क्या स्टूडेंट्स 2 बैंक अकाउंट खोल सकते है?

आज हम इस आर्टिकल में बात करने वाले है की क्या कोई स्टूडेंट 2 बैंक अकॉउंट खोल सकते है? जी है, अगर कोई स्टूडेंट 2 बैंक अकाउंट खोलना चाहता है, तो ओ 2 अकाउंट खोल सकता है। लेकिन यह पालिसी हर बैंक की अलग अलग होती है। कुछ बैंक्स अल्लोव करते हैं की स्टूडेंट्स अपनी ऐज और Identification प्रूफ के साथ अपना बैंक अकाउंट खोल सकते है। यह अकाउंट Usually सेविंग अकाउंट होता है। जिसमे स्टूडेंट अपने पॉकेट मनी या Scholarships जैसे ट्रांसक्शन्स के लिए यूज़ कर सकते हैं।

जिसमें से कुछ विशेष अकाउंट्स स्टूडेंट्स के लिए डिज़ाइन किए जाते हैं। ये अकाउंट्स स्टूडेंट्स को विशेष लाभ प्रदान कर सकते हैं, जैसे कि कम मेंटेनेंस चार्ज और अधिकतम खाता शेयरिंग की सीमा।

स्टूडेंट्स को अपने नजदीकी बैंक जाकर उचित डॉक्युमेंट्स जैसे कि पहचान पत्र (आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि) और छात्रवृत्ति प्रमाण पत्र (जैसे कि कॉलेज या विश्वविद्यालय से प्राप्त) के साथ जाना होगा। बैंक उन्हें स्टूडेंट्स अकाउंट के लिए आवेदन फॉर्म भरने के लिए मार्गदर्शन प्रदान करेगा।

बैंक अकाउंट खोलने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट्स

बैंक में खाता खोलने के लिए आपको कुछ आवश्यक डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ती है। यहाँ पर मैं आपको सेविंग्स अकाउंट (Saving Account) खोलने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दे रहा हूँ।

  • Aadhaar Card: आपका Aadhaar Card होना आवश्यक है।
  • PAN Card: Permanent Account Number (PAN) कार्ड की प्रमाणित प्रति भी साथ में होनी चाहिए।
  • Mobile Number: सही मोबाइल नंबर, क्योंकि बैंक से संबंधित सुचना SMS के माध्यम से प्राप्त होती है।
  • Address Proof: आधार कार्ड, पासपोर्ट, वोटर ID, मेट्रिक्युलेशन सर्टिफिकेट, पेन कार्ड, विद्युत/पानी/गैस कनेक्शन की बिल, etc.
  • Passport Size Photographs: कुछ पासपोर्ट साइज़ की फोटोग्राफ्स (लगभग  2-3)

बैंक अकाउंट कैसे खोले ?

अगर आप बैंक में अपना अकाउंट खोलने जा रहे है, तो इसके लिए आपको पहले ये पता होना चाहिए कि आप किस बैंक में और कौन सा खाता खुलवाना चाहते हैं, जैसे करंट अकाउंट या सेविंग अकाउंट, आप जो भी अकाउंट खुलवाना चाहते हैं।

उसके लिए आपको Bank जाकर विजिट करना होगा और बैंक में अकाउंट खोलने की प्रक्रिया को पूरा करना होगा, इसके लिए नीचे बताई गई स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं। 

सबसे पहले आप यह फाइनल करें कि आप किस बैंक में अपना अकाउंट खोलना चाहते हैं।

इसके बाद आपको Bank Branch जाकर विजिट करना होगा या आप ऑनलाइन भी अप्लाइ कर सकते है।

बैंक में कई तरह के अकाउंट्स खोले जाते हैं, आप निश्चित करें कि आप कौन सा Account खुलवाना चाहते हैं और उसकी सर्विसेस क्या हैं।

इसके बाद आपको हेल्प डेस्क से बैंक अकाउंट खोलने का फॉर्म लेकर उसे भरना होगा।

यह फॉर्म Bank द्वारा ग्राहकों को फ्री मे दिया जाता है।

फॉर्म लेने के बाद अब आपको फॉर्म में पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे अपना नाम, जन्म तिथि, पिता का नाम, मोबाइल नंबर, स्थाई पता, नॉमिनी यानि नामांकित व्यक्ति का नाम और खाते का प्रकार आदि जानकारी सही-सही भरना है।

बैंक का फॉर्म कैसे भरे?

सभी बैंको के फॉर्म एक जैसे ही होते है लगभग

फॉर्म भरे जाने के बाद खाताधारक को बैंक के नियमो का पालन करते हुए , कुछ पॉलिसी को स्वीकार करते हुए 3 या 4 जगह अपने सिग्नेचर करने होते है। 

आप सभी जरुरी डाक्यूमेंट्स का एक एक फोटो कॉपी फॉर्म के साथ बैंक में जमा कर सकते हैं।

इसके बाद bank officer भरे हुए फॉर्म और डाक्यूमेंट्स को वेरिफाई करेंगे, और खता खोलने के लिए मंजूरी प्रदान करेंगे। 

एक बार वेरिफिकेशन पूरा हो जाने के बाद बैंक आपको अकाउंट नंबर और अन्य details जारी करते है। 

आप बैंक पासबुक के साथ अपना एटीएम कार्ड और चेक बुक भी साथ में ही बनवाना चाहते हैं, और साथ ही अपने मोबाइल पर Net Banking की सुविधा भी चालू करना चाहते हैं, तो आप फॉर्म भरते समय ही इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।

बैंक में खाते की प्रकार 

भारत में कुछ प्रकार के बैंक खातों की सूची दी गई है।

1. चालू खता

चालू खता खास कर Businessmen और  Entrepreneurs के लिए एक जमा खता है, जिन्हे दुसरो की तुलना में अधिक बार payment करने और प्राप्त करने की आवश्यकता होती है। इन खातों में प्रतिदिन लेनदेन की कोई सीमा नहीं होती है।

चालू खाते ओवरड्राफ्ट सुविधा की अनुमति देते हैं, जो कि खाते में वर्तमान में उपलब्ध राशि से अधिक की निकासी है। इसके अलावा, बचत खातों के विपरीत, जहां आप कुछ ब्याज कमाते हैं, ये शून्य-ब्याज वाले खाते हैं। चालू खातों को संचालित करने में सक्षम होने के लिए आपको न्यूनतम शेषराशि बनाए रखने की आवश्यकता है। 

2. बचत खाता

बचत खाता एक नियमित जमा खाता है, जहां आप न्यूनतम ब्याज दर अर्जित करते हैं। यहां, आपके द्वारा हर महीने किए जाने वाले लेन-देन की संख्या सीमित होती है। बैंक जमाकर्ता के प्रकार, उत्पाद की विशेषताओं, उम्र या खाता रखने के उद्देश्य आदि के आधार पर विभिन्न प्रकार के बचत खाते प्रदान करते हैं।

नियमित बचत खाते, बच्चों के लिए बचत खाते, वरिष्ठ नागरिक या महिलाएं, संस्थागत बचत खाते, पारिवारिक बचत खाते, और भी बहुत कुछ हैं।

3. वेतन खाता

विभिन्न प्रकार के बैंक खातों में, आपका वेतन खाता वह है जिसे आपने अपने नियोक्ता और बैंक के बीच टाई-अप के अनुसार खोला है। यह वह खाता है, जहां वेतन चक्र की शुरुआत में प्रत्येक कर्मचारी का वेतन जमा किया जाता है। कर्मचारी अपनी पसंद की सुविधाओं के आधार पर अपने प्रकार के वेतन खाते को चुन सकते हैं। जिस बैंक में आपका वेतन खाता है, वह प्रतिपूर्ति खाते भी रखता है; यह वह जगह है जहां आपके भत्ते और प्रतिपूर्ति का श्रेय दिया जाता है।

छात्रों के लिए Top 10 बैंक

आज हम ने इस आर्टिकल में ये बताया है की क्या कोई स्टूडेंट 2 अकॉउंट आपने करा सकता है। इस पोस्ट में पूरी जानकारी दी गई है उम्मीद करते है। ये पोस्ट पढ़ कर आपको अच्छा लगा हो और जो जानकारी आपको चाहिए थी सब मिल गया हो।
अगर आपका कोई भी सवाल हो या आपको कुछ समझ ना आया हो तो आप हमसे कमेँन्ट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है। आपकी पूरी मदद करेंगे धन्यवाद….

Leave a Comment