खेसारी लाल यादव ने शिल्पा सिंह और माहि मनीषा के साथ “ए चुनमुनिया” गाना ने गर्दा उड़ा दिया है

ritika
3 Min Read

यूट्यूब पर दर्शको के बीच में खेसारी लाल यादव ने शिल्पा सिंह और माहि मनीषा के साथ “ए चुनमुनिया” गाना ने गर्दा उड़ा दिया है | इसको दर्शको द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है | खेसारी लाल यादव ने शिल्पा सिंह और माहि मनीषा के बीच में जानदार सेटप्स और मूव दिख रहे है |

कैसी है इनकी तिकड़ी की कमेस्ट्री :

खेसारी लाल यादव का शिल्पा सिंह और माहि मनीषा के साथ तिकड़ी की कमेस्ट्री बहुत ही धासु लग रही है| गाने में शिल्पा सिंह और माहि मनीषा ने बड़े बिंदी माथे पर लगाया है , जिससे ये दोनों दर्शको को अपनी ओर आकर्षित कर रही है | खेसारी लाल यादव की बात करे तो इनकी आलरेडी ही इतनी फैन फॉलोइंग है कि इनके गाने को दर्शक बेसब्री से इंतजार करते रहते है |


यूट्यूब पर कैसा है रिस्पांस :

यूट्यूब पर रिस्पांस खेसारी लाल यादव का शिल्पा सिंह और माहि मनीषा के साथ “ए चुनमुनिया” गाने को बहुत ही बढ़िया रिस्पांस मिल रहा है | अभी तक इस गाने पर 1 crore से ज्यादा बार देखा जा चुका है | इस पर 4 लाख से ज्यादा लाइक और 80 हजार से ज्यादा कमेंट है | यूट्यूब पर दर्शको ने अच्छे कमेंट दिए है |

  • खेसारी भाईया के आवाज में कोई जादू है सुनते ही मन गदगद हो जाता है
  • हमें गर्व है कि हम बिहारी हैं खेसारी इंडस्ट्री में खेसारी भैया जब भी गाना गाते हैं तो दिल को छू जाता , खेसारी किंग
  • मंदिर बिना पुजारी के – भोजपुरी बिना खेसारी के =अधुरा लगता है – हमें गर्व है =भैया खेसारी पर / लव यू ट्रेडिंग स्टार भैया जी
  • Khesari bhaiye has come a long way we all are so proud of him-: 100% Singing, 100% acting, 100% dancing, 100% lyrics, 100% Song, 100% culture, 1000% tests…!
  • हमारे ग्लोबल स्टार खेसारी लाल यादव के बदौलत ही भोजपुरी गाना इतना आगे बढ़ रहा हैं देश विदेश में, जय हो भोजपुरिया समाज
  • शायद ही कोई ऐसा भोजपुरी गीत देख कर मन में खेसारी भैया के प्रति स्नेह मन में न आया हो जय हो खेसारी भैया

और भी पढ़े

Share this Article
Leave a comment