खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज का गाना मुरब्बा गर्मी में और गर्मी बढ़ा रहा है

अभी हाल ही में खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज का नया सांग मुरब्बा आया है और ये दर्शको के बीच में गर्मी के सीजन में और गर्मी का अहसास करवा रहा है |

खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज का डांस :

खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज के गाने का दर्शक बहुत बेससब्री से इंतेज़ार करते रहते है | खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज की इस गाने में कमेस्ट्री बहुत गरमा गर्म है |

इस गाने और डांस को देख कर दर्शक रोमांटिक महसूस कर रहे है | इस गाने में इनहोने बेहतरीन डांस परफॉरमेंस दिया है और इसीलिए ये गाना ट्रेंड कर कर रहा है |

यूट्यूब पर ये गाना मचा रहा है धमाल :

यूट्यूब पर इस गाने पर 86 लाख से ज्यादा व्यूज है , 2 लाख 80 हजार से ज्यादा लाइक्स है और 34 हजार से ज्यादा कमेंट है |

  • गाना हो तो इसी तरह का होना चाहिए की जो भोजपुरी को कुछ अलग सालिको में पेस करता है
  • इतना मीठा आवाज है कि पूरा दुनिया को दीवाना बना कर रख दिया है इसीलिए तो दिल छू जाता है जय हो ट्रेनिंग स्टार
  • मंदिर बिना पुजारी के भोजपुरी बिना खेसारी के नही रहेगी जय हों खेसारी भैया
  • ना जीने की खुशी ना मरने का गम जब तक है सीने में दम तब तक खेसारी भक्त रहेंगे हम जय हो भईया जी ॐ
  • जो पानी से भीगते है वो लिबास बदलते हैं जो पसीना से भीगते है वो इतिहास बदलते हैं लवयू खेसारी भैया जय हो आप का जवाब नहीं है

और भी पढ़े :

Leave a Comment

[postx_template id="10077"]