march 2023 को ऑफिसअली लांच किया गया है और इसमें Android V13 आता है और इसके साथ इस फोन में Android V15 तक का अपडेट आपको मिलने वाला है और इसमें Funtouch OS आता है। इसके अलावा फोन में 4500mah लिथियम आयन बैटरी आती है जोकि 44W की फ्लैश चार्जिंग को सपोर्ट करती है और यह फोन 25 मिनट में 50% चार्ज हो जाता है।