हमारे देश के दिग्गज नेटवर्क कंपनी जिओ ने अभी हाल ही में Jio Recharge Plans Price Hike किये है तो अब Jio New Plans December 2021 Launch किये है तो ऐसे में अगर आप अपने मोबाइल नंबर को Postpaid में बदलवाने के बारे में सोच रहे है तो उससे पहले हमें दोनों के Plans Compare करके देख लेना चाहिए इसीलिए आज हम आपको Jio Prepaid VS Postpaid Plans को बताने वाले इनको पढ़ने के बाद आप अपने लिए Best Jio Plans ढूंढ सकते है हम आपको यह भी बताएँगे की आपको प्रीपेड सिम कार्ड इस्तेमाल करना चाहिए या फिर पोस्टपेड अगर आप इसके बारे में जानकारी चाहते है तो इसी पोस्ट में हमने आपके इस सवाल का जवाब दिया हुआ है.
Jio Prepaid के Users के मुताबिक बहुत कम लोग ऐसे है जो Jio Postpaid का इस्तेमाल करते है जबकि आपको पोस्टपेड प्लान्स में Amazon Prime, Netflix और Disney Hotstar + के Prime Subscriptions Free में दिए जाते है तो अगर आप भी अपने मोबाइल पर ज़्यादातर समय में OTT Apps पर ही Movie देखना पसंद करते है तो आपको एक बार Jio Postpaid Plans जरूर देख लेना चाहिए क्योंकि अगर आप इन OTT App Subscription खरीदेंगे तो इसके लिए आपको हर महीने कम से कम 400 रूपए से लेकर 500 तक भी खर्च करने पड़ सकते है.
तो हम आपको इन दोनों ही चीज़ो के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश करेंगे अगर आपको हमारा द्वारा दी गयी ये जानकारी पसंद आती है या आप कोई सुझाव देना चाहते है तो आप हमे कमेंट बॉक्स में लिखकर बता सकते है.
Jio Prepaid Plans VS Postpaid Plans 2021 In Hindi
Jio Prepaid Recharge Plans और Jio Postpaid Recharge Plans में जमीन आसमान का फ़र्क़ होता है इसे हम कुछ इस प्रकार से देख सकते है कि प्रीपेड प्लांस में आपको केवल कॉल इंटरनेट और एसएमएस पैक ही मिलते हैं वहीं दूसरी तरफ आपको Postpaid Plans के अंदर इन तीनों चीजों के अलावा Free OTT App Subscriptions भी दिए जाते हैं.
तो सबसे पहले हम लोग यहां पर आपको प्रीपेड और पोस्टपेड का मतलब समझाना चाहेंगे क्योंकि अभी भी बहुत से लोग इन दोनों ही चीजों को लेकर कंफ्यूज रहते हैं तो सबसे पहले हम प्रीपेड का मतलब समझ लेते हैं. अगर आप कोई भी प्रीपेड सिम कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो उसमें आपको पहले रिचार्ज करवाना होता है उसके बाद ही आप फिर उसके बाद ही उस प्लान में दिए गए इंटरनेट डाटा या कॉल को इस्तेमाल कर सकते हैं.
मगर पोस्टपेड सिम कार्ड में ऐसा नहीं होता है आप रिचार्ज करवाने से पहले ही इंटरनेट डाटा कॉल या फिर SMS कर सकते हैं और उसके बाद आपको जब भी आपके Bill Cycle कि 30 दिन होते हैं तो उसके बाद ही आपको अपना Mobile Bill जमा करना होता है इसके लिए आपको 15 दिनों का समय भी अलग से दिया जाता है.
Jio Best Prepaid Plans
हम सबसे पहले यहां पर जिओ के प्रीपेड प्लांस के बारे में जान लेते हैं वैसे तो 1 दिसंबर 2021 के बाद से जिओ के यह सभी प्लांस की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है मगर फिर भी हम जिओ के पिछले प्लांस को नजर में रखते हुए ही इसके प्रीपेड प्लान और पोस्टपेड प्लान में दिखेंगे कि कौन सा फोन सबसे ज्यादा बेहतर हो सकता है.
वैसे तो जी ओके बहुत सारे प्रीपेड प्लांस हैं मगर हमने यहां पर केवल उन्हीं प्लान को ऐड किया हुआ है जिन रिचार्ज को आप और बाकी लोग भी करवाना पसंद करते हैं इनमें हमने 28 दिन, 56 दिन और 84 दिन वाले रिचार्ज प्लान को ही शामिल किया हुआ है.
Jio ₹98 Plan Details
अगर आप जिओ का कोई सबसे सस्ता रिचार्ज करवाना चाहते हैं तो उसके लिए आप इस प्लान को देख सकते हैं यह प्लान केवल 14 दिनों के लिए होता है इसमें आपको अनलिमिटेड वॉइस कॉल दी जाती है और 14 दिनों के लिए ही प्रतिदिन 1.5 GB इंटरनेट मिलता है.
मगर आप जब इस प्लान को खरीदते हैं तो इसमें हमें कोई भी एसएमएस पैक नहीं मिलता है जिसके वजह से आप किसी को भी एसएमएस नहीं कर सकते हैं.
Jio ₹199 Plan Details
वैसे तो इस प्लान की कीमत 1 दिसंबर 2021 के बाद से बढ़ाई जा सकती है यही वो रिचार्ज है जिसको जिओ के यूजर्स अधिकतर इसी प्लान को अपने मोबाइल में एक्टिवेट करवाते हैं यह प्लान आपको 28 दिन के लिए अनलिमिटेड वॉइस कॉल रोजाना के लिए 1.5 GB इंटरनेट और 100 एसएमएस प्रतिदिन दिए जाते हैं.
Jio Tv, Jio Cinema, Jio Security और Jio Cloud इन सभी Apps के Free Subscriptions भी दिए जाते हैं.
Jio ₹399 Plan Details
अब अगर आपको कोई ऐसा जिओ का रिचार्ज करवाना है जोकि 56 दिनों के लिए या फिर कहे तो 2 महीनों के लिए वैलिड हो तो उसके लिए आप अपने जिओ प्रीपेड सिम कार्ड में ₹399 का रिचार्ज करवा सकते हैं.
इस रिचार्ज प्लान के अंदर आपको जो ₹199 में जो भी चीजें दी जाती है वह सभी आपको 56 दिनों के लिए मिलेंगे यदि आपका रोजाना का 1.5 GB इंटरनेट डाटा खत्म हो जाता है तो उसके बाद भी आपके मोबाइल में इंटरनेट चालू रहेगा मगर आपकी वहां पर इंटरनेट स्पीड कम कर दी जाएगी इसी के साथ आपको जिओ के सभी एप्स का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त में दिया जाता है.
Jio ₹555 Plan Details
ऐसा देखा गया है कि ज्यादातर लोग अपने जिओ प्रीपेड सिम कार्ड में 1 महीने वाला रिचार्ज करवाते हैं या फिर अधिकतर लोग ही 3 महीने वाले रिचार्ज को करवाना ज्यादा पसंद करते हैं क्योंकि इसमें आपको बार-बार रिचार्ज करने की आवश्यकता नहीं होती और तीन महीनों का रिचार्ज एक साथ करवाने से आपको ₹50 की बचत भी हो जाती है.
मैं खुद जियो का सिम कार्ड इस्तेमाल करता हूं और मैं भी इस ₹599 वाले रिचार्ज कोई करवाता हूं इस प्लान में आपको उन 84 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉइस कॉल और प्रतिदिन 1.5 GB इंटरनेट डाटा और रोजाना के 100 एसएमएस दिए जाते हैं यदि आपको इसी प्लान के अंदर 2GB प्रतिदिन डाटा इस्तेमाल करना हो तो उसके लिए आपको ₹599 का रिचार्ज करवाना पड़ेगा.
Jio ₹2121 Plan Details
अगर आप अपने जिओ के सिम कार्ड को हर महीने रिचार्ज करके परेशान हो चुके हैं और आप यह चाहते हैं कि कोई ऐसा रिचार्ज प्लान हो जो कि 1 साल के लिए एक बार में ही रिचार्ज हो जाए तो इसके लिए आप जियो के इस रिचार्ज को करवा सकते हैं जिसके अंदर आपके कुछ पैसे बच भी जाएंगे.
इस वाले प्लान में आपको 336 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉइस कॉल और 504 GB इंटरनेट डाटा जिसमें प्रतिदिन आपको 1.5 GB ही इस्तेमाल करने के लिए मिलेगा और रोजाना का शो SMS इन्हीं के साथ जिओ के सभी एप्स का प्राइम सब्सक्रिप्शन भी मिल जाता है तो अगर आप किसी ऐसे रिचार्ज प्लान को खोज रहे थे जिसमें आपको बार-बार रिचार्ज करने की आवश्यकता ना हो तो आप इस रिचार्ज तो करवा सकते हैं.
जिओ प्रीपेड के लिए इस तरह के और भी अलग-अलग रिचार्ज आते हैं मगर वह सभी उतने फायदेमंद नहीं होते हैं बहुत कम लोग ही उन रिचार्ज प्लान को इस्तेमाल करना चाहते हैं.
Best Jio Postpaid Recharge Plans
अब अगर आप उन लोगों में से हैं जो कि Post Sim Card को इस्तेमाल करना पसंद करते हैं या फिर आप अपने मोबाइल में अधिकतर मूवी वेब सीरीज देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो उसके लिए आपको अलग से OTT Apps Subscriptions लेना होता है जिसके लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं अगर आप इन सभी चीजों से बचना चाहते हैं तो उसके लिए आपको जिओ पोस्टपेड सिम इस्तेमाल करना चाहिए.
जितने भी Jio Postpaid Plans उसके अंदर आपको इंटरनेट दिया जाता है उसमें आपको किसी भी प्रकार की लिमिट नहीं दी जाती है कि आप प्रतिदिन 1GB या फिर 1.5 GB ही इस्तेमाल कर सकते हैं अगर आपको किसी रिचार्ज प्लान के अंदर 100 GB इंटरनेट डाटा दिया जाता है तो वह आप पर निर्भर करता है कि आप उसे कितने दिनों में खर्च करते हैं.
तो इन रिचार्ज प्लान के अंदर आपको कुछ अलग प्रकार की चीजें भी दी जाती हैं जिनको आपको समझना बेहद जरूरी है
- सबसे पहले हम यहां पर आपको इसके Bill Cycle मतलब समझा देना चाहते हैं जैसे कि आप लोग बहुत अच्छे से जानते होंगे कि प्रीपेड प्लांस में 1 महीने का मतलब 28 दिन होता है तो वहीं दूसरी तरफ पोस्टपेड प्लांस में Bill Cycle का मतलब 30 दिन होता है.
- तो जैसा कि अभी ऊपर मैंने आप लोगों को बताया कि अगर किसी प्लान के अंदर आपको 100 GB इंटरनेट डाटा दिया जाता है तो उसको अगर आप 20 दिनों में या फिर 25 दिनों में ही खर्च करना चाहे तो कर सकते हैं इसके लिए आपको कोई भी Per Day Limit नहीं दी जाती है, अगर आपको 100 GB इंटरनेट डाटा इस्तेमाल करने के बाद भी अलग से इंटरनेट इस्तेमाल करना हो तो उसके लिए आपको ₹10/GB या 1GB इंटरनेट डाटा इस्तेमाल करने के लिए ₹10 चार्ज देना होता है.
- अगर आप 1 महीने के अंदर रिचार्ज प्लान के साथ आने वाले 100 GB इंटरनेट डाटा को इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं उसमें से आप ने केवल 70 GB इंटरनेट इस्तेमाल किया तो बाकी का बचा हुआ 30 GB इंटरनेट को आप अगले महीने इस्तेमाल कर सकते हैं.
- बिल जमा करने के लिए आपको 15 दिनों का समय दिया जाता है अगर आप इन 15 दिनों के अंदर पैसे नहीं जमा करते हैं तो फिर आपको प्रतिदिन के हिसाब से पेनल्टी देनी पड़ती है.
आइए अब हम Jio Postpaid Plans के बारे में जान लेते हैं यहां पर नीचे मैंने आपको एक टेबल बनाकर इनके रिचार्ज प्लान बताए हुए हैं आप उन पर एक नजर डाल सकते हैं.
Plan Rental | Calls, Data & SMS | Data Rollover | Subscriptions |
₹199 | Unlimited Call, 25 GB Data & 100 SMS/Day | NA | All Jio Apps Subscriptions |
₹399 | Unlimited Call, 75 GB Data & 100 SMS/Day | 200 GB | Netflix, Amazon Prime & Disney+ Hotstar. |
₹599 [Family Plan – 1 Additional SIM Card] | Unlimited Call, 100 GB Data & 100 SMS/Day | 200 GB | Netflix, Amazon Prime & Disney+ Hotstar. |
₹799 [Family Plan – 2 Additional SIM Card] | Unlimited Call, 150 GB Data & 100 SMS/Day | 200 GB | Netflix, Amazon Prime & Disney+ Hotstar. |
₹999 [Family Plan – 3 Additional SIM Card] | Unlimited Call, 200 GB Data & 100 SMS/Day | 500 GB | Netflix, Amazon Prime & Disney+ Hotstar. |
₹1499 | Unlimited Call, 300 GB Data & 100 SMS/Day | 500 GB | Netflix, Amazon Prime & Disney+ Hotstar. |
अगर आपने ध्यान दिया हो तो मैंने यहां पर आपको कहीं पर भी यह नहीं लिखा है कि इस प्लान की वैलिडिटी कब तक की है क्योंकि यह सभी प्लान 30 दिनों के लिए वैलिड रहते हैं तो मैं उम्मीद करता हूं कि अब आप लोग अच्छे से समझ चुके होंगे.
दोनों में से कौन-सा बेहतर है Jio Prepaid या Jio Postpaid?
अब मैं आपके इस सवाल का जवाब देने वाला हूं कि आपको दोनों सिम कार्ड में से कौन सा सिम कार्ड इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि इन दिनों आप लोग देख रहे होंगे कि किस तरह से रिचार्ज की कीमत दिन प्रतिदिन बढ़ाई ही जा रहे हैं तो कौन सा सिम कार्ड सबसे सस्ता पड़ सकता है वही देखने के लिए हमने इन दोनों के प्लान को एक दूसरे से तुलना करें और यह देखा गया कि दोनों में से सबसे सस्ता प्लान किसका होता है.
अगर यह देखा जाए तो दोनों ही सिम के प्लान अपने जगह पर काफी फायदेमंद है क्योंकि प्रीपेड प्लान का रिचार्ज करवाने पर आपको केवल इंटरनेट डाटा वॉइस कॉल और एसएमएस ही दिया जाता है यदि आप 1.5 GB या 2GB प्रतिदिन का खर्च कर देते हैं तो उसके लिए आपको अलग से ₹11 या ₹21 का रिचार्ज करवाना पड़ता है मगर पोस्टपेड में आपको यह सुविधा मिल जाती है कि आप रोजाना जितना चाहे उतना इंटरनेट इस्तेमाल कर सकते हैं आपको पूरे महीने का एक बार में ही इंटरनेट डाटा प्रोवाइड कर दिया जाता है.
जिओ प्रीपेड के लिए आपको 28 दिन 56 दिन और 84 दिनों के लिए अलग-अलग रिचार्ज प्लान दिए जाते हैं यही दूसरी तरफ जिओ पोस्टपेड में आपको केवल 30 दिनों का रिचार्ज ही देखने के लिए मिलता है जिनकी कीमत है कम और ज्यादा दोनों हैं अगर आपको अधिक इंटरनेट डाटा इस्तेमाल करना हो और आप अपने मोबाइल पर ज्यादातर मूवी या वेब सीरीज देखने का शौकीन है तो ही आप जिओ पोस्टपेड प्लान यह साथ जाइए क्योंकि इसमें आपको हर महीने का Free Amazon Prime Subscriptions और Free Netflix Subscriptions मिल जाते है या कहे तो OTT Apps Subscriptions मिल जाते है.
अगर आप केवल इंटरनेट डाटा और कॉल के लिए ही सिम कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो फिर आपको जिओ प्रीपेड के साथ ही बने रहना चाहिए अगर आप जिओ पोस्टपेड में जाते हैं तो वह आपको काफी ज्यादा महंगा पड़ जाएगा.
तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं कि आप लोगों को हमारा यह पोस्ट जिसके अंदर हमने आपको Jio Prepaid Plans VS Postpaid Plans में Comparison करने के बाद Best Jio Prepaid Plans और Best Jio Postpaid Plans के बारे में बताया हुआ है जरूर पसंद आया होगा. अगर आप हमारे इस पोस्ट से संबंधित कोई सवाल पूछना चाहते हैं या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो वह आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर बता सकते हैं अगर आप हमें सपोर्ट करना चाहते हैं तो हमारे इस पोस्ट को आप अपनी फेसबुक और व्हाट्सएप पर शेयर कर सकते हैं.