दोस्तों अगर आप Blogger, Graphics Designer है या कोई भी ऐसा काम करते है. जिसमे आपको रोज Images को दूसरे Image Extension मे Convert करने की जरूरत पड़ती है. तो आज हम आपको एक ऐसे Free Online Image Converter Tool के बारे मे बताने वाले है जिससे आप WEBP to PNG, JPG to PNG या JPG और PNG to WEBP मे Convert कर सकते है.
वैसे तो इंटरनेट पर इस तरह के काफी JPG to WEBP Converter Tools है. जिन्हे शायद आप लोगों ने पहले इस्तेमाल भी किया होगा. मगर ये उनसे काफी अलग है जब आप इसे एक बार इस्तेमाल करेंगे तो खुद ही अच्छे से समझ पाएंगे.
Image Converter Tools क्या होता है?
Images Converter Tools की सबसे ज्यादा जरूरत Bloggers को पड़ती है क्योंकि जब वो अपना ब्लॉग पोस्ट लिखते है तो उन्हे अपने पोस्ट मे कुछ Images Add करनी पड़ती है. जो Images Add करनी होती है उनका Size बहुत अधिक हो जाता है और उन्हे ही कम करने के लिए Image Converter Tools का इस्तेमाल किया जाता है.
SEO के बहुत सारे Factors होते है जिनमें से सबसे ज्यादा Matter Site Loading Speed भी करता है, और Loading Speed कम करने के लिए Site मे इस्तेमाल हो रही सभी Images को Compress करना पड़ता है.
तो अब तक आप समझ चुके होंगे कि Image Converter Tools क्यों इस्तेमाल किया जाता है जरूरी नहीं है कि केवल Bloggers ही इसे इस्तेमाल करते है. कई बार ऑनलाइन फार्म भरते समय भी कम साइज़ वाले फोटो अपलोड करने के लिए बोला जाता है. तभी भी इन Tools का इस्तेमाल कर सकते है.
JPG Image को Webp मे Convert कैसे करें?
हम आपको जिस Tool के बारे बताने जा रहा है उसका नाम Opener.one है. यहाँ से आप काफी तरह के Images को अलग-अलग Extension मे convert कर सकते है.
और इस Opener.one का मुख्य इस्तेमाल YouTube Video के लिंक को डायरेक्ट Open करने के लिए किया जाता है. जब आप अपने Instagram ID पर YouTube Video को Share करते है तो वो YouTube App मे Open नहीं हो पाता है.
इसी वजह से Video पर Views तो आ जाते है मगर उस पर Likes, Comments और Subscribe नहीं कर पाते है, इसके लिए आप इसे इस्तेमाल कर सकते है.
तो चलिए अब हम JPG या JPG को WEBP मे Convert कैसे करते है.
Step 1: सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या लैपटॉप मे Google Chrome Browser चालू करना है और उसके Opener.one इस साइट को ओपन कर लेना है.

Step 2: अब Menu में आपको Image Convert Tools के नाम से ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें इसमे आपको तीन ऑप्शन और मिलेंगे.
1) WEBP to PNG
2) PNG, JPG, JPEG तो WEBP
3) JPG to PNG
अब इनमे से आपको जो भी टाइप की Image को Convert करना है उस पर Click कर दीजिए, जैसे कि मुझे अभी कुछ काम के लिए Jpg Image को WEBP मे Convert करना है, तो आपको 2nd Number वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.
Step 3: इसके बाद एक सिम्पल सा पेज Open हो जाएगा, जहां पर आपको Image Choose करने के लिए कहा जाएगा तो आपने जिस भी Folder मे उस Jpg Image File को Save किया था उसे यहाँ पर अपलोड कर दीजिए और Convert to WEBP पर क्लिक करें.

Step 4: फिर आपकी Image File Convert हो जाएगी जिसे आप “Download WEBP Image” पर क्लिक करके Download कर सकते है.
तो देखा कितने सरल तरीके से हमने यहाँ पर Jpeg Image File को WEBP मे Convert कर दीजिए, मैं यहाँ पर आपको ये बता देना चाहता हूँ कि मैं इसे यहाँ पर WEBP Image Extension मे इसीलिए Convert किया हूँ क्योंकि ये Extension सभी Images मे सबसे कम Size वाला होता है और Google खुद इसी Extension को इस्तेमाल करने के लिए कहता है।
यदि आप सभी Bloggers इस Image Extension का इस्तेमाल करते है तो आपके Site Loading Speed भी तेज हो जाएगी, जिससे आपको Ranking मे भी काफी Benefits मिलेंगे.
- सुंदर लड़की का फोटो डाउनलोड करें
- 30 Second में किसी Photo का Background Remove करे
- List of WhatsApp DP Profile Ideas
Opener.one ही क्यों इस्तेमाल करें?
आप लोग ये सोच रहे होंगे कि जब Internet पर पहले से इतने सारे Image Converter Tool है तो हम Opener.one का इस्तेमाल क्यों करें? तो मैं आपको ये बता देना चाहता हूँ कि जो फीचर्स आपको Premium Image Converter Tools मे दिए जाते है.
उन सभी को आप Free मे ही इस Tool मे इस्तेमाल कर सकते है इसके लिए आपको कोई भी पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है और ये एक Secure Site भी है.
- किसी भी प्रकार की Image को केवल एक Click मे ही दूसरे Extension मे Convert किया जा सकता है.
- इस साइट पर कोई भी फालतू के Ads नहीं देखने को मिलते है और User Experience भी बहुत अच्छा है.
- Opener.one Image Converter Tool का Interface बहुत ही सरल रखा गया ताकि आप बिना किसी समस्या के इसे इस्तेमाल कर सके.
- इस साइट का loading speed भी बहुत अच्छा है.
- ये Tool अभी नया है धीरे-धीरे इसमे बहुत सारे Updates किये जाएंगे, जिनसे आपको आगे और भी Benefits मिलेंगे.
Final Words
यदि आप बहुत दिनों से किसी Free Online Image Converter Tool की तलाश मे थे तो यहाँ पर आपको Opener.one Images Converter Tool के बारे मे पूरी जानकारी दी गई है जिससे आपको काफी मदद भी मिली होगी।
अगर आप इसी तरह के और भी Online Tools के बारे मे जानना चाहते है तो आप नीचे कमेन्ट करके हमसे उन Tools के बारे मे पूछ सकते है।