ITC Full Form In Hindi – आईटीसी का फुल फॉर्म

आप सभी का हमारे एक और नए पोस्ट में आज हम लोग ITC Business के बारे में जानने वाले हैं और इसी के साथ हम ITC Full Form & ITC Form In Hindi के बारे में भी जानेंगे कि किस तरह से एक सिगरेट बेचने वाली Company ने आज करोड़ों रुपए का Business बनाया हुआ है. इस Company ने अपनी शुरुआत सिगरेट बेचने से की थी और आज यह अलग-अलग इंडस्ट्रीज में काम कर रहे हैं.

आप में से जितने भी लोग Share Market ने पैसे निवेश करते हैं तो उन लोगों के लिए भी हमारे इस पोस्ट में जानकारी दी गई है यदि आप लोग यह जानना चाहते हैं कि ITC LTD Share Price क्या है तो वह भी हमने अपने इस पोस्ट में लिखा हुआ है. तो आइए ITC Business से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी के बारे में पढ़ते हैं आप लोग इस पोस्ट को पढ़ने के बाद हमें नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर यह जरूर बताना कि क्या आप यह सभी जानकारी पहले भी जानते थे.

ITC Full Form In Hindi

यदि आप को ITC ka Full Form नही मालूम है तो आप आज इसके बारे में जान जायेंगे ITC का पूरा नाम “India Tobacco Company” जिसे हिंदी में हम “भारत तम्बाकू संगठन” के नाम से जानते है. 2021 में ITC LTD एक बहुत बड़ी Company है और इस Company का नाम पहले India Tobacco Company नही था इसके नाम पहले कुछ और जिसके बारे में हम आपको ITC के इतिहास के बारे बताएँगे.

ITC एक Multinational Company है यह मुक्य रूप से पांच से अधिक व्यापारिक क्षेत्र में काम करती है जब आप लोग टीवी पर कोई प्रोग्राम देखते हैं तो उसके बीच में जो प्रचार दिखाई जाते हैं उनमें से कुछ प्रचारों में आपने इस ITC LTD Company का नाम अवश्य सुना होगा. ITC भारत की एक तंबाकू बनाने वाली Company है सन 1910 में इंपीरियल नाम की एक Company ने इसका गठन किया था और इसके बाद वर्ष 2001 में इसे नया नाम यानी कि ITC LTD के नाम से जाना जाने लगा.

ITC का मुख्यालय कोलकाता, पश्चिम बंगाल में है और इसके कुछ ऑफिस है जो कि भारत के अलग-अलग प्रदेश में भी उपलब्ध हैं। ITC भारत देश की ही Company है.

ITC Today Share Price

आप में से जितने भी लोग Share Market में रुचि रखते हैं या कहे तो अपने पैसे के कुछ हिस्से को Share Market में निवेश करना पसंद करते हैं यह खबर उन्हीं लोगों के लिए है. तो इस समय ITC के एक share की कीमत 229 के आसपास है और यह प्रतिदिन बदलता ही रहता है.

Share Name  Price In BSE  Price In NSE
ITC LTD 229.70 229.80

ऊपर दिखाए गए टेबल ITC Share Price को पढ़कर आप समझ चुके होंगे कि इस समय पर एक ITC LTD Share की Price कितनी है.

ITC का मालिक कौन है?

ITC Company की शुरुआत सन 1910 में हुई थी और 5 फरवरी 2017 से इस Company के Chairman & Managing Director संजीव पूरी है, और यदि बात करी जाए इस ITC Company Owner की तो इसका Owner Public Limited Company है.  यदि आप इस Company के हिस्सेदार बनना चाहते हैं तो उसके लिए आपको BSE या NSE से एक ITC Stock खरीद कर आप अप्रत्यक्ष रूप से इस Company के हिस्सेदार बन सकते हैं.

List Of ITC Business

ITC एक बहुत बड़ी Company है जो कि अनेक प्रकार के प्रोडक्ट बनाती हैं मगर हम लोगों में से ज्यादातर लोग केवल इस Company को इसी वजह से जानते हैं क्योंकि भारत में जितनी भी सिगरेट बेची जाती है उनमें से 80% सिगरेट किसी Company की होती हैं. ITC सिगरेट बनाने के साथ-साथ और भी तरह के Business करती है जिनमें से कुछ Business के नाम हमने नीचे लिखे हुए हैं.

  • Hotels
  • Agri Business
  • Information Technology
  • Packaging and Paperboards
  • Fast Moving Consumer Goods (FMCG)

तो शायद आप लोगों को ITC किए जाने वाले इन Business के बारे में जानकारी नहीं होगी और इसी के साथ साथ हम आपको इस Company के कुछ Top 10 Product By ITC के बारे में भी बताने वाले हैं.

Top 10 ITC Products in India:

  • Aashirvaad Atta
  • Sunfeast Biscuits
  • Bingo
  • Yippee Noodles and Pastas from ITC
  • Candyman Confectioneries
  • Vivel
  • Fiama
  • Sunbeam Gourmet coffee
  • Fabelle
  • B Natural

ITC Personal Care Products List:

  • Savlon
  • Shower To Shower
  • Engage
  • Vivel Cell Renew
  • Essenza Di Wills
  • Superia Soaps
  • Charmis

ITC Food Products List:

  • AAShirvaad Ready Meals
  • Dark Fantasy
  • Bounce
  • Dream Cream
  • Yumfills
  • ITC Master Chef
  • Minto
  • Dairy Whitener

Group Companies Of ITC

  • ITC Infotech 
  • Srinivasa Resorts 
  • LimitedSurya Nepal Private Limited
  • Fortune Park Hotels Limited
  • Landbase India Limited
  • WelcomHotels Lanka (Private) Limited, 
  • Sri LankaRussell Credit Limited
  • Technico Pty Limited

तो मुख्य रूप से यह वह कुछ ITC के Business है जिनके बारे में शायद आप लोगों में से बहुत कम ही लोग जानते होंगे की ITC सिगरेट बनाने के साथ-साथ यह सभी कार्य भी करता है. इस Company ने पिछले वर्ष कुछ 5700 करोड़ से भी अधिक रुपए कमाए थे.

ITC का इतिहास – History Of ITC

ITC ने 100 से अधिक वर्षो से भारत की मार्किट में अपनी एक अलग पहचान बनायीं हुई है, तो आइये ITC के इतिहास के बारे में जान लेते है। ITC की शुरुआत 24 अगस्त 1910 में राधा बाज़ार लेन में एक छोटे से किराये के दूकान से हुई थी उस समय इस Company का नाम Imperial Tobacco रखा गया था. उसके बाद 16 अगस्त 1926 को J.L. Nehru Road, Kolkata वहां पर जमीन खरीद पर अपना पहला ऑफिस बनाया गया था और ऐसा कह सकते है यही से इस Company ने एक अच्छी शुरुआत कर दी थी.

साल 1974 में इस Company का Imperial Tobacco से बदलकर Indian Tobacco Company रखा गया फिर ठीक इसी तरह से कुछ बार और भी इस Company का बदला गया और अंत में यानी की अब इसका ITC Ka Pura Naam India Tobacco Company Limited है. Company ने इसकी शुरुआत केवल सिगरेट बेचने से शुरू करी थी अब ये Company Branded Clothes, Stationery Products, Agriculture Business  इसी तरह के और भी Business करके अच्छे पैसे कमा रही है।

तो दोस्तों ये था ITC का इतिहास की किस तरह से ये Company शुरू हुई और आज जाकर ये इस मुकाम पर और इसी तरह से ये Company उन लिस्ट में शामिल हो चुकी है जो की 100 से अभी वर्षो से अपना Business चला रही है. तो दोस्तों आप लोगों को ITC के बारे में ये सभी जानकारी कैसे लगी क्या आप लोग पहले इसके बारे में ये सभी जानते थे?

आज आपने ITC Full Form और ITC Meaning In Hindi के बारे में जाना है यदि आप रोजाना इसी तरह की जानकारी पढना चाहते है तो इसी तरह से हमारे इस ब्लॉग के साथ जुड़े रहिये आपको इसी तरह की जानकारी पढने के लिए मिलती रहेंगी और आप लोग हमारे इस पोस्ट को अपने दोस्तों को शेयर करके हमें सपोर्ट जरुर करें धन्यवाद दोस्तों.

 

Leave a Comment