यदि आप एक नौकरी के तलाश में तो आप कर्नाटका राज्य पुलिस के लिए आवेदन कर सकते है हमने अपने इस पोस्ट में आपको KSP Recruitment के बारे में बताया हुआ अभी कुछ महीनो पहले ही कर्नाटक राज्य पुलिस के लिए 4 हज़ार रिक्त पदों के लिए Job Vacancy आयी थी और इस तरह भर्ती हर वर्ष आती है तो अगर आपको इस बारे में पहले से ही जानकारी रहेगी तो आप उसके लिए सबसे पहले ही आवेदन कर सकते है आज आप KSP Full Form In Hindi था KSP Meaning In Hindi के बारे में भी जानेंगे.
दोस्तों हर राज्य के पुलिस होती है जैसे कि दिल्ली पुलिस, उत्तर प्रदेश पुलिस, हरियाणा पुलिस इत्यादि तो इसी तरह से कर्नाटक वालो लोगों की सुरक्षा के लिए KSP होती है ये कर्नाटक राज्य सरकार के अंतर्गत रहकर कार्य करती है, कर्नाटक के कुछ ज़िलों का एक समूह बनाकर एक रेंज बनायीं जाती है जैसे कि मैसूर, कोडागु, मांड्या, हासन और चामराजनगर को दक्षिणी रेंज, मैसूर में रखा गया है ठीक इसी तरह से 6 और भी रेंज मौजूद है.
तो यदि आप भी अगर कर्नाटक पुलिस में नौकरी करना चाहते है उससे जुडी पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलेगी बस आपको इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना है हमने आपको इसमें KSP Job Registration, Eligibility Criteria, Salary के बारे में भी बताया हुआ है.
KSP Full Form In Hindi
हम सबसे पहले SKP Full Form के बारे में ही जान लेते है तो इसका पूरा नाम “Karnataka State Police” होता है जिसको हिंदी में हम “कर्नाटक राज्य पुलिस” भी कह सकते है, कर्नाटक का पूरा नाम Mysore था तो मैसूर के राजा के समय में उनके पास विभिन्न रूपों से पुलिस की व्यवस्था कराई जाती है
एक रिपोर्ट के मुताबिक 1883 में केवल नीरगंती, कवालुगरा, मरातगरारू, अंगमाली, पटेला ये लोग ही पुलिस का कार्य किया करते थे मगर अब राज्य सरकार की मदद से पुलिस की व्यवस्था हो चुकी है तो अब आप इस राज्य के निवासी में कोई भी व्यक्ति पुलिस बन सकता है उसके लिए कुछ योग्यताएं बनाई गयी है जिसको अगर आप भी पूरा करते है तो आप भी KSP में नौकरी कर सकते है.
Karnataka State Police Recruitment 2021
KSP में भर्ती पाने के लिए कर्नाटका राज्य पुलिस विभाग इसके लिए हर वर्ष विद्यार्थियों के लिए परीक्षा का आयोजन कराती है इन परीक्षा में आप में से जितने भी विद्यार्थी आवेदन करते हैं उन सभी की परीक्षाएं कराने के बाद उनके Rank के आधार पर उनका पोस्ट निर्धारित किया जाता है.
कई बार ऐसा भी हो जाता है कि Karnataka Police Jobs 2021 की भर्ती आती है और कुछ लोगों को इसके बारे में मालूम भी नहीं चल पाता है तो इसके लिए आप लोगों को sarkari result या free job alert वेबसाइट पर जाकर हमेशा यह चेक करते रहना है कि इस नौकरी के लिए कोई भर्ती आई है या नहीं.
कर्नाटका राज्य पुलिस की भर्ती के लिए आवेदन करना बेहद सरल होता है आपको बस कर्नाटका राज्य पुलिस के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सबसे पहले उस पद का चयन कर रहा है जिसके लिए आप आवेदन करना चाहते हैं फिर वहां पर आपको Karnataka Police Fees, Admit Card Download यह सभी चीजें लिखी हुई मिल जाती हैं आप इनके लिंक पर क्लिक करके आसानी से आवेदन कर सकते हैं.
इसके बाद हमने आप लोगों को KSP Police Constable Jobs Eligibility Criteria के बारे में भी बताया हुआ है और यह सबसे महत्वपूर्ण चीज भी होती है तो आप इसे जरूर पढ़ें.
KSP Police Constable Jobs Eligibility Criteria
इसके बारे में योग्यता है बताने से पहले हम यहां पर आपको सबसे पहले शैक्षिक योग्यता के बारे में बता देना चाहते हैं वैसे तो सभी पदों के लिए अलग-अलग शैक्षिक योग्यता निर्धारित की जाती है मगर हम यहां पर केवल पुलिस कांस्टेबल जॉब की शैक्षिक योग्यता के बारे में बात कर रहे हैं.
तो अगर आपने अपनी 12वी कक्षा को 60% अंक से पास की हुई है तो आप किस के लिए आवेदन कर सकते हैं और यह 12वीं कक्षा आप सीबीएसई बोर्ड आईसीएसई बोर्ड या अन्य किसी राज्य बोर्ड से भी की गई हो तो आप KSP Job Vacancy के लिए आवेदन कर सकते हैं.
अब आती है KSP Jobs Age Limit की बात आप किस उम्र से लेकर किस उम्र तक में इस नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं तो यदि आप एक General Candidate है तो उसके लिए आपकी उम्र 18 वर्ष से लेकर 25 वर्ष तक की होनी चाहिए.
इसके अलावा यदि आप SC/ST/OBC Candidate है तो आपके लिए Age Limit 18 वर्ष से लेकर 27 वर्ष तक की बनाई गई है और जनजाति उम्मीदवार के लिए 18 वर्ष से लेकर 30 वर्ष तक आप कभी भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.
आप KSP Police Constable Application Fees 2021 यानी फार्म भरते समय आपको कितनी फीस देनी होगी अब हम इसके बारे में भी जान लेते हैं तो यदि आप General/OBC/3A/3B/3C/2A/2B इनमें से किसी भी जाति के उम्मीदवार हैं तो उसके लिए आपको ₹250 एप्लीकेशन फीस देनी होगी और यदि आप SC/ST जाति में आते है तो उसके लिए आपको एप्लीकेशन फीस मात्र ₹100 ही देनी होगी.
KSP Police Selection Process
- Written Test
- Physical Endurance Test
- Physical Standard Test
Karnataka Police Jobs 2021 Application Form के लिए ऑनलइन आवेदन कैसे करे?
अब अगर आपने भी अपना मन बना लिया है कि आप कर्नाटक राज्य पुलिस में ही नौकरी करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको सबसे पहले एक आवेदन फॉर्म भरना होगा उसी के बाद आपकी परीक्षा होगी और इसके आगे के जितने भी कार्य है वह सभी उसके बाद ही होंगे तो सबसे पहले कार्य ही है कि आप को एक आवेदन फॉर्म भरना होता है.
तो आइए हम सीख लेते हैं कि यह आवेदन फॉर्म किस तरह से भरा जाता है.
- तो सबसे पहले आप KSP [Karnataka State Police] के Official Website पर जाएं.
- वहीं पर ही आपको सभी चीजें मिल जाएंगी जैसे कि आप किसी भी पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं सबसे पहले यह खोजे की उस पद के बारे में कहां पर लिखा हुआ है.
- फिर वहां पर आपको Karnataka Police Recruitment 2021 Notification दीया जाता है आप इसको डाउनलोड कर लीजिए और इसमें लिखी हुई सभी चीजों को अच्छे से पढ़िए.
- उसी नोटिफिकेशन के अंदर आपको आवेदन करने के लिए लिंक दिया जाएगा आपको उस लिंक पर क्लिक कर देना है और और एक फार्म खुल जाएगा उसमें आप अपनी सभी डिटेल लिख दीजिए.
- अब इसके बाद आपको अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट के फोटो को अपलोड करना होता है जैसे कि आपका पासपोर्ट साइज फोटो सिग्नेचर और आप के 10वीं 12वीं के मार्कशीट इत्यादि चीजें को अपलोड करना होता है.
- सभी डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन पूरा होने के बाद आपको Karnataka Police Application Fees देनी होती है वह हर जाति के लिए अलग तय की गई है फीस कितनी जाएगी आपको वहीं पर ही लिखा हुआ मिल जाता है.
- फीस जमा हो जाने के बाद आप सबमिट वाले बटन पर क्लिक करके अपने फॉर्म को सबमिट कर पाएंगे फिर इसके बाद आपको उस फॉर्म का एक पीडीएफ फाइल मिलता है आप उसको डाउनलोड करके रख लीजिए.
अंत में डाउनलोड किया हुआ पीडीएफ फाइल आपको आगे आने वाले समय में इसकी जरूरत पड़ सकती है तो इसे आप संभाल कर रखी है क्योंकि इसी के अंदर आपके सभी रजिस्ट्रेशन नंबर लिखे होते हैं.
आवेदन करने के कुछ दिनों के बाद ही Karnataka Police Admit Card Download करने के लिए जारी कर दिए जाते हैं आप इंटरनेट पर से खुद ही इसको डाउनलोड कर सकते हैं इसकी जानकारी भी आपको KSP की आधिकारिक वेबसाइट पर ही दे दी जाती है.
Karnataka Police Salary:
आइए अब हम यह जान लेते हैं की कर्नाटका पुलिस ऑफिसर को राज्य सरकार द्वारा कितनी सैलरी दी जाती है कर्नाटका पुलिस के अंतर्गत अलग-अलग पदों पर लोग नौकरी करते हैं तो इसी हिसाब से सभी के वेतन भी अलग होते हैं इसीलिए यह कह पाना थोड़ा मुश्किल है कि इन्हें कितना वेतन मिलता है मगर हमें मिली जानकारी के अनुसार एक कर्नाटका पुलिस कॉन्स्टेबल को ₹23,500 से लेकर ₹50,000 तक दिए जाते हैं.
कुछ स्थिति में यह कम या ज्यादा भी हो सकते हैं यहां पर हमने आपको केवल एक अनुमान बताया है हम ऐसा नहीं कह रहे हैं कि इतना ही वेतन दिया जाता है उम्मीद करता हूं कि आप यदि अच्छे से समझ पा रहे होंगे.
तो दोस्तों आप लोगों को हमारा आज का यह पोस्ट जिसमें हमने आपको KSP Full Form In Hindi तथा KSP Meaning In Hindi के बारे में बताया था और Karnataka State Police Recruitment 2021 के बारे में भी हमने आपको पूरी जानकारी देने की कोशिश की है यदि आप लोगों को हमारा द्वारा दी गई है जानकारी पसंद नहीं तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर बता सकते हैं और यदि आपको कोई सुझाव देना हो तो भी आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर बता सकते हैं धन्यवाद दोस्तों.