IST full form क्या है? इसके बारे में शायद बहुत सारे लोग नहीं जानते होंगे आज हम यहाँ पर IST full form In Hindi meaning के बारे में जानकारी हासिल करेंगे और साथ में जानेंगे की India किस time zone स्थित है? और America, England और Australia के time में कितना अंतर होता है हमारे देश से अगर आप इस तरह के interesting facts के बारे में जानना चाहते है तो हमारे साथ बने रहे.
IST meaning और इसके फुल फॉर्म के बारे में अकसर exams में भी सवाल पूछे जाते है और एसएससी जैसे exams के लिए time zone एक इम्पोर्टेन्ट चैप्टर है. यहाँ पर हम time zone एक interesting fact IST के बारे में जानकारी हासिल करेंगे और इससे जुड़े कई अहम् सवालों के जवाब आपको यहाँ पर देखने को मिलेगा.
टाइम जोन का महत्व बहुत ज्यादा है और शायद आप इसे तब तक अहसास ना कर पाए. जब तक अपने टाइम जोन से अलग किसी दूसरे टाइम जोन में सफर ना करे. इसके साथ Time Zone का इस्तेमाल बहुत सारे Navigation, research में किया जाता है और बहुत हेल्पफुल होते है. ऐसे में एक स्टूडेंट के रूप में हर किसी को जानकारी होना चाहिए की IST full form क्या होता है और हिंदी में इसका मतलब क्या होगा?
IST का फुल फॉर्म क्या होता है?
IST full form होता है – India Standard Time / India Time जिसे हम नोर्मल्ली standard time के नाम से भी जानते है. इस time zone standard को India के साथ-साथ हमारे पड़ोसी देश में श्रीलंका में इस्तेमाल किया जाता है या कह लीजिये श्रीलंका भी इसी टाइम जोन के अंतर्गत आता है.
Indian Standard time (IST), Coordinated Universal Time (UTC) से +05:30 घंटे आगे है और देश में टाइम कैलकुलेट किया जाता है 82.5°E longitude से जो की Mirzapur शहर में पड़ता है. अब हम UTC time से +5:30 hours आगे कैसे है इसको समझने के लिए हमें UTC के बारे में थोड़ा समझना होगा.
UTC सबसे primary time standard है और इसी के आधार पर पूरी दुनिया जा time बांटा गया है जो की 0° longitude से कैलकुलेट किया जाता है. यही से कैलकुलेट करके पूरे 24 हॉर्स को दिन और रात्रि के हिसाब से + और – time zones में बांटा गया है और इसी का एक हिस्सा है IST जो की UTC +5:30 zone में आता है.
IST Example
अगर कोई software या website जो की India में बनी है तो उसमे आपको IST देखने को मिलता होगा लेकिन जो विदेशी sites, software या companies होती है अगर आप उसके किसी form को भर रहे होंगे तो उसमे आपको +5:30 कोलकत्ता/मुंबई या फिर UTC +5:30 देखने को मिलता होगा और यह अपने बहुत बार देखा होगा.
India time की शुरुआत कब हुआ था?
भारत 1947 में जैसे ही अंग्रेजो से आज़ाद हुआ उसके तुरंत बाद ही union government ने IST की स्थापना की और तब से लेकर अभी यही time standard चल रहा है. लेकिन उस समय भी देश के दो बड़े शहर कोलकाता और मुंबई को इसमें शामिल नहीं किया गया या 1948 और 1955 में इसमें शामिल हुए. हमारे लिए यह बहुत अच्छी बात की हमारा खुद का अपना टाइम जोन है और हम अलग किसी दूसरे देश के व्यक्ति के साथ मीटिंग या कॉल पर जा रहे है. तो उसको बोल सकते है भाई आप Indian time zone के हिसाब से मीटिंग तय करे ताकि आपको इसके लिए रात में इंतज़ार ना करना पड़े.
India और दूसरे देशो के टाइम में कितना अंतर है?

जैसा की अपने बहुत बार सुना होगा की जब इंडिया में दिन होता है तो अमेरिका में रात होता है और इसी दिन और रात के हिसाब से टाइम को अलग जोन में बांटा गया है. यहाँ पर हम कुछ अलग-अलग time standard के बारे में बात करने वाले है इससे आप पता लगा सकते है की हमारे देश और दूसरे देश के टाइम में कितना अंतर है.
यहाँ पर जो लिस्ट में उसमे आपको Coordinated Universal Time देखेंगे को मिलेंगे और आप इससे बड़े आराम से अन्तर जान सकते है. की अगर किसी दूसरे देश में रात हो रहा है तो हमारे देश में दिन होगा और सभी में क्या अंतर है. ये पूरी लिस्ट बहुत इम्पोर्टेन्ट है और इसमें आपको सभी शहर के नाम और उनके टाइम जोन के बारे में जानकारी मिल जाता है.
- UTC−10:00 — most of French Polynesia
- UTC−09:30 — Marquesas Islands
- UTC−09:00 — Gambier Islands
- UTC−08:00 — Clipperton Island
- UTC−04:00 (AST) — Guadeloupe, Martinique, Saint Barthélemy, Saint Martin
- UTC−03:00 (PMST) — French Guiana, Saint Pierre and Miquelon
- UTC+01:00 (CET) — metropolitan France
- UTC+03:00 — Mayotte
- UTC+04:00 — Réunion, Crozet Islands, Scattered Islands in the Indian Ocean
- UTC+05:00 — Kerguelen Islands, Îles Saint-Paul and Amsterdam
- UTC+10:00 (unofficial) — Dumont-d’Urville Station
- UTC+11:00 — New Caledonia
- UTC+12:00 — Wallis and Futuna
- UTC+02:00 (Kaliningrad Time) — Kaliningrad Oblast
- UTC+03:00 (Moscow Time) — Most of European Russia
- UTC+04:00 (Samara Time) — Astrakhan Oblast, Samara Oblast, Saratov Oblast, Udmurtia, and Ulyanovsk Oblast
- UTC+05:00 (Yekaterinburg Time) — Bashkortostan, Chelyabinsk Oblast, Khanty–Mansia, Kurgan Oblast, Orenburg Oblast, Perm Krai, Sverdlovsk Oblast, Tyumen Oblast, and Yamalia
- UTC+06:00 (Omsk Time) — Omsk Oblast
- UTC+07:00 (Krasnoyarsk Time) — Altai Krai, Altai Republic, Kemerovo Oblast, Khakassia, Krasnoyarsk Krai, Novosibirsk Oblast, Tomsk Oblast, and Tuva
- UTC+08:00 (Irkutsk Time) — Buryatia and Irkutsk Oblast
- UTC+09:00 (Yakutsk Time) — Amur Oblast, western Sakha Republic, and Zabaykalsky Krai
- UTC+10:00 (Vladivostok Time) — Jewish Autonomous Oblast, Khabarovsk Krai, Primorsky Krai, and central Sakha Republic
- UTC+11:00 (Magadan Time) — Magadan Oblast, eastern Sakha, and Sakhalin Oblast
- UTC+12:00 (Kamchatka Time) — Chukotka and Kamchatka Krai
- UTC−12:00 (unofficial) — Baker Island and Howland Island
- UTC−11:00 (ST) — American Samoa, Jarvis Island, Kingman Reef, Midway Atoll and Palmyra Atoll
- UTC−10:00 (HT) — Hawaii, most of the Aleutian Islands, and Johnston Atoll
- UTC−09:00 (AKT) — most of the state of Alaska
- UTC−08:00 (PT) — Pacific Time zone: the Pacific coast states and most of Nevada
- UTC−07:00 (MT) — Mountain Time zone: the Mountain states plus western parts of some adjacent states
- UTC−06:00 (CT) — Central Time zone: a large area spanning from the Gulf Coast to the Great Lakes
- UTC−05:00 (ET) — Eastern Time zone: roughly a triangle covering all the states from the Great Lakes down to Florida and east to the Atlantic coast
- UTC−04:00 (AST) — Puerto Rico, the U.S. Virgin Islands
- UTC+10:00 (ChT) — Guam and the Northern Mariana Islands
- UTC+12:00 (unofficial) — Wake Island, McMurdo Station, and Amundsen–Scott South Pole Station
- UTC−03:00 (ART) — Palmer Station, Rothera Station
- UTC±00:00 (GMT) — Troll Station
- UTC+03:00 (UTC+03:00) — Syowa Station
- UTC+05:00 — Mawson Station
- UTC+06:00 — Vostok Station
- UTC+07:00 (UTC+07:00) — Davis Station
- UTC+10:00 — Dumont-d’Urville Station
- UTC+11:00 — Casey Station, Macquarie Island
- UTC+12:00 — McMurdo Station
- UTC+05:00 — Heard and McDonald Islands
- UTC+06:30 — Cocos (Keeling) Islands
- UTC+07:00 (CXT) — Christmas Island
- UTC+08:00 (AWST) — Western Australia, Indian Pacific railway when travelling between Port Augusta, South Australia and Kalgoorlie, Western Australia)
- UTC+08:45 (CWT) – South Australia (Border Village), Western Australia (Caiguna, Eucla, Madura, Mundrabilla)
- UTC+09:30 (ACST) — South Australia, Northern Territory, New South Wales (Yancowinna County)
- UTC+10:00 (AEST) — Queensland, New South Wales, Australian Capital Territory, Victoria, Tasmania
- UTC+10:30 — Lord Howe Island
- UTC+11:00 (NFT) — Norfolk Island
- UTC−08:00 — Pitcairn Islands
- UTC−05:00 — Cayman Islands, Turks and Caicos Islands
- UTC−04:00 (AST) — Anguilla, Bermuda, British Virgin Islands, Montserrat
- UTC−03:00 (FKST) — Falkland Islands
- UTC−02:00 — South Georgia and the South Sandwich Islands
- UTC±00:00 (GMT in winter/BST in summer) — main territory of the United Kingdom, Saint Helena, Ascension and Tristan da Cunha, Guernsey, Isle of Man, Jersey
- UTC+01:00 (CET) — Gibraltar
- UTC+02:00 (EET) — Akrotiri and Dhekelia
- UTC+06:00 — British Indian Ocean Territory
- UTC−11:00 — Niue
- UTC−10:00 — Cook Islands
- UTC+12:00 — main territory of New Zealand
- UTC+12:45 — Chatham Islands
- UTC+13:00 — Tokelau
- UTC+12:00 — Gilbert Islands
- UTC+13:00 — Phoenix Islands
- UTC+14:00 — Line Islands
जैसे की USA की राजधानी Washington DC और India में 10:30 hours time का अंतर है मतलब अगर हमारे देश में शाम के 6:30 PM हो रहे है तो USA में सुबह के 8:00 AM रहे होंगे यानि जब हमारे यहाँ जो दिन ख़तम होता है वह दिन अमेरिका में शुरू होता है.
Exam में Longitudes और Latitudes को लेकर बहुत से सवाल आते है और इसी आधार पर पुछा जाता है की कौन से देश में कितना समय हो रहा होगा बहुत से देश ऐसे है जिसमे एक से अधिक time zones होते है जैसे की Russia में 9 से ज्यादा time zones है.
दोस्तों उम्मीद है आपको IST full form और meaning के बारे में जानकारी मिल गया हो और हमने यहाँ पर इससे जुड़े बहुत से जरुरी time zone के बारे में भी बताया है जिसे आप India standard time के साथ आसानी के साथ compare कर सकते है. अगर इससे जुड़ा आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप कमेंट में जरूर शेयर करे.