krutidev to Unicode converter की तलाश कर रहे है हम यहाँ पर बताएँगे Krutidev to Unicode Convert कैसे करे? और अगर आप Hindi typing करते है तो कैसे अपने non-Unicode Hindi font को Unicode Hindi font में convert कर सकते है? और साथ में कुछ tips शेयर करेंगे जिससे आप अपने हिंदी टाइपिंग को तेज कर सके. बहुत सारे लोगो के लिए फॉण्ट सबसे जरुरी है क्योकि सरकार के बहुत सारे काम के लिए इस फॉण्ट का इस्तेमाल किया जाता है. ऐसे में आपको डाक्यूमेंट्स को इसी फॉर्मेट में बनाना होगा ताकि वह approve हो सके और सरकार की तरह approvable मिल सके.
हिंदी typing की जरुरत बहुत से कारणो से होते है जैसे की अगर कोई व्यक्ति सरकारी नौकरी चाहता है तो इसके लिए बहुत से vacancy आते है जिसमे हिंदी टाइपिंग चाहिए या फिर स्टेशनरी काम स्टार्ट कर रहे है तो इसके लिए हिंदी टाइपिंग की जरुरत होती है और इसमें krutidev सबसे पॉपुलर typeface हैं इसके माध्यम से लाखो लोग आज हिंदी लिख सकते है.
लेकिन krutidev typeface के साथ एक प्रॉब्लम है यह बहुत से सॉफ्टवेयर, इंटरनेट एप्लीकेशन को सपोर्ट नहीं करता है. ऐसे में अगर आपको इसे प्रिंट करना होगा या फिर ऑनलाइन किसी भी सेंड करना हो तो Unicode में convert करना पड़ता है. लेकिन बहुत सारे लोग नहीं जानते है की krutidev to Unicode convert कैसे किया जाता है?
इसलिए हम यहाँ पर इसके बारे में जानकारी देने वाले है. लेकिन उससे पहले जानते है की
Krutidev & Unicode क्या होते है?
इंडिया हम सभी देशी भाषाओ को Devanagari तरीके से लिखते है यानि left-to-right लिखते है चाहे वो कोई भी भाषा हो जैसे की Apabhramsha, Awadhi, Bhili, Bhojpuri, Bodo, Braj Bhasha, Chhattisgarhi, Dogri, Gujarati, Haryanvi, Hindi, Hindustani, Kashmiri, Konkani, Magahi इत्यदि। इसी में एक Hindi भी है और इसके लिए हम Kruti Dev तरीके का इस्तेमाल करते है.
Krutidev के typeface है जिसका इस्तेमाल करके हम computer keyword पर हिंदी भाषा को type करते है और चाहे वो टाइपराइटर हो या कंप्यूटर सभी जगह हम हिंदी लिख लेते है. Krutidev एक non-Unicode typeface है जो बहुत से application को सपोर्ट नहीं करता है.
Unicode font एक computer font है जिसका इस्तेमाल modern computer में किसी भी भाषा के fonts को map करने के होता है. आसान तरीके से कहे तो कंप्यूटर केवल Unicode fonts को समझता है अगर कोई भाषा Non-Unicode है तो उसे Unicode code font में convert करना होगा तभी कंप्यूटर उसे support करेगा.
आज भी बहुत से भाषाएँ है जो की Unicode में नहीं होती है जिसमे से Krutidev भी है. तो इसको कंप्यूटर पर सपोर्ट करने के लिए और सभी एप्लीकेशन के समझने लायक बनाने के लिए हमें इंटरनेट tools का इस्तेमाल करके इन्हे Krutidev to Unicode में convert करना पड़ता है तभी आप हिंदी में लिखे कंटेंट को काम में ला सकते है.
एक समय ऐसा था लोग डॉक्यूमेंट के लिए कंप्यूटर ऑपरेटर्स को पैसे देते थे ताकि वह उनके डाक्यूमेंट्स को कृतिदेव में कन्वर्ट कर सके लेकिन अब ये फ्री में हो सकता है और आपको किसी से रिक्वेस्ट करने की जरुरत भी नहीं है.
Online Krutidev to Unicode Convert कैसे करे?
Online अगर आप सर्च करेंगे Google पर Krutidev to Unicode Converter तो आपको बहुत से websites मिल जायेंगे जहा पर जाकर direct Krutidev हिंदी टाइपिंग को कंप्यूटर सपोर्टेड Unicode में convert कर सकते है. यूजर के सुविधा के लिए हम यहाँ पर एक फ्री टूल के बारे में बता रहे है जहा से आपके सारे कंटेंट कन्वर्ट हो जायेंगे. इस टूल का नाम है techwelkin और यह एक फ्री web tool है जो की हमें मौका देता है अपने Krutidev typeface को Unicode में convert कर सके. आईये जानते है convert कैसे करते है.
स्टेप 1. सबसे पहले आप techwelkin converter application पर जाये.
स्टेप 2. अपने Krutidev content को copy करे.
स्टेप 3. अब आप इसे Krutidev Text box में paste कर दे.
स्टेप 4. Krutidev text box paste करने करने के बाद नीचे दिए बटन Convert to Unicode पर क्लिक करे.
स्टेप 5. Krutidev content तुरंत convert हो जायेगा Unicode में आप इसे डॉक्यूमेंट अब इस्तेमाल कर सकते है.
इसमें आपको कुछ करने की जरुरत ही नहीं है ना तो सॉफ्टवेयर इनस्टॉल करना होगा और ना ही कंप्यूटर की जरुरत होगा आप मोबाइल पर ही ऊपर बताये गए लिंक पर जाकर कनवर्टर का इस्तेमाल कर सकते है और इंग्लिश या किसी अन्य भाषा को Krutidev में कन्वर्ट कर सकते है. ये कमाल का टूल आपको मिल जाता है बिलकुल फ्री जो शायद ही आपको कही और देखने को मिले.
Benefits of Converting krutidev to Unicode
- Unicode में हर एक लेटर का पहले से predefine code होता है जिससे electronics device उन लेटर को तुरंत समझ जाते है. जैसे की अगर हम अ लिखते है तो इसका Unicode होगा 2309 (Hex: 0905) और कंप्यूटर इसी कोड से समझ जाता है की अपने अ लिखा है.
- Kruti Dev font जो की एक नॉन-यूनिकोड फॉण्ट होता है इसे converter के माध्यम से कन्वर्ट करके कंप्यूटर और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक्स device को समझने लायक बना सकते है.
- अगर बिना कन्वर्ट किये Kruti Dev फॉण्ट को अगर ऑनलाइन इस्तेमाल करते है तो वह मशीन कोड में कन्वर्ट हो जायेगा जो की किसी के समझ में नहीं जायेगा ऐसे में Unicode के माध्यम से उसे समझने लायक बनाया जा सकता है.
दोस्तों इस तरीके से आप Krutidev to Unicode Convert कर सकते है और अपने डाक्यूमेंट्स को डिजिटल प्रिंटेबल बना सकते है. कन्वर्ट करके इसे इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस के सपोर्टेड बना सकते है अगर आपको इसका इस्तेमाल करने में कोई प्रॉब्लम हो रहा है तो आप कमेंट में इसके बारे में जरूर बताये. यह कमाल का टूल इस्तेमाल करके आप तुरंत कन्वर्ट करके इस्तेमाल में ला सकते है जो की आपको पहले कंप्यूटर पर इस्तेमाल ये काम करना होता है. ऐसे में अब आपको ये फीचर ऑनलाइन एक वेबसाइट पर मिल जाता है जिससे आप देश के किसी भी लिपि में अपने कंटेंट को बदल सकते है.